Blogger vs WordPress in Hindi – जब भी Blogging करने की बात होती है तो लगभग सभी Blogger के मन में सबसे पहले Blogger और WordPress का ही ख्याल आता है.
शुरुवात में हमेशा एक नए ब्लॉगर के मन में यह विचार जरुर रहता है कि Blogger.com और WordPress में किस पर Blogging करना आसान और फायदेमंद है, वह बहुत सारे YouTube की Video देखता है, Blog पढता है जिससे वह और अधिक Confuse हो जाता है.
YouTube Channel |
Telegram Group |
लेकिन आज के इस लेख को पढने के बाद आपके सारे संशय दूर होने वाले हैं. क्योकि इस लेख में मैंने आपको अपने अनुभवों के आधार पर Blogger और WordPress की तुलना करके बताया है कि इनमें से आपके लिए कौन सा प्लेटफ़ॉर्म ज्यादा बेहतर है.
इस लेख को पूरा पढने के बाद आपको अपने सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे और आपको Blogging Platform चुनने में आसानी होगी तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना समय गंवाये.
- Blogger vs WordPress – परिचय
- Blogger vs WordPress in Hindi की तुलना
- 1 – Invest (कितना खर्चा आएगा)
- 2 – Ranking (कौन बेहतर रैंक करता है )
- 3 – Features ( किसमें अच्छे फीचर होते हैं )
- 4 – Technical Problem ( तकनीकी समस्या किसमें अधिक होती है )
- 5 – Coding Knowledge (क्या कोडिंग की जानकारी होनी चाहिए)
- 6 – Security (कौन अधिक सिक्योर है)
- 7 – Ownership (ब्लॉग पर किसका नियंत्रण रहेगा)
- 8 – Time Consuming (कस्टमाइज करने में अधिक समय किसमें लगता है)
- 9 – Easy to Use (किसे इस्तेमाल करना आसान है)
- 10 – Support ( अच्छा सपोर्ट किसमें मिलता है )
- My Opinion of Blogger vs WordPress in Hindi
- निष्कर्ष: ब्लॉगर और वर्डप्रेस
Blogger vs WordPress – परिचय
Blogger और WordPress की तुलना करने से पहले इनके बारे में जान लेते हैं.
Blogger.com क्या है (What is Blogger in Hindi)
Blogger.com गूगल का एक प्रोडक्ट है, जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति बिल्कुल फ्री में एक आकर्षक और प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकता है. Blogger.com में डोमेन नाम और Hosting गूगल के द्वारा Provide कराई जाती है, जो कि निशुल्क रहता है.
ब्लॉगर जब तक चाहे तब तक फ्री में इस ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का उपयोग कर सकता है. Blogger.com में आपको लाइफटाइम के लिए होस्टिंग और सबडोमेन फ्री में मिलता है. यहाँ पर सबडोमेन कुछ इस प्रकार से रहता है – xyz.blogspot.com.
आप चाहें तो एक कस्टम डोमेन नाम खरीदकर उसे Blogger.com पर बनी वेबसाइट में add कर सकते हो. Blogger में डोमेन add करने के लिए आप यह लेख पढ़ सकते हैं – Blogger में डोमेन कैसे जोड़ें.
WordPress क्या है (What is WordPress in Hindi)
WordPress एक पोपुलर CMS है, जिसमे ब्लॉगर किसी भी प्रकार की ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा औए लोकप्रिय CMS है. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में लगभग 75 मिलियन से भी अधिक वेबसाइट WordPress पर ही बनी है.
वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाने के लिए आपको जरुरत होती है एक डोमेन और होस्टिंग की. बिना डोमेन और होस्टिंग के आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग नहीं बना सकते हैं. वर्डप्रेस की मदद से आप ब्लॉग के अलावा भी कई अलग – अलग प्रकार की वेबसाइट बना सकते हैं, जैसे बिज़नस वेबसाइट, E-commerce Store, एफिलिएट वेबसाइट इत्यादि.
ब्लॉगिंग करने के लिए अधिकतर ब्लॉगर की पहली पसंद वर्डप्रेस ही होती है क्योकि इसमें अनलिमिटेड Theme और Plugin मिल जाते हैं जिनकी मदद से ब्लॉगर अपने ब्लॉग को एक आकर्षक लुक दे सकते हैं.
अगर आप WordPress Blog बनाने के विषय में विचार कर रहे हैं तो Hostinger एक बेस्ट होस्टिंग सर्विस प्रदाता है जो कि बहुत ही किफायती दामों पर होस्टिंग प्रदान करवाती है.
अगर आप Hostinger का Premium Plan सेलेक्ट करते हैं तो आपको होस्टिंग के साथ एक डोमेन नाम भी फ्री में मिल जाता है जिससे आपके डोमेन के पैसे बच जाते हैं. इसके साथ ही Hostinger में समय – समय पर ऑफर चलते रहते हैं जिसमें आपको होस्टिंग में और भी अधिक डिस्काउंट मिल जाता है.
Blogger vs WordPress in Hindi की तुलना
Blogger और WordPress के बीच 10 प्रमुख विषयों पर तुलना करते हैं , जिससे आसानी से पता कर सकें कि कौन सा Blogging Platform ज्यादा बेहतर है.
1 – Invest (कितना खर्चा आएगा)
जब भी हम कुछ करने की सोचते हैं तो उसमे सबसे पहले बात आती है पैसे लगाने की, क्योकि जब तक हमें किसी चीज में फायदा न मिले तो हम उसमे पैसा लगाने से पहले काफी सोचते हैं.
Blogger.com – अगर आप ब्लॉगिंग को लेकर सीरियस हैं और आपके पास निवेश के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं या फिर आप शुरुवात में निवेश नहीं करना चाहते हैं तो, आप Blogger.com पर फ्री ब्लॉग बना सकते हैं. इसमें आपको फ्री में एक सबडोमेन और Lifetime फ्री होस्टिंग मिल जाती है.
WordPress – वहीँ दूसरी ओर बात करें WordPress की तो, इसमें आपको एक डोमेन नाम और उसके साथ एक अच्छी वेब होस्टिंग लेने की जरुरत पड़ती है. जिसका लगभग 4000 रूपये तक सालाना खर्च आ जाता है. और अगर आप प्रीमियम प्लगइन और थीम खरीदना चाहे तो लगभग 8 से 10 हजार तक का खर्चा आ जायेगा.
अगर शुरुवात में आपके पास निवेश करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप Blogger से अपनी Blogging Journey की शुरुवात कर सकते हो.
Winner - Blogger.com
2 – Ranking (कौन बेहतर रैंक करता है )
यह प्रशन सबके दिमाग में जरुर आता है कि Blogger और WordPress में कौन बेहतर और जल्दी रैंक करता है , क्योकि ब्लॉग लिखने के पीछे मकसद यही होता है अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करवाना और उसमे ट्रैफिक लाना. तो चलिए इसका जवाब भी जानते हैं –
Blogger.com – जहाँ तक मेरा अनुभव हैं अगर आपने SEO Friendly Article लिखा है तो Blogger.com पर बना ब्लॉग जल्दी रैंक करता है. इसका प्रमुख कारण यह है कि Blogger.com गूगल का ही प्रोडक्ट है और यह पहले से ही SEO Optimized रहता है तथा सर्च कंसोल तथा एनालिटिक्स में जल्दी फिट बैठता है , इसलिए अच्छे से काम करने पर यह जल्दी रैंक कर सकता है.
WordPress – अगर आप ब्लॉगिंग अभी सीख रहे हो तो वर्डप्रेस पर बनी वेबसाइट को रैंक होने में थोडा समय जरुर लगता है, क्योकि इसमें SEO खुद से करना होता है, और एक नए ब्लॉगर की SEO की अधिक जानकारी भी नहीं होती है. इसलिए आपको वर्डप्रेस ब्लॉग को रैंक कराने में थोडा समय लगेगा Blogger.com की तुलना में. अगर आपको SEO की अच्छी जानकारी है तो वर्डप्रेस वेबसाइट भी जल्दी रैंक कर जाती हैं.
Winner - Blogger.com
3 – Features ( किसमें अच्छे फीचर होते हैं )
Blogger.com – Blogger में बहुत कम फीचर उपलब्ध होते हैं, यहाँ पर सब कुछ Limited होता है. Blogger.com पर बने वेबसाइट को Advance Customize नहीं कर सकते हैं, इसमें कोई Plugin और Advance Theme नहीं मिलते हैं जिससे ब्लॉग को अधिक आकर्षक बना सकें. Blogger.com की जो थीम होती हैं उनमें अधिक Customization उपलब्ध नहीं रहता है.
WordPress – फीचर के मामले में वर्डप्रेस ब्लॉगर की तुलना में बहुत ही शानदार है, यही बात वर्डप्रेस को बेहद खास बनाती है . यहाँ पर आपको ढेर सारे प्लगइन मिल जाते हैं जिसके माध्यम से अपनी वेबसाइट को एक बहुत ही Professional Look दे सकते हो, वेबसाइट का SEO कर सकते हो. इसके अलावा Unlimited Theme मिल जाती हैं जिसके द्वारा वेबसाइट को अधिक आकर्षक बना सकते हैं. वर्डप्रेस पर आपको हर एक काम के लिए ढेर सारे प्लगइन मिल जायेंगें.
Winner - WordPress
4 – Technical Problem ( तकनीकी समस्या किसमें अधिक होती है )
Blogger.com – Blogger.com में तकनीकी समस्या न के बराबर आती है, अपनी बात कहूँ तो आज तक मैंने Blogger में कभी कोई तकनीकी समस्या नहीं झेली है. यह हमेशा Uptime रहता है और Server Down होने का कोई झंझट नहीं है.
WordPress – क्योकि वर्डप्रेस Self Hosted Blog है इसलिए इसमें Technical Problem अधिक होती है, कभी होस्टिंग में दिक्कत आ जाती है तो कभी अगर कोई गलत प्लगइन इनस्टॉल कर लिया तो समस्या आ जाती है. वर्डप्रेस के लिए थोडा बहुत Technical Knowledge की जरुरत पड़ती है.
Winner - Blogger.com
5 – Coding Knowledge (क्या कोडिंग की जानकारी होनी चाहिए)
Blogger.com – Blogger.com के लिए थोडा बहुत Coding Knowledge होना आवश्यक है, जैसे Theme Customize में, अगर वेबसाइट में अतिरिक्त चीजें जोड़नी हैं, जैसे – Table of Content , Author Box etc. तो इसके लिए आपको कोडिंग भी आनी चाहिए.
WordPress – वर्डप्रेस में किसी भी प्रकार की Coding Knowledge की जरुरत नहीं पड़ती है , सिम्पली Drag and Drop की मदद से आप Theme Customize कर सकते हैं . कुछ भी अतिरिक्त चीज जोड़ना चाहे तो उसके लिए बहुत सारे प्लगइन मौजूद हैं.
Winner - WordPress
6 – Security (कौन अधिक सिक्योर है)
Blogger.com – चूँकि Blogger.com बस आपकी Gmail ID से Login रहता है, ऐसे में अगर आपकी Gmail ID Hack हो जाती है तो वेबसाइट भी हैक हो सकती है. अगर Gmail ID हैक ना हो तो ब्लॉगर वेबसाइट को हैक कर पाना बहुत ही मुश्किल है, क्योकि गूगल की सिक्योरिटी बहुत ही उच्च स्तर की होती है.
WordPress – चूँकि वर्डप्रेस दुनिया का सबसे बड़ा CMS है, इसलिए इसमें Attack भी बहुत ज्यादा होते हैं. वर्डप्रेस के प्लगइन का इस्तेमाल करके आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को सिक्योर बना सकते हो. अगर आपसे कही कोई चूक हो जाती है तो आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट भी हैक हो सकती है.
Winner - No one
7 – Ownership (ब्लॉग पर किसका नियंत्रण रहेगा)
Blogger.com – Blogger.com पर पूरी तरह गूगल का नियंत्रण हैं, अगर कभी गलती से भी आपने कोई पोस्ट ऐसी डाल दी जो गूगल की गाइड लाइन को फॉलो नहीं करती है तो गूगल बिना किसी Notification के आपकी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकता है. Blogger.com पर पूरी तरह से हमारा नियंत्रण नहीं होता है.
WordPress – वर्डप्रेस में हमारे पास एक Self-host ब्लॉग होता है. यह पूरी तरह से हमारे नियंत्रण में होता है. अगर आप अपने ब्लॉग में ऐसा Content डालते हैं जो गूगल की गाइडलाइन के खिलाफ हो तो गूगल आपको Notification देता है जिससे आप उस कंटेंट को ब्लॉग से हटा सकते हैं.
Winner - WordPress
8 – Time Consuming (कस्टमाइज करने में अधिक समय किसमें लगता है)
Blogger.com – ब्लॉगर में Theme Customization में बहुत अधिक समय लगता है, लगभग 2 से 3 घंटे एक थीम को व्यवस्थित करने में लग जाते हैं. आर्टिकल का SEO करने में भी कुछ समय लग जाता है. कुल मिलकर कहें तो ब्लॉगर Time Consuming है.
WordPress – वर्डप्रेस को Customization करने में बहुत ही कम समय लगता है, Drag and Drop से महज एक घंटे से भी कम समय के अन्दर थीम को fully Customize कर सकते हैं. आर्टिकल का SEO करने में भी आसानी होती है. वर्डप्रेस में आपको अनेक सारे SEO प्लगइन मिल जाते हैं जैसे Yoast SEO, Rank Math, All in SEO आदि.
Winner - WordPress
9 – Easy to Use (किसे इस्तेमाल करना आसान है)
Blogger.com – ब्लॉगर का इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है, इसमें कभी कोई तकनीकी समस्या भी नहीं आती है और ना ही Server Down की चिंता, इसका इंटरफ़ेस भी बहुत ही आसान है, कोई भी इसमें ब्लॉगिंग बहुत जल्दी सीख सकता है.
WordPress – वर्डप्रेस को इस्तेमाल करना ब्लॉगर की तुलना में इतना भी आसान नहीं है, वर्डप्रेस के लिए थोडा बहुत तकनीकी नॉलेज की जरुरत पड़ती है.
Winner - Blogger.com
10 – Support ( अच्छा सपोर्ट किसमें मिलता है )
Blogger.com – किसी भी प्रकार का कोई Support नहीं मिलता है, सारी कमियों को खुद से ही दूर करना पड़ता है.
WordPress – वर्डप्रेस में होस्टिंग कंपनी के द्वारा पूरा सपोर्ट मिलता है.
Winner - WordPress
My Opinion of Blogger vs WordPress in Hindi
Blogger vs WordPress की तुलना में कुछ मामलों में वर्डप्रेस, ब्लॉगर से बेहतर साबित होता है और कुछ मामलों में ब्लॉगर बेहतर साबित होता है.
लेकिन अगर आप ब्लॉगिंग में एकदम नए हैं तो मेरे अनुसार आपको Blogger.com से शुरुवात करनी चाहिए. और जब आप ब्लॉगिंग के बारे थोडा बहुत सीख जाते हैं तो वर्डप्रेस पर अपने ब्लॉग को शिफ्ट कर देना चाहिए. क्योकि हर ब्लॉगर को एक न एक दिन वर्डप्रेस पर जाना पड़ता है.
अपनी बात करूँ तो मैंने भी 2018 में Blogger.com से ही अपनी Blogging Journey की शुरुवात की थी. और मैंने इस ब्लॉग Hinditechdr की भी शुरुवात Blogger.com से ही की थी.
यह लेख भी पढ़ें –
- Single Niche vs Multi Niche Blogging
- Blogging करने के फायदे
- CDN क्या होता है
- ब्लॉग कैसे बनायें
- Blogging से पैसे कैसे कमायें
- ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखें
- Google AdSense क्या है
निष्कर्ष: ब्लॉगर और वर्डप्रेस
इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने दो सबसे बेस्ट ब्लोगिंग प्लेटफॉर्म Blogger vs WordPress in Hindi की तुलना की है, और 10 Point के आधार पर बताया है कि कौन सा प्लेटफार्म ब्लॉगिंग के लिए बेहतर हैं. जिससे आपको अपने Blogging Career की शुरुवात करने में आसानी होगी. उम्मीद करता हूँ यह लेख आपको पसंद आया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||
Aapne Related Post Add Kaise Kiya Hai Please Bataiye.
Same but different Plugin ke through
Please Plugin Ka Name Bataiye
इसमें बतायें हैं माइग्रेशन के लिए सभी प्लगइन