Blogging Niche Kya Hai और Blog के लिए Niche कैसे चुनें

Blogging घर बैठे पैसे कमाने का एक बढ़िया माध्यम है. लेकिन Blogging से पैसे कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्टेप होता है Niche Selection. एक सही निच सेलेक्ट किये बिना आप ब्लॉगिंग से ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि Blogging Niche Kya Hai, अच्छी ब्लॉगिंग निच किसे कहेंगे और ब्लॉग के लिए निच कैसे चुनें.

अगर नहीं तो इस लेख में आपको अपने सारे सवालों के जवाब मिलने वाले हैं. इस लेख को पूरा पढने के बाद आपके ब्लॉगिंग निच से जुड़े सारे Confusion दूर हो जायेंगे, तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Blogging Niche क्या होता है.

YouTube Channel
Telegram Group

Blogging Niche क्या है?

Niche एक विषय, टॉपिक या केटेगरी होती है जिस पर Blog लिखा जाता है. जैसे कि आप टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग लिखते हैं तो टेक्नोलॉजी आपकी Blogging Niche है. इसी प्रकार से भिन्न – भिन्न विषय होते हैं जिन पर ब्लॉगिंग की जाती है, जैसे – Wealth, Health, Relationship, Spirituality आदि. ये चारों मुख्य ब्लॉगिंग निच हैं.

एक ऐसा विषय जिसको आधार बनाकर ब्लॉगर अपने ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करते हैं उस विषय को ही Blogging Niche कहा जाता है.

अच्छी ब्लॉगिंग निच क्या होती है? 

एक अच्छी Blogging Niche वह होती है जिसमें आपको Interest है, उस निच के बारे में लोग इन्टरनेट पर सर्च करते हैं, और साथ में ही उस निच की कोई Market Value हो.

Blog Niche के प्रकार (Type of Blog Niche in Hindi)

निच मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है जिन पर ब्लॉगर ब्लॉगिंग करते हैं.

  1. Multi Niche
  2. Single Niche
  3. Micro Niche

Multi Niche Blog 

Multi Niche Blog ऐसा ब्लॉग होता है जिसमें बहुत सारे विषयों पर आर्टिकल लिखा जाता है. इस प्रकार के ब्लॉग में आपको टेक्नोलॉजी, हेल्थ, बिज़नस, सुन्दरता आदि के ऊपर कंटेंट लिखा मिलेगा. 

हिंदी में अधिकतर ब्लॉग को आप Multi Niche ही पायेंगे. इस प्रकार में ब्लॉग में ट्रैफिक तो बहुत अधिक होता है लेकिन Traffic Quality उतनी बेहतर नहीं होती है. क्योंकि इस प्रकार के ब्लॉग में किसी एक Specific केटेगरी के ऑडियंस को टारगेट नहीं किया जाता है.

Single Niche Blog 

Single Niche Blog ऐसा ब्लॉग होता है जिसमें एक ही विषय के ऊपर ब्लॉगिंग की जाती है. इस प्रकार के ब्लॉग में आपको एक ही विषय के ऊपर कंटेंट मिलेगा. जैसे Health के ऊपर ब्लॉग है तो पुरे ब्लॉग में केवल Health से Related कंटेंट ही मिलेंगे. इस प्रकार के ब्लॉग में भी अच्छा ट्रैफिक होता है और Traffic Quality भी ठीक – ठाक होती है.

Micro Niche Blog

Micro Niche Blog ऐसा ब्लॉग होता है जिसमें किसी एक Niche के एक छोटी सी केटेगरी के ऊपर आर्टिकल लिखे जाते हैं. जैसे Health एक निच है और Weight Loss या Diet, Nutrition, Yoga आदि एक माइक्रो निच हैं.

इस प्रकार के ब्लॉग में ट्रैफिक तो बहुत कम होता है पर माइक्रो निच ब्लॉग से कमाई अच्छी होती है क्योकि इसमें जो ट्रैफिक होता है वह Hot Traffic होता है, मतलब Traffic Quality बहुत बेहतर होती है. इस प्रकार के ब्लॉग में आप अपने ऑडियंस को कोई Product Offer करते हैं तो आपको अच्छा Conversion मिलता है.

Blog Niche कैसे सेलेक्ट करें (How to Select Blog Niche in Hindi)?

Blogging Niche को सेलेक्ट करने से पहले आपको निम्न पांच बातों का ध्यान में रखना चाहिए तभी जाकर आप एक बेहतर Blog Niche सेलेक्ट कर सकते हैं और Blogging Career में सफलता प्राप्त कर सकते हैं –

  1. Your Interest (आपकी रूचि)
  2. Monthly Search (महीने में कुल सर्च)
  3. Competition (प्रतियोगिता)
  4. Trending and Future of Niche (निच का भविष्य)
  5. Cost Per Click (मूल्य प्रति क्लिक)

Your Interest (आपकी रूचि)

Niche Selection का सबसे महत्वपूर्ण भाग आता है कि जिस भी Niche पर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, उसमें आपको रूचि होना बहुत जरुरी है. क्योकि ब्लॉगिंग पूरा कंटेंट पर निर्भर करता है. आप यूजर के लिए जितना उपयोगी कंटेंट बनाओगे आपको ब्लॉगिंग में उतना ही फायदा मिलेगा.

अगर आप एक ऐसी निच सेलेक्ट करेंगे जिसमें आपको बिल्कुल भी रूचि नहीं है, तो आप उस निच में ज्यादा कंटेंट नहीं बना पायेंगे और जो कंटेंट आप बनाओगे भी वह लोगों के लिए उतना उपयोगी साबित नहीं होगा.

वही दूसरी ओर अगर आप ऐसे निच पर ब्लॉगिंग करते हैं, जिसमें आपको रूचि है तो आप उस निच में बहुत बेहतर कंटेंट बना पायेंगे. जिससे आपके Readers को मदद भी मिलेगी और उस निच में आर्टिकल लिखते समय आप कभी बोरियत महसूस नहीं करेंगे.

इसलिए हमेशा कोशिस करें जिस भी Niche को आपने सेलेक्ट किया है उसमें आपको Interest होना चाहिए, तभी आप नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश कर सकते हैं और लोगों का भरोसा जीत सकते हैं.

Blogging में नियमित रूप से आर्टिकल पब्लिश करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. Regularity और Consistency ब्लॉगिंग में सफलता प्राप्त करने में बहुत अहम् रोल अदा करती है.

Monthly Search’s (महीने में होने वाले सर्च)

Niche Selection का दूसरा भाग है Monthly Search’s या सर्च वॉल्यूम. निच सेलेक्ट करते समय इस बात को ध्यान में रखना भी बहुत जरुरी है कि आपके ब्लॉग निच पर सर्च वॉल्यूम कितना है. मतलब जिस निच को आपने सेलेक्ट किया है उस निच के बारे में कितने लोग सर्च कर रहें है.

अगर आप एक ऐसी निच पर काम कर रहे हो जिसमें आपको रूचि तो है पर उस निच के बारे में लोग इन्टरनेट पर सर्च ही नहीं कर रहे हैं तो आपकी सारी मेहनत बेकार जा सकती है.

आपके ब्लॉग निच से सम्बंधित जो कीवर्ड हैं उन कीवर्ड में Search Volume होना भी बहुत जरुरी है. क्योकि यही Keyword आपके ब्लॉग में ट्रैफिक प्राप्त करने का माध्यम हैं.

Competition (प्रतियोगिता)

जिस Niche में आप काम कर रहे हैं उस निच में Competition कितना है यह Check करना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है.

आपने ऐसा Niche Find तो कर लिया जिसमें सर्च वॉल्यूम भी अच्छा है और आपको उस निच में Interest भी है. पर उस निच में Competition बहुत अधिक है तो ऐसे निच पर ब्लॉग बनाना एक अच्छा Idea नहीं हो सकता है. क्योकि ऐसे निच पर ब्लॉग को Rank होने में बहुत समय लग जायेगा.

इसलिए Niche Selection में Competition भी महत्वपूर्ण फैक्टर है. अगर आपके निच में Competition बहुत अधिक है तो आप अपने निच से संबंधित ऐसे कीवर्ड को ढूंड सकते हैं जिसमें Competition कम है.

Trend and Future of Niche (निच का भविष्य)

Blogging Niche को सेलेक्ट करते समय उस निच का Trend और Future भी Check करना बहुत महत्वपूर्ण है. अधिकतर नए ब्लॉगर इसे Check करना भूल जाते हैं.

वे ऐसे निच पर काम तो करते हैं जो अभी Trending है पर उसमें Future सही नहीं है. ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करना अच्छा है पर एक नए ब्लॉगर के लिए नहीं. क्योकि ट्रेंडिंग कीवर्ड कुछ ही समय के लिए ही सर्च किये जाते हैं. इसलिए ऐसे कीवर्ड को रैंक बहुत जल्दी कराना होता है.

पर एक नए ब्लॉगर को SEO की ज्यादा जानकारी नहीं होती है जिस कारण वे अपने ब्लॉग को जल्दी रैंक नहीं करा पाते हैं. और जब तक उनका ब्लॉग रैंक करता है, तब तक वह Topic पुराना हो जाता है. इसलिए ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करके नए ब्लॉगर को अधिक फायदा नहीं मिलेगा. जैसे आप IPL 2021 पर ब्लॉग बनांते हैं तो Future में लोग इसे सर्च बहुत कम करेंगे, या बिल्कुल नहीं करेंगे.

निच का ट्रेंड और फ्यूचर Check करने के लिए आप Google Trend का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस टूल में अगर ग्राफ बढ़ रहा है तो उस निच पर ब्लॉगिंग करना सही विचार है, और अगर ग्राफ नीचे की ओर जा रहा है तो उस निच पर ब्लॉगिंग करना सही आईडिया नहीं हो सकता है.

Cost Per Click (मूल्य प्रति क्लिक)

CPC को मैंने अंतिम में इसलिए रखा है क्योकि हिंदी कीवर्ड में CPC बहुत कम होती है. लेकिन Future में हिंदी ब्लॉगिंग बहुत Boom करने वाली है जिससे हिंदी ब्लॉगर को भी अच्छी CPC मिलेगी. इसलिए हिंदी ब्लॉगर को अभी CPC पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए. लेकिन हाँ अगर आप English में ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको CPC पर ध्यान देना बहुत जरुरी है तभी आप ब्लॉग से अच्छे पैसे कमा पायेंगें.

Blog Niche Idea in Hindi

दुनिया में लगभग 60 से भी अधिक निच हैं जिन पर आप ब्लॉग बना सकते हैं, उनमें से कुछ इस प्रकार से हैं  –

Finance – यह एक बहुत Profitable Blogging Niche है, बहुत सारे लोग इसे सर्च करते हैं पर इस निच में काम करने के लिए आपको फाइनेंस की अच्छी समझ होनी चाहिए. फाइनेंस के अन्दर आप Investment, Make Money, Loan आदि टॉपिक पर ब्लॉग बना सकते हैं.

Health – Health एक Broad Niche है आप इसमें Meditation, Fitness, Yoga, Diet, Nutrition, Exercise, Weight Loss आदि पर ब्लॉग बना सकते हैं.

Cooking –  Cooking के अन्दर आप Recipes, अपने Area में Best Restaurant आदि के बारे में ब्लॉग बना सकते हैं.

Travel – अगर आपको घूमने का शौक है तो आप Travel Blogging कर सकते हैं.

Technology – टेक्नोलॉजी के अन्दर बहुत सारे गैजेट होते हैं. जैसे – Mobile, Computer, etc.

Digital Marketing – डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत बड़ा टॉपिक है, इसमें आप Blogging, SEO, Email Marketing, Social Media Marketing, PPC आदि विषयों पर ब्लॉगिंग कर सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें

आपने क्या सीखा: Blogging Niche Kya Hai

तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Blogging Niche Kya Hai और Niche कैसे Select करें. इस लेख को पढने के बाद आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि Blogging Niche को सेलेक्ट करते समय किन – किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है. उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

1 thought on “Blogging Niche Kya Hai और Blog के लिए Niche कैसे चुनें”

  1. सर नमस्कार मेरा नाम रवि शर्मा है और सर मेरे को ब्लॉगिंग करनी है मैंने काफी टाइम से आप की यूट्यूब पर रिसर्च किया है मैं आपका दीपावली blog पर भी मैंने विजिट करके और यह पड़ा है तो समझ में तो आ रहा है सर लेकिन वही बात है कि हम शुरुआत कहां से करें एक कोई टॉपिक सिलेक्टेड पर नहीं जा पा रहा हूं दूसरा अकाउंट वगैरह नहीं बनाने आ रहे हैं सर उसके लिए कौन सा वीडियो देखना है आप बताएं सर धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment