Student Paise Kaise Kamaye – स्टूडेंट लाइफ से पैसे कमाने के ऑनलाइन 12 तरीके

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बतायेंगें कि Student Paise Kaise Kamaye, Student Life में पैसे कैसे कमायें, Student पार्ट टाइम पैसे कैसे कमायें. यह लेख हर एक स्टूडेंट के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है.

वैसे Student Life में आपको अपनी पढाई पर ही फोकस करना चाहिए, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे स्टूडेंट होते हैं जो फाइनेंसियल रूप से Freedom हासिल करना चाहते हैं या अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में मदद करना चाहते हैं. जिसके कारण वे पढाई के साथ पैसे कमाना चाहते हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

आज के इस डिजिटल युग में स्टूडेंट के पास पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके मौजूद हैं, इस आर्टिकल में हमने आपके साथ 12 ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिनकी मदद से कोई भी स्टूडेंट घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकता हैं.

अगर आप भी स्टूडेंट लाइफ में ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

Table Of Contents
  1. स्टूडेंट को पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी?
  2. स्टूडेंट पैसे कैसे कमायें (Student Paise Kaise Kamaye)
  3. FAQ: Student Paise Kaise Kamaye
  4. निष्कर्ष: स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमायें

स्टूडेंट को पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी?

Student को ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कोई बहुत अधिक चीजों की जरूरत नहीं पड़ती है. यदि आपके पास निम्नलिखित चीजें हैं तो आप स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमा सकते हैं.

  • एक स्मार्टफोन या लैपटॉप
  • अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन
  • ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका जो कि इस लेख में जानने को मिलेगा
  • बैंक अकाउंट या Paytm Wallet पैसे Withdrawal करने के लिए

स्टूडेंट पैसे कैसे कमायें (Student Paise Kaise Kamaye)

एक स्टूडेंट के लिए घर बैठे पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके मौजूद हैं. आजकल कई सारे ऐसे स्टूडेंट हैं जो पढ़ाई के साथ ऑनलाइन पैसे भी कमा रहे हैं और उन्होंने अपना ऑनलाइन करियर भी बना लिया है. आप भी नीचे बताये गए तरीकों की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. तो यह रहे Student Paise Kaise Kamaye के सभी तरीके –

#1. Blogging करके Student Online पैसे कमायें

Blogging अभी के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे Powerful और सबसे बेस्ट तरीका है जिसकी मदद से आप लाखों रूपये घर बैठे कमा सकते हैं. भारत में कई सारे ब्लॉगर अपने ब्लॉग से लाखों रूपये की कमाई कर भी रहे हैं जिनमें से अधिकतर स्टूडेंट हैं.

Blogging से पैसे कमाने के लिए पहले आपको Blogger या WordPress में से किसी एक प्लेटफ़ॉर्म पर अपना ब्लॉग बनाना पड़ेगा और फिर नियमित रूप से आर्टिकल पब्लिश करके ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ाना होगा. जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा तो आप अनेक प्रकार से पैसे कमा सकते हैं.

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के प्रमुख तरीकों में गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप, गेस्ट पोस्ट आदि शामिल हैं. ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए आप हमारे ब्लॉग के Blogging केटेगरी के आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.

यदि आपको ब्लॉग बनाने में कोई समस्या आती है तो आप हमारे Free Blog Creation Program को ज्वाइन कर सकते हैं जिसमें हम आपको फ्री में वर्डप्रेस ब्लॉग सेटअप करके देंगें.

#2. YouTube Channel बनाकर स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमायें

Student के लिए YouTube Channel स्टार्ट करना ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है. अगर आप सही तरीके से अपने चैनल पर काम करते हैं तो आप इसमें अपना करियर भी बना सकते हैं.

आपको जिस भी टॉपिक में interest है या जिस टॉपिक का नॉलेज है जैसे कि टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स, फिटनेस, गेमिंग इत्यादि आप उस टॉपिक पर अपना YouTube चैनल बना सकते हैं और फिर नियमित रूप से Quality विडियो अपलोड करके चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं.

जब आपका चैनल Monetization Criteria को कम्पलीट कर लेता है तो फिर आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा आप पेड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, membership, super chat इत्यादि तरीकों के द्वारा YouTube से पैसे कमा सकते हैं. YouTube से आपको यह फायदा मिलता है कि इसमें आप पैसे कमाने के साथ अपनी पहचान भी बना सकते हैं.

#3. Freelancing करके Student Part Time पैसे कमायें

जब कोई व्यक्ति अपनी स्किल को बेचकर पैसे कमाता है तो उसे फ्रीलांसर कहते हैं, और फ्रीलांसर की काम करने की प्रोसेस फ्रीलांसिंग कहलाती है. अगर आपके पास कोई भी डिजिटल स्किल है जैसे कि विडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, SEO, पेड एड्, Content Writing इत्यादि तो आप पार्ट टाइम में Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं.

यदि आपके पास कोई स्किल नहीं है तो आप YouTube की मदद से फ्री में कोई भी स्किल सीख सकते हैं, और फिर फ्रीलांसिंग कर सकते हैं. मार्केट में अनेक सारी फ्रीलांसिंग वेबसाइट मौजूद हैं जहाँ पर आपको अपनी सर्विस के लिए क्लाइंट मिल जाते हैं जैसे कि Fiverr, Upwork, Freelancing इत्यादि.

इन वेबसाइटों पर पहला प्रोजेक्ट मिलने में आपको थोडा समय लग सकता है लेकिन अगर आप इन फ्रीलांसिंग वेबसाइटों पर एक्टिव रहते हैं तो आपको धीरे – धीरे बहुत सारे प्रोजेक्ट मिलने लगेंगें.

#4. Affiliate Marketing करके स्टूडेंट पैसे कमायें

Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का ऐसा तरीका है जिसमें आपको अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट को विभिन्नं प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से प्रमोट करना होता है और जब कोई यूजर आपके द्वारा प्रोडक्ट खरीदता है तो इस पर कंपनी आपको कुछ प्रतिशत कमीशन देती है.

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ता है, जहाँ पर आपको ढेर सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं. इसके बाद जिस भी प्रोडक्ट को आप प्रमोट करना चाहते हैं उसकी एफिलिएट लिंक प्राप्त करके विभिन्न माध्यमों के द्वारा प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.

जब भी कोई यूजर आपकी यूनिक एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो कमीशन आपके एफिलिएट अकाउंट में आ जाता है जिसे कि आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करने के दो तरीके हैं एक पेड और दूसरा ऑर्गनिक. पेड तरीके में आप गूगल, फेसबुक जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर एड्स चलाकर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और ऑर्गनिक में सोशल मीडिया, ब्लॉग, YouTube आदि के जरिये प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.

#5. Podcast शुरू करके Student Life में पैसे कमायें

इन्टरनेट पर मौजूद ऑडियो कंटेंट को Podcast कहा जाता है, आप इसे इन्टरनेट का रेडिओ भी कह सकते हैं. आजकल लोग Podcast सुनना बहुत पसंद कर रहे हैं क्योंकि पॉडकास्ट को कोई अन्य काम करते हुए भी सुना जा सकता है.

Podcast से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले पॉडकास्ट के लिए एक टॉपिक सेलेक्ट करना होगा जिसके around आप पॉडकास्ट रिकॉर्ड करेंगें. इसके बाद आप एक पॉडकास्ट होस्टिंग (जैसे Buzzsprout, Anchoe.Fm, Podbean, Pocket FM) सेलेक्ट करके वहाँ पर नियमित रूप से पॉडकास्ट अपलोड कर सकते हैं.

जब आपके पास एक अच्छा ऑडियंस बेस बन जायेगा तो आप पॉडकास्ट के द्वारा पेड प्रमोशन, प्रीमियम एपिसोड, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

भारत में पहले पॉडकास्ट इतना अधिक Popular नहीं था, लेकिन अब धीरे – धीरे यह लोकप्रियता हासिल कर रहा है, इसलिए अगर आप जल्द से जल्द अपना पॉडकास्ट शुरू करते हैं तो आप बहुत कम समय में पॉडकास्ट से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#6. Social Media से Student पैसे कमायें

आजकल हर कोई व्यक्ति जिसके पास स्मार्टफोन है वह किसी ना किसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरुर करता है, ऐसे में क्रिएटर सोशल मीडिया पर कंटेंट शेयर करके अपनी ऑडियंस को बना सकते हैं और फिर विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

आप फेसबुक, इन्स्टाग्राम, Pinterest, ट्विटर आदि प्लेटफ़ॉर्म में एक प्रोफेशनल पेज बना सकते हैं और फिर अपने पेज में नियमित रूप से कंटेंट शेयर कर सकते हैं. जब आपके सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अच्छे फॉलोवर हो जायेंगें तो आप अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

भारत में कई सारे ऐसे Social Media Influencer मौजूद हैं जो सोशल मीडिया पर कंटेंट शेयर करके सेलिब्रिटी बन चुके हैं और आज लाखों रूपये हर महीने कमा रहे हैं, जिनमें से Mostly स्टूडेंट हैं.

#6. Refer and Earn से Student घर बैठे पैसे कमायें

Student के लिए Refer and Earn से पैसे कमाना ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में एक है जिसमें पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.

ऑनलाइन आपको ढेर सारी मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइटें मिल जायेंगीं जिनमें Refer and Earn Program होता है. आपको बस इन ऐप और वेबसाइटों में अपना अकाउंट बनाना पड़ता है जो कि आप फ्री में बना सकते हैं.

इसके बाद आपको इनके Referral Program को ज्वाइन कर लेना है, और फिर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फॉलोवर के साथ इसे शेयर कर सकते हैं. जब भी कोई यूजर आपकी रेफरल लिंक पर क्लिक करके इन एप्लीकेशन या वेबसाइटों में अकाउंट बनाता है और रेफरल शर्तों को पूरा करता है तो आपको कमीशन मिलता है जिसे कि आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

कई सारे रेफरल प्रोग्राम ऐसे होते हैं जिनमें आपको केवल एक बार कमीशन मिलता है और कई सारे ऐसे रेफरल पप्रोग्राम भी होते हैं जिनकी मदद से आप लाइफटाइम Earninng कर सकते हैं.

कुछ Best रेफरल प्रोग्राम वाली एप्लीकेशन और वेबसाइटें निम्नलिखित हैं –

#7. Mobile App से Student पैसे कमा सकते हैं

Mobile  App स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है. आपको गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारी ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन मिल जायेंगीं जिनकी मदद से आप अपनी Pocket Money आसानी से निकाल सकते हैं और कई सारी ऐसी ऐप भी मौजूद हैं जिनकी मदद से आप लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं.

Mobile App से पैसे कमाने के लिए आपको छोटे – छोटे टास्क को कम्पलीट करना पड़ता है, जिसमें मुख्य रूप से विज्ञापन देखना, अन्य ऐप को डाउनलोड करना, स्पिन करना, कांटेस्ट में भाग लेना, रेफ़र करना इत्यादि शामिल हैं. Roz Dhan, Happy Box, Cash Karo, Meesho, TaskBucks आदि कुछ बेस्ट पैसे कमाने वाले मोबाइल एप्लीकेशन में से हैं.

#8. Game खेलकर Student पैसे कमायें

आज के समय में अनेक सारी ऐसी गेमिंग एप्लीकेशन मौजूद हैं जो अपने यूजर को गेम खेलकर मनोरंजन करने के साथ पैसे कमाने का अवसर भी प्रदान करती है. ऑनलाइन आपको ढेर सारे ऐसे गेम मिल जायेंगे जिन्हें खेलकर आप लाखों रूपये की कमाई भी कर सकते हैं. जैसे कि WinZo, MPL, Dream11, BigCash, Teen Patti Gold, LudoSupreme Gold आदि.

अगर आप गेम खेलकर अपना मनोरंजन के साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो इन मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.

#9. Online Survey करके Student घर बैठे पैसे कमायें

Online Paid Survey पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको ऑनलाइन सर्वे में भाग लेकर कुछ आसान सवालों के जवाब देने होते हैं और इसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं.

दरसल कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस को बेहतर बनाने के लिए पेड सर्वे करवाती है, इसके लिए  कंपनियां ऑनलाइन पेड सर्वे करवाने वाली वेबसाइट में खुद को रजिस्टर करती है. इन वेबसाइटों पर पहले से ही यूजर मौजूद होते हैं जो पेड सर्वे में भाग लेकर पैसे कमाते हैं.

आप भी ऑनलाइन पेड सर्वे करवाने वाली वेबसाइटों में अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर यहाँ पर चलने वाले पेड सर्वे में भाग लेकर सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं. Swagbucks, ySense, InboxDoller आदि पेड सर्वे करवाने वाली कुछ बेस्ट वेबसाइटें हैं.

#10. Online फोटो बेचकर स्टूडेंट पैसे कमायें

यदि आपके पास अच्छी Camera Quality वाला स्मार्टफोन है और आप अच्छी फोटो क्लिक करते हैं तो आपके पास ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाने का अच्छा अवसर होता है.

इन्टरनेट पर आपको Stock Photo बेचने के लिए अनेक सारी वेबसाइटें मिल जायेंगी जहाँ पर आप फ्री में As a Contributor अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर अपने द्वारा क्लिक की गयी फोटो को यहाँ पर अपलोड कर सकते हैं.

यदि आपकी फोटो इन वेबसाइटों की Policy का पालन करती है तो यह आपकी फोटो को Approve कर देते हैं जिसके बाद वह यूजर को दिखने लगती है. यदि किसी यूजर को आपकी अपलोड की हुई फोटो पसंद आती है तो वह फोटो को खरीद लेता है.

फोटो बेचने का कुछ प्रतिशत पैसा ये वेबसाइट खुद रख लेती है और बाकी को आपकी दे देती है. Adob Stock, iStock, SutterStock कुछ ऑनलाइन पैसे बेचने के लिए बेस्ट वेबसाइटें हैं.

#11. URL Shortener से Student घर बैठे पैसे कमायें

URL Shortener स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक और अच्छा विकल्प है. URL Shortener पैसे कमाने का ऐसा तरीका है जिसमें आप URL Shortener वेबसाइट की मदद से किसी भी URL को छोटा करके सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

और फिर जब कोई यूजर इस Short URL पर क्लिक करता है तो वह Main Website में Redirect होने से पहले उस वेबसाइट पर पहुंचता है जहाँ से आपने URL को Short किया है.

इस URL Shortener वेबसाइट में यूजर को एक विज्ञापन दिखाई देता है, जो कि 5 सेकंड से लेकर 30 सेकंड का हो सकता है. जब यूजर यह विज्ञापन देख लेता है तभी वह Main Website में पहुँचता है. तो यूजर को यह विज्ञापन दिखाने के लिए URL Shortener वेबसाइट आपको भुगतान करती है.

Storte.st, Adf.ly,Ouo.io आदि कुछ URL Shortener वेबसाइटें हैं जिनकी मदद से आप URL को Short करके पैसे कमा सकते हैं.

#12. Online Tusion पढ़ाकर Student Part Time में पैसे कमायें

आप अपने से छोटे क्लास वाले बच्चों को Tusion पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते हैं. आप जिस भी सब्जेक्ट में अच्छे हैं उस सब्जेक्ट का Tusion पढ़ा सकते हैं. Lockdown के बाद से ऑनलाइन एजुकेशन ने काफी ग्रोथ हासिल की, आज सभी स्टूडेंट ऑनलाइन पढना ज्यादा पसंद करते हैं.

आप शुरुवात में अपने आस – पास के बच्चों को Online Tusion पढ़ा सकते हैं, अगर आपके पढ़ाने की शैली अच्छी होगी तो कुछ ही समय में आपके साथ बहुत सारे स्टूडेंट हो जायेंगें और आपको कमाई भी बढ़ेगी.

ऑनलाइन Tusion पढ़ाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप दुसरे शहरों में रहने वाले स्टूडेंट को भी Tusion पढ़ा सकते हैं. Online Tusion पढ़ाने के लिए आप Google Meet, Zoom जैसे प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.

#13. शेयर मार्केट में निवेश करके स्टूडेंट पैसे कमा सकते हैं

आप सभी स्टूडेंट लोग जानते होगें शेयर मार्केट जल्दी अमीर बनने सा एक बहुत ही अच्छा तरीका है. आप स्टूडेंट लाइफ में शेयर मार्केट को सीखना शुरू कर सकते हैं और शुरुवात में छोटी अमाउंट से निवेश कर सकते हैं. जैसे जैसे आपको शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का अनुभव होगा आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं.

हालाँकि शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा है, इसलिए जब तक आप अच्छी तरीके से शेयर मार्केट को ना सीख जायें इसमें निवेश ना करें. बिना सीखे शेयर मार्केट में निवेश करना हमेशा जोखिम से भरा है.

FAQ: Student Paise Kaise Kamaye

Q – स्टूडेंट पढाई के साथ पैसे कैसे कमायें?

Student पढ़ाई के साथ ऑनलाइन काम जैसे कि Blogging, YouTube चैनल, फ्रीलांसिंग, एफिलिएट मार्केटिंग आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

Q – स्टूडेंट मोबाइल से पैसे कैसे कमायें?

स्टूडेंट मोबाइल की मदद से फोटो बेचकर, URL Shortener से, गेम खेलकर, मोबाइल एप्लीकेशन आदि तरीकों की मदद से पैसे कमा सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष: स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमायें

अगर आप भी Student हैं तो इस लेख में बताये गए तरीकों की मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, और Financial Freedom हासिल कर सकते हैं. इस लेख में हमने आपको Student Life में पैसे कमाने के सबसे बेस्ट तरीकों के बारे में बताया है.

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह आर्टिकल Student Paise Kaise Kamaye पसंद आया होगा. यदि आपको इस आर्टिकल से कुछ फायदा मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और इसी प्रकार के उपयोगी लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

2 thoughts on “Student Paise Kaise Kamaye – स्टूडेंट लाइफ से पैसे कमाने के ऑनलाइन 12 तरीके”

Leave a Comment