Reseller Hosting Kya Hai और यह काम कैसे करता है

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Hindi Tech DR ब्लॉग के एक और नए लेख में जिसमें हम बात करने वाले हैं Reseller Hosting Kya Hai, Reseller होस्टिंग काम कैसे करती है, Reseller होस्टिंग के फायदे व नुकसान क्या हैं और Reseller होस्टिंग कहाँ से खरीदें.

अगर आप Reseller Hosting के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ें, हमने इस लेख में आपको Reseller होस्टिंग को अच्छे से समझाने की कोशिस की है. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Reseller होस्टिंग किसे कहते हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

Reseller Hosting क्या है

Reseller होस्टिंग एक वेब होस्टिंग बिज़नस मॉडल है जिसमें एक होस्टिंग प्रदाता अपनी कुछ वेब होस्टिंग सर्विस किसी व्यक्ति को Third Party को बेचने की अनुमति देती है. जैसा कि नाम से स्पष्ट है इस प्रकार की होस्टिंग को आप खरीदकर किसी अन्य व्यक्ति या कंपनी को बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं.

Reseller होस्टिंग में आपको किसी प्रकार का सर्वर या होस्टिंग के लिए आवश्यक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर खरीदने की आवश्यकता नहीं होती है. आपको केवल होस्टिंग प्रदाता कंपनी से Reseller होस्टिंग खरीदने की आवश्यकता है और फिर आप उसे अपने क्लाइंट को बेच सकते हैं.

कुल मिलाकर कहें तो Reseller होस्टिंग भी वेब होस्टिंग का ही एक प्रकार है लेकिन यह सबसे अलग प्रकार की होस्टिंग है जिसको खरीदने का उद्देश्य होस्टिंग का बिज़नस करना होता है.

Reseller होस्टिंग उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट है जो वेब डिजाइनिंग का काम करते हैं और उनके पास अधिक मात्रा में क्लाइंट हैं. ऐसे लोग Reseller होस्टिंग खरीदकर अपने क्लाइंट की वेबसाइट को इसमें होस्ट कर सकते हैं और अपना होस्टिंग का बिज़नस शुरू कर सकते हैं.

Reseller Hosting काम कैसे करती है?

आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आपको Clear हो गया होगा कि Reseller Hosting Kya Hai, अब समझते हैं Reseller होस्टिंग काम कैसे करती है. यह समझने के लिए हम एक छोटा सा उदाहरण लेते हैं.

माना आप एक वर्डप्रेस डेवलपर हैं जो क्लाइंट के लिए वर्डप्रेस वेबसाइट डिजाईन की सुविधा देते हैं. उदाहरण ले लिए आपके पास अभी 10 क्लाइंट मौजूद हैं जिनके लिए आपने वर्डप्रेस वेबसाइट बनानी है.

अब आप Reseller होस्टिंग प्रदाता कंपनी से 5000 रूपये की एक साल के लिए Reseller होस्टिंग खरीदते हैं और अपने प्रत्येक क्लाइंट को 2000 रूपये प्रतिवर्ष पर होस्टिंग बेचते हैं. तो आपने इन्वेस्ट किये 5000 रूपये और 10 क्लाइंट से कमाये 20 हजार रूपये. यही Reseller होस्टिंग का बिज़नस मॉडल है.

Reseller Hosting में कंपनी की तरफ से अनेक प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं जिसमें कि cPanel, WHM, सर्वर, बैंडविड्थ, डिस्क स्पेस, RAM आदि शामिल हैं. Reseller होस्टिंग को मैनेज करने के लिए Reseller होस्टिंग प्रदाता अच्छा सपोर्ट देते हैं और होस्टिंग को मैनेज करने में Reseller की सहायता करते हैं ताकि उनके क्लाइंट की वेबसाइट को किसी तरह का नुकसान ना हों.

Reseller Hosting के फायदे

Reseller Hosting का इस्तेमाल करने के अनेक सारे फायदे मिलते हैं जैसे कि –

  • आप होस्टिंग का बिज़नस शुरू कर सकते हैं.
  • अनेक सारे Reseller होस्टिंग प्रदाता फ्री में cPanel और SSL सर्टिफिकेट प्रदान करवा देते हैं.
  • होस्टिंग प्रदाता कंपनी होस्टिंग को मैनेज करने मी आपकी हर संभव मदद करती है.
  • Reseller होस्टिंग में कंपनियां अच्छा सपोर्ट प्रदान करती हैं, आप 365*24 *7 कभी भी कंपनी से संपर्क कर सकते हैं.
  • Reseller होस्टिंग से आप अपने क्लाइंट के होस्टिंग खर्चे को कम कर सकते हैं.
  • आप बिना किसी होस्टिंग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के भी होस्टिंग का बिज़नस कर सकते हैं.
  • इसमें सिक्योरिटी, कनेक्टिविटी, सर्वर maintenance, अपडेट आदि कार्यों की जिम्मेदारी कंपनी की होती है.
  • Reseller होस्टिंग के द्वारा आप खुद का होस्टिंग ब्रांड बना सकते हैं, क्योंकि इसमें क्लाइंट को पता नहीं चलता है कि आपने जो होस्टिंग उन्हें दी है वह आपने किसी अन्य होस्टिंग प्रदाता से खरीदी है.

Reseller Hosting के नुकसान

Reseller होस्टिंग में फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी शामिल हैं, जैसे कि –

  • Reseller होस्टिंग को मैनेज करने के लिए टेक्निकल नॉलेज की आवश्यकता होती है, यदि आपको वेबसाइट मैनेज करना नहीं आता है तो आपको कंट्रोल पैनल या अन्य सुविधाओं को मैनेज करना बहुत मुश्किल होगा.
  • आपको अपने क्लाइंट के होस्टिंग से सम्बंधित सभी प्रश्नों का जवाब देना होगा और उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा. अन्यथा आपके होस्टिंग बिज़नस में नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
  • अधिकांश चीजों के लिए आपको वेब होस्टिंग प्रदाता से Contact करना होगा क्योंकि Reseller होस्टिंग सर्वर पर आपका कंट्रोल सीमित रहता है.
  • अगर होस्टिंग की Quality अच्छी नहीं है तो आपके अपने बिज़नस में भी नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि क्लाइंट ख़राब सर्विस के कारण किसी अन्य डेवलपर के पास जा सकते हैं.

Reseller Hosting कहाँ से खरीदें

वैसे आज के समय के अनेक सारे होस्टिंग प्रदाता हैं जो Reseller होस्टिंग की सुविधा प्रदान करवाते हैं. इस लेख में हमने आपको इन्हीं में से कुछ Reseller होस्टिंग प्रदाताओं के नाम बताये हैं जहाँ से आप Reseller होस्टिंग खरीद सकते हैं. पर एक बात का ध्यान रखें कि सभी कंपनियों के प्राइस और प्लान भिन्न – भिन्न हो सकते हैं.

#1 – MilesWeb

MilesWeb भारत की ही एक होस्टिंग प्रदाता कंपनी है जो सभी प्रकार की होस्टिंग उपलब्ध करवाती है. यह एक बहुत भरोसेमंद वेब होस्टिंग प्रदाता है जिसकी होस्टिंग का लाभ भारत में हजारों लोग उठा रहे हैं. MilesWeb अपने Reseller होस्टिंग के सबसे बेसिक प्लान में निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करवाती हैं.

  • 5 cPanel Account
  • 10 GB SSD Disk Space
  • Unlimited Domain Host
  • Free SSL Certificate
  • cPanel + WHM
  • Unlimited Email Account
  • Unlimited MySQL Database.

आप MilesWeb की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं, यहाँ पर Main navigation (Menu Bar) में आपको Reseller का विकल्प मिल जायेगा, इस पर क्लिक करके आप MilesWeb के सभी Reseller Hosting प्लान देख सकते हैं.

#2 – HostGator

HostGator भारत में एक फेमस वेब होस्टिंग कंपनी है जो कि MilesWeb की तरह सभी प्रकार की होस्टिंग सर्विस प्रदान करवाती है. HostGator अपनी किफायती सुविधाओं और बेहतरीन सपोर्ट के लिए जानी जाती है. HostGator Reseller Hosting के सबसे बेसिक प्लान में आपको निम्नलिखित सुविधाएं मिलती हैं.

  • 15 cPanel Account
  • 50 GB Disk Space
  • 1000 GB Bandwidth
  • Free WHMCS Panel
  • cPanel + WHM
  • Free SSL Certificate

HostGator के Reseller होस्टिंग प्लान Check करने के लिए आप HostGator की वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं और Main Navigation में Reseller पर क्लिक करके सभी Reseller Hosting के प्लान चेक कर सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें

निष्कर्ष: Reseller Hosting Kya Hai हिंदी में

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Reseller Hosting Kya Hai और Reseller होस्टिंग कैसे काम करती है की पूरी जानकारी दी है और साथ में आपको Reseller होस्टिंग के फायदे और नुकसान के बारे में भी आपको बताया है.

हमें पूरी उम्मीद है कि इस ब्लॉग पोस्ट को पढने के बाद Reseller होस्टिंग को अच्छे से समझ गए होंगे. यदि आपको यह लेख पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलियेगा.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment