Web Mention Kya Hai – जब भी कोई नया ब्लॉगर ब्लॉग बनाता है तो उसके मन में पहला सवाल यही आता है कि अपने ब्लॉग पर जल्दी ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक कैसे लेकर आये. अगर आपकी भी यही समस्या है तो यह ब्लॉग पोस्ट आपकी इस समस्या का समाधान करेगा.
इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने आपको Web Mention के बारे में समझाया है. वेब मेंशन नए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का एक बहुत ही शानदार तरीका है. यह ब्लॉग प्रमोशन का एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के साथ साथ ब्लॉग कि रैंकिंग और अथॉरिटी दोनों बढ़ा सकते हैं.
YouTube Channel |
Telegram Group |
तो हो जाइए तैयार वेब मेंशन को पूरी डिटेल में समझने के लिए.
वेब मेंशन क्या है (Web Mention Kya Hai)
वेब मेंशन नए ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको अपने ब्लॉग को किसी बड़े ऑडियंस बेस वाले प्लेटफ़ॉर्म पर feature करना पड़ता है, जिससे उस प्लेटफ़ॉर्म की कुछ ऑडियंस गूगल पर आपके ब्लॉग को सर्च करके विजिट करती है और परिणामस्वरूप आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है.
वेब मेंशन एक वर्चुअल बैकलिंक की तरह काम करती है, जिसमें आपको अपने वेबसाइट या वेबपेज के लिंक को देने की जरुरत नहीं होती है. इसमें आपको अपने ब्लॉग का नाम, पोस्ट से जुडी बातें आदि शेयर करनी होती हैं, जिससे उन प्लेटफ़ॉर्म के यूजर आपके कंटेंट को देखकर गूगल पर आपकी वेबसाइट को सर्च करके विजिट करते हैं.
जब बहुत सारे लोग आपकी वेबसाइट को गूगल पर सर्च करते हैं तो गूगल को यह सिग्नल जाता है कि आपकी वेबसाइट का कंटेंट अच्छा है इसलिए गूगल आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को boost करता है.
वेब मेंशन का उदाहरण (Web Mention Example)
आइये एक उदाहरण के द्वारा वेब मेंशन को थोडा आसान शब्दों में समझने की कोशिस करते हैं.
माना आपने फिटनेस निच पर अपना ब्लॉग बनाया है, और आप YouTube पर वेब मेंशन करना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको YouTube पर भी अपने फिटनेस से सम्बंधित एक चैनल बनाना है और वीडियोस में लोगों को अपना ब्लॉग गूगल पर सर्च करने के लिए कहना है. इससे आपकी विडियो देखने वाले कुछ लोग आपके ब्लॉग को गूगल पर सर्च करेंगें जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा.
इस तकनीक की मदद से आप अपने किसी ब्लॉग पोस्ट को रैंक भी करवा सकते हैं, जैसे कि आपने “वजन कम कैसे करें” इस टॉपिक पर आर्टिकल लिखा है और आप अपने इस कीवर्ड को गूगल पर रैंक करवाना चाहते हैं.
तो आप YouTube विडियो के माध्यम से लोगों को कह सकते हैं कि अगर आप वजन कम करने से सम्बंधित आर्टिकल पढना चाहते हैं तो आप गूगल पर “वजन कम कैसे करें by Your blog name” लिखकर सर्च करें. Your blog name में आपके ब्लॉग का नाम होगा.
जब बहुत सारे लोग इस प्रकार से कीवर्ड को गूगल पर सर्च करेंगें तो आपका आर्टिकल पहले नंबर पर आयेगा, और इससे गूगल को सिग्नल जायेगा कि आपके ब्लॉग का कंटेंट अच्छा है क्योंकि लोग आपके ब्लॉग को सर्च कर रहे हैं, इसलिए गूगल उस कीवर्ड पर आपके ब्लॉग को रैंक करेगा, इससे आपके ब्लॉग की अथॉरिटी भी बढ़ेगी.
यहाँ पर आपको विडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग का लिंक शेयर नहीं करना है, बल्कि लोगों से अपने ब्लॉग को सर्च करवाना है.
इस प्रकार से आप Web Mention कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर ढेर सारा ट्रैफिक ला सकते हैं.
वेब मेंशन के फायदे (Advantage of Web Mention)
आइये हम हम वेब मेंशन के कुछ फायदों के बारे में जानते हैं.
- आप वेब मेंशन की मदद से वेबसाइट पर ऑर्गनिक ट्रैफिक ला सकते हैं.
- अपनव ब्लॉग शुरुवात से ही ट्रैफिक ला सकते हैं.
- गूगल में अपने ब्लॉग को हाई पोजीशन में रैंक करवा सकते हैं.
- वेब मेंशन से आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बढती है.
- वेब मेंशन की मदद से आप अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं.
- ब्लॉग का CTR Increase होता है.
- यह आपके ब्लॉग के लिए एक पॉवरफुल बैकलिंक की तरह काम करता है.
वेब मेंशन के नुकसान (Disadvantage of Web Mention)
वेब मेंशन के फायदों के साथ साथ कुछ नुकसान भी हैं,
- वेब मेंशन करने से आपकी वेबसाइट के बारे में बहुत लोगों को पता चल जाता है जिससे hater आपकी वेबसाइट पर Negative SEO या खराब बैकलिंक बना सकते हैं, परिणामस्वरूप आपके वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो जायेगी.
- इसका एक नुकसान यह भी है कि अगर आपके ब्लॉग के नाम से कोई अन्य फेमस ब्लॉग है तो confusion की वजह से सारा ट्रैफिक उसके ब्लॉग पर चला जायेगा, और आपको कोई लाभ नहीं मिलेगा.
वेब मेंशन कैसे करें?
