URL Shortener से पैसे कैसे कमाए (7 High Paying लिंक शॉर्टनर वेबसाइट)

आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके मौजूद हैं जिनमें से एक प्रमुख तरीका URL Shortener है. URL शॉर्टनर या लिंक शॉर्टनर ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे फ़ास्ट और सरल तरीकों में से एक है जिसमें आपको किसी प्रकार की टेक्निकल स्किल की जरुरत नहीं पड़ती है.

आपको केवल लिंक्स को URL Shortener वेबसाइट की मदद से छोटा करके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करना होता है, और जितने अधिक यूजर उस लिंक पर क्लिक करेंगें उतनी ही आपकी कमाई भी होगी.

YouTube Channel
Telegram Group

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको URL Shortener से पैसे कैसे कमाए, सबसे ज्यादा पैसे देने वाली यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट कौन सी है, तथा URL Shortener से पैसे कमाने से सम्बंधित सारे सवालों का जवाब देंगें. इस आर्टिकल में हमने आपको ऐसी भरोसेमंद वेबसाइटों के बारे में बताया है जहाँ से आप URL short करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज के इस लेख को.

URL Shortener क्या है

URL Shortener एक प्रकार की वेबसाइट होती है जिनके द्वारा आप किसी भी प्रकार के लिंक को छोटा कर सकते हैं. और जब कोई यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है तो वह Main वेबसाइट में redirect होने से पहले उस वेबसाइट पर पहुँचता है जहाँ से लिंक को छोटा किया गया था.

इन्टरनेट पर हर किसी फाइल, डॉक्यूमेंट, वेबपेज, वेबसाइट, इमेज सभी का एक URL होता है, इस URL की मदद से यूजर संबंधित वेबपेज को एक्सेस कर पाता है. लेकिन ये सभी लिंक बहुत बड़ी होती है, जिन्हें अगर आप शेयर करते हैं तो बिल्कुल भी प्रोफेशनल नहीं लगती है, ये Spamy लिंक की तरह दिखती है जिस पर कोई यूजर शायद ही क्लिक करना पसंद करेगा.

आप इन सभी बड़ी लिंक को URL Shortener वेबसाइट से छोटा करके शेयर कर सकते हैं, इससे लिंक दिखने में भी Spamy नहीं लगेगी और आप URL Shortener से पैसे भी कमा पायेंगें.

यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरुरत होगी?

अगर आप ऑनलाइन URL Shortener वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी-

  • एक स्मार्टफोन या लैपटॉप
  • इन्टरनेट कनेक्शन
  • URL Shortener वेबसाइट (जो कि आपको इस लेख में जानने को मिलेंगें)
  • Gmail ID (URL Shortener वेबसाइट में अकाउंट बनाने के लिए)
  • PayPal अकाउंट (कमाए गए पैसों को withdrawal करने के लिए)

अगर आपके पास ये सभी चीजें हैं तो फिर देर किस बात की, आप भी आज से ही इस लेख में बताये गए यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

URL Shortener से पैसे कैसे कमाए

URL Shortener ऑनलाइन पैसे कमाने की एक तेज, सरल और आसान तरीका है. आपको केवल URL को छोटा करके यूजर के शेयर करना है. उदाहरण के लिए आपने किसी YouTube विडियो का लिंक छोटा करके फेसबुक, टेलीग्राम, ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साईटों पर शेयर किया है.

जब भी कोई यूजर Short Link पर क्लिक करता है तो वे YouTube की विडियो पर पहुँचने से पहले URL Shortener की वेबसाइट पर पहुँचते हैं जहाँ उनको एक 5 से 10 सेकंड का विज्ञापन देखना होता है. यूजर को इसी विज्ञापन दिखाने के URL Shortener वेबसाइट आपको pay करती है.

कितने यूजर ने Short Link पर क्लिक किया, किनते लोगों ने पूरी Ad देखी यह सब Link Shortener वेबसाइटें ट्रैक करती हैं. आपको सारा डेटा इनके डैशबोर्ड पर देखने को मिल जाता है. लिंक शॉर्टनर वेबसाइट से आपको जो कमाई होती है उसे सीधे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

सबसे ज्यादा भुगतान करने वाले लिंक शॉर्टनर वेबसाइट

चलिए अब आपको अधिक इन्तजार कराये बिना जानते हैं 7 बेस्ट Link Shortener वेबसाइट कौन सी हैं. नीचे टेबल में हमने आपके साथ लिंक शॉर्टनर वेबसाइट का नाम, उनमें न्यूनतम भुगतान और भुगतान करने के तरीके को बताया है. आगे आपको इन सभी वेबसाइट के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा.

URL Shortener WebsiteMinimum Payout Payment Method
Adf.ly$5 PayPal and Payoneer
GPlinks $5PayPal, Payoneer, Paytm, Bitcoin, Payoneer
Short.am$5PayPal and Payoneer
ShrinkMe.io$5 PayPal, Bitcoin, Paytm, Bank transfer
Ouo.io$5 PayPal and Payoneer
Clicksfly.com$3PayTM, PayPal, Bitcoin
Exe.io$5PayPal, Bitcoin, Payeer, Perfect Money
Best URL Shortener Website

#1 – Adf.ly

Adf.ly एक बहुत ही बेहतरीन पुरानी और भरोसेमंद URL Shortener वेबसाइट है जो कई सालों से यूजर को लिंक शॉर्टनर से पैसे कमाने का अवसर दे रहा है. Adf.ly से आप 1000 Views के लगभग 14 डॉलर तक कमा सकते हैं. आप अपनी कमाई को डैशबोर्ड से ट्रैक कर सकते हैं.

लिंक शॉर्टनर के अलावा आप Adf.ly को अपने दोस्तों के साथ refer करके भी पैसे कमा सकते हैं. Adf.ly आपको 20 प्रतिशत तक Referral कमीशन देता है. जब आपके अकाउंट में Minimum 5 डॉलर हो जाते हैं तो आप अपनी कमाई को PayPal और Payoneer पेमेंट गेटवे से withdrawal कर सकते हैं.

#2 – GPlinks

GPlinks सबसे अधिक लोकप्रिय और भुगतान करने वाली URL Shortener वेबसाइट में से एक है, Payoneer का उपयोग दुनियाभर के लाखों लोग करते हैं. यहाँ पर आप 1000 व्यूज पर 15 से 20 डॉलर तक कमा सकते हैं.

इसके अलावा आप GPlinks में सर्वे कम्पलीट करके, गेम खेलकर और इसके रेफरल प्रोग्राम से भी पैसे कमा सकते हैं. GPlinks में आपको अपने प्रत्येक रेफरल की कमाई का 5 प्रतिशत लाइफटाइम मिलता है.

GPlinks में न्यूनतम पेआउट 5 डॉलर का है जिसे आप PayPal, Paytm, Payoneer जैसे पेमेंट गेटवे से आसानी से निकाल सकते हैं.

#3 – Short.am

Short.am ऑनलाइन URL Shortener से पैसे कमाने की एक पोपुलर वेबसाइट है. Short.am पर आप प्रति 1000 क्लिक पर 100 डॉलर तक कमा सकते हैं. इस वेबसाइट में CPC बहुत हाई मिलती है. इसके साथ ही यह आपको लाइफटाइम 20 प्रतिशत रेफरल कमीशन भी देता है.

अगर आप लिंक्स को छोटा करके ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. अगर पेआउट की बात करें तो जब आपके अकाउंट में 5 डॉलर कम्पलीट हो जाते हैं तो आप इन्हें PayPal, और Payoneer के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.

#4 – ShrinkMe.io

ShrinkMe भी एक लोकप्रिय लिंक शॉर्टनर वेबसाइट हैं. यह अन्य सभी URL Shortener वेबसाइटों की तुलना में सबसे अधिक भुगतान करने वाले नेटवर्क में से है. ShrinkMe आपको 10 हजार व्यूज के लिए 200 डॉलर तक भुगतान करने की पेशकश करता है. ShrinkMe में न्यूनतम पेआउट 5 डॉलर का है. इसमें पैसे withdrawal करने के लिए अनेक सारे पेमेंट गेटवे मौजूद हैं.

#5 – Ouo.io

Ouo.io एक यूनिक लिंक शॉर्टनर वेबसाइट है जिसकी मदद से भी आप ऑनलाइन लिंक्स छोटा करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. Ouo.io का 24/7 कस्टमर सपोर्ट भी बहुत प्रभावशाली है, अगर आपको इस वेबसाइट का उपयोग करते समय कभी भी प्रॉब्लम आती है तो वे आपकी मदद करते हैं.

जब आपके अकाउंट में 5 डॉलर कम्पलीट हो जाते हैं तो आप इन्हें PayPal अकाउंट में ले सकते हैं, जबकि Payoneer में न्यूनतम पेआउट 50 डॉलर सेट है.

#6 – Clicksfly.com

Clicksfly एक ग्लोबल लिंक शॉर्टनर वेबसाइट है, जिसका उपयोग दुनियाभर में लाखों यूजर करते हैं. Clicksfly प्रति 10000 व्यू पर 150 डॉलर तक कमाने की पेशकश करता है. इस नेटवर्क की खास बात है कि यह यूजर अनुभव को बेहतर बनाने के लिए साफ़ और अच्छे विज्ञापन दिखाता है.

अन्य नेटवर्क की भांति ही Clicksfly का रेफरल प्रोग्राम भी है जो 5 प्रतिशत कमीशन प्रति रेफरल की कमाई का देता है. जब आपके Clicksfly अकाउंट में 3 डॉलर कम्पलीट हो जाते हैं तो आप इन पैसों को Paytm या PayPal आदि पेमेंट गेटवे से withdrawal कर सकते हैं.

#7 – Exe.io

Exe.io एक बेस्ट और यूजर के अनुकूल URL Shortener वेबसाइट है. दुनियाभर में Exe.io के 9 लाख से भी अधिक यूजर हैं, जो इस वेबसाइट से लिंक को short करके पैसे कमा रहे हैं. Exe.io में अच्छी CPM रेट हैं, यह नेटवर्क 1000 व्यूज पर 8 डॉलर तक कमाने का वादा करता है.

इसके साथ ही आप Exe.io को अपने दोस्तों के साथ refer करके 15 प्रतिशत तक रेफरल कमीशन प्राप्त कर सकते हैं. इसमें न्यूनतम पेआउट 5 डॉलर है जिसे आप PayPal, Bitcoin, Payeer आदि भुगतान नेटवर्क से withdrawal कर सकते हैं.

FAQ: URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye

Q – क्या हम छोटा यूआरएल से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ बिल्कुल, आप यूआरएल को short करके भी पैसे कमा सकते हैं, जिसकी जानकारी हमने इस लेख में आपको दे दी है.

Q – लिंक शॉर्टनर में सीपीएम क्या है?

Link Shortener में CPM का मतलब होता है Cost per Mile. इसका अर्थ हुआ कि आपको 1000 व्यूज पर कितना भुगतान किया जायेगा.

Q – यूआरएल शॉर्टनर से कितना पैसा कमा सकते है?

यह आपकी रणनीति और मेहनत पर निर्भर है कि आप URL शॉर्टनर से कितना पैसा कमा सकते हैं. कई सारे लोग URL शॉर्टनर से 1000 से 2000 डॉलर महीना भी कमा रहे हैं.

Q – कौन सा लिंक शॉर्टनर सबसे ज्यादा भुगतान करता है?

Adf.ly, GPlinks, Clicksfly और ShrinkMe सबसे ज्यादा भुगतान करने वाली URL Shortener वेबसाइट हैं.

यह आर्टिकल भी पढ़ें –

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको URL Shortener से पैसे कैसे कमाए और बेस्ट URL शॉर्टनर वेबसाइट के बारे में जानकारी दी है. हमें पूरा भरोसा है कि इस आर्टिकल में आपको लिंक शॉर्टनर से पैसे कमाने से सम्बंधित अपने सभी सवालों के जवाब भी मिल गए होंगें.

अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं और आपके पास कोई स्किल नहीं है तो आज से ही इस लेख में बताये गए URL Shortener वेबसाइट से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें, और यदि यह लेख आपके लिए फायदेमंद रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment