7 बेस्ट लूडो खेलने वाला गेम एंड्राइड और iOS के लिए (Ludo Khelne Wala Game)

Ludo Khelne Wala Game – लूडो भारत देश में एक प्रसिद्ध बोर्ड गेम है जिसे 2 से 4 लोग आपस में खेल सकते हैं. आज से कुछ साल पहले की बात करें तो लूडो को ऑफलाइन ही खेला जाता था. लेकिन 2016 में भारत में इन्टरनेट की क्रांति आई और इसके कुछ ही साल में सभी चीजें ऑनलाइन होती गयी, जिसमें लूडो गेम भी शामिल है.

वैसे लूडो गेम पहले से ही एक फेमस गेम था लेकिन इस गेम में सबसे अधिक सुर्खियाँ 2020 में बटोरी जब लॉकडाउन में सभी लोग घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ लूडो खेलकर अपना समय व्यतीत कर रहे थे.

YouTube Channel
Telegram Group

आज ऑनलाइन लूडो गेम इतना फेमस हो गया है कि लोग अब ऑनलाइन लूडो खेलना ही ज्यादा पसंद करते हैं, इसलिए वह इन्टरनेट पर बेस्ट लूडो खेलने वाला गेम को सर्च करते हैं. आपकी इसी Query के जवाब में हमने आज का यह आर्टिकल लिखा है, इस लेख में हमने आपको 7 बेस्ट लूडो गेम के बारे में बताया है जिन्हें आप अपने मोबाइल फोन में खेल सकते हैं.

तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं इस लेख को और सबसे पहले जानते हैं लूडो गेम क्या है.

लूडो गेम क्या है (What is Ludo Game in Hindi)

लूडो एक बोर्ड गेम है जिसे घर में बैठे ही खेला जाता है. लूडो एक प्राचीन भारतीय गेम पचीसी से लिया गया है. भारत के अलावा भी दुनियाभर के कई देश लूडो गेम खेलते हैं और सभी देशों में इस गेम को अलग – अलग नामों से जाना जाता है.

लूडो गेम में 4 प्लेयर होते हैं जिनके पास चार अलग – अलग रंग की गोटियाँ होती हैं, यह रंग आमतौर पर हरा, नीला, पीला और लाल होते हैं. सभी प्लेयर को अपनी गोटियाँ एक दिशा में आगे बढानी होती है.

गोटियों को आगे बढाने के लिए एक पासा होता है जिसमें 1 से 6 नंबर होते हैं. पासे को प्लेयर के द्वारा फेंका जाता है और जितना नंबर पासे पर आता है गोटी उतने कदम आगे चलती हैं. गोटियों को तब तक आगे बढ़ाना होता है जब तक कि वह विजय पर ना पहुँच जाये. जिस प्लेयर की सभी गोटियाँ सबसे पहले विजय पर पहुँचती हैं वह गेम का विनर बनता है.

लूडो खेलने वाला गेम (Ludo Khelne Wala Game)

वैसे आपको Play Store और App Store में ढेर सारे एप्लीकेशन मिल जायेंगें जिसमें आप लूडो खेल सकते हैं. लेकिन कुछ एप्लीकेशन का साइज़ इतना अधिक होता है कि वह आपके डिवाइस की ज्यादा मेमोरी का इस्तेमाल करते हैं. और कुछ गेम का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली नहीं होता है.

इसलिए हमने कोशिस की है कि आपको उन्हीं गेम के बारे में बताया जाय जिनमें लूडो खेलने से आपके डिवाइस को कोई नुकसान का पहुंचें. यहाँ आपको 7 बेस्ट लूडो गेम खेलने वाले ऐप तथा उनकी विशेषताओं के बारे में बताया है.

#1 – Ludo King

गेम का नामLudo King
Overall Rating 7.9 / 10 Star
कुल डाउनलोड की संख्या650 Million Plus
प्लेटफ़ॉर्मAndroid, iOS
किसके द्वारा ऑफर किया गयाGametion
एप्लीकेशन लिंकPlay Store , App Store

Ludo King एक बहुत ही लोकप्रिय लूडो गेम है जिसे 65 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं. Lockdown के दौरान Ludo King सभी लोगों का सबसे पसंदीदा लूडो गेम था, और आज भी अनेक सारे लोग अपने खाली समय में Ludo King पर लूडो खेलना पसंद करते हैं.

Ludo King गेम की अनेक सारी विशेषतायें हैं जो कि इस गेम को लोकप्रिय बनाती है जैसे आप ऑनलाइन व ऑफलाइन इस गेम को खेल सकते हैं. अकेले में आप कंप्यूटर के खिलाफ लूडो खेल सकते है या चाहें तो अपने दोस्तों के साथ लूडो गेम का आनंद उठा सकते हैं. इस गेम के ग्राफ़िक बहुत ही क्लासिक है जिससे आपको वास्तविक पासे फेकने का एहसास होगा.

Ludo King की विशेषतायें

  • अगर आप अकेले हैं तो कंप्यूटर के against लूडो गेम खेल सकते हैं वह भी बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन के.
  • आप लोकल Multiplayer Mode में 2 से 6 खिलाडियों के साथ लूडो खेल सकते हैं.
  • आप फेसबुक पर अपने दोस्तों को लूडो खेलने के लिए Invite कर सकते हैं.
  • आप गेम के दौरान Chat कर सकते हैं.
  • दुनिया के किसी भी Ludo Player के साथ लूडो गेम खेल सकते हैं.
  • 7 अलग – अलग गेमबोर्ड में सांप – सीढी खेल सकते हैं.

#2 – Ludo Club – Fun Dice Game

गेम का नामLudo Club – Fun Dice Game
Overall Rating 8.2 / 10 Star
कुल डाउनलोड की संख्या100 Million Plus
प्लेटफ़ॉर्मAndroid, iOS
किसके द्वारा ऑफर किया गयाMoonfrog
एप्लीकेशन लिंकPlay Store , App Store

अगर आप Ludo Lover है तो Ludo Club गेम आपके लिए एक बेस्ट लूडो गेम है जिसे आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से खेल सकते हैं. Ludo Club गेम की ख़ास विशेषता है कि यह 2G, 3G डेटा में भी चल जाता है जिससे आपके मोबाइल का कम डेटा यूज होता है.Ludo Club को Moonfrog के द्वारा ऑफर किया गया है, और इस गेम को 10 करोड़ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं.

Ludo Club की विशेषतायें

  • आप फेसबुक, Whtsapp पर अपने दोस्तों को Invite करके Multiplayer Mode में लूडो खेल सकते हैं.
  • यह ऐप आपके बहुत कम डेटा का इस्तेमाल करती है.
  • ऑफलाइन कंप्यूटर के against लूडो खेल सकते हैं.
  • इस लूडो गेम को आप दो Mode में खेल सकते हैं क्लासिक और रश मोड.
  • रोजाना रिवॉर्ड जीत सकते हैं.
  • अपने दोस्तों से चैट कर सकते हैं.

#3 – Ludo Game

गेम का नामLudo Game
Overall Rating 3.8 / 5 Star
कुल डाउनलोड की संख्या10 Million Plus
प्लेटफ़ॉर्मAndroid
किसके द्वारा ऑफर किया गयाLudo Game
एप्लीकेशन लिंकPlay Store

Ludo Khelne Wala Game की इस सूची में अगला नाम Ludo Game का है जो कि एंड्राइड प्लेटफ़ॉर्म के लिए एक बेस्ट लूडो गेम है. इस लूडो गेम को आप बिल्कुल फ्री में अपने दोस्तों और परिवार के साथ खेल सकते हैं. इस गेम के 3D ग्राफ़िक इसे और मजेदार बना सकते हैं. यह लूडो गेम ऐप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों Mode में Available है.

Ludo Game की विशेषतायें

  • आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों Mode में गेम खेल सकते हैं.
  • गेम को आकर्षक दिखाने के लिए 3D Effect दिए गए हैं.
  • आप लोकल प्लेयर के साथ गेम खेल सकते हैं.
  • आप दुनियाभर के लोगों के साथ गेम खेल सकते हैं.

#4 – Ludo Championship

गेम का नामLudo Champion
Overall Rating 8.4  / 10 Star
कुल डाउनलोड की संख्या10 Million Plus
प्लेटफ़ॉर्मAndroid, iOS
किसके द्वारा ऑफर किया गयाMOBIRIX
एप्लीकेशन लिंकPlay Store , App Store

Ludo Championship भी एक अच्छा लूडो गेम है जहाँ आप क्लासिक लूडो गेम का आनंद उठा सकते हैं. इस गेम में एक साथ चार खिलाड़ी खेल सकते हैं और इस लूडो गेम में आपको विभिन्न बोर्ड मिल जायेंगे जिन्हें आप अपने पसंद के अनुसार सेलेक्ट करके लूडो खेल सकते हैं. इस लूडो गेम को आप एंड्राइड और iOS के अलावा टेबलेट और PC पर भी खेल सकते हैं.

Ludo Champion गेम की विशेषतायें

  • आप टेबलेट और PC में भी इस लूडो गेम को खेल सकते हैं.
  • यह गेम 16 भाषाओं को सपोर्ट करती है.
  • अनेक सारे बोर्ड उपलब्ध हैं जिन्हें प्लेयर सेलेक्ट कर सकते हैं.
  • गेम खेलने के साथ रिवॉर्ड भी जीत सकते हैं.

#5 – Ludo Classic

गेम का नामLudo Classic
प्ले स्टोर पर रेटिंग   4.0/ 5 Star
कुल डाउनलोड की संख्या10 Million Plus
प्लेटफ़ॉर्मAndroid
किसके द्वारा ऑफर किया गयाSudhakar Kanakaraj
एप्लीकेशन लिंकPlay Store

यदि आप पुराने लूडो बोर्ड का अनुभव करना चाहते हैं तो यह लूडो गेम आपके लिए ही बना है. Ludo Classic गेम में आपको खेलने के लिए सबसे क्लासिक बोर्ड मिलते हैं. आप अपने अनुसार लूडो बोर्ड को कस्टमाइज कर सकते हैं, साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आप लूडो गेम खेल सकते हैं. यह गेम केवल एंड्राइड प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है.

Ludo Classic की विशेषतायें

  • यूजर लूडो गेम बोर्ड को अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं.
  • यूजर Single Mode में 3 विरोधियों के साथ खेल सकता है, वह भी ऑफलाइन.
  • इस गेम को एक डिवाइस पर 4 खिलाडी साथ खेल सकते हैं.
  • दो प्लेयर ब्लूटूथ ज़े कनेक्ट होकर एक ही गेम को अपने – अपने डिवाइस में खेल सकते हैं.
  • ऑनलाइन मोड में यूजर दुनियाभर के खिलाडियों के साथ खेल सकता है.

#6  – Ludo Party- Classic Dice Board

गेम का नामLudo Classic
प्ले स्टोर पर रेटिंग   6.4 / 10 Star
कुल डाउनलोड की संख्या1 Million Plus
प्लेटफ़ॉर्मAndroid and iOS
किसके द्वारा ऑफर किया गयाOracle Games Studio
एप्लीकेशन लिंकPlay Store , App Store

Ludo Party क्लासिक बोर्ड वाला एक लूडो गेम है, इसमें लूडो बोर्ड देखने में बहुत Cool लगता है. इस गेम मर 3D ग्राफ़िक हैं जो गेम को आकर्षक Look देते हैं. आप अकेले में 3 AI (Artificial Intelligence) के साथ लूडो गेम खेल सकते हैं. इस गेम में 6 अलग – अलग मैप हैं जहाँ पर आप लूडो खेल सकते हैं.

Ludo Party गेम की विशेषतायें

  • इस लूडो गेम का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है.
  • आप 3 कंप्यूटर प्लेयर के साथ गेम खेल सकते हैं.
  • इस गेम में 6 मैप है जिसमें आप गेम खेल सकते हैं.
  • गेम को आकर्षक दिखाने के लिए Cool 3D ग्राफ़िक्स हैं.

#7 – Ludo 3D Multiplayer

गेम का नामLudo 3D Multiplayer
प्ले स्टोर पर रेटिंग   3.7 / 5 Star
कुल डाउनलोड की संख्या5 Million Plus
प्लेटफ़ॉर्मAndroid and iOS
किसके द्वारा ऑफर किया गयाFunGamesMobile
एप्लीकेशन लिंकPlay Store , App Store

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है Ludo 3D Multiplayer एक 3D ग्राफ़िक वाला लूडो गेम है. इस गेम को FunGamesMobile के द्वारा लांच किया गया है. अन्य लूडो गेम की भांति ही इस लूडो गेम में 4 प्लेयर एक साथ लूडो गेम खेल सकते हैं.

Ludo 3D गेम को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से Multiplayer Mode में खेल सकते हैं. मोबाइल में लूडो खेलने के लिए यह भी एक बेहतरीन लूडो गेम है.

Ludo 3D Multiplayer की विशेषतायें

  • आप 3 कंप्यूटर प्लेयर के साथ खेल सकते हैं.
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आप गेम को खेल सकते हैं.
  • 3D ग्राफ़िक इस गेम को आकर्षक बनाते हैं.
  • इस गेम को आप Human और कंप्यूटर दोनों के Combination में खेल सकते हैं.

यह आर्टिकल भी पढ़ें –

निष्कर्ष: लूडो खेलने वाले गेम

आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको 7 बेस्ट लूडो Ludo Khelne Wala Game के बारे में जानकारी दी है, इन सभी ऑनलाइन लूडो गेम में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ लूडो गेम खेलने का आनंद उठा सकते हैं. इस लेख में इतना ही हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा. आप इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने दोस्तों को भी इन शानदार लूडो खेलने वाले गेम के बारे में बतायें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment