Blog Writing Tips
अगर आप अच्छी ब्लॉग पोस्ट लिखना सीखना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
लिखने से पहले अच्छी प्रकार से रिसर्च जरुर कर लें, जिससे कि आप कोई गलत इनफार्मेशन देने से बच सको
रिसर्च करने के बाद ब्लूप्रिंट बना लें, मतलब कि टॉपिक लिखने का क्रम निर्धारित करें
ब्लॉग पोस्ट लिखने की शुरुवात बेसिक इंट्रो से करें, जिसमें आप बता सकते हैं कि आपका आर्टिकल किस विषय में है
आर्टिकल के हर टॉपिक को Separate करने के लिए हैडिंग का इस्तेमाल जरुर करें
एक हैडिंग को एक ही पैराग्राफ में लिखने की कोशिस न करें. 2 - 3 लाइन लिखने के बाद एक पैराग्राफ जरुर दें
आर्टिकल में जरुरत पड़ने पर Bullet Point का इस्तेमाल करें, जैसे आप फायदे, नुकसान के बारे में बता रहे हैं तो उन्हें बुलेट point में लिख सकते हैं.
आर्टिकल में कीवर्ड प्लेसमेंट Smart तरीके से करें. यूजर और सर्च इंजन क्रॉलर को ऐसा बिल्कुल नहीं लगना चाहिए कि कीवर्ड को ओवर ऑप्टिमाइज़ किया है.
आर्टिकल का On Page SEO सही से करें. On Page के बारे में पूरी इनफार्मेशन पढने के लिए नीचे दिए गए Click Here बटन पर क्लिक करें
Click Here
आर्टिकल में कुछ FAQ भी ऐड करें. FAQ सर्च करने के लिए आप गूगल के People also ask, Quora आदि की मदद लें सकते हैं.
आर्टिकल पूरा लिखने के बाद अंत में निष्कर्ष भी जरुर लिखें, और विजिटर को आर्टिकल शेयर करने के लिए भी कहें.
Some Bounce Tips
आर्टिकल को अधिक आकर्षक बनाने के लिए आप कुछ अन्य टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं
1 - कुछ नयी इनफार्मेशन अपने आर्टिकल में जरुर दें
2 - पाठकों को सही इनफार्मेशन देकर अपना ट्रस्ट बनायें
3 - एक कम्पलीट आर्टिकल लिखें, ताकि रीडर को Same इनफार्मेशन के लिए किसी दुसरे लेख में न जाना पड़े
4 - आर्टिकल में आसान शब्दों का इस्तेमाल करें.
5 - हमेशा कोशिस करें कि पहले पैराग्राफ को आकर्षक लिखें
इसी प्रकार के उपयोग आर्टिकल पढने के लिए हमारे ब्लॉग को जरुर चेक करें.
ब्लॉग देखें