Flipkart Affiliate Marketing Kaise Kare – फ्लिपकार्ट भारत की एक बड़ी ई – कॉमर्स कंपनी है जिसके पास प्रोडक्ट की एक विशाल श्रंखला है. फ्लिपकार्ट का उपयोग अधिकांश लोग केवल ऑनलाइन शॉपिंग के लिए करते हैं लेकिन कई सारे ऐसे लोग भी हैं जो फ्लिपकार्ट की मदद से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा रहे हैं.
Flipkart से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Flipkart Affiliate Program है, जिसके माध्यम से आप फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और प्रत्येक सफल बिक्री पर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं.
YouTube Channel |
Telegram Group |
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम की पूरी जानकारी देंगें, जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम क्या है, फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कैसे करें, फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें, फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कैसे कमायें तथा फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम की पूरी जानकारी.
तो अगर आप भी फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ें. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह लेख.
नोट – अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस लेख को पढने से पहले इन दोनों लेखों को पढ़ लें तभी आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम को समझ पायेंगें.
- फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम क्या है?
- फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम काम कैसे करता है?
- फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कैसे करें (Flipkart Affiliate Registration)
- फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें?
- फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कैसे कमायें?
- फ्लिपकार्ट एफिलिएट को कितना कमीशन देता है (Flipkart Affiliate Commission Plan)
- फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम भुगतान कैसे करता है (Flipkart Affiliate Withdrawal Method)
- FAQ: Flipkart Affiliate Marketing Kaise Kare
- निष्कर्ष,
फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम क्या है?
Flipkart Affiliate Program फ्लिपकार्ट की एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध प्रोडक्ट को प्रमोट करता है और प्रत्येक सफल बिक्री पर कमीशन अर्जित करता है. फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है.
कोई भी व्यक्ति बिल्कुल फ्री में फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकता है और फिर अपने अनुसार किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकता है. प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको एक यूनिक एफिलिएट लिंक मिलती है. आप चाहें तो प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए बैनर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जब कोई यूजर आपकी एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके Flipkart से कोई प्रोडक्ट आर्डर करता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है, यह कमीशन प्रोडक्ट केटेगरी के अनुसार भिन्न होता है.
अगर आपके पास किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर ऑडियंस है जैसे ब्लॉग, YouTube चैनल, सोशल मीडिया आदि पर तो आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
प्लेटफ़ॉर्म का नाम | Flipkart Affiliate Program |
कमीशन | 0.1% से लेकर 15% तक (प्रोडक्ट के अनुसार भिन्न) |
कुकी अवधि | 30 मिनट |
भुगतान विकल्प | गिफ्ट वाउचर और इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रान्सफर |
न्यूनतम भुगतान | 2500 गिफ्ट वाउचर के द्वारा 5000 इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रान्सफर के द्वारा |
फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम काम कैसे करता है?
फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम के काम करने के तरीके को समझना बहुत ही आसान है. जब आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं तो आपको अपने अनुसार किसी भी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक बना सकते हैं.
यह एक यूनिक लिंक होती है जिसके माध्यम से आपको फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है. जब आप प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक बना लेते हैं तो आपको इस लिंक को विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करना होता है.
आप सोशल मीडिया, ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब आदि के माध्यम से प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं. इसके बाद जब भी कोई यूजर आपकी एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है. जब आप न्यूनतम पेआउट पर पहुँच जाते हैं तो अपनी कमाई को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
आपको बता दूँ फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम के कुकी की समय अवधि केवल 30 मिनट के लिए होती है. यानि कि आपको कमीशन तभी मिलेगा जब कोई यूजर आपकी लिंक पर क्लिक करने के बाद 30 मिनट के भीतर फ्लिपकार्ट से खरीददारी करेगा.
फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कैसे करें (Flipkart Affiliate Registration)
फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाने से पहले आपको इसे ज्वाइन करना पड़ेगा, या कहें तो अपना अकाउंट बनाना होगा. जब आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम में अपना अकाउंट बना लेंगें तो फिर आप Flipkart के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं.
आपको बता दूँ Flipkart ने साल 2018 के बाद अपने एफिलिएट प्रोग्राम में नयी request को accept करना बंद कर दिया है, इसलिए आपको फ्लिपकार्ट एफिलिएट वेबसाइट में कहीं पर Join Now का विकल्प नहीं मिलेगा. हालाँकि इसका कोई स्पष्ट कारण Flipkart ने नहीं दिया है.
लेकिन आप EarnKaro, CueLink जैसे प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं. इन प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना बहुत आसान है और इसमें आपको किसी भो डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती है.
फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें?
अगर आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग सीखनी पड़ेगी, जिसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लीजिये.
- इसके बाद आप फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध प्रोडक्ट केटेगरी में से एक केटेगरी को चुन लीजिये जिसके प्रोडक्ट को आप प्रमोट करेंगें. आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी केटेगरी को सेलेक्ट कर सकते हैं.
- अब आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक प्रोफेशनल पेज बना लीजिये. आप चाहें तो ब्लॉग और YouTube चैनल भी बना सकते हैं.
- आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं उसकी एफिलिएट लिंक प्राप्त करें.
- अब आपको नियमित रूप से सोशल मीडिया / ब्लॉग / YouTube पर प्रोडक्ट से सम्बंधित कंटेंट पब्लिश करना है.
- अगर आप सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं तो प्रोडक्ट से related रील, इमेज, GIF बनायें. यदि आप ब्लॉग के द्वारा प्रोडक्ट प्रमोशन कर रहे हैं तो product review प्रकार के आर्टिकल लिख सकते हैं. साथ में आप अपनी एफिलिएट लिंक देना ना भूलें.
- रेगुलर काम करने पर आपके पास ऑडियंस बिल्ड होगी, और फिर जब भी कोई यूजर आपकी एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको प्रोडक्ट केटेगरी के अनुसार कुछ प्रतिशत कमीशन मिल जायेगा.
इस प्रकार से आप फ्लिपकार्ट से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं और ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.
फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कैसे कमायें?
फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास किसी भी प्लेटफ़ॉर्म में ऑडियंस होनी चाहिए. ऑडियंस बनाने के लिए आप ब्लॉग, सोशल मीडिया, यूट्यूब आदि में से किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर उपयोगी कंटेंट शेयर कर सकते हैं.
जब आपके पास बड़ी संख्या में ऑडियंस बन जायेगी तो आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आपके पास पहले से किसी प्लेटफ़ॉर्म पर ऑडियंस है तो आप बहुत कम समय में आसानी से फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं.
फ्लिपकार्ट में आप अपने अनुसार किसी भी केटेगरी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट में प्रमोशन के लिए अनेक सारे मटेरियल मिल जाते हैं जैसे कि टेक्स्ट लिंक, बैनर, कूपन कोड, डील, कैशबैक, ईमेल आदि. जितने अधिक यूजर आपके लिंक के थ्रू फ्लिपकार्ट से खरीददारी करेंगें उतनी भी अधिक आपकी कमाई भी होगी.
फ्लिपकार्ट एफिलिएट को कितना कमीशन देता है (Flipkart Affiliate Commission Plan)
Flipkart भारत की एक बहुत बड़ी ecommerce कंपनी है जिसके पास प्रोडक्ट की बहुत बड़ी रेंज है. फ्लिपकार्ट ने अपने सभी प्रोडक्ट को अलग अलग केटेगरी में बाँट रखा है जैसे कि ग्रोसरी, बुक्स, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और भी बहुत कुछ.
फ्लिपकार्ट अलग अलग केटेगरी के हिसाब से कमीशन देता है और समय समय पर एफिलिएट कमीशन में बदलाव करते रहता है.
Flipkart अपने एफिलिएट को प्रत्येक सफल बिक्री पर 0.1% से लेकर 15% तक कमीशन देता है. फ्लिपकार्ट सबसे ज्यादा कमीशन फैशन और लाइफस्टाइल तथा स्माल होम एप्लायंस केटेगरी में देता है. इन दोनों केटेगरी में फ्लिपकार्ट 15% कमीशन देता है.
आप Flipkart Affiliate Commission से फ्लिपकार्ट में उपलब्ध हर केटेगरी के प्रोडक्ट पर मिलने वाला कमीशन देख सकते हैं.
फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम भुगतान कैसे करता है (Flipkart Affiliate Withdrawal Method)
फ्लिपकार्ट अपने एफिलिएट को दो पेमेंट माध्यमों से भुगतान करता है, यानि कि Flipkart Affiliate Program से आप जो भी पैसे कमाते हैं उसे दो तरीकों से निकाल सकते हैं.
- ई-गिफ्ट वाउचर (eGift Voucher)
- इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (EFT)
यदि आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे निकालने के लिए गिफ्ट वाउचर को सेलेक्ट करते हैं तो Flipkart तब आपकी पेमेंट करेगा जब आप कम से कम 2500 रूपये ना कमा लें. यदि आपका एफिलिएट कमीशन 2500 या इससे अधिक रूपये हो जाते हैं तो आप गिफ्ट वाउचर के द्वारा आपका कमीशन निकाल सकते हैं. आपको बता दें गिफ्ट वाउचर का उपयोग आप Flipkart से खरीददारी करने में कर सकते हैं.
और यदि आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से कमाये हुए पैसे निकालने के लिए EFT का चयन करते हैं तो जब आप न्यूनतम 5000 रूपये कमीशन कमा लेंगें तो उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर का चयन करने पर आपको अपने उस बैंक अकाउंट की जरुरी डिटेल देनी होगी जिसमें आप पैसे प्राप्त करना चाहते हैं.
नोट – फ्लिपकार्ट की 30 दिन की कैंसिलेशन/रिटर्न पॉलिसी है, इसलिए आपके एफिलिएट लिंक के माध्यम से ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट कैंसिल भी हो सकते हैं या ऑर्डर करने के 30 दिनों के भीतर रिटर्न हो सकते हैं. जो प्रोडक्ट 30 दिनों के अन्दर कैंसिल या रिटर्न हो जाते हैं उसके लिए आपको कोई एफिलिएट कमीशन नहीं मिलेगा. फ्लिपकार्ट केवल उन उत्पादों के लिए भुगतान करता हैं जो इन 30 दिनों में वापस नहीं किए जाते हैं.
FAQ: Flipkart Affiliate Marketing Kaise Kare
Q – क्या फ्लिपकार्ट एफिलिएट बंद हो चुका है?
जी नहीं फ्लिपकार्ट एफिलिएट बंद नहीं हुआ है, लेकिन 2018 के बाद फ्लिपकार्ट ने नए एफिलिएट अनुरोधों को स्वीकार करना बंद कर दिया है.
Q – फ्लिपकार्ट एफिलिएट की कुकी कितने समय के लिए रहती है?
फ्लिपकार्ट एफिलिएट की कुकी केवल 30 मिनट तक ही रहती है.
Q – फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से कितने पैसे कमा सकते हैं?
फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाना कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे केटेगरी, ट्रैफिक आदि. जितना ज्यादा ट्रैफिक आपके पास होगा उतनी भी अधिक कमाई आप कर सकते हैं. यदि आपके पास महीने का 10 हजार से लेकर 50 हजार का ट्रैफिक है तो आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से 25 से 30 हजार तक कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें –
- Clickbank से पैसे कैसे कमायें
- Amazon एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कैसे कमायें
- CPA मार्केटिंग क्या है
- 10 बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम
- कंटेंट मार्केटिंग क्या है
निष्कर्ष,
तो दोस्तों यह थी फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग की पूरी जानकारी. इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम क्या है, Flipkart Affiliate Marketing Kaise Kare से लेकर फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कैसे कमायें तक की सारी जानकारी दी है.
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि आप भी फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं.