एक अच्छी वेब Hosting खरीदने के लिए आपको इन सभी बातों का ध्यान देना जरुरी है.

Arrow

वेबसाइट जितने टाइम इन्टरनेट पर लाइव रहती है उसे Uptime कहा जाता है. सर्वर का अपटाइम रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है.

Uptime

आपको हमेशा एक बेहतर कस्टमर सपोर्ट देने वाली वेब होस्टिंग को ही खरीदना चाहिए.

Support

यह चेक करना चाहिए कि होस्टिंग प्रदाता आपकी वेबसाइट की जरुरत के अनुसार स्टोरेज प्रदान करवा रहे हैं या नहीं.

Storage

हमेशा कोशिस करें कि High Bandwidth प्रदान करने वाले होस्टिंग सर्विस प्रदाता से ही होस्टिंग ख़रीदे.

Bandwidth

वेबसाइट ट्रैफिक एरिया के नजदीकी सर्वर लोकेशन वाली Web Hosting खरीदें.

Server Location

होस्टिंग खरीदते समय चेक करें कि होस्टिंग प्रदाता क्या - क्या Security Add-on प्रदान करवा रहे हैं.

Security

कोशिस करें कि जो कंपनी कम से कम एक महीने की Money Back Policy देती है उससे ही होस्टिंग खरीदें.

Money Back Policy

होस्टिंग खरीदते समय आपको कंपनी के  Renewal Charge की भी जांच कर लेनी चाहिए.

Renewal Charge

अपने वेबसाइट के लिए एक Best Web Hosting खरीदने के लिए नीचे Click Here के बटन पर क्लिक करें.