Video Marketing Kya Hai? कैसे शुरू करें और इसके फायदे व नुकसान

क्या आप जानते हैं Video Marketing Kya Hai? विडियो मार्केटिंग क्यों जरुरी है? विडियो मार्केटिंग कैसे करें? और विडियो मार्केटिंग करने के फायदे व नुकसान क्या हैं? यदि आप  विडियो मार्केटिंग से सम्बंधित इन सब सवालों का जवाब नहीं जानते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.

भारत में साल 2016 में जब से Jio आया तब से विडियो कंटेंट को बहुत अधिक Boost मिला, क्योंकि अनलिमिटेड नेट होने के कारण विडियो कंटेंट सबसे अधिक Consume किया जाने लगा. लोग किसी भी काम के लिए YouTube विडियो देखना पसंद करने लगे.

YouTube Channel
Telegram Group

लोगों की विडियो में बढती दिलचस्पी के कारण कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस को अपनी ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए विडियो मार्केटिंग का इस्तेमाल करने लगी, और आज तो विडियो मार्केटिंग सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मार्केटिंग तकनीक है.

विडियो मार्केटिंग को सरल शब्दों में समझने के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह लेख.

Table Of Contents
  1. विडियो मार्केटिंग क्या है (What is Video Marketing)
  2. विडियो मार्केटिंग क्यों जरुरी है?
  3. विडियो मार्केटिंग के प्रकार (Type of Video Marketing)
  4. विडियो मार्केटिंग कैसे करें?
  5. विडियो मार्केटिंग के लिए बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म (Video Marketing Platform)
  6. विडियो मार्केटिंग के फायदे
  7. विडियो मार्केटिंग के नुकसान
  8. FAQ: Video Marketing Kya Hai
  9. निष्कर्ष: विडियो मार्केटिंग के बारे में जानकारी

विडियो मार्केटिंग क्या है (What is Video Marketing)

जैसे कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है विडियो मार्केटिंग एक ऐसी मार्केटिंग तकनीक है जिसके द्वारा आप अपने प्रोडक्ट, सर्विस या ब्रांड को प्रमोट करने के लिए विडियो कंटेंट का इस्तेमाल करते हैं.

विडियो मार्केटिंग में आप विडियो कंटेंट की मदद से अपने प्रोडक्ट और सर्विस की जानकारी ऑडियंस को देते हैं, और अपने मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा करते हैं. वर्तमान समय में विडियो मार्केटिंग बहुत ही पावरफुल मार्केटिंग है, क्योंकि यह आपकी ऑडियंस को एक्शन लेने के लिए प्रेरित करती है.

Video Marketing विभिन्न मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा करने में आपकी मदद करती है. विडियो मार्केटिंग के द्वारा आप लीड जनरेट कर सकते हैं, प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ा सकते हैं, नए कस्टमर बना सकते हैं, अपने बिज़नस की awareness बढ़ा सकते हैं, पर्सनल ब्रांडिंग कर सकते हैं, और भी कई सारे मार्केटिंग उद्देश्यों को विडियो मार्केटिंग के द्वारा पूरा किया जा सकता है.

कई सारे लोग केवल विडियो बनाने और उसे पब्लिश करने को ही विडियो मार्केटिंग समझते हैं. लेकिन केवल यही विडियो मार्केटिंग नहीं है, विडियो मार्केटिंग का उद्देश्य होता है अपनी विडियो को ऐसे लोगों तक पहुँचाना जिन्हें आपके बिज़नस में इंटरेस्ट है, तभी आपको विडियो मार्केटिंग से अच्छे रिजल्ट मिलेंगें. साथ ही आपकी विडियो की क्वालिटी और विडियो का कंटेंट भी अच्छा होना चाहिए.

आज के टाइम पर ऐसे अनेक सारे प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप विडियो कंटेंट पब्लिश कर सकते हैं जैसे YouTube, Vimeo, फेसबुक, इन्स्टाग्राम तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म.

विडियो मार्केटिंग की परिभाषा (Definition of Video Marketing)

ऐसी मार्केटिंग तकनीक जिसमें कंपनियां अपने लक्षित ऑडियंस तक पहुँचने के लिए विडियो कंटेंट का इस्तेमाल करती हैं उसे विडियो मार्केटिंग कहते हैं.

विडियो मार्केटिंग क्यों जरुरी है?

आज के समय में हर एक बिज़नस को अपने प्रोडक्ट और सर्विस की अधिक बिक्री के लिए विडियो मार्केटिंग की जरूरत होती है. क्योंकि आज सबसे ज्यादा Consume किये जाने वाला कंटेंट विडियो कंटेंट है. लगभग 80 प्रतिशत लोग विडियो कंटेंट देखना पसंद करते हैं.

आप और हम भी किसी भी Problem का Solution प्राप्त करने के लिए सीधा YouTube का रुख करते हैं, क्योंकि YouTube विडियो देखकर हमें कोई भी चीज जल्दी समझ में आ जाती है, और इससे समय की भी बचत होती है.

आज लोग ना केवल मनोरंजन के लिए विडियो देखते हैं बल्कि अपनी समस्या के समाधान के लिए, जानकारी प्राप्त करने के लिए तथा किसी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसका Review देखने के लिए विडियो की मदद लेते हैं.

इन्हीं सभी कारणों से कंपनियों को विडियो कंटेंट के द्वारा अपने टार्गेटेड ऑडियंस तक पहुँचाना आसान हो जाता है, इसलिए बिज़नस को बढ़ाने के लिए विडियो मार्केटिंग बहुत महत्वपूर्ण है. अगर आप विडियो मार्केटिंग का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप अपने Competitor से बहुत पीछे रह जायेंगें.  

विडियो मार्केटिंग के प्रकार (Type of Video Marketing)

अगर आप अपने बिज़नस को प्रमोट करने के लिए विडियो मार्केटिंग की Strategy बनाना चाहते हैं तो आपको विडियो मार्केटिंग के प्रकारों को समझना भी आवश्यक है, क्योंकि आज के समय में विडियो मार्केटिंग के लिए अनेक प्रकार की विडियो का इस्तेमाल किया जाता है.

विडियो मार्केटिंग के कुछ प्रमुख प्रकार निम्नलिखित हैं –

#1. डेमो विडियो (Demo Video)

Demo Video के द्वारा आप अपने लक्षित दर्शकों को अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में बता सकते हैं. जैसे आपका प्रोडक्ट काम कैसे करता है, प्रोडक्ट का Review, Unboxing और Testing करना.

#2. इवेंट विडियो (Event Video)

आप कोई इवेंट कर सकते हैं जहाँ पर आप अपनी ऑडियंस को invite करके अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में उन्हें बता सकते हैं.

#3. लाइव विडियो (Live Video)

आप YouTube, फेसबुक, इन्स्टाग्राम जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर लाइव आकर अपने कस्टमर के साथ Live Q&A सेशन कर सकते हैं, जिसमें आप उनके सवालों का संतोषपूर्ण जवाब देकर उनके डाउट को clear कर सकते हैं.

#4. वेबिनार (Webinar)

Webinar में आप अपने ऑडियंस को Live Video की तरह सिखा सकते हैं. अभी के समय में विडियो मार्केटिंग के लिए वेबिनार का इस्तेमाल बहुत अधिक किया जाता है.

#5. इंटरव्यू विडियो (Interview Video)

आप अपनी इंडस्ट्री के एक्सपर्ट के साथ इंटरव्यू विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, और उसके द्वारा अपने प्रोडक्ट / सर्विस को प्रमोट कर सकते हैं.

#6. कैसे करें विडियो (How to Video)

How to Video को बहुत अधिक Consume किया जाता है. इस प्रकार की विडियो में आप स्टेपवाइज अपने प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने का तरीका, कस्टमर की प्रॉब्लम का समाधान आदि के बारे में जानकारी दे सकते हैं.

#7. ग्राहक प्रशंसापत्र वीडियो (Customer Testimonial Video)

इस प्रकार की विडियो में आप अपने कस्टमर (जिन्होंने आपके प्रोडक्ट को ख़रीदा है) से विडियो बनवा सकते हैं और उसे अपने YouTube चैनल पर अपलोड कर सकते हैं. Testimonial विडियो से मार्केट में आपका ट्रस्ट फैक्टर बढेगा.

#8. व्याख्याता वीडियो (Explainer Video)

आप ऑडियंस को अपने प्रोडक्ट खरीदने के लिए जरुरी चीजों को समझना चाहते हैं तो Explainer Video बना सकते हैं. इस प्रकार की विडियो ऑडियंस को एक्शन लेने के लिए प्रेरित करती है.

#9. एनिमेटेड विडियो (Animated Video)

यदि आप अपनी ऑडियंस को कई कठिन कांसेप्ट समझना चाहते हैं तो Animated Video (कार्टून विडियो) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

#10. ब्रांड विडियो (Brand Video)

अपने ब्रांड की awareness बढ़ाने के लिए ब्रांड विडियो का इस्तेमाल किया जाता है. आमतौर पर Brand awareness के लिए विडियो विज्ञापनों की मदद ली जाती है. ब्रांड विडियो की मदद से आपके ऑडियंस समझ पाते हैं कि आप किस प्रकार के प्रोडक्ट और सर्विस बेचते हैं.

तो यह कुछ प्रमुख विडियो के प्रकार हैं जिन्हें आप अपने मार्केटिंग उद्देश्यों के अनुसार विडियो मार्केटिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं. इन सब के अलावा भी अनेक प्रकार की विडियो होती हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं.

विडियो मार्केटिंग कैसे करें?

ब्लॉग पोस्ट को यहाँ तक पढने पर आप समझ गए होंगें कि विडियो मार्केटिंग को अच्छे से समझ गए होंगें. चलिए अब जानते हैं विडियो मार्केटिंग कैसे करें. Video Marketing करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.

मार्केटिंग उद्देश्य तय करें

किसी भी काम को शुरू करने के लिए आपके पास स्पष्ट उद्देश्य होने चाहिए तभी आप अपने काम में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. विडियो मार्केटिंग शुरू करने से पहले भी आपके पास मार्केटिंग उद्देश्यों का होना बहुत महत्वपूर्ण है.

आपके पास एक स्पष्ट गोल होना चाहिए कि आप किस Purpose से विडियो मार्केटिंग करना चाहते हैं. विडियो मार्केटिंग शुरू करने के अनेक उद्देश्य हो सकते हैं जैसे कि ब्रांड की awareness बढ़ाना, लीड जनरेट करना, अपनी बिक्री बढ़ाना आदि. जब आपके मार्केटिंग उद्देश्य स्पष्ट रहेंगें तो आपको विडियो मार्केटिंग करने में काफी मदद मिलेगी.

विडियो की प्लानिंग करें

मार्केटिंग उद्देश्य निर्धारित करने के बाद आपको विडियो की Proper Planning करनी है, विडियो प्लानिंग करने समय आप निम्नलिखित बातों को ध्यान रख सकते हैं –

  • आपकी ऑडियंस क्या है,
  • विडियो के द्वारा आप क्या मैसेज देंगें,
  • विडियो किस प्रकार की होगी,
  • विडियो किस प्लेटफ़ॉर्म में अपलोड होगी,
  • विडियो कब अपलोड होगी,
  • विडियो स्क्रिप्ट क्या होगी,
  • विडियो की Time Duration क्या होगी,
  • विडियो अपलोड होने की frequency क्या रहेगी.

इस प्रकार से आप विडियो मार्केटिंग के लिए पूरी विडियो प्लानिंग कर लीजिये.

