Dropshipping Kya Hai और ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमायें?

आज के टाइम में ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे जेन्युइन तरीके मौजूद हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन 2 – 3 घंटे काम करके घर बैठे काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. ऐसे ही ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेहतरीन विकल्प Dropshipping है जिसे कि आप अपने कंप्यूटर और इन्टरनेट कनेक्शन के माध्यम से कर सकते हैं.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Dropshipping Kya Hai, ड्रॉपशिपिंग काम कैसे करती है, ड्रॉपशिपिंग कैसे शुरू करें, ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमायें तथा ड्रॉपशिपिंग के फायदे और नुकसानों के बारे में कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

तो चलिए फिर बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल, और जानते हैं ड्रॉपशिपिंग बिज़नस के बारे में शुरुवात से.

ड्रॉपशिपिंग बिज़नस क्या है (Dropshipping Kya Hai)

Dropshipping एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नस है जिसमें एक रिटेलर किसी सप्लायर के प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन स्टोर पर अपना मार्जिन जोड़कर लिस्ट करता है, और फिर प्रोडक्ट को प्रमोट करता है. और जब कोई ग्राहक प्रोडक्ट खरीदता है तो रिटेलर का मार्जिन उसके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है.

जैसे कि माना आप किसी सप्लायर के T-shirt को अपने ऑनलाइन स्टोर के द्वारा प्रमोट कर रहे हैं, और उस T-shirt की कीमत 200 रूपये है. तो आप उस T-shirt पर 100 रूपये अपना मार्जिन जोड़कर 300 रूपये में अपने कस्टमर को बेच सकते हैं. इसमें आपका मार्जिन यानि 100 रूपये आपकी कमाई होती है.

ड्रॉपशिपिंग बिज़नस में प्रोडक्ट पैकेजिंग, डिलीवरी आदि सभी की जिम्मेदारी सप्लायर की होती है, आपको केवल सप्लायर के लिए आर्डर लाने पड़ते हैं. चूँकि Dropshipping एक ऑनलाइन बिज़नस है इसलिए इसमें आपको प्रोडक्ट को स्टोर करने के लिए किसी प्रकार की इन्वेंटरी की जरुरत नहीं होती है. आप अपने पर्सनल कंप्यूटर के द्वारा कहीं से भी ड्रॉपशिपिंग बिज़नस को कर सकते हैं.

Dropshipping एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन बिज़नस है जिसमें आप खुद का ब्रांड बना सकते हैं और घर से ही काम करके लाखों रूपये की कमाई हर महीने कर सकते हैं.

ड्रॉपशिपिंग कैसे काम करती है?

ड्रॉपशिपिंग बिज़नस में ऑनलाइन सामान को खरीदने और बेचने का काम होता है. इस बिज़नस में एक रिटेलर होता है जो अपने ऑनलाइन स्टोर से सप्लायर के प्रोडक्ट को प्रमोट करता है. अगर आप ड्रॉपशिपिंग बिज़नस कर रहे हैं तो इसमें रिटेलर खुद आप ही हैं. रिटेलर को ड्रॉपशिपर भी कहा जाता है.

रिटेलर अपने लिए एक बेस्ट सप्लायर खोजता है जिसके प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी हो और वह समय पर प्रोडक्ट को कस्टमर तक डिलीवर कर दे. सप्लायर वह होता है जिसके प्रोडक्ट को रिटेलर प्रमोट करता है, प्रोडक्ट पैकेजिंग, डिलीवर आदि काम सप्लायर के होते हैं.

ड्रॉपशिपिंग बिज़नस में रिटेलर अपने ऑनलाइन स्टोर पर सप्लायर के प्रोडक्ट को मार्जिन जोड़कर लिस्ट करता है तथा प्रोडक्ट को ऑनलाइन पेड या ऑर्गनिक तरीके से प्रमोट करता है.

अब अगर किसी कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद आते हैं तो वह रिटेलर के ऑनलाइन स्टोर पर प्रोडक्ट को आर्डर कर देता है और रिटेलर उस आर्डर को सप्लायर के पास भेज देता है. इसके बाद सप्लायर आर्डर को कस्टमर तक डिलीवर कर देता है और रिटेलर का मार्जिन उसके बैंक अकाउंट में भेज देता है.

ड्रॉपशिपिंग बिज़नस में रिटेलर एक मध्यस्थ का काम करता है जो सप्लायर के प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचता है और सप्लायर को अधिक से अधिक आर्डर लाकर देता है. इस बिज़नस में रिटेलर प्रोडक्ट पर मार्जिन जोड़कर पैसे कमाते हैं तो वहीँ दूसरी ओर सप्लायर का मार्केटिंग का पैसा बच जाता है. तो कुछ इस प्रकार से ड्रॉपशिपिंग बिज़नस काम करती है.

ड्रॉपशिपिंग कैसे शुरू करें?

Dropshipping बिज़नस आप दो प्रकार से शुरू कर सकते हैं, पहले तरीके में आप खुद का ऑनलाइन स्टोर बनाकर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और दुसरे तरीके में Amazon, ebay जैसे मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट को बेच सकते हैं.

इन दोनों में से खुद का ऑनलाइन स्टोर बनाना ड्रॉपशिपिंग बिज़नस के लिए अधिक फायदेमंद है, क्योंकि इस तरीके से आप खुद का ब्रांड भी बना सकते हैं. आइये जानते हैं कि कैसे आप ड्रॉपशिपिंग बिज़नस को शुरू कर सकते है.

#1. प्रोडक्ट केटेगरी का चुनाव करें

ड्रॉपशिपिंग बिज़नस में सफलता हासिल करने का पहला स्टेप है एक सही प्रोडक्ट केटेगरी का