International Blogging Kya Hai और International Blogging कैसे करें?

दोस्तों यदि आप ब्लॉग्गिंग से कम ट्रैफिक पर अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो International Blogging आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. अभी के समय में भारत में इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग बहुत तेजी से grow कर रही है, अधिकतर Blogger अपने ब्लॉग की कमाई को बूस्ट करने के लिए इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कर रहे हैं.

लेकिन कई सारे ऐसे नए ब्लॉगर भी हैं जिन्हें International Blogging Kya Hai के बारे में जानकारी नहीं है. यदि आपको भी इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो चिंता करने की कोई बात नहीं क्योंकि आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि International Blogging क्या है, International Blogging Kaise Kare और International Blogging के फायदे व नुकसान क्या हैं. इसके साथ ही इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ ऐसे Niche शेयर करने वाले हैं जिन पर आप इंटरनेशनल ब्लॉग बना सकते हैं.

अगर आप Tier 1 Country में अपने ब्लॉग को रैंक करवाने में सफल हो जाते हैं तो मात्र 100 पेजव्यू पर भी 15 से 20 डॉलर तक आसानी से कमा सकते हैं. इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के बारे में सीखने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग क्या है (What is International Blogging)

जब कोई ब्लॉगर बाहर की Country को टारगेट करते हुए ब्लॉग्गिंग करता है तो उसे International Blogging कहते हैं. भारत में अधिकतर ब्लॉगर Tier 1 Country जैसे USA, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा आदि को टारगेट करते हुए इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग करते हैं, क्योंकि ऐसे देशों से ट्रैफिक आने पर कमाई बहुत अच्छी होती है.

जब आप इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग करते हैं तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी USA, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे देशों से आता है जिससे कि आपकी कमाई 10 गुना तक बढ़ जाती है. क्योंकि Tier 1 Country से ट्रैफिक आने पर गूगल एडसेंस में CPC अच्छी मिलती है और अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो उसमें कन्वर्शन भी अच्छे मिलते हैं.

कुल मिलाकर कहें तो International Blogging ऐसी ब्लॉग्गिंग को कहते हैं जिसमें आपके ब्लॉग पर completely ट्रैफिक इंटरनेशनल कंट्री आता है और आप ब्लॉग्गिंग से ज्यादा कमाई कर सकते हैं.

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें (International Blogging Kaise Kare)

कई सारे ब्लॉगर Blogging और International Blogging को लेकर बहुत Confuse रहते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें ये दोनों Same ही हैं. जैसे आप ब्लॉग्गिंग करते हैं ठीक उसी प्रकार से आप इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं. बस फर्क कीवर्ड और targeted Country का है.

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग करने के लिए आप नीचे बताये गए कुछ स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.

#1. सही Niche Selection करना

यदि आप Blogging से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो Niche Selection बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए आपको एक सही Niche का चुनाव करना बेहद जरुरी है.

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग में आपको ऐसी Niche Select करनी होती है जिस पर 80 से 90 प्रतिशत तक Searches इंटरनेशनल कंट्री या Tier 1 Country से होते हैं, तभी आपके ब्लॉग पर इंटरनेशनल देशों से ट्रैफिक आयेगा.

अगर आप ऐसी Niche सेलेक्ट करते हैं जिसमें अधिकतर सर्च इंडिया से होते हैं तो ऐसी Niche पर काम करने से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी इंडिया से ही आयेगा. इसलिए इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए सही Niche का चुनाव करना बेहद जरुरी है.

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए Niche Selection में आपको काफी Research करने की जरुरत पड़ेगी. Niche रिसर्च करने के लिए आप Google Trends, Ahrefs, SEMrush जैसे टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग में आपको हमेशा कोशिस करनी चाहिए कि Micro Niche Blog बनायें, इससे आपके पास Quality Traffic होगा और आपकी कमाई भी अधिक होगी.

#2. सही Keyword Find करें

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग करने के लिए Niche Selection के बाद आता है कीवर्ड रिसर्च करना. अगर आप सही कीवर्ड पर काम नहीं करते हैं तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपकी Niche कैसी है.

माना आपने ऐसी Niche Find कर ली जिसे इंटरनेशनल कंट्री में अधिक सर्च किया जाता है, लेकिन उस Niche में आप ऐसे कीवर्ड पर काम करते हैं जिन्हें इंडिया में अधिक सर्च किया जाता है तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक इंडिया से ही आयेगा.

इसलिए आपको उस Niche से related ऐसे कीवर्ड find करने होंगें जो बाहर के देशों में अधिक सर्च किये जाते हैं. कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. मार्केट में अनेक सारे फ्री और पेड कीवर्ड रिसर्च टूल मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं.

आप कम से कम 50 से 100 इंटरनेशनल सर्च किये जाने वाले कीवर्ड find करके उनकी लिस्ट बना लीजिये.

#3. एक Top Level डोमेन नाम खरीदें

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको हमेशा एक Top Level डोमेन नाम ही खरीदना चाहिए, क्योंकि Top Level डोमेन Worldwide रैंक करते हैं. इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए .com डोमेन सबसे बेस्ट रहेगा.

यदि आप Country Code Top Level Domain (CCTLD) खरीदते हैं तो आपका ब्लॉग सिर्फ specific कंट्री में रैंक करेगा.

चूँकि टॉप लेवल डोमेन Worldwide रैंक करते हैं और इस पर ट्रैफिक पूरी दुनिया से आता है इसलिए हम आपको टॉप लेवल डोमेन नाम लेने का ही सुझाव देंगें.

#4. अच्छी Hosting खरीदें

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए आपको WordPress पर अपना ब्लॉग बनाना चाहिए, क्योंकि वर्डप्रेस दुनिया से सबसे बेस्ट CMS है जिसमें मौजूद अनलिमिटेड प्लगइन और थीम के द्वारा आप अपने ब्लॉग को एक आकर्षक लुक दे सकते हैं. वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन के साथ वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ती है.

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए आपको ऐसी वेब होस्टिंग खरीदनी चाहिए जिसका सर्वर उस Country में हो जहाँ आप अपने कंटेंट को रैंक करवाना चाहते हैं. इससे आपके वेबसाइट की स्पीड अच्छी रहेगी और रैंकिंग में भी improvement होगी. साथ ही आप CDN का उपयोग करके वेबसाइट की स्पीड और परफॉरमेंस को boost कर सकते हैं.

चूँकि इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग में Tier 1 Country से अधिक कमाई होती है, इसलिए अधिकतर ब्लॉगर T1 देशों को टारगेट करते हुए इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग करते हैं.

#5. ब्लॉग सेटअप करें

डोमेन और होस्टिंग खरीदने के बाद आपको अपने ब्लॉग का सेटअप करना होता है. वर्डप्रेस ब्लॉग को सेटअप करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें –

इन स्टेप को फॉलो करके आप अपना वर्डप्रेस ब्लॉग सेटअप कर सकते हैं. यदि आपको ब्लॉग सेटअप करने में कोई समस्या आती है तो सहायता के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं – WordPress Blog कैसे बनायें.

#6. कंटेंट पब्लिश करें

ब्लॉग सेटअप करने के बाद आपको ब्लॉग पर नियमित रूप पर कंटेंट पब्लिश करने हैं. इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए आपको इंग्लिश में कंटेंट लिखने होंगें. अगर आपको इंग्लिश नहीं आती है तो आप एक इंग्लिश कंटेंट राइटर Hire कर सकते हैं. कंटेंट को आप एक schedule में पब्लिश करें, यानि कंटेंट पब्लिश करने का टाइम फिक्स रखें. इससे आपको Indexing में फायदा मिलता है.

#7. ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर आयें

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग में आपको एक ही ट्रैफिक सोर्स पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, आपको Multiple ट्रैफिक सोर्स बनाने चाहिए. आप SEO, सोशल मीडिया, Google Web Stories, YouTube आदि प्लेटफ़ॉर्म से ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं.

Multiple ट्रैफिक सोर्स होने से आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बहुत कम समय में बढेगा और आप जो भी नयी पोस्ट पब्लिश करेंगें उस पर instant ट्रैफिक आयेगा. जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होगा तभी आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं, इसलिए ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर आना बहुत ही महत्वपूर्ण है.

#8. ब्लॉग को मोनेटाइज करके पैसे कमायें

जब आप 30 से 40 पोस्ट अपने ब्लॉग में पब्लिश कर लेते हैं तो अपने ब्लॉग को विभिन्न प्रकार से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं. इंटरनेशनल ब्लॉग को मोनेटाइज करने के अनेक सारे तरीके मौजूद हैं, जैसे कि –

इस प्रकार से आप International Blogging करके पैसे कमा सकते हैं. अगर आप Continue 6 महीने से लेकर 1 साल तक अपने ब्लॉग पर काम करते हैं तो आप इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग से लाखों रूपये महीने के आसानी से कमा सकते हैं.

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए बेस्ट निच (International Blogging Niche)

अगर आप अच्छे तरीके से रिसर्च करेंगें तो आपको ढेर सारी ऐसे Niche मिल जायेंगें जिन पर आप इंटरनेशनल ब्लॉग बना सकते हैं. नीचे हमने आपको कुछ Niche Idea दिए हैं जिन पर आप इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं –

  • Gaming
  • Self Help
  • Weight Loss
  • Pet Care
  • Gardening
  • Travelling
  • Finance
  • Mobile
  • Wedding

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के फायदे

International Blogging करने के अनेक सारे फायदे ब्लॉगर को मिलते हैं जैसे कि –

  • गूगल एडसेंस में CPC अधिक मिलती है जिससे आप कम ट्रैफिक पर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
  • एफिलिएट मार्केटिंग में आपको अच्छे कन्वर्शन मिलेंगें.
  • आपके ब्लॉग पर दुसरे देशों से ट्रैफिक आयेगा.
  • आप अपने ब्लॉग्गिंग की कमाई को 10 से 15 गुना तक बढ़ा सकते हैं.
  • कम ट्रैफिक पर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के नुकसान

International Blogging के फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी होते हैं जैसे कि –

  • जिन लोगों को इंग्लिश लिखनी और समझनी नहीं आती है उनके लिए International Blogging करना थोडा मुश्किल हो सकता है.
  • कीवर्ड रिसर्च करने में बहुत मेहनत लगेगी, क्योंकि इंग्लिश Low Competition कीवर्ड ढूँढना थोडा मुश्किल टास्क है.
  • आपको ऐसी होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी जिसका सर्वर बाहर के देशों में मौजूद है, जिसकी कीमत Indian या Asian सर्वर से अधिक होती है.
  • एक शुरुवाती ब्लॉगर जिसे ब्लॉग्गिंग की अधिक जानकारी नहीं है उसके लिए International Blogging करने में काफी परेशानी हो सकती है.

यह आर्टिकल भी पढ़ें –

Conclusion: International Blogging Kya Hai

यदि आप भी अपनी ब्लॉग्गिंग की कमाई को बढ़ाना चाहते हैं तो इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं. International Blogging Kya Hai और इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कैसे करें के बारे में हमने आपको इस लेख में जानकारी दे दी है. आप इस लेख में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, और इसी प्रकार के उपयोगी लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment