दोस्तों क्या अपने ब्रांड या बिज़नस के प्रमोशन के लिए एक बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म की तलाश कर रहे हैं जिससे आपको अच्छे रिजल्ट मिले तो Quora आपके लिए एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है. Quora की मदद से आप बिल्कुल फ्री में अपने बिज़नस का प्रमोशन कर सकते हैं.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Quora Marketing Kya Hai और Quora मार्केटिंग कैसे करें के बारे में जानकारी देंगें, साथ ही इस आर्टिकल में आपको यह भी जानने को मिलेगा कि Quora का उपयोग मार्केटिंग के लिए किस प्रकार से किया जाता है.
YouTube Channel |
Telegram Group |
तो यदि आप भी Quora से अपने बिज़नस को प्रमोट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें. तो चलिए बिना समय गंवायें शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
Quora Marketing क्या है
Quora Marketing का सीधा सा मतलब है Quora के द्वारा अपने बिज़नस की मार्केटिंग करना. जब कोई भी इंडिविजुअल, कंपनी या संस्था Quora पर अपने बिज़नस को प्रमोट करती है या कहें तो Quora पर अपने बिज़नस की मार्केटिंग करती है इसे ही Quora Marketing कहा जाता है.
Quora दुनिया की सबसे बड़ी फोरम वेबसाइट है जिसमें 300 मिलियन से अधिक मंथली एक्टिव यूजर है. हर महीने इतने अधिक यूजर होने के कारण Quora पर मार्केटिंग का अच्छा अवसर रहता है. Quora पर आप काफी आसानी से अपने targeted audience तक पहुँच सकते है.
Quora मार्केटिंग कैसे करें?
Quora पर मार्केटिंग करने के लिए आपके पास एक सही रणनीति होनी चाहिए तभी जाकर आप Quora Marketing से अपने मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा कर सकते हैं. Quora पर मार्केटिंग करने की बेसिक प्रोसेस इस प्रकार से है –
#1. Quora पर अकाउंट बनायें
सबसे पहले आप Quora पर अपना एक अकाउंट बना लीजिये, आप गूगल, फेसबुक या ईमेल के द्वारा Quora पर अकाउंट बना सकते हैं.
#2. अपनी भाषा का चुनाव करें
आप जिस Language में Quora मार्केटिंग करेंगें उसे सेलेक्ट करें. Quora पर आप अलग अलग भाषाओं के लिए अपनी अलग अलग प्रोफाइल बना सकते हैं. आप हमेशा उसी भाषा का चयन करें जिस भाषा में आपके लक्षित ऑडियंस Quora का उपयोग करते हैं.
#3. अपने बिज़नस से सम्बंधित टॉपिक सेलेक्ट करें
Quora पर अकाउंट बनाने के बाद आप अपने बिज़नस से सम्बंधित टॉपिक को सेलेक्ट करें, इससे Quora आपको आपके बिज़नस से सम्बंधित ही सवाल, जवाब और पोस्ट दिखायेगा.
#4. प्रोफाइल ऑप्टिमाइज़ करें
Quora Marketing के लिए आपको अपनी Quora प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करना बहुत जरुरी है. Quora पर प्रोफाइल ऑप्टिमाइज़ के लिए आप प्रोफाइल पिक्चर में बिज़नस लोगो लगायें, अपने बिज़नस से सम्बंधित आकर्षक बायो लिखें, डिस्क्रिप्शन में बिज़नस के बारे में संक्षिप्त विवरण लिखें.
यदि आप खुद की ब्रांडिंग के लिए Quora Marketing करना चाहते हैं तो अपनी प्रोफेशनल प्रोफाइल पिक्चर लगायें, अपने पेशे के बारे में डिस्क्रिप्शन में लिखें.
#5. Quora पर सवाल जवाब करें
अब आपका Quora प्रोफाइल ऑप्टिमाइज़ है, इसके बाद आप अपने बिज़नस से सम्बंधित सवालों के जवाब लिखें और जवाब में अपने बिज़नस के बारे में भी बतायें. और साथ ही अपने बिज़नस से जुड़े सवाल भी Quora पर पूछे जिससे आपको जानने को मिलेगा कि लोग क्या प्रॉब्लम face कर रहे हैं.
#6. Quora Space ज्वाइन करें
Quora Space एक ग्रुप है जिसमें कई सारे यूजर एक विषय पर आपस में चर्चा करते हैं. आप अपने बिज़नस से सम्बंधित Quora Space को ज्वाइन करें, इसमें आपको संभावित कस्टमर मिल जायेंगे.
#7. रोजाना एक्टिव रहें
Quora पर रोजाना एक्टिव रहें, दिन में कम से कम 10 सवालों का जवाब जरुर करें.
यदि आप 1 महीने तक Quora पर एक्टिव रहते हैं तो आपके काफी अच्छे खासे फॉलोवर हो जायेंगें और आपके बिज़नस के बारे में भी अधिक लोगों को पता चलेगा.
#8. पेड विज्ञापन चलायें
Quora पर अपने बिज़नस की मार्केटिंग के लिए आप पेड विज्ञापन भी चला सकते हैं. पेड विज्ञापन के द्वारा आप कम समय में अधिक ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं.
इस प्रकार से आप Quora Marketing कर सकते हैं और अपने बिज़नस को Grow कर सकते हैं.
मार्केटिंग के लिए Quora का इस्तेमाल कैसे करें
Wikipedia के अनुसार Quora ओर 300 मिलियन से अधिक Monthly Active User है और लगभग 3 लाख से अधिक अलग अलग विषयों पर Quora पर चर्चा होती है.
Quora पर इतने अधिक एक्टिव यूजर का मतलब है कि Quora का उपयोग मार्केटिंग के लिए आसानी से किया जा सकता है. Quora के द्वारा आप अपने बिज़नस को कम समय में अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं. Quora का उपयोग आप अलग अलग मार्केटिंग उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं.
आइये जानते हैं मार्केटिंग के लिए किस प्रकार से आप Quora का उपयोग कर सकते हैं.
#1. मार्केट रिसर्च करने के लिए
कोई भी कंपनी जब अपना कोई नया प्रोडक्ट या सर्विस मार्केट में लांच करने की रणनीति बनाती है तो उन्हें सबसे पहले जरुरत होती है मार्केट रिसर्च की. मार्केट रिसर्च में कंपनियां अपनी प्रोडक्ट की आवश्यकता, फ्यूचर डिमांड आदि के बारे में जानने के लिए लोगों की राय लेती है.
Quora मार्केट रिसर्च करने के लिए एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है. आप Quora पर अपने प्रोडक्ट से related अलग अलग सवाल पूछ सकते हैं जिससे कि आपको लोगों की राय जानने को मिलेगी.
#2. प्रमोशन के लिए
अपने प्रोडक्ट या सर्विस के लिए संभावित ग्राहक प्राप्त करने के लिए आपको प्रमोशन की आवश्यकता होती है. प्रमोशन के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट के बारे में अधिक लोगों को बता सकते हैं.
बिज़नस प्रमोशन के लिए भी Quora एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है. Quora के द्वारा आप अपने बिज़नस को अपनी Targeted Audience तक पहुंचा सकते हैं. Quora पर आपको हर प्रकार की ऑडियंस मिल जायेगी, यहाँ पर 3 लाख अलग अलग विषयों पर चर्चा होती है.
Quora पर आप अपने बिज़नस से सम्बंधित सवालों का जवाब दे सकते हैं और साथ ही में जवाब में अपने प्रोडक्ट / सर्विस के बारे में भी बता सकते हैं, कि कैसे आपका प्रोडक्ट लोगों की समस्या को सुलझा सकता है.
अगर आप Quora पर नियमित रूप से एक्टिव रहते हैं और सवालों का जवाब देकर अपने बिज़नस को प्रमोट करते हैं तो बहुत कम समय में आपके बिज़नस के बारे में बहुत अधिक लोगों को पता चलेगा.
#3. अपनी ऑडियंस बनाने के लिए
Quora अपने उपयोगकर्ताओं को ग्रुप बनाने की सुविधा देता है जिसे कि Quora Space के नाम से जाना जाता है. आप अपने बिज़नस से सम्बंधित ग्रुप Quora पर बना सकते हैं और फिर ग्रुप में regular पोस्ट, सवाल, जवाब करके अपने बिज़नस में interest रखने वाले लोगों को ग्रुप में जोड़कर अपनी Community बिल्ड कर सकते हैं.
अपने ग्रुप में जल्दी मेंबर बढ़ाने के लिए आप अपने बिज़नस से सम्बंधित अन्य ग्रुप की ऑडियंस को कंटेंट मार्केटिंग के द्वारा टारगेट कर सकते हैं.
#4. ब्लॉग / वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए
यदि आप एक ब्लॉग या वेबसाइट चलाते हैं जिसे आपने अलग अलग तरीकों से मोनेटाइज किया है तो आप Quora Marketing की मदद से अपने ब्लॉग / वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं, इससे आपकी कमाई increase होगी.
Quora के द्वारा ब्लॉग, वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आप अपने वेबसाइट की Niche से related सवालों का जवाब लिखें और साथ में अपनी वेबसाइट का लिंक भी add करें.
इससे जितने भी यूजर आपके जवाब को पढेंगें तो उनमें से कुछ यूजर लिंक पर क्लिक करके आपने ब्लॉग को विजिट करेंगें. इस प्रकार से आप Quora की मदद से अपने ब्लॉग / वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं.
#5. बिक्री बढ़ाने के लिए
Quora के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस की बिकी को बढ़ा सकते हैं. आपको Quora पर आसानी से अपने प्रोडक्ट के लिए ग्राहक और सर्विस के लिए क्लाइंट मिल जायेंगें. आपको बस पूरे विवरण के साथ अपने प्रोडक्ट सर्विस के बारे में लोगों को बताना है.
उदाहरण के लिए माना आप कंटेंट राइटिंग की सर्विस देते हैं तो Quora पर आपको बहुत सारे लोग ऐसे मिल जायेंगें जो ऐसे सवाल करते हैं कि कंटेंट राइटिंग कैसे करें? ब्लॉग कैसे लिखा जाता है? आदि. तो आप ऐसे सवालों के जवाब में अपनी सर्विस के बारे में अच्छे से बता सकते हैं जिससे कि आपको अधिक क्लाइंट मिलेंगें.
यह लेख भी पढ़ें –
- PPC मार्केटिंग क्या है
- सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है
- सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है
- ईमेल मार्केटिंग क्या है
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है
- सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है
- मोबाइल मार्केटिंग क्या है
- Quora से पैसे कैसे कमायें
Conclusion: Quora Marketing Kya Hai
दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Quora Marketing Kya Hai तथा कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी दी है. आप भी इस लेख में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके Quora मार्केटिंग कर सकते हैं और अपने बिज़नस को ग्रो कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. आप इस आर्टिकल से सम्बंधित अपने विचारों और सवालों को कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बता सकते हैं. और अगर इस आर्टिकल से आपको कुछ फायदा मिला है इस जानकारी को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.