दोस्तों अगर आप किसी फेसबुक ग्रुप के एडमिन है और आप अपने Facebook Group को डिलीट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपके सवाल का जवाब है. इस आर्टिकल में हम आपको Facebook Group Delete Kaise Kare की कम्पलीट प्रोसेस के बारे में जानकारी देंगें.
इस आर्टिकल में हमने आपको फेसबुक ग्रुप डिलीट करने की प्रोसेस के साथ – साथ किसी फेसबुक ग्रुप से बाहर निकलने और अपने फेसबुक ग्रुप में किसी अन्य को एडमिन बनने की प्रोसेस बताई है.
YouTube Channel |
Telegram Group |
तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
फेसबुक ग्रुप डिलीट कैसे करें
फेसबुक ग्रुप को डिलीट करने के लिए आपको पहले ग्रुप के सभी मेंबर को remove करना पड़ता है. यदि आपके फेसबुक ग्रुप में हजारों की संख्या में मेंबर हैं तो आपके लिए फेसबुक ग्रुप को डिलीट करना थोडा मुश्किल हो सकता है. ऐसे में आप किसी अन्य मेंबर को ग्रुप एडमिन बनाकर ग्रुप को Leave कर सकते हैं.
आप अपने स्मार्टफोन के द्वारा बहुत ही आसानी से फेसबुक ग्रुप को डिलीट कर सकते हैं. मोबाइल के द्वारा फेसबुक ग्रुप डिलीट करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- फेसबुक ग्रुप डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है और फिर उसमें अपनी Facebook ID Log In कर लेनी है.
- यहाँ पर सबसे ऊपर दाहिने साइड आपको Profile का आइकॉन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- अब आपको Groups का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर लीजिये.
- अब नए पेज में आपने जितने भी ग्रुप ज्वाइन किये हैं उनमें होने वाले पोस्ट आपको यहाँ पर दिखाई देंगें. इसी पेज में आपको Your Groups का भी ऑप्शन मिलेगा, आप इस पर क्लिक कर लीजिये.
- जितने भी फेसबुक ग्रुप आपने बनाये होंगें वह सभी आपको यहाँ पर Show होंगें. आप जिस ग्रुप को डिलीट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
- अब आप अपने ग्रुप पर पहुँच जायेंगें, यहाँ पर आपको Manage का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर क्लिक कर लीजिये.
- इसके बाद आपके सामने जो नया वेबपेज ओपन होगा उसे Scroll Down करें, यहाँ पर आपको People वाले ऑप्शन में जायें और जितने भी Member आपके इस ग्रुप में ज्वाइन हैं उन सभी को Remove कर दीजिये.
- फेसबुक ग्रुप से मेंबर remove करने के लिए आप मेंबर के आगे बने 3 डॉट पर क्लिक करें और फिर Remove वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. अंत में Confirm बटन पर क्लिक करके मेंबर को ग्रुप से Remove कर दीजिये.
इस बात का ध्यान दें कि आपको अपना फेसबुक ग्रुप डिलीट करने से पहले ग्रुप के सभी मेंबर को Remove करना अनिवार्य है. अगर आप पहले ही ग्रुप Leave कर लेंगे तो फिर बाकी के मेंबर ग्रुप में रह जायेंगें. और फिर उसके बाद आप अपना ग्रुप डिलीट नहीं कर सकते हैं. फेसबुक ग्रुप को डिलीट करने और फेसबुक ग्रुप से मेंबर निकालने का अधिकार केवल ग्रुप Admin और Moderator के पास होता है.
- जब आप सभी मेंबर को ग्रुप से Remove कर लेते हैं तो पुनः आपको Manage वाले बटन पर क्लिक कर लेना है यहाँ सबसे नीचे आपको Delete Group का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें. और फिर जो Pop Up Window आपके सामने ओपन होगी उसमें भी Delete Group वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिये.
