दोस्तों क्या आप इन्टरनेट पर हमेशा सुरक्षा कारणों से चिंतिंत रहते हैं तो Proxy Server आपकी इस समस्या का समाधान करता है. प्रॉक्सी सर्वर के द्वारा आप अपने कंप्यूटर की IP एड्रेस को छुपाकर सुरक्षित तरीके से इन्टरनेट एक्सेस कर सकते हैं. पर क्या आप जानते हैं आखिर यह Proxy Server Kya Hai और प्रॉक्सी सर्वर काम कैसे करता है. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Proxy Server के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
जब भी आप इन्टरनेट पर किसी भी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो उस वेबसाइट के सर्वर के पास आपके इन्टरनेट डिवाइस की IP एड्रेस भी पहुँच जाता है. इस IP एड्रेस के द्वारा वह वेबसाइट आपके बारे में काफी जानकारी हासिल कर लेते हैं जैसे कि आप कहाँ से उस वेबसाइट को एक्सेस कर रहे हैं, किस डिवाइस का आप इस्तेमाल करते हैं आदि.
YouTube Channel |
Telegram Group |
लेकिन अगर आप उसी वेबसाइट को प्रॉक्सी सर्वर के द्वारा एक्सेस करेंगें तो यह प्रॉक्सी सर्वर आपके डिवाइस की IP एड्रेस को दिखाये बिना आपकी request लेकर उस वेबसाइट को एक्सेस करता है और फिर डेटा को आपके डिवाइस में ट्रान्सफर कर देता है. इस प्रकार से आप प्रॉक्सी के द्वारा सुरक्षित रहते हैं.
Proxy Server के बारे में कम्पलीट जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
- प्रॉक्सी क्या होता है (What is Proxy)
- प्रॉक्सी सर्वर क्या है (What is Proxy Server in Hindi)
- Nexus Proxy Service
- प्रॉक्सी सर्वर काम कैसे करता है (How Does Proxy Work)
- प्रॉक्सी सर्वर के प्रकार (Types of Proxy Server)
- प्रॉक्सी सर्वर के फायदे (Advantage of Proxy Server)
- प्रॉक्सी सर्वर के नुकसान (Disadvantage of Proxy Server)
- प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग कैसे करें
- VPN और Proxy में क्या अंतर होता है?
- FAQ: Proxy Server Kya Hai
- निष्कर्ष,
प्रॉक्सी क्या होता है (What is Proxy)
Proxy का मतलब होता है किसी दुसरे की तरफ से कार्य करना या किसी दुसरे को Represent करना.
इन्टरनेट में जब आप किसी वेबसाइट को अपने कंप्यूटर की IP से एक्सेस ना करके अन्य दुसरे सर्वर की IP का इस्तेमाल करके एक्सेस करते हैं तो ऐसे सर्वर को Proxy Server कहते हैं. इसमें प्रॉक्सी सर्वर आपकी तरफ से इन्टरनेट पर वेबसाइटों को एक्सेस करता है.
प्रॉक्सी सर्वर क्या है (What is Proxy Server in Hindi)
Proxy Server एक ऐसा कंप्यूटर सिस्टम है जो क्लाइंट के डिवाइस की IP एड्रेस को छुपाकर उसे इन्टरनेट एक्सेस करने की अनुमति देता है. प्रॉक्सी सर्वर के कारण कोई भी यूजर अपने IP एड्रेस को छुपाकर इन्टरनेट सुरक्षित तरीके से एक्सेस कर सकता है.
जब भी आप प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करके इन्टरनेट पर किसी भी वेबसाइट को एक्सेस करते हैं तो यह प्रॉक्सी सर्वर आपकी request को लेकर उस वेबसाइट के सर्वर से जुड़ता है और फिर आप उस वेबसाइट को एक्सेस कर पाते हैं. यहाँ पर प्रॉक्सी सर्वर आपकी IP को छुपा देता है और उसके स्थान पर अपनी IP का इस्तेमाल करके वेबसाइट को एक्सेस करता है.
इस प्रकार प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करके कोई भी यूजर अपनी पहचान छुपाकर इन्टरनेट एक्सेस कर सकता है. प्रॉक्सी सर्वर एक फ़ायरवॉल की तरह कार्य करता है तथा हैकर और वायरस से आपके डिवाइस को सुरक्षित रखता है.
जो उपयोगकर्ता इन्टरनेट एक्सेस करते समय अपनी सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं उनके लिए प्रॉक्सी सर्वर काफी उपयोगी है.
Nexus Proxy Service
लेख में आगे बढ़ने से पहले मैं आपको Nexus Proxy Service के बारे में बताना चाहता हूँ. यह मार्केट में एक अच्छा प्रॉक्सी सर्विस प्रदाता है जो बिना किसी interruptions or ban के आपको प्रॉक्सी सर्विस प्रदान करता है.
यदि आप Nexus प्रॉक्सी सर्विस का प्रीमियम प्लान खरीदते हैं तो इसमें बिलिंग के लिए “Pay Per Slot” का ऑप्शन है. हालाँकि आप फ्री में भी Nexus के साथ शुरुवात कर सकते हैं.
Nexus विज्ञापन प्लेटफॉर्म के लिए प्रॉक्सी का एक सेलेक्टेड पूल है. यह सर्विस बिना किसी traffic restriction के $1 प्रति स्लॉट के एक मूल्य पर quality resident और मोबाइल प्रॉक्सी प्रदान करती है. आप ख़रीदे गए स्लॉट में पोर्ट बना सकते हैं और इसे दुबारा बना सकते हैं, आपको ट्रैफ़िक के लिए $0 का भुगतान करना होगा.
Nexus Proxy Service की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं –
- 24/7 सपोर्ट प्रदान करता है, आप कभी भी अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं. उनके पास एक अनुभवी प्रॉक्सी सपोर्ट स्टाफ है.
- आप किसी भी उद्देश्य के लिए Nexus प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपको प्रॉक्सी के लिए एक quality pool एक्सेस प्रदान करता है, आपको कभी नहीं पूछा जायेगा कि आप प्रॉक्सी का इस्तेमाल क्यों करना चाहते हैं.
- Nexus के पास resident और mobile proxie का एक बड़ा डेटाबेस है, इसके पास 200 से अधिक देशों में 7 मिलियन IP हैं. इन दोनों सर्विस की कीमत समान है.
- Nexus के पास रेफरल प्रोग्राम है, जो आपको आपके द्वारा लाए गए प्रत्येक नए उपयोगकर्ता से अपनी शेष राशि पर 30% वापस पाने की अनुमति देता है.
प्रॉक्सी सर्वर काम कैसे करता है (How Does Proxy Work)
जैसा कि आप जानते ही हैं इन्टरनेट से जुड़े हर एक डिवाइस का अपना अपना IP एड्रेस होता है जिसके द्वारा उस डिवाइस की इन्टरनेट पर पहचान होती है.
IP एड्रेस के द्वारा इन्टरनेट पर कोई भी वेबसाइट पता कर सकती है कि किस डिवाइस से और किस लोकेशन से उस वेबसाइट को एक्सेस किया जा रहा है, लेकिन प्रॉक्सी का इस्तेमाल करने से आप अपने डिवाइस की IP को छुपा सकते हैं. प्रॉक्सी सर्वर का भी अपना एक यूनिक IP एड्रेस होता है.
जब आप अपने कंप्यूटर में Proxy Server का इस्तेमाल करते है और फिर इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट को एक्सेस करते हैं तो प्रॉक्सी सर्वर आपके कंप्यूटर की IP एड्रेस को छुपाकर अपनी IP एड्रेस का इस्तेमाल करके उस वेबसाइट से जुड़ता है, और फिर उस वेबसाइट से इनफार्मेशन लेकर आपके कंप्यूटर को भेज देता है.
यहाँ पर आपके कंप्यूटर और वेबसाइट का डायरेक्ट कम्युनिकेशन नहीं होता है इसलिए उस वेबसाइट के सर्वर को आपकी IP का पता नहीं चल पाता है और आपके सिस्टम की पहचान छुप जाती है.
प्रॉक्सी सर्वर के प्रकार (Types of Proxy Server)
Proxy Server अनेक प्रकार के हो सकते हैं, नीचे कुछ प्रमुख प्रकार के प्रॉक्सी सर्वर के बारे में हमने आपको बताया है –
#1. Forward Proxy (अग्रेषित प्रॉक्सी)
Forward Proxy में क्लाइंट प्रॉक्सी सर्वर को विशेष रूप से बताता है कि उसे किस वेबसाइट को एक्सेस करना है, इसके बाद प्रॉक्सी क्लाइंट की request को उस टारगेट सर्वर के पास फॉरवर्ड कर देता है जहाँ पर वेबसाइट मौजूद है.
#2. Reverse Proxy (रिवर्स प्रॉक्सी)
Reverse Proxy में क्लाइंट को लगता है कि वह बिना किसी प्रॉक्सी के डायरेक्ट वेबसाइट से कम्युनिकेशन कर रहा है, लेकिन वास्तव में क्लाइंट की request कई प्रॉक्सी सर्वर से होकर गुजरती है. इस प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग बड़ी बड़ी कंपनियां अपने नेटवर्क की स्पीड और परफॉरमेंस के लिए करती हैं.
#3. Anonymous Proxy (अनजान प्रॉक्सी)
Anonymous Proxy क्लाइंट को अधिक गोपनीयता प्रदान करता है. यह प्रॉक्सी क्लाइंट के IP एड्रेस को छुपा देता है जिससे कि टारगेट सर्वर को पता नहीं चल पाता है कि request कहाँ से आई थी. इस प्रकार की प्रॉक्सी का इस्तेमाल व्यापक रूप से किया जाता है.
#4. Rotating Proxy (घूर्णन प्रॉक्सी)
Rotating Proxy server का IP एड्रेस बदलता रहता है, इस प्रॉक्सी से कनेक्ट होने वाले प्रत्येक डिवाइस के लिए अलग IP एड्रेस होता है जो कि पहले किसी डिवाइस को नहीं दिया गया होता है.
#5. SSL Proxy (सिक्योर सॉकेट लेयर प्रॉक्सी)
SSL प्रॉक्सी का इस्तेमाल सुरक्षित रूप से ऑनलाइन Transaction में किया जाता है. SSL प्रॉक्सी यूजर के द्वारा दिए गए विवरण को सुरक्षित रखता है.
#6. High Anonymity Proxy (उच्च गुमनाम प्रॉक्सी)
यह बहुत ही High Security प्रदान करने वाला प्रॉक्सी है जिसे कि ट्रैक कर पाना बहुत मुश्किल है. यह प्रॉक्सी क्लाइंट की कोई भी डिटेल टारगेट सर्वर को नहीं बताता है और साथ में अपनी IP को भी लगातार बदलते रहता है, जिसके कारण इसे ट्रैक कर पाना संभव नहीं होता है. इस प्रॉक्सी का सबसे अच्छा उदाहरण TOR ब्राउज़र है.
प्रॉक्सी सर्वर के फायदे (Advantage of Proxy Server)
प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करने के अनेक सारे फायदे मिलते हैं जैसे कि –
- प्रॉक्सी सर्वर आपको हैकर से बचाता है.
- प्रॉक्सी सर्वर फ़ायरवॉल की भांति काम करता है और वायरस, मैलवेयर आदि से आपके कंप्यूटर को सुरक्षित रखता है.
- प्रॉक्सी सर्वर की मदद से आप अपने डिवाइस की IP एड्रेस छुपाकर सुरक्षित तरीके से इन्टरनेट एक्सेस कर सकते हैं.
- आपके देश में किसी भी ब्लॉक की गयी वेबसाइट को प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करके एक्सेस कर सकते हैं.
- इन्टरनेट की स्पीड को बढ़ाने में भी प्रॉक्सी सर्वर काम आते हैं.
प्रॉक्सी सर्वर के नुकसान (Disadvantage of Proxy Server)
वैसे तो प्रॉक्सी सर्वर आपको कई फायदे पहुंचाते हैं, लेकिन अगर आप सुरक्षित प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह आपके डिवाइस के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं क्योंकि प्रॉक्सी सर्वर के पास आपकी पूरी इनफार्मेशन रहती है. अगर आप किसी गलत प्रॉक्सी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको निम्नलिखित नुकसान झेलने पड़ सकते हैं.
- आपका डेटा चोरी हो सकता है.
- गलत प्रॉक्सी आपके डिवाइस में वायरस डालने की कोशिस करते हैं.
प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग कैसे करें
ब्लॉग पोस्ट को यहाँ तक पढने पर आप Proxy Server को अच्छी तरह से समझ गए होंगें, चलिए अब जानते हैं कैसे आप अपने डिवाइस में प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करके अपनी पहचान को छुपाकर वेब ब्राउज़िंग कर सकते हैं.
प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग आप दो प्रकार से कर सकते हैं एक वेब आधारित और दूसरा ब्राउज़र. नीचे हमने आपको दोनों प्रकार की प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करना बताया है.
#1. वेब आधारित प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करें
यह प्रॉक्सी सर्वर उपयोग करने का सबसे आसान तरीका है, इसमें आपको अपने ब्राउज़र में Best Free Online Proxy लिखकर सर्च करना है. अब आपके सामने कई प्रॉक्सी सर्वर प्रदाताओं की वेबसाइट आ जायेगी. आप इनमें से अपने अनुसार किसी भी एक वेबसाइट को ओपन करके अपनी पहचान छुपाकर ब्राउज़िंग कर सकते हैं.
वेब आधारित प्रॉक्सी में आपको एक सर्च बार मिलता है जिसमें आप उस वेबसाइट का एड्रेस डालकर सर्च कर सकते हैं जिसे कि आप अपनी पहचान छुपाकर ब्राउज़िंग करना चाहते हैं. आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं.
कुछ प्रॉक्सी वेबसाइट निम्नलिखित हैं –
- Nexusnet.io
- hidester.com
- Proxyboost.net
- BoomProxy.com
- Kproxy
- HideMyAss
#2. ब्राउज़र प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करें
आप अपनेवेब ब्राउज़र के द्वारा भी प्रॉक्सी सर्वर से कनेक्ट हो सकते हैं, लेकिन इस method में आपको प्रॉक्सी की IP एड्रेस और पोर्ट नंबर की जानकारी होना आवश्यक है, जिसे कि आप गूगल में सर्च करके ढूंड सकते हैं.
यदि आपके पास ये दोनों हैं तो आप आसानी से अपने ब्राउज़र का उपयोग करके प्रॉक्सी से कनेक्ट हो सकते हैं. नीचे हमने आपको दुनिया के सबसे लोकप्रिय ब्राउज़र क्रोम में प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करना सिखाया है.
क्रोम ब्राउज़र में प्रॉक्सी का इस्तेमाल कैसे करें?
- सबसे पहले अपने डिवाइस में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें.
- टॉप राइट साइड में बने 3 डॉट पर क्लिक करें.
- Setting पर क्लिक करें.
- यहाँ पर आपको System का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- अब Open Your Computer Proxy Setting पर क्लिक करें.
- अब आप अपने कंप्यूटर की प्रॉक्सी सेटिंग पर पहुँच जायेंगें.
- यहाँ पर आपको Use a Proxy Server को On कर लेना है और फिर प्रॉक्सी का IP एड्रेस और पोर्ट नंबर डालकर Save और Apply पर क्लिक कर लेना है.
- अब आप गूगल क्रोम ब्राउज़र में प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
VPN और Proxy में क्या अंतर होता है?
वैसे देखा जाय तो VPN (Virtual Private Network) और Proxy में ज्यादा अंतर नहीं होता है, इन दोनों का काम एक जैसा ही होता है. आप इन दोनों के द्वारा ही सुरक्षित तरीके से इन्टरनेट ब्राउज कर सकते हैं और उन वेबसाइटों को भी एक्सेस कर सकते हैं जो आपके एरिया या देश में ब्लॉक हैं.
प्रॉक्सी का इस्तेमाल आमतौर से Single User प्राइवेट नेटवर्क के लिए करते हैं जबकि VPN का इस्तेमाल बड़ी संस्थायें या बड़े लेवल पर किया जाता है. VPN का इस्तेमाल करने के लिए आपको अधिक पैसा खर्च करना पड़ सकता है.
FAQ: Proxy Server Kya Hai
Q – प्रॉक्सी सर्वर क्या होता है?
प्रॉक्सी सर्वर एक ऐसा कंप्यूटर सिस्टम या राऊटर है जो क्लाइंट की पहचान को छुपाकर उसकी तरह से इन्टरनेट ब्राउज़िंग करता है. प्रॉक्सी सर्वर क्लाइंट की तरफ से इन्टरनेट ब्राउज करने के लिए अपनी IP एड्रेस का उपयोग करता है.
Q – प्रॉक्सी सर्वर का क्या काम है?
प्रॉक्सी सर्वर आपको अपनी IP एड्रेस को छुपाकर सुरक्षित तरीके से वेब ब्राउज़िंग करने की अनुमति देता है, जिससे कि आप हैकर और वायरस से सुरक्षित रहते हैं.
Q – मैं फ्री प्रॉक्सी का उपयोग कैसे करूँ?
आप hidester.com वेबसाइट के द्वारा फ्री प्रॉक्सी का उपयोग कर सकते हैं.
Q – किसी ब्लॉक वेबसाइट को कैसे खोल सकते हैं?
Proxy Server के द्वारा आप किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें –
निष्कर्ष,
दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Proxy Server Kya Hai और प्रॉक्सी सर्वर के फायदे व नुकसानों के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. साथ ही आपको प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करना भी सिखाया है जिसके द्वारा आप अपनी पहचान छुपाकर सुरक्षित तरीके से वेब ब्राउज़िंग कर सकते हैं.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में प्रॉक्सी सर्वर से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम आपके सवालों का जल्दी जवाब देंगें. और अंत में आपसे निवेदन करेंगें कि इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.
Thank you for the information bhai, CroxyProxy.live is ek achha proxy server ha . isko vi aap list pe add krskte ho.