दोस्तों क्या आप भी अपना नया ब्लॉग बनाना चाहते या आपके पास Already ब्लॉग है जिसके लिए आपको Web Hosting की आवश्यकता है, तो आज का यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है. क्योंकि इस आर्टिकल में हम उन सभी फैक्टर के बारे में जानेंगें जो हर एक व्यक्ति को वेब होस्टिंग खरीदने से पहले पता होनी आवश्यक है.
इस आर्टिकल में हम आपको “अच्छी वेब होस्टिंग कैसे चुने” की कम्पलीट जानकारी देंगे. जिससे आप समझ सकें कि अच्छी वेब होस्टिंग खरीदने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज के इस लेख को.
YouTube Channel |
Telegram Group |
वेबसाइट के लिए अच्छी वेब होस्टिंग कैसे चुनें
वेबसाइट के लिए Web Hosting चुनने के लिए आपको कई सारी बातों को ध्यान में रखना पड़ता है, और फिर जाकर अपने लिए एक बेस्ट होस्टिंग सेलेक्ट करनी पड़ती है. वेबसाइट की सफलता के पीछे वेब होस्टिंग का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल होता है.
होस्टिंग वेबसाइट की सिक्यूरिटी, परफॉरमेंस, सर्च इंजन रैंकिंग सभी में अहम भूमिका निभाती है. इसे लेख में हमने आगे अच्छी वेब होस्टिंग का चुनाव करने के लिए 9 महत्वपूर्ण फैक्टर के बारे में बताया है, जिनको ध्यान में रखकर आपको होस्टिंग लेनी चाहिए. साथ ही हमने अच्छी वेब होस्टिंग में मिलने वाली फ्री सर्विस की जानकारी भी आपको दी है.
यह रहे Best Web Hosting चुनने के लिए सभी महत्वपूर्ण फैक्टर.
#1 . Your Need (आपकी जरुरत)
Web Hosting खरीदने से पहले आपको अपनी जरुरत के बारे में पता होना चाहिए कि आपको किस प्रकार की वेब होस्टिंग Purchase करनी है. जैसे आपको कितनी वेबसाइट उसमें होस्ट करनी है, वेबसाइट पर Monthly Traffic इत्यादि. सभी वेब होस्टिंग कंपनियों के पास अलग – अलग प्लान उपलब्ध हैं जिनको कस्टमर अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकता है.
जैसे आप ऐसी वेबसाइट के लिए वेब होस्टिंग खरीद रहे हैं जिसमें मिलियन में ट्रैफिक आता है तो आप क्लाउड होस्टिंग या VPS होस्टिंग खरीद सकते हैं. इसी प्रकार से अगर आप नयी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो Shared Hosting आपके लिए बेस्ट है.
अगर आपको 10 वेबसाइट को होस्ट करने के लिए वेब होस्टिंग चाहिए तो आप Web Hosting Provider के ऐसे प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं जिसमें अधिक वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा उपलब्ध हो. कहने का मतलब है कि आपको अपनी जरूरतों को ध्यान में रखकर ही एक अच्छी वेब होस्टिंग का चुनाव करने की शुरुवात करनी चाहिए.
#2. Server Uptime (सर्वर अपटाइम)
वेबसाइट 24 घंटे में जितने टाइम इन्टरनेट पर लाइव रहती है उसे Uptime कहा जाता है. और जब वेबसाइट लाइव नहीं रहती है तो उसे Downtime कहा जाता है. सर्वर का अपटाइम रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इससे आपकी वेबसाइट लाइव रहती है. अगर वेबसाइट डाउन हो जाती है तो आप अपने काफी सारे विजिटर को खो देते हैं, जिसका नुकसान आपको भुगतना होता है.
जैसे मान लीजिये आपका एक ब्लॉग है जिसमें आप Google AdSense से कमाई करते हैं. अगर आपकी वेबसाइट ख़राब सर्वर अपटाइम के कारण डाउन हो जाती है तो आपकी वेबसाइट ओपन नहीं होगी इसका असर आपकी कमाई पर पड़ेगा.
वैसे आप जिस भी होस्टिंग सर्विस प्रदाता से होस्टिंग खरीदते हैं तो वह आपको 99.9 प्रतिशत अपटाइम की गारंटी देते हैं, लेकिन बहुत कम ही कंपनियां इस पर खरी उतरती हैं. आप जिस भी होस्टिंग को खरीदना चाहते हैं पहले उसका Review पढ़कर Confirm कर लीजिये कि वह कंपनी कैसा अपटाइम देती है.
#3. Customer Support (कस्टमर सपोर्ट)
बेस्ट वेब होस्टिंग का चुनाव करते समय आपको यह भी चेक कर लेना चाहिए उस कंपनी का कस्टमर सपोर्ट कैसा है. आपको हमेशा एक बेहतर कस्टमर सपोर्ट देने वाली वेब होस्टिंग को भी खरीदना चाहिए.
मान लीजिये आपको वेब होस्टिंग में कोई टेक्निकल समस्या आ जाती है जिसे कि आप Solve नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर उस प्रॉब्लम को केवल वेब होस्टिंग कंपनी ही ठीक कर सकती है. ऐसे में अगर वेब होस्टिंग कंपनी का कस्टमर सपोर्ट ढीला है तो आपको अपनी समस्या का समाधान करने के लिए काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है.
वैसे सभी होस्टिंग कंपनियां 24*7 सपोर्ट देने का वादा करती हैं, लेकिन सभी कंपनियों के केस में यह सही नहीं होता है. इसलिए आपके लिए उनके response time, कॉल सपोर्ट, लाइव चैट सपोर्ट आदि सभी की जांच करना आवश्यक है. जिससे आप सुनिश्चित कर सकें कि वेब होस्टिंग कंपनी का कस्टमर सपोर्ट बेहतर है.
#4. Storage (स्टोरेज)
Web Hosting में हमारी वेबसाइट का सारा डेटा स्टोर रहता है, जिसके लिए स्टोरेज की आवश्यकता पड़ती है. वेबसाइट के लिए कितना स्टोरेज चाहिए वह इस बात पर निर्भर करता है कि वेबसाइट किस प्रकार की है और उसमें कैसे कंटेंट होंगें.
E commerce वेबसाइट के लिए अधिक स्टोरेज की आवश्यकता पड़ती है. और साधारण ब्लॉग के लिए कम स्टोरेज की आवश्यकता पड़ती है. जब आप वेब होस्टिंग खरीदें तो इस बात की भी जांच कर लें कि आपको आपकी वेबसाइट के अनुसार पर्याप्त स्टोरेज मिल रहा है कि नहीं.
#5. Bandwidth (बैंडविड्थ)
एक निश्चित समय में वेबसाइट और यूजर के बीच डेटा ट्रान्सफर की दर को बैंडविड्थ कहा जाता है. जितनी अधिक बैंडविड्थ होगी उतना ही ज्यादा डेटा एक बार में ट्रान्सफर किया जा सकता है. और विजिटर साईट को जल्दी एक्सेस कर पायेंगें.
अगर आपके होस्टिंग की बैंडविड्थ कम है और आपके वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक आ जाता है तो वेबसाइट डाउन हो जाती है. इसलिए आपको हमेशा कोशिस करनी चाहिए कि High Bandwidth प्रदान करने वाले होस्टिंग सर्विस प्रदाता से ही होस्टिंग ख़रीदे.
वैसे आज के समय में अधिकांश वेब होस्टिंग सर्विस प्रदाता Unmetered बैंडविड्थ देने का दावा करते हैं, लेकिन फिर भी आपको Review पढ़कर Confirm कर लेना चाहिए कि वे वास्तव में Unmetered बैंडविड्थ देते हैं या नहीं.
#6. Server Location (सर्वर लोकेशन)
जिस Location पर आपका सर्वर मौजूद होता है उसी लोकेशन पर आपकी वेबसाइट का सारा डेटा स्टोर रहता है. वेबसाइट के ट्रैफिक एरिया के जितने नजदीक सर्वर लोकेशन होता है वह वेबसाइट के लिए बेहतर होता है. अगर सर्वर लोकेशन और वेबसाइट ट्रैफिक एरिया बहुत दूर –दूर हैं तो वेबसाइट ओपन होने में बहुत समय लगता है.
जैसे मान लीजिये आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक India से आता है और आपका सर्वर लोकेशन USA में है तो इंडिया में आपकी वेबसाइट बहुत धीमे ओपन होगी. और अगर India में ही सर्वर लोकेशन है तो आपकी वेबसाइट बहुत जल्दी ओपन होगी. इसलिए आप हमेशा ऐसी Web Hosting को चुनें जिसका सर्वर लोकेशन वेबसाइट पर आने वाले Visitor के नजदीक में हो.
#7. Renewal Charge (नवीनीकरण शुल्क)
होस्टिंग खरीदते समय आपको कंपनी के Renewal Charge की भी जांच कर लेनी चाहिए. जब आप अपने 1 साल के प्लान को कम्पलीट कर लेते हैं तो आपको वेब होस्टिंग को Renew करवाना पड़ता है जिससे आपकी वेबसाइट चलती रहे. आमतौर पर Renewal Charge आपके द्वारा होस्टिंग खरीदते समय दिए गए राशि से अधिक हो सकता है.
कई सारी वेब होस्टिंग कंपनियां नए ग्राहक बनाने के लिए शुरुवात में बहुत ही कम दाम में होस्टिंग प्रदान करवा देती हैं लेकिन उनका Renewal Charge बहुत महंगा होता है. इसलिए होस्टिंग खरीदते समय Renewal Charge को चेक करना भी आवश्यक है.
#8. Security (सुरक्षा)
यदि आपकी वेबसाइट सुरक्षित नहीं है तो हैकर आपके डेटा को नुकसान पहुंचा सकते हैं और डेटा की चोरी कर सकते हैं. इसलिए आपके पास एक बेहतर सुरक्षा मॉडल का होना जरुरी है जो आपके डेटा को सुरक्षित कर सकें.
आप Web Hosting खरीदते समय इस बात की जांच भी करें कि होस्टिंग प्रदाता आपकी वेबसाइट को DDoS attacks, malware, और BFA से सुरक्षित करने के लिया क्या – क्या Security Addon Provide करवा रहे हैं.
#9 – Money Back Policy (पैसे वापसी निती)
अच्छी Web Hosting का चुनाव करते समय कंपनी की Money Back Policy को भी जरुर चेक कर लेना चाहिए. और जो कंपनी कम से कम एक महीने की Money Back Policy देती है उससे ही होस्टिंग खरीदनी चाहिए.
क्योंकि अगर आपने होस्टिंग ले ली, और कुछ दिन बाद ही आपको होस्टिंग में बहुत सारी समस्यायें आने लगी तो आप होस्टिंग return करके अपने पैसे Refund ले सकते हैं. अगर होस्टिंग कंपनी Money Back Policy नहीं देती है तो आपके पैसे बरबाद हो सकते हैं. इसलिए Web Hosting में Money Back Policy की जांच करना भी आवश्यक है.
वेब होस्टिंग कंपनी द्वारा दी जाने वाली मुफ्त सुविधाएं
वेब होस्टिंग कंपनियां अनेक सारी फ्री सुविधाएं भी अपने ग्राहकों को देती हैं, इसलिए वेब होस्टिंग खरीदते समय आप इस बात की जाँच भी करें कि आपको क्या – क्या सुविधाएं फ्री में मिल रही हैं. क्योंकि अगर आपको ये सुविधायें फ्री में नहीं मिलेंगी तो इसके लिए आपको अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा.
आमतौर पर वेब होस्टिंग कंपनियां निम्नलिखित सुविधाओं को फ्री में उपलब्ध करवाती है.
#1. Free SSL Certificate
लगभग सभी Web Hosting कंपनियां फ्री में SSL Certificate (secure socket lock) प्रदान करवाती है. SSL आपकी वेबसाइट को सुरक्षित बनाने तथा proper encryption में मदद करता है.
#2. Free CDN
CDN (content delivery network) आपकी वेबसाइट की performance के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह बेहतर DNS मैनेजमेंट, वेबसाइट स्पीड, वेबसाइट सुरक्षा आदि में मदद करता है.
#3. Free Domain
आमतौर पर Web Hosting कंपनियां अपने प्लान में एक साल के लिए मुफ्त में डोमेन नाम भी प्रदान करवाती है जिससे कि आपको अतिरिक्त डोमेन खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी.
#4. Free Website Builder
Website बिल्डर की मदद से आप बिना कोडिंग नॉलेज के भी अपनी वेबसाइट बना सकते हैं. इसमें आपको कई सारे टेम्प्लेट मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को कस्टमाइज करके आकर्षक बना सकते हैं.
#5. Free Email Account
Web Hosting कंपनियां अपने कस्टमर को प्रोफेशनल ईमेल बनाने के लिए मुफ्त में अनलिमिटेड ईमेल अकाउंट प्रदान करवाती हैं.
#6. Free Backup
वेबसाइट बैकअप की सुविधा का होना अनिवार्य है, जिससे कि साईट में कोई समस्या आने पर या साईट हैक होने की स्थिति में आपके पास backup मौजूद हो. वैसे बहुत कम ही होस्टिंग सर्विस प्रदाता Free Backup की सुविधा देते है. अगर आपके होस्टिंग सर्विस प्रदाता फ्री बैकअप की सुविधा नहीं देते हैं तो आप Updraft जैसे प्लगइन का इस्तेमाल करके वेबसाइट का कम्पलीट बैकअप बना सकते हैं.
वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें?
वैसे तो मार्केट में अनेक सारे Web Hosting Provider हैं, लेकिन बहुत कम ही होस्टिंग प्रदाता अच्छी सर्विस अपने ग्राहकों को प्रदान करवाते हैं. इस लेख में बताये गए कारकों के आधार पर हमने आपको कुछ Best Web Hosting Service Provider के बारे में नीचे बताया है.
यह लेख भी पढ़ें –
- cpanel क्या होता है
- Nameserver क्या होता है
- Dedicated Server क्या है
- Reseller होस्टिंग क्या है
- WordPress Hosting क्या है
- CMS क्या होता है
- Hostinger Review in Hindi
निष्कर्ष: अच्छी वेब होस्टिंग कैसे चुने
तो दोस्तों इस लेख को पढ़कर आप समझ गए होंगें कि अच्छी वेब होस्टिंग कैसे चुने. लेख में बताये गए सभी फैक्टर एक अच्छी वेब होस्टिंग सेलेक्ट करने के लिए महत्वपूर्ण है. अगर अभी भी आपके मन में अच्छी वेब होस्टिंग खरीदने से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने को कोशिस करेंगें.
अंत में आपसे निवेदन करेंगें कि इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें, जिससे उन्हें भी अच्छी Web Hosting खरीदने में मदद मिल सके.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||
shuruati blog ke liye konsi hosting best he
Hostinger