बस इतना करते ही आपका फेसबुक ग्रुप सफलतापूर्वक डिलीट हो जायेगा. हालाँकि अगर आपके ग्रुप में हजारों की संख्या में मेबर हैं तो आपको ग्रुप डिलीट करने में थोडा अधिक समय लग सकता है.
फेसबुक ग्रुप से कैसे निकलें?
यदि आपने Already किसी फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन किया हैं और आपको उस ग्रुप के द्वारा किये जाने वाले पोस्ट पसंद नहीं आते हैं, या फिर आपके किसी दोस्त ने आपको किसी फेसबुक ग्रुप में add कर दिया है जिससे पोस्ट से आप परेशान हो जाते हैं तो ऐसे ग्रुप को आप Leave कर सकते हैं.
किसी भी फेसबुक ग्रुप से निकलने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –
- सबसे पहले आप उस फेसबुक ग्रुप को ओपन करें जिसे आप Leave करना चाहते हैं.
- यहाँ पर आपको Joined और Invite के दो ऑप्शन मिलेंगें, आप Joined वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- जैसे ही आप Joined वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगें आपको Leave Group का ऑप्शन मिलेगा.
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप उस ग्रुप से निकल जायेंगें.
तो दोस्तों इस प्रकार से अप किसी भी फेसबुक ग्रुप को Leave कर सकते हैं या फिर कहें तो फेसबुक ग्रुप से बाहर निकल सकते हैं.
फेसबुक ग्रुप में दूसरों को एडमिन कैसे बनायें?
यदि आप किसी फेसबुक ग्रुप के एडमिन है और आप उस ग्रुप को केवल Leave करना चाहते हैं तो आप ग्रुप के किसी अन्य मेंबर को उस ग्रुप का एडमिन बनाकर ग्रुप Leave कर सकते हैं.
फेसबुक ग्रुप में अन्य दुसरे मेंबर को एडमिन बनाने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –
- सबसे पहले आप अपने फेसबुक ग्रुप को ओपन करें.
- इसके बाद आपको Manage वाले ऑप्शन पर क्लिक करके People वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. या फिर आप कवर इमेज के नीचे मेंबर पर क्लिक कर सकते हैं.
- इसके बाद आप जिस मेंबर को अपने फेसबुक ग्रुप का एडमिन बनाना चाहते हैं उसके नाम के सामने बने 3 डॉट वाले आइकॉन पर क्लिक करें.
- यहाँ पर आपको Make Admin का ऑप्शन मिल जायेगा, जिस पर क्लिक करके आप किसी अन्य मेंबर को अपने फेसबुक ग्रुप का एडमिन बनने के लिए Invite कर सकते हैं.
- जैसे ही वह आपकी request accept करता है तब वह आपके फेसबुक ग्रुप का एडमिन बन जाता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें एक फेसबुक ग्रुप के कई सारे एडमिन और मॉडरेटर हो सकते हैं जो लगभग हर वह काम कर सकते हैं जो ग्रुप का मुख्य एडमिन कर सकता है. ग्रुप का मुख्य एडमिन वह होता है जो ग्रुप बनाता है. यदि फेसबुक ग्रुप के निर्माता अपना पद छोड़ना चाहता है तो उसे अपने स्थान पर किसी अन्य को एडमिन बनाना पड़ेगा.
यह लेख भी पढ़ें –
- फेसबुक ग्रुप कैसे बनायें
- फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढ़ाएं
- फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमायें
- फेसबुक पेज कैसे बनायें
- फेसबुक पेज डिलीट कैसे करें
- फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढायें
- फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमायें
- फेसबुक का मालिक कौन है
अंतिम शब्द: Facebook Group Delete Kaise Kare
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Facebook Group Delete Kaise Kare, फेसबुक ग्रुप से कैसे निकलें तथा फेसबुक ग्रुप में दूसरों को एडमिन कैसे बनायें के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. हमें पूरा भरोसा कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप भी फेसबुक ग्रुप को डिलीट करना सीख गए होंगें.
यदि अभी भी आपको फेसबुक ग्रुप डिलीट करने में कोई समस्या आती है तो निसंकोच हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||