Graphic Designing क्या होता है, ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बने – सम्पूर्ण जानकारी

Graphic Designing Kya Hota Hai – आज के समय में हम अपने चारों और Graphic को देखते हैं. ऑनलाइन तथा ऑफलाइन हर प्लेटफ़ॉर्म पर कंपनियां अपनी बात को प्रभावी तरीके से ऑडियंस तक पहुँचाने के लिए ग्राफ़िक का इस्तेमाल करती है. इसलिए आज के टाइम में  Graphic Designing एक High Demanding स्किल है. अगर आप एक क्रिएटिव व्यक्ति हैं तो ग्राफ़िक डिज़ाइन आपके लिए एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है.

अगर आप Graphic Designing में रूचि रखते हैं और इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग की A2Z सारी जानकारी देने वाले हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

इस लेख में हम आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग क्या है से लेकर ग्राफ़िक डिजाइनिंग के कोर्स तथा ग्राफ़िक डिज़ाइन में करियर विकल्प को अच्छे से समझायेंगें जिससे कि आपको यह निर्णय लेने में आसानी होगी कि आपको ग्राफ़िक डिज़ाइन को करियर विकल्प के रूप में देखना चाहिए या नहीं.

तो चलिए दोस्तों बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और सबसे पहले जानते हैं आखिर यह ग्राफ़िक क्या होता है.

Table Of Contents
  1. ग्राफ़िक क्या होता है (What is Graphic)
  2. ग्राफ़िक डिजाइनिंग क्या है (What is Graphic Designing)
  3. ग्राफ़िक डिज़ाइनर किसे कहते हैं?
  4. Graphic Designer कैसे बने?
  5. ग्राफ़िक डिजाइनिंग कैसे सीखें (How to Learn Graphic Designing)
  6. ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स (Graphic Design Course)
  7. ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स के लिए संस्थान / कॉलेज (Graphic Designing Institute / Collage)
  8. ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स फीस (Graphic Design Course Fees)
  9. यूनिवर्सिटी में ग्राफ़िक डिजाईन कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें?
  10. ग्राफ़िक डिजाइनिंग करियर (Graphic Designing Career)
  11. ग्राफ़िक डिज़ाइनर जॉब (Graphic Designer Jobs)
  12. ग्राफ़िक डिज़ाइनर सैलरी (Graphic Designer Salary)
  13. FAQ: Graphic Designing Kya Hota Hai
  14. निष्कर्ष,

ग्राफ़िक क्या होता है (What is Graphic)

ग्राफ़िक ऐसे दृश्यों को कहा जाता है जिसे किसी दीवार, कागज, कपडे, कंप्यूटर स्क्रीन या किसी अन्य सहतों पर बनाया जाता है, तथा इन दृश्यों के द्वारा किसी ख़ास प्रकार के संदेश को लोगों तक पहुँचाया जाता है.

ग्राफ़िक का अर्थ ऐसी कलाकृति, डिजाईन या विसुअल से है जिसके माध्यम से समाज में किसी विशेष प्रकार का मैसेज दिया जाता है. ग्राफ़िक के द्वारा लोगों तक अपनी बात को सरलता से पहुँचाया जा सकता है.

ग्राफ़िक डिजाइनिंग क्या है (What is Graphic Designing)

ग्राफ़िक डिजाइनिंग visual content बनाने की एक कला है जिसकी मदद से टेक्स्ट और ग्राफ़िक के द्वारा प्रभावशाली मैसेज को तैयार किया जाता है. यह मैसेज ग्राफ़िक, लोगो, पोस्टर, बैनर आदि किसी भी रूप में हो सकता है. ग्राफ़िक डिजाइनिंग को Visual Communication भी कहा जाता है.

Graphic Designing में कंटेंट को इस प्रकार से तैयार किया जाता है जिससे कि यूजर उससे दिए गए सन्देश को स्पष्ट रूप से समझ पायें. ग्राफ़िक डिजाइनिंग में कलर, टेक्स्ट, आकृति, इमेज, बनावट आदि का इस्तेमाल किया जाता है.

आजकल ग्राफ़िक डिजाइनिंग हर एक कंपनी के लिए बहुत जरुरी है. कंपनियां सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर visual content शेयर करके अपने मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा करती हैं. कंपनी ग्राफ़िक डिजाइनिंग का उपयोग बिज़नस प्रमोशन, मार्केटिंग, प्रोडक्ट बिक्री आदि के लिए करती हैं.

ग्राफ़िक डिज़ाइनर किसे कहते हैं?

Graphic Designer एक पेशेवर व्यक्ति होता है जिसका पेशा ग्राफ़िक डिज़ाइन करने का होता है, या कहें तो ग्राफ़िक डिजाइनिंग करने वाले व्यक्ति को ही ग्राफ़िक डिज़ाइनर कहते हैं. ग्राफ़िक डिज़ाइनर ऐसे ग्राफ़िक तैयार करता हैं जो Targeted Audience तक सही मैसेज को डिलीवर कर पाते हैं. ग्राफ़िक डिज़ाइनर दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रभावशाली ग्राफ़िक तैयार करता है.

Graphic Designer कैसे बने?

एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर का क्रिएटिव होना बहुत जरुरी है तभी वह आकर्षक और प्रभावशाली मैसेज को ग्राफ़िक के द्वारा बना सकता है. Graphic Designing की स्किल को सीखना कोई बहुत अधिक मुश्किल कार्य नहीं है. नीचे हमने ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने के लिए स्टेपवाइज गाइड दी है.

#1. ग्राफ़िक डिज़ाइन के बारे में सीखें

Graphic Designer बनने के लिए आपको सबसे पहले ग्राफ़िक डिज़ाइन के बेसिक को सीखना होगा, जैसे कि फॉण्ट, टाइपोग्राफी, कलर कॉम्बिनेशन, Shape आदि. यह सभी ग्राफ़िक डिजाइनिंग के बेसिक हैं. आप YouTube विडियो से या ब्लॉग पढ़कर ग्राफ़िक डिजाईन के बेसिक को सीख सकते हैं.

#2. ग्राफ़िक डिजाईन कोर्स को चुनें

पेशेवर ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने के लिए आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते है. ग्राफ़िक डिजाइनिंग के अनेक सारे कोर्स उपलब्ध हैं जैसे डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर आदि जिन्हें कि आप 12 वीं के बाद या फिर ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं. आप अपने अनुसार कोई एक उपयुक्त कोर्स को सेलेक्ट कर सकते हैं.

#3. ग्राफ़िक डिजाइनिंग टूल को सीखें

ग्राफ़िक डिजाइनिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हैं Graphic Designing Tool, जिनके द्वारा आप प्रभावशाली और आकर्षक ग्राफ़िक को बनाते हैं. अगर आप इन टूल का इस्तेमाल करना सीख जाते हैं तो आप लगभग 70 प्रतिशत ग्राफ़िक डिजाइनिंग सीख जायेंगें. ग्राफ़िक डिजाइनिंग के लिए कुछ बेस्ट टूल निम्नलिखित हैं –

  • Canva
  • Adobe
  • CorelDraw
  • Photoshop
  • Indesign

#4. ग्राफ़िक डिजाइनिंग का अभ्यास करें

ग्राफ़िक डिजाइनिंग की स्किल में महारत हासिल करने के लिए आपको निरंतर रूप से ग्राफ़िक डिजाइनिंग का अभ्यास करना होगा. निरंतर अभ्यास करने से आपकी स्किल improve होगी तथा बहुत सारी चीजों में भी सुधार आयेगा. अन्य फील्ड कि तरह ग्राफ़िक डिज़ाइन के फील्ड में भी एक्सपर्ट बनने के लिए अभ्यास बहुत जरुरी है.

आप उपरोक्त स्टेप का पालन करके ग्राफ़िक डिजाइनिंग स्किल को अच्छे से सीख सकते हैं.

ग्राफ़िक डिजाइनिंग कैसे सीखें (How to Learn Graphic Designing)

ग्राफ़िक डिजाइनिंग सीखने के कई तरीके हैं. आप इंस्टिट्यूट या कॉलेज में एडमिशन लेकर ग्राफ़िक डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं, या फिर ऑनलाइन Udemy प्लेटफ़ॉर्म से ग्राफ़िक डिजाइनिंग का कोर्स लेकर Graphic Designing को सीख सकते हैं.

अगर आप एक क्रिएटिव इंसान हैं तो फ्री में YouTube के द्वारा भी ग्राफ़िक डिजाइनिंग सीख सकते हैं. YouTube पर आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग के ढेर सारे फ्री टुटोरिअल मिल जायेंगें. आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग का जितना अधिक अभ्यास करेंगें उतना ही आप इस कला में एक्सपर्ट बनेंगें.

अगर आप एक पेशेवर ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनाना चाहते हैं तो आपको Graphic Designing का कोर्स करना चाहिए, क्योंकि कोर्स में आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग की बारीकियों को समझाया जाता है जिससे आप इस क्षेत्र में अपना उज्जवल करियर बना सकते हैं. ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स के बारे में कम्पलीट जानकारी हमने नीचे आपको दी है.

ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स (Graphic Design Course)

यदि आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. Graphic Design Course में आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग के बेसिक से लेकर एडवांस तक सभी चीजों के बारे में सिखाया जाता है.

ग्राफ़िक डिजाइनिंग के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों कोर्स मौजूद हैं. ऑनलाइन कोर्स को आप घर बैठे कर सकते हैं, इसमें कोर्स कम्पलीट होने पर आपको सर्टिफिकेट भी मिल जाता है.

तथा ग्राफ़िक डिजाइनिंग के ऑफलाइन कोर्स में आप कॉलेज या इंस्टिट्यूट से ग्राफ़िक डिजाइनिंग की डिप्लोमा, बैचलर और मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. नीचे हमने आपको Graphic Designing के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों कोर्स के बारे में बताया है.

Online Course

  • Udemy Graphic Designing Course
  • Adobe Certified Online Graphic Design Course by Shaw Academy
  • Graphic Design Basics by Skillshare
  • Canva Design School Course

Offline Course

  • Diploma in Graphic – यह ग्राफ़िक डिजाइनिंग का डिप्लोमा कोर्स है जिसे कि आप 12 वीं के बाद कर सकते हैं, यह कोर्स 6 महीने का होता है.
  • PG Diploma in Graphic – ग्राफ़िक डिजाइनिंग का यह डिप्लोमा कोर्स 1 साल की अवधि का होता है जिसे कि आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं.
  • Bachelor of Fine Arts (BFA) – यह ग्राफ़िक डिजाइनिंग का बैचलर कोर्स है जिसे कि 12 वीं के बाद कर सकते हैं. इस कोर्स की अवधि 4 साल की होती है.
  • Master of Fine Arts (MFA) – यह ग्राफ़िक डिजाइनिंग का मास्टर कोर्स है जिसे कि BFA करने के बाद किया जाता है. इस कोर्स की अवधि 2 साल की होती है.

इनके अलावा भी ग्राफ़िक डिजाइनिंग के अनेक सारे कोर्स होते हैं, जिनके बारे में अच्छे से जानने के लिए आपको इन्टरनेट पर रिसर्च करनी होगी. लेकिन जितने भी कोर्स हमने आपको ऊपर बताये हैं वह ग्राफ़िक डिजाइनिंग के प्रमुख कोर्स हैं.

ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स के लिए संस्थान / कॉलेज (Graphic Designing Institute / Collage)

भारत में ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए बहुत सारे प्रसिद्ध इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटी हैं, जिनमें आप एडमिशन लेकर ग्राफ़िक डिज़ाइन का कोर्स कर सकते हैं और अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं. भारत में ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स करने के कुछ बेस्ट इंस्टिट्यूट निम्नलिखित हैं –

  • National Institute of Design, Ahmedabad
  • University of Petroleum and Energy Studies, Dehradun
  • MIT Art, Design and Technology, Pune
  • Ajeenkya DY Patil University, Pune
  • Pearl Academy, New Delhi
  • Arch College of Design and Business, Jaipur
  • Apeejay Stya University, Gurgaon

ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स फीस (Graphic Design Course Fees)

Graphic Design Course की फीस यूनिवर्सिटी और कोर्स के अनुसार से भिन्न हो सकती है. ऑनलाइन Udemy वेबसाइट पर आपको बहुत ही कम प्राइस में ग्राफ़िक डिज़ाइन के कोर्स मिल जायेंगें.

इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी में ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स की फीस 5 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक हो सकती है. कई सारी यूनिवर्सिटी में ग्राफ़िक डिजाईन कोर्स की फीस 1 लाख रूपये से भी ज्यादा होती है.

अगर आप ग्राफ़िक डिजाईन कोर्स करना चाहते हैं तो एक बार अलग अलग यूनिवर्सिटी की फीस को Compare कर लीजिये, और जिस यूनिवर्सिटी की फीस आपके बजट के अनुसार होगी उसी यूनिवर्सिटी में ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स के लिए एडमिशन लीजिये.

यूनिवर्सिटी में ग्राफ़िक डिजाईन कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें?

Graphic Design Course करने के लिए आप अपनी पसंदीदा यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन प्रक्रिया में आपको सम्बंधित यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन पोर्टल पर विजिट करके ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. जब आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाता है तो आपको यूनिवर्सिटी की तरफ से आगे की सारी प्रोसेस बता दी जायेगी.

ऑफलाइन प्रोसेस में आपको समबधित यूनिवर्सिटी में जाना पड़ेगा और वहाँ पर ग्राफ़िक डिजाईन कोर्स के लिए आवेदन फॉर्म लेना पड़ेगा और उसमें पूछी गयी सभी इनफार्मेशन fill करके फॉर्म को सबमिट करना पड़ेगा. इसके बाद आप फीस जमा करके ग्राफ़िक डिजाईन कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं.

कई सारी ऐसे भी यूनिवर्सिटी होती हैं जहाँ पर एडमिशन से पहले प्रवेश परीक्षा होती है, यदि आप इस प्रवेश परीक्षा में पास हो जाते है तभी आपको एडमिशन मिलता है.

तो दोस्तों इस प्रकार से आप भारत में किसी भी यूनिवर्सिटी में ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ग्राफ़िक डिजाइनिंग करियर (Graphic Designing Career)

आप अपने चारों और ऑनलाइन या ऑफलाइन जो भी चमक धमक देखते हैं वह सब ग्राफ़िक डिज़ाइनर की मेहनत का परिणाम है. ऑफलाइन में आपको मार्केट में लगे कंपनियों के बैनर, पोस्टर लगे मिलते हैं यह सब ग्राफ़िक डिज़ाइनर के द्वारा ही बनाये गए होते हैं.

इसके अलावा ऑनलाइन में आप सोशल मीडिया पर प्रभावशाली ग्राफ़िक देखते हैं, ऑनलाइन विज्ञापन देखते हैं वह सब भी ग्राफ़िक डिज़ाइनर के द्वारा बनाये गए होते हैं.

न्यूज़ पेपर, पब्लिक रिलेशन, एडवरटाइजिंग एजेंसी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया एजेंसी लगभग सभी जगह ग्राफ़िक डिज़ाइनर की डिमांड होती है, इसलिए ग्राफ़िक डिजाइनिंग के क्षेत्र में बहुत अधिक करियर ऑप्शन उपलब्ध हैं.

ग्राफ़िक डिज़ाइनर जॉब (Graphic Designer Jobs)

ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में आप किसी कंपनी में निम्नलिखित पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं –

  • Logo Designer
  • Poster Designer
  • Layout Designer
  • Package Designer
  • UI Designer
  • Visual journalist
  • Interface Designer
  • Broadcast Designer etc.

ग्राफ़िक डिज़ाइनर सैलरी (Graphic Designer Salary)

शुरुवात में एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर की सैलरी 15 से 30 हजार प्रतिमाह तक होती है, लेकिन धीरे धीरे अनुभव बढ़ने के साथ आपकी सैलरी में भी इजाफा होता है. एक अनुभवी ग्राफ़िक डिज़ाइनर की सैलरी 1 से 2 लाख रूपये प्रतिमाह तक भी होती है.

FAQ: Graphic Designing Kya Hota Hai

Q – ग्राफिक डिजाइनर का क्या काम होता है?

एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर दिए गए निर्देशों के अनुसार टेक्स्ट, आकृति, इमेज आदि के द्वारा प्रभावशाली मैसेज बनाता है. ग्राफ़िक डिज़ाइनर बैनर इमेज, मैगजीन कवर, विज्ञापन के लिए विसुअल कंटेंट, लोगो, बिज़नस कार्ड आदि बनाते हैं.

Q – क्या मैं 12वीं के बाद ग्राफिक डिजाइनिंग कर सकता हूं?

जीं हाँ आप 12 वीं के बाद ग्राफ़िक डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं. आप चाहें तो डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं या फिर किसी अच्छे कॉलेज से Bachelor of Fine Arts (BFA) की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.

Q – ग्राफिक डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है?

ग्राफ़िक डिज़ाइनर की शुरुवाती सैलरी 15 से 30 हजार रूपये प्रतिमाह तक होती है, लेकिन धीरे धीरे अनुभव बढ़ने पर उनकी सैलरी में भी इजाफा होता है.

Q – ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स कितने साल का होता है?

ग्राफ़िक डिज़ाइन के अलग अलग कोर्स की समय अवधि भी अलग अलग होती है. अगर आप डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो इसकी समय अवधि 1 साल की होती है और अगर आप बैचलर कोर्स करते हैं तो इसकी समय अवधि 4 सालों की होती है.

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Graphic Designing Kya Hota Hai को बहुत अच्छी प्रकार से समझाया है, तथा ग्राफ़िक डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाने से सम्बंधित हर एक चीज को बारीकी से समझाया है.

उम्मीद करते हैं दोस्तों इस लेख से आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग के बारे में अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें, और आप यह भी समझ गए होंगें कि ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बनें. आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में बतायें और अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment