क्या आप जानते हैं CDN Kya Hota Hai और एक वेबसाइट के लिए यह कितना फायदेमंद है. अगर आप एक Blogger हैं या Blogging के क्षेत्र में अपना Career बनाना चाहते हैं तो CDN को समझना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है.
किसी भी वेबसाइट के Speed को बढ़ाने के लिए CDN बहुत ही जरुरी होता है. अगर आपने पहले कहीं CDN का नाम सुना है पर इसके बारे में आपको पर्याप्त जानकारी नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है,
YouTube Channel |
Telegram Group |
मैं आपको आसान शब्दों में उदाहरण सहित CDN के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा. जिससे आपकी CDN से सम्बंधित सारी शंकाए दूर हो जाये. तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को.
CDN Kya Hota Hai (What is CDN in Hindi)
CDN का फुल फॉर्म होता है Content Delivery Network .
परिभाषा – CDN एक ऐसा माध्यम है जो किसी वेबसाइट के कंटेंट की कॉपी अलग – अलग Location के server पर बना देता है, जिससे कि विभिन्न Location के यूजर को अलग – अलग Location के सर्वर से Content Deliver होता है और वेबसाइट की स्पीड बढ़ जाती है. CDN का प्रयोग मुख्यतः Website की Speed बढाने के लिए किया जाता है.
यह तो CDN की परिभाषा हो गयी. अब आसान शब्दों में समझते हैं CDN Kya Hota Hai. दरसल दोस्तों इन्टरनेट की दुनिया में जितनी भी वेबसाइट होती हैं, हर किसी वेबसाइट का Data एक server में Store रहता है. जहाँ से अलग – अलग Location के यूजर को डेटा Serve किया जाता है.
एक ही Server से विभिन्न location के यूजर को डेटा सर्व करने से सर्वर पर लोड पड़ जाता है. लेकिन अगर CDN का इस्तेमाल वेबसाइट में किया जाता है तो यह CDN वेबसाइट के डेटा की कॉपी अलग अलग लोकेशन के सर्वर पर बना देता है, और डेटा अलग – अलग सर्वर से सर्व किया जाता है, जिससे Main Server पर लोड नहीं पड़ता है और वेबसाइट की स्पीड भी Down नहीं होती है.
CDN का उदाहरण (Example of CDN in Hindi)
एक उदाहरण से समझते हैं, माना हमारी साईट का डाटा India के सर्वर में स्टोर है ,अगर अमेरिका या किसी अन्य देश से हमारी वेबसाइट पर Visitor आयेंगे तो उन तक डाटा पहुँचने में समय लगेगा, और वेबसाइट की Loading Timing बढ़ जाएगी.
अब अगर हमने अपनी वेबसाइट को CDN से Connect किया है तो हमारे वेबसाइट के कंटेंट की एक Copy अमेरिका के सर्वर पर भी बन जाएगी.
इसी प्रकार जिस भी देश से हमारी वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा उन सभी location के सर्वर पर हमारे वेबसाइट की एक कॉपी बन जाएगी. जिससे सभी के पास हमारी साईट का डाटा जल्दी पहुँच जायेगा और हमारे Main Server पर भी Load नहीं पड़ेगा. अर्थात हमारी वेबसाइट की स्पीड बढ़ जाएगी.
एक उदाहरण के द्वारा इसे और अच्छे से समझते हैं. जैसे You Tube का Main सर्वर अमेरिका में है, आप India से You Tube चला रहे हैं तो अमेरिका से आपके पास डेटा पहुँचने में समय लगेगा, और किसी भी Video को लोड होने में इतना समय लगेगा कि, जिससे आप You Tube ही न चलाओ.
इस समस्या को दूर करने के लिए You Tube ने CDN का प्रयोग किया, जिससे You Tube के डेटा की एक कॉपी India के सर्वर में भी बन गयी. तो अब आपके पास डेटा India के सर्वर से आएगा जिससे विडियो सेकेण्ड के अन्दर लोड हो जाती है.
वेबसाइट के लिए CDN के फायदे (Benefit of CDN for Website)
एक Website के लिए CDN के बहुत सारे फायदे होते हैं जिनमें से कुछ फायदों के बारे में नीचे बताया है –
1 – पेज स्पीड को बढ़ाना
आपके Website का Data अलग – अलग location के सर्वर द्वारा Serve होने के कारण आपके Website की Speed बढ़ जाती है. ऐसे में जब भी कोई यूजर आपकी Website पर आता है तो आपके Website का Content Fast Load होता है. वेबसाइट जल्दी लोड होने के कारण यूजर आपकी वेबसाइट पर आना पसंद करेंगे.
2 – Google Ranking को Improve करता है
Website Speed एक बहुत बड़ा Ranking Factor है जिसे Ignore नहीं किया जा सकता है. अगर कोई User आपकी Website तक पहुँचता है और आपकी Website Load होने में बहुत समय लगाती है तो इससे Ranking में Negative effect पड़ता है.
परन्तु CDN का इस्तेमाल करने से Website Speed बढती है. वेबसाइट की स्पीड बढ़ने से वेबसाइट की रैंकिंग में भी अच्छा सुधार होता है क्योकि Google भी यही चाहता है कि वेबसाइट कम समय में लोड हो.
3 – Server Crash होने से बचाता है
जब Website Popular हो जाती है तो Website में Traffic बढ़ जाता है जिससे Server crash होने का खतरा बना रहता है. क्योकि Main Server में अधिक Load पड़ जाता है.
परन्तु CDN का इस्तेमाल करने से Server Crash की समस्या से बचा जा सकता है क्योकि CDN के इस्तेमाल से Main Server में Load नहीं पड़ता है. आपके Website का Content अलग – अलग Location पर अलग – अलग सर्वर के द्वारा Serve कर दिया जाता है. जिससे Server Crash होने का खतरा दूर हो जाता है.
4 – अधिक Traffic को Handle करता है
CDN का प्रयोग करने से Website का Content अलग – अलग Location पर अलग Server सर्व करते हैं जिससे Website मिलियन का Traffic भी आसानी से handle कर लेती है.
5 – User Experience को बेहतर बनाता है
एक User आपकी Website के साथ किस प्रकार से Interact करता है उसे user Experience कहते हैं. CDN का प्रयोग करने से आपकी Website की Loading Speed बढ़ जाती है जिससे User Website पर आना पसंद करते हैं. और आपकी Website पर User Experience भी बेहतर बनता है.
6 – Website Secure करता है
CDN आपकी Website की Security को बढाता है. CDN के DDoS Mitigation, Security Certificate etc. Function के द्वारा आपके Website की Security बढती है. जिससे आपकी Website Hackers से सुरक्षित रहती है.
7 – फ्री SSL Certificate Provide करवाता है
CDN आपको फ्री में लाइफ टाइम के लिए SSL certificate Provide करा देता है. जिससे आपको अलग से SSL Certificate खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती है.
8 – Bounce Rate को कम करता है
अगर कोई User आपकी Website पर आता है और आपकी Website Load होने में बहुत समय लगाती है तो user आपकी Website को ठीक से access नहीं कर पाता है और Google के Result Page पर वापस आ जाता है तो आपकी Website का Bounce Rate बढ़ जाता है.
CDN का इस्तेमाल करने से Website की Speed बढ़ जाती है जिससे User देर तक आपकी Site पर रहता है जिससे Bounce Rate कम होता है.
वेबसाइट में कौन से CDN का प्रयोग करें
Market में बहुत सारी फ्री और paid Services हैं जो आपकी वेबसाइट के लिए CDN Provide करा देती है. आप किसी भी Company का CDN Services का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट के लिए कर सकते हो. कुछ Popular CDN प्रदान कराने वाली Company की List नीचे है.
CDN Provider List
- MAXCDN
- Cloudflare
- Amazon Cloudfront
- KeyCDN
यह भी पढ़ें –
- Domain Name क्या होता है
- Hosting क्या होती है
- CMS क्या होता है
- Blogger vs WordPress कौन सा platform है बेहतर
- Link Juice क्या होता है
- Anchor Text क्या होता है ?
- Search Engine कैसे काम करता है ?
- Keyword क्या होते हैं ?
- Blogging के फायदे
- Single Niche vs Multi Niche Blog
अंतिम शब्द: CDN Kya Hota Hai हिंदी में
तो दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको CDN के बारे में अच्छी और पूरी जानकारी देने की कोशिस की है जिसे पढ़कर आप समझ गए होंगे कि CDN Kya Hota Hai और यह हमारी वेबसाइट के लिए कितना फायदेमंद हैं. अगर इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिला तो लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें. ताकि दुसरे लोगों को भी मदद मिल सके.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||
आपने यह नही बताया कि यदि ब्लॉग ब्लॉगर में बनाया गया है तो क्या तजभ भी CDN को खरीदना पड़ेगा।
अगर आपकी website Blogger पर है तो CDN की जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योकि आपकी Site Google के Server में ही Host रहती है.
Thankyou so much sir aapne Apna kimati Samay nikal ke CDN ke bare me itni acchi jankari di hai. aapka article logo ke liye bahut helpful hai.
CDN Kya Hai
Thanxx Brother for your comment
Nice Article, very informative
Thnx Brother
आपने CDN के बारे में पूरी जानकारी बहुत अच्छे से दी है…
Thanks for sharing..
Thnx For Your Valuable Comment
cdn jaruri hoita hai kay webside ke liye
han agr apki website english me h to kafi jaruti h
Cloudway par yadi hosting hai to kya CDN lena chahiye
cloudways v khud CDN deta hai, but paid hai.
Bhai apke artical se kaphi madat mili thanks ( From Uttrakhand Pauri, dhari devi )
आभार आपका
sir apka website konse company me host aur app kitna pay karte ho hosting ke liye
Digital oscen m hai or $12 Per month pay karta hu