विडियो रिकॉर्ड करें

प्लानिंग करने के बाद आप अपने प्लान के मुताबिक़ विडियो कंटेंट को रिकॉर्ड करें. विडियो रिकॉर्ड करते समय आपको विडियो Quality, ऑडियो Quality और विसुअल का भी ख़ास ध्यान रखना चाहिए.

विडियो मार्केटिंग से अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए आपकी विडियो फाइल क्लियर, High Resulation वाले इमेज और विडियो की ऑडियो गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए, ताकि विडियो में बताई गयी बात स्पष्ट रूप से समझ में आ सके.

विडियो की Quality के साथ आपको कंटेंट पर भी विशेष फोकस करना चाहिए, आप ऐसी विडियो बनाये जो आपके Viewer को पसंद आये और वे कुछ एक्शन लेने के लिए प्रेरित हो सकें. आप सीधे अपने मार्केटिंग उद्देश्यों पर विडियो ना बनाकर स्टोरी के रूप में विडियो बना सकते हैं. विडियो में सीधे मार्केटिंग उद्देश्यों पर बात करना विडियो को बोरिंग बना सकता है.

विडियो को अपलोड करें

विडियो रिकॉर्ड करने के बाद आप selected प्लेटफ़ॉर्म पर विडियो अपलोड करें. आप YouTube, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, टेलीविज़न विज्ञापन आदि के रूप में अपनी विडियो अपलोड कर सकते हैं.

आपको इस प्रकार से विडियो पब्लिश करनी चाहिए कि वह आपके ऑडियंस को आसानी से मिल जाये. उदाहरण के लिए आप YouTube पर विडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आप विडियो टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग आदि को इस प्रकार से ऑप्टिमाइज़ करें कि आपके टारगेट कीवर्ड को सर्च करने पर ऑडियंस को विडियो मिल जाये. आपको अपने बिज़नस के according कीवर्ड को टारगेट करना होगा.

साथ ही विडियो को केवल YouTube पर अपलोड ना करें, आप अन्य प्लेटफ़ॉर्म जैसे फेसबुक, Vimeo, Daily Motion, आदि प्लेटफ़ॉर्म पर भी विडियो अपलोड कर सकते हैं.

यदि आपका बजट कम है तो आप SEO के द्वारा अपनी विडियो को ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं, हालाँकि यह Time Taking प्रोसेस है. और यदि आपके पास अच्छा बजट है तो आप PPC मार्केटिंग के द्वारा बहुत कम समय में अपनी ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं.

आकर्षक थंबनेल बनायें

Thumbnail आपकी विडियो का CTR इनक्रीस करता है, एक आकर्षक थंबनेल का इस्तेमाल करने से अधिक से अधिक लोग विडियो पर क्लिक करेंगें. आप एक High Resolution इमेज वाला Catchy थंबनेल बनायें. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि थंबनेल Miss Guide करने वाला नहीं होना चाहिए, इससे आपके विडियो को dislike मिलेंगें.

Call to Action का इस्तेमाल करें

विडियो में Call to Action शब्दों का इस्तेमाल करना ना भूलें. आप विडियो के द्वारा Viewer से क्या एक्शन करवाना चाहते हैं उसे Call to Action (CTA) कहते हैं. आप अपनी विडियो के अंत में CTA Word का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे प्रोडक्ट खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करना, Sign Up करना आदि.

इस प्रकार से आप विडियो मार्केटिंग कर सकते हैं और अपने मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा कर सकते हैं.

विडियो मार्केटिंग के लिए बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म (Video Marketing Platform)

मार्केट में विडियो मार्केटिंग के लिए ढेर सारे प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ पर आप विडियो अपलोड करके अपने ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं. कुछ लोकप्रिय डिजिटल विडियो मार्केटिंग प्लेटफ़ॉर्म के बारे में हमने आपको नीचे बताया है जहाँ पर आप विडियो अपलोड कर सकते हैं.

  • YouTube
  • Facebook
  • Vimeo
  • Daily Motion
  • Pinterest & Instagam (शॉर्ट विडियो के लिए)
  • Hubspot

विडियो मार्केटिंग के फायदे

विडियो मार्केटिंग के कई सारे फायदे आपको मिलते हैं जैसे कि –

  • आज के समय में अधिकतर लोग विडियो कंटेंट देखना ज्यादा पसंद करते हैं, इसलिए विडियो मार्केटिंग के द्वारा अपनी ऑडियंस तक पहुँचना आसान हो जाता है.
  • विडियो मार्केटिंग में CTR (Click Through Rate) बहुत अधिक होता है, और यदि विडियो वायरल हो जाती है तो CTR 20 प्रतिशत तक भी हो सकता है.
  • विडियो मार्केटिंग से आपको अच्छे कन्वर्शन मिलते हैं.
  • विडियो मार्केटिंग पहले की जितनी महँगी नहीं है, क्योंकि आज इक्विपमेंट सस्ते हैं और आप अपने बजट के अनुसार सबसे बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म चुनकर विडियो मार्केटिंग कर सकते हैं.
  • पहले के समय में विडियो मार्केटिंग के लिए टेलीविज़न एक मात्र माध्यम था लेकिन आज विडियो मार्केटिंग के लिए बहुत सारे प्लेटफ़ॉर्म मौजूद हैं, जहाँ पर आप Organic या PPC विज्ञापनों के द्वारा विडियो मार्केटिंग कर सकते हैं.
  • आप अपनी पर्सनल ब्रांडिंग के लिए विडियो मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

विडियो मार्केटिंग के नुकसान

विडियो मार्केटिंग के फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि –

  • अन्य मार्केटिंग की तुलना में विडियो मार्केटिंग Time Consuming है. विडियो मार्केटिंग की योजना बनाने के लिए आपको अधिक समय लगता है.
  • विडियो मार्केटिंग अन्य मार्केटिंग की तुलना में महँगी है, इसमें आपको इक्विपमेंट खरीदने पड़ते हैं, स्क्रिप्ट राइटर की जरुरत होती है, रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है.
  • PPC विज्ञापनों में लोग Ad को स्किप कर सकते हैं, जिससे आपकी विडियो चाहे कितनी ही quality वाली बनी हो लोग आपनी विडियो को पूरा नहीं देखते हैं.

FAQ: Video Marketing Kya Hai

Q – वीडियो मार्केटिंग क्या है समझाइए?

जब आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस को अपनी ऑडियंस तक प्रमोट करने के लिए विडियो कंटेंट का इस्तेमाल करते हैं तो इसे ही विडियो मार्केटिंग कहते हैं.

Q – वीडियो मार्केटिंग कितनी प्रभावी है?

अभी की बात करें तो विडियो मार्केटिंग एक बहुत ही प्रभावी मार्केटिंग है क्योंकि आज की 90 प्रतिशत ऑडियंस विडियो कंटेंट देखना पसंद करती है इसलिए कंपनियां विडियो मार्केटिंग के जरिये आसानी से अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं.

यह आर्टिकल भी पढ़ें

निष्कर्ष: विडियो मार्केटिंग के बारे में जानकारी

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Video Marketing Kya Hai, विडियो मार्केटिंग कैसे करें और विडियो मार्केटिंग के फायदे तथा नुकसानों के बारे में बताया है. हमें पूरा भरोसा है कि इस आर्टिकल को पढने पर आप विडियो मार्केटिंग की अहमियत को समझ गए होंगें.

यदि अभी भी आपके मन में विडियो मार्केटिंग से समबन्धित कुछ सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. और अगर यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

2 thoughts on “Video Marketing Kya Hai? कैसे शुरू करें और इसके फायदे व नुकसान”

  1. Sir आपका पोस्ट बहुत अच्छा हैं मैने कई लोगो का पोस्ट Read किया हूं but आप जैसे नॉलेज हमें किसी के पोस्ट में नहीं मिला। आशा करता हुं की इसी तरह नॉलेज भविष्य में भी मिलता रहेंगा
    Thanks you
    Narendra Patel

    Reply

Leave a Comment