लेख को यहाँ तक पढने पर आप Web Mention को अच्छे से समझ गए होगें, आइये अब जानते हैं आखिर आप यह वेब मेंशन किस प्रकार से कर सकते हैं.
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको उपर बताया है वेब मेंशन करने के लिए आपको किसी बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपने ब्लॉग के बारे में बताना है जिससे कि उस प्लेटफ़ॉर्म की कुछ ऑडियंस आपके ब्लॉग को विजिट करेगी. वेब मेंशन करने के लिए आप निम्नलिखित प्लेटफ़ॉर्म की मदद ले सकते हैं.
यूट्यूब (YouTube)
YouTube वेब मेंशन करने के लिए सबसे बड़ा और लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म है. आप चाहें तो खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर या फिर किसी दुसरे पोपुलर यूट्यूबर से अपने ब्लॉग / वेबसाइट का वेब मेंशन करवा सकते हैं.
YouTube की विडियो के अंदर आप लोगों को अपनी वेबसाइट गूगल पर सर्च करने के लिए कह सकते हैं या फिर आपने किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखा है तो उससे related विडियो बना सकते हैं, और विडियो में कह सकते हैं कि अगर आपको आर्टिकल के रूप में पढना है तो आप गूगल पर मेरा ब्लॉग सर्च करके आर्टिकल पढ़ सकते हैं.
इससे आपकी विडियो को देखने वाले कुछ लोग गूगल पर आपके ब्लॉग के उस आर्टिकल को सर्च करेंगें. जब बहुत सारे लोग गूगल पर आपके आर्टिकल को सर्च करेंगें तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक increase होगा और खुद गूगल भी आपके आर्टिकल को रैंक करेगा.
अगर आपके पास ब्लॉग पर इन्वेस्टमेंट करने के लिए पर्याप्त बजट है तो आप अपने ब्लॉग्गिंग निच से सम्बंधित किसी बड़े यूट्यूबर को पैसे देकर भी वेब मेंशन करवा सकते हैं.
लेकिन यहाँ पर आपको एक बात का ध्यान देना है कि आपको YouTube Video के डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग का लिंक नहीं देना है.
इन्स्टाग्राम (Instagram)
इन्स्टाग्राम आअज के टाइम में सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है, अधिकतर लोग अपने खाली समय में इन्स्टाग्राम पर रील, पोस्ट आदि देखते हैं. इसलिए इन्स्टाग्राम भी वेब मेंशन करके ब्लॉग पर व्यूज लाने के लिए अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है.
आप अपने ब्लॉग के नाम से इन्स्टाग्राम पर एक प्रोफेशनल पेज बनाना है और फिर नियमित रूप से प्रतिदिन कम से कम 4 पोस्ट करनी है, जिसमें आप अपनी निच से सम्बंधित इमेज बनायेंगें और इमेज में अपनी वेबसाइट का नाम मेंशन करेंगें.
इससे जब आपके पोस्ट की reach बढ़ेगी और आपका अकाउंट grow करेगा तो लोग इमेज में आपकी वेबसाइट का नाम देखकर आपकी वेबसाइट को गूगल पर सर्च करेंगें.
इसी प्रकार से आप फेसबुक पर अपने ब्लॉग के नाम से प्रोफेशनल पेज बनाकर वेब मेंशन कर सकते हैं, साथ ही आप Pinterest, LinkedIn, Twitter आदि प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके वेब मेंशन कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर व्यूज ला सकते हैं.
वेब मेंशन क्यों जरुरी है?
आज के समय में ब्लॉग्गिंग में बहुत अधिक Completion बढ़ गया है अगर आप वही पुराने तरीके अपनाकर ब्लॉग्गिंग करेंगें तो आपको अपने बोग को grow करने में कम से कम 1 साल का समय लग जायेगा.
लेकिन यहीं पर अगर आप वेब मेंशन का उपयोग करते हैं तो बहुत कम समय में ब्लॉग पर गूगल से ऑर्गनिक ट्रैफिक ला सकते हैं, और गूगल के नज़रों में अपने ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ा सकते हैं.
वेब मेंशन से लोग आपके ब्लॉग के बारे में जानने लगते हैं और अगर उन्हें आपका कंटेंट पसंद आता है तो वे आपके परमानेंट रीडर बन जाते हैं. इसके अलावा भी वेब मेंशन के बहुत अधिक फायदे ब्लॉगर को मिलते हैं जिनके बारे में मैंने आपको ऊपर बता दिया है.
अगर आप आज के समय में ब्लॉग्गिंग में जल्दी सफलता हासिल करना चाहते हैं तो आपको वेब मेंशन करना जरुरी है, और वेब मेंशन करना कोई कठिन टास्क नहीं है. आप आसानी से वेब मेंशन कर सकते हैं.
यह आर्टिकल भी पढ़ें –
- ब्लॉग को गूगल के पहले पेज में रैंक कैसे करें
- नए ब्लॉग को रैंक होने में कितना टाइम लगता है
- कीवर्ड रिसर्च कैसे करें
- ब्लॉग का On Page SEO कैसे करें
- अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में कैसे लाये
निष्कर्ष,
तो दोस्तों इस प्रकार से आप Web Mention करके अपने ब्लॉग पर initial ट्रैफिक ला सकते हैं, और अपने ब्लॉग की रैंकिंग को बूस्ट कर सकते हैं.
तो इस बोग पोस्ट में मैंने आपको Web Mention Kya Hai के बारे में कम्पलीट जानकारी दी है, मुझे पूरी उम्मीद है कि आप यह लेख पढ़कर वेब मेंशन को अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें.
यदि अभी भी आपके मन में वेब मेंशन को लेकर कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, और अगर इस लेख में दी गयी जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||