Threads App Kya Hai Hindi Me – अभी के समय में Threads App बहुत अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है. दुनिया के सबसे फेमस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Meta ने Twitter को टक्कर देने के लिए अपना माइक्रोब्लॉग्गिंग प्लेटफ़ॉर्म Threads को 6 जुलाई के दिन 100 से अधिक देशों में लांच कर दिया है. Threads App के लांच होने के बाद से ही उपयोगकर्ताओं के मन में इससे related कई सवाल हैं जिनका जवाब हम आज के इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगें.
इस पोस्ट में हम आपको Threads App की कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं जैसे कि Threads App क्या है, Threads App की विशेषतायें, Threads App को डाउनलोड कैसे करें, Threads App का उपयोग कैसे करें, क्या Threads App ट्विटर को टक्कर दे पायेगा आदि. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
YouTube Channel |
Telegram Group |
- Threads App की जानकारी
- थ्रेड्स ऐप क्या है (Threads App Kya Hai)
- थ्रेड्स ऐप की विशेषतायें (Feature of Threads App)
- थ्रेड्स ऐप को डाउनलोड कैसे करें (Threads App Download in Hindi)
- Threads App में अकाउंट कैसे बनायें
- थ्रेड्स ऐप का उपयोग कैसे करें (How to Use Threads App)
- Threads App और Twitter में अंतर
- अंतिम शब्द
Threads App की जानकारी
ऐप का नाम | Threads, an Instagram App |
किसने लांच किया | Meta |
कब लांच किया | 6 July 2023 |
कुल डाउनलोड | 5 Cr+ |
एप्लीकेशन साइज़ | 71 MB |
डाउनलोड लिंक | Get Threads on Play Store |
थ्रेड्स ऐप क्या है (Threads App Kya Hai)
Threads App एक माइक्रोब्लॉग्गिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसे कि दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म Meta के द्वारा लांच किया गया है. Threads App को Twitter की तर्ज पर बनाया गया है और यह ट्विटर को कड़ी टक्कर देगा. यह ट्विटर की भांति टेक्स्ट आधारित ऐप है और इसका लुक भी ट्विटर से मिलता जुलता है.
बीते कुछ दिनों से इन्स्टाग्राम कुछ चुनिंदा क्रिएटर के साथ Threads App की टेस्टिंग कर रहा था. Threads App की सफल टेस्टिंग के बाद गुरुवार 6 जुलाई 2023 को इन्स्टाग्राम ने इसे 100 से ज्यादा देशों में एक साथ लांच कर दिया. Threads App के लांच होते ही चंद घंटों में 20 लाख यूजर ने इसमें Sign Up कर लिया था.
Meta ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था Threads एक नयी एप्लीकेशन है जिसे टेक्स्ट शेयर करने औए पब्लिक डिस्कसन में शामिल होने के लिए इन्स्टाग्राम की टीम ने बनाया है. इसमें आप 500 करैक्टर लंबे टेक्स्ट लिख सकते हैं साथ ही लिंक, 5 मिनट के विडियो और फोटो भी attach कर सकते हैं. Threads में आप अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट की मदद से Login कर सकते हैं.
थ्रेड्स ऐप की विशेषतायें (Feature of Threads App)
Threads App की प्रमुख विशेषतायें इस प्रकार से हैं –
- आप Threads App में अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से Login कर सकते हैं तथा उन यूजर या क्रिएटर को फॉलो कर सकते हैं जिन्हें आप इन्स्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं.
- Threads App में यूजर के पास यह कंट्रोल रहेगा कि कौन उनके Thread को रिप्लाई कर सकता है या Thread के भीतर कौन मेंशन कर सकता है.
- 16 साल से कम (कुछ देशों में 18 वर्ष से कम) आयु के यूजर को प्राइवेट प्रोफाइल दिया जायेगा.
- यूजर थ्री डॉट आइकॉन पर क्लिक करके किसी भी प्रोफाइल को अनफॉलो, ब्लॉक या report कर सकते हैं, साथ ही उस प्रोफाइल के Thread को Hide कर सकते हैं.
- आप 500 करैक्टर की Thread लिख सकते हैं और एक बार Thread शेयर करने के बाद उसे एडिट नहीं कर सकते हैं.
- Threads App में आप अधिकतम 5 मिनट की विडियो शेयर कर सकते हैं.
थ्रेड्स ऐप को डाउनलोड कैसे करें (Threads App Download in Hindi)
Threads App दोनों फेमस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड और iOS के लिए उपलब्ध है. एंड्राइड यूजर Threads App को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं तथा iOS यूजर App Store से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको अपने प्ले स्टोर / ऐप स्टोर के सर्च बार में Threads App लिखकर सर्च करना है और फिर Threads an Instagram App आपके सामने आ जायेगी. इसके बाद आप इसे आसानी से डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.
Threads App में अकाउंट कैसे बनायें
अगर आप बिल्कुल नयी जानकारी देकर नए सिरे से Threads App में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आसानी से इसमें Sign Up किया जा सकता है. लेकिन Threads App में अकाउंट बनाने का सबसे आसान तरीका है अपने Instagram Account के जरिये Sign Up करना.
अगर आपका पहले से ही Instagram पर अकाउंट है तो आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से Threads App में अपना अकाउंट बना सकते हैं.
- Threads App को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने के पश्चात ओपन करें.
- यहाँ पर आपको Login with Instagram का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- अगर आपके एक से अधिक इन्स्टाग्राम अकाउंट है तो आप नीचे Switch Account पर क्लिक करके अपने उस अकाउंट को Login कर सकते हैं जिससे आप Threads App में अकाउंट बनाना चाहते हैं.
- अगले स्टेप में Threads App आपको नाम, बायो और लिंक जोड़ने का विकल्प देगा, आप इन्हें अपने अनुसार भर सकते हैं या फिर एक क्लिक में Instagram से यह सारी इनफार्मेशन import कर सकते हैं.
- इसके बाद Privacy का ऑप्शन आयेगा जहाँ से आप अपनी प्रोफाइल को Public या Private कर सकते हैं.
- अब आपको Threads App पर उन यूजर को फॉलो करने का विकल्प मिलेगा जिन्हें आप पहले से ही Instagram पर फॉलो कर रहे हैं. आप सभी यूजर को फॉलो कर सकते हैं या फिर कुछ चुनिंदा यूजर को भी.
- अगर किसी यूजर ने Threads App पर अकाउंट नहीं बनाया है तो उनके अकाउंट बनाते ही वह automatic रूप से आपके फॉलोवर लिस्ट में add हो जायेंगें.
- अंत में आपको Join Threads पर क्लिक कर लेना है फिर आप Threads App के होमस्क्रीन पर पहुँच जायेंगें और Threads का इस्तेमाल करना शुरू कर पायेंगें.
इस प्रकार से आप बहुत आसानी से Threads App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं.
थ्रेड्स ऐप का उपयोग कैसे करें (How to Use Threads App)
Threads App में अकाउंट सेटअप करने के बाद आपको नीचे 5 अलग अलग ऑप्शन मिलेगें. आइये इन सभी ऑप्शन को एक एक कर देखते हैं.
- Home – इस टैब पर आपको अन्य यूजर के द्वारा किये जाने वाले Threads यानि कि पोस्ट देखने को मिलेंगें.
- Search Icon – यहाँ से आप Threads App पर किसी यूजर को सर्च कर सकते हैं.
- Edit Icon – तीसरा ऑप्शन Edit icon का है, यहाँ से आप Threads App पर अपनी पोस्ट को शेयर कर सकते हैं. आप फोटोज और विडियो भी Threads App में शेयर कर सकते हैं.
- Like Icon – चौथे नंबर पर लाइक आइकॉन है, यहाँ से आप Threads App पर आपको मिलने वाली सभी Notification को देख सकते हैं.
- Profile Icon – सबसे अंत में प्रोफाइल आइकॉन है जहाँ से आप अपनी प्रोफाइल को एक्सेस कर सकते हैं, प्रोफाइल एडिट कर सकते हैं और प्रोफाइल को शेयर कर सकते हैं.
अगर आप Threads App पर नयी Thread यानि नयी पोस्ट शेयर करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा.
- अभी के समय में Threads App पर एक Thread के लिए 500 करैक्टर की लिमिट सेट है, आप इससे अधिक करैक्टर का Thread नहीं लिख सकते हैं.
- Threads App में पोस्ट करने से पहले आपको ऑप्शन मिलता है कि कौन कौन यूजर आपकी Thread पर Reply कर सकते हैं.
- Threads App में एक बार Thread को शेयर करने के बाद एडिट करने का ऑप्शन नहीं मिलता है.
Threads App और Twitter में अंतर
मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने सीधे तौर पर Threads App को Twitter का प्रतिद्वंदी कहा है. इस ऐप का इंटरफ़ेस ट्विटर से मिलता जुलता है. Threads कई कारणों से माइक्रोब्लॉग्गिंग साईट ट्विटर का ऑप्शन साबित हो सकता है.
हालाँकि Threads App, Twitter से काफी मिलता जुलता है लेकिन इनके बीच कुछ अंतर भी हैं जिनके बारे में नीचे table में हमने आपको बताया है.
Threads | |
---|---|
थ्रेड्स में अभी प्राइवेट मैसेज नहीं कर सकते हैं. | ट्विटर में आप प्राइवेट मैसेज कर सकते हैं. |
500 करैक्टर तक पोस्ट कर सकते हैं. | सामान्य यूजर 280 करैक्टर और ब्लूटिक यूजर 25 हजार करैक्टर पोस्ट शेयर कर सकते हैं. |
5 मिनट का विडियो शेयर कर सकते हैं. | 2 मिनट 20 सेकंड का विडियो शेयर कर सकते हैं. |
यूजर इन्स्टाग्राम के साथ कई दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से अपने फॉलोवर बना सकते हैं. | यूजर केवल ट्विटर से भी अपने फॉलोवर बना सकते हैं. |
होमपेज पर ट्रेंडिंग टॉपिक का ऑप्शन नहीं है. | होमपेज पर ट्रेंडिंग टॉपिक का ऑप्शन मिलता है. |
पोस्ट को Save करने के बाद शेयर करने के लिए Save Draft का विकल्प नहीं मिलता है. | Save Draft का विकल्प मिलता है. |
Threads पर यूजर से पोस्ट करने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. | ट्विटर पर एक सामान्य यूजर प्रतिदिन फ्री में 600 पोस्ट पढ़ सकता है और ब्लू टिक यूजर 6 हजार. इससे अधिक ट्वीट पढने के लिए यूजर को extra चार्ज करना पड़ता है. |
यह अभी केवल एंड्राइड और iOS के लिए उपलब्ध है. डेस्कटॉप में आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. | ट्विटर का इस्तेमाल सभी डिवाइस में किया जा सकता है. |
थ्रेड्स अभी पूरी तरह से Ad Free है. | ट्विटर Ad Free नहीं है. |
यह भी पढ़ें –
- इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर कैसे बनें
- फेसबुक पेज को मोनेटाइज कैसे करें
- Pinterest क्या है
- इन्स्टाग्राम का मालिक कौन है
- Social Media Influencer कैसे बने
अंतिम शब्द
दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Threads App Kya Hai को अच्छे से जाना. इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको भी थ्रेड्स ऐप की पूरी जानकारी मिल गयी होगी. आप इस लेख में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके आज ही Threads App को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना सकते हैं और नया नए Threads शेयर कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी. यदि आपके मन में अभी भी Threads App से जुड़े कोई सवाल हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें. और साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Threads App के बारे में सही जानकारी हासिल हो सके.