जब भी कोई व्यक्ति ब्लॉग बनाने के विषय में सोचता है तो सबसे पहले उसके दिमाग में यही सवाल आता है कि ब्लॉग बनाने में कितने पैसे लगते हैं. कई सारे लोगों के पास Blog बनाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हो पाते हैं और पैसों की कमी के कारण वह अपना ब्लॉग बनाने में असर्मथ रहते हैं.
अगर आप भी अपना एक ब्लॉग बनाना चाहते हैं और ब्लॉग के सम्बंधित सभी खर्चों के विषय में जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही लेख पर आये हैं. आज के इस लेख के माध्यम से मैं आपको ब्लॉग बनाने में होने वाले कुल खर्चे के बारे में बताने वाला हूँ. एक नए ब्लॉगर के लिए यह लेख बहुत फायदेमंद होने वाला है.
YouTube Channel |
Telegram Group |
तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं आज के इस लेख को.
ब्लॉग बनाने के लिए जरुरी उपकरण
एक ब्लॉग बनाने के लिए कुछ उपकरणों की जरुरत होती है, जो कि वर्तमान समय में लगभग सभी के पास उपलब्ध होते हैं. ब्लॉग बनाने में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख उपकरण निम्नलिखित हैं –
- एक लैपटॉप या कंप्यूटर
- एक स्मार्टफोन (हालाँकि मोबाइल में थोडा मुश्किल हो सकता है)
- इन्टरनेट कनेक्शन
अगर आपके पास ये बुनियादी उपकरण उपलब्ध हैं तो आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं और ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं.
ब्लॉग बनाने में कितने पैसे लगते हैं?
वैसे आप Blogger.com पर फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं, लेकिन अगर आप वर्डप्रेस जैसे बेहतरीन CMS पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चीजों के लिए Pay करना होगा.
- Domain Name (डोमेन नाम) – Mandatory
- Web Hosting (होस्टिंग) – Mandatory
- Theme (थीम) – Optional
- Plugin (प्लगइन) – Optional
अब इनके बारे में एक – एक जानते हैं कि पूरा खर्चा कितना लगेगा.
1 – Domain Name का खर्चा
ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन नाम सबसे महत्वपूर्ण होता है. बिना Domain Name के आप ब्लॉग नहीं बना सकते हैं. Domain Name आपके ब्लॉग का नाम होता है और इसी नाम से आपकी वेबसाइट को इन्टरनेट पर यूजर पहचानते हैं.
अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अच्छे से काम करते हैं तो आगे चलकर आपका ब्लॉग एक ब्रांड में तब्दील हो जाता है. ब्लॉग को एक ब्रांड बनाने के लिए डोमेन नाम खरीदना बहुत महत्वपूर्ण होता है.
डोमेन नाम के दो भाग होते हैं एक डॉट (.) से पहले और दूसरा डॉट के बाद का. डॉट से पहले का जो भाग होता है हम उसे अपनी मर्जी से कुछ भी रख सकते हैं, और डॉट के बाद का जो भाग होता है वह डोमेन नाम का एक्सटेंशन कहलाता है. ये एक्सटेंशन फिक्स होते हैं.
प्रत्येक डोमेन नाम एक यूनिक होता है, मतलब एक बार जो डोमेन किसी ने ले लिया है तो आप दुबारा उसी डोमेन को नहीं ले सकते हैं. डोमेन नाम के उदाहरण हैं – Google.com, Yahoo.com, Wikipedia.org, Hinditechdr.com आदि.
अलग – अलग एक्सटेंशन के डोमेन नाम की कीमत भी अलग – अलग होती है. अगर आप Top Level Domain (TLD) खरीदते हैं जैसे कि .com, .net, .org आदि तो इनकी कीमत ज्यादा होती है. और Country Code Top Level Domain (CCTLD) जैसे .in, .uk, .us आदि की कीमत कम होती है.
अगर आप एक TLD खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 600 से लेकर 1200 रूपये तक सालाना pay करना होता है. डोमेन नाम लेने से पहले आपको 3 – 4 कंपनियों के कीमतों की तुलना कर लेनी चाहिए तभी जाकर डोमेन खरीदना चाहिए. क्योंकि डोमेन नाम में offer चलते रहते हैं.
डोमेन खरीदने के लिए कुछ लोकप्रिय कंपनियां निम्नलिखित हैं –
2 – Hosting का खर्चा
WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन के साथ होस्टिंग की जरुरत पड़ती है. Hosting एक ऑनलाइन स्पेस है जहाँ पर आपकी वेबसाइट के सभी कंटेंट होस्ट रहते हैं. होस्टिंग ही वह माध्यम होता है जो किसी वेबसाइट को इन्टरनेट से जोड़ता है.
कई सारे नए Blogger शुरुवात में सस्ती वेब होस्टिंग की तलाश में रहते हैं जिससे कि उन्हें बाद में कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर आप Serious Blogging करना चाहते हैं तो शुरुवात में आपको थोडा बहुत निवेश होस्टिंग में भी करना चाहिए.
एक नए Blogger के लिए Hostinger सबसे बेस्ट वेब होस्टिंग है, जो कि काफी किफायती दामों में होस्टिंग प्रोवाइड कराने के लिए जानी जाती है. Hostinger के बेहतरीन Feature इसे एक Best Web Hosting बनाते हैं. इसके साथ में ही Hostinger पर आपको फ्री में एक डोमेन भी मिल जाता है जिससे कि आपके डोमेन के पैसे भी बच जायेंगे.
अगर आप Hostinger से एक साल के लिए होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको 3500 रूपये तक का खर्च आयेगा, इसमें आपको डोमेन नाम भी बिल्कुल फ्री में मिलेगा.
Hostinger में Festival के मौकों पर कई ऑफर भी चलते रहते हैं, उस टाइम पर आपको और सस्ते दाम पर होस्टिंग मिल जाती है. अगर आप एक सफल Blogger बनना चाहते हैं तो शुरुवात में अच्छी वेब होस्टिंग पर जरुर निवेश करें.
यदि आप एक Beginner Blogger हैं तो हमारे सबसे बेस्ट ब्लॉग्गिंग ऑफर को देखना ना भूलें. Check Our Blogging Offer
3 – Theme का खर्चा
अगर आपके पास बजट कम है तो शुरुवात में आपको थीम खरीदने की जरुरत नहीं है, क्योंकि वर्डप्रेस पर फ्री में अनेक सारे शानदार Theme मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग के लिए कर सकते हैं.
लेकिन अगर आपके पास थोडा बजट है और आप अपने ब्लॉग को अधिक आकर्षक लुक देना चाहते हैं तो आप GeneratePress जैसी Lightweight Theme थीम खरीद सकते हैं, जो कि आपके वेबसाइट के स्पीड और परफॉरमेंस को बेहतर बनाती हैं.
GeneratePress एक बहुत ही Lightweight थीम है जिसका इस्तेमाल आपने अधिकतर ब्लॉग में देखा होगा. मैंने अपने इस ब्लॉग में भी GeneratePress का इस्तेमाल किया है. GeneratePress थीम मात्र 59$ प्रतिवर्ष में 500 से भी ज्यादा वेबसाइट का लाइसेंस प्रदान करवाती है.
4 – Plugin का खर्चा
एक नए ब्लॉगर को थीम की तरह ही शुरुवात में पेड Plugin लेना ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होता है. क्योंकि वर्डप्रेस के फ्री प्लगइन में भी बहुत अच्छे feature मौजूद होते हैं. लेकिन बाद में जब आपका Blog Grow कर जाता है और आप ब्लॉग से अच्छे पैसे कमाने लग जाते है तो कुछ जरुरी Plugin को आप खरीद सकते हैं.
जैसे कि –
- SEO Plugin (Yoast SEO & Rank Math)
- Security Plugin
- Image Optimize Plugin
- WP Rocket
फ्री में ब्लॉग कैसे बनायें?
अगर आपके पास शुरुवात में इतने पैसे नहीं हैं कि आप अपना एक वर्डप्रेस ब्लॉग बना सको तो आप बिल्कुल फ्री में भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं. Blogger.com गूगल कंपनी का एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको फ्री ब्लॉग बनाने की सुविधा देता है.
हालाँकि इसके feature वर्डप्रेस के जितने एडवांस नहीं है लेकिन Blogger.com की मदद से भी आप अपना एक आकर्षक ब्लॉग बना सकते हैं. अनेक सारे ब्लॉगर इसी प्लेटफार्म से अपनी Blogging Journey की शुरुवात करते हैं.
Blogger.com में आपको एक Subdomain मिलता है जो कि blogspot.com होता है. आप चाहें तो एक कस्टम डोमेन खरीद कर अपनी ब्लॉगर वेबसाइट में डोमेन ऐड कर सकते हैं.
Blogger.com पर ब्लॉग बनाने के लिए आप हमारे ब्लॉग Hinditechdr के Blogger वाले केटेगरी के लेख पढ़ सकते हैं, हमने अपने ब्लॉग में आपको Blogger.com पर ब्लॉग बनाने की पूरी जानकारी दी है.
Blog बनाने का कुल खर्चा
Hostinger से होस्टिंग खरीदने पर आप मात्र 3500 रूपये सालाना में वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं. बाद में जब आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू करेंगे तो आप Premium Theme, Plugin खरीद सकते हैं, और अपने ब्लॉग को Next Level पर ले जा सकते हैं.
लेकिन ब्लॉगर पर आप फ्री में अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं. अगर आप अपने ब्लॉग को एक ब्रांड बनाना चाहते हैं तो एक डोमेन नाम खरीदकर अपने ब्लॉगर ब्लॉग से जोड़ सकते हैं. डोमेन नाम ऑफर में आपको 100 रूपये का भी मिल जाता है.
Blogging से सम्बंधित यह लेख भी पढ़ें –
- ब्लॉग बनाने के फायदे
- ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाये या वर्डप्रेस पर
- Blogging Niche क्या होता है
- Single Niche ब्लॉग बनायें या Multi Niche
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें
- WordPress पर फ्री ब्लॉग कैसे बनायें
- Auto Blogging क्या है और कैसे करें
अंतिम शब्द: ब्लॉग बनाने में कितने पैसे लगते हैं
इस लेख को पूरा पढने के बाद आप लोग समझ गए होंगे कि ब्लॉग बनाने में कितने पैसे लगते हैं. अगर आपके पास होस्टिंग खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप Blogger.com पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं. सस्ती होस्टिंग आपके लिए नुकसानदायी साबित हो सकती है.
तो दोस्तों इस लेख में इतना ही उम्मीद करते हैं आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा. इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें और अगर Blogging से सम्बंधित आपके कुछ प्रश्न हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||
Mai bhi ek blogger banna chahta hoon pr mere paas bilkul bhi paise nhi hai kiya Mai blogger.com se free me paise kama sakta hoon kiya mujhe blogger.com se paise milenge
हाँ अगर आप रेगुलर काम करेंगें तो Blogger से भी पैसे कमा सकते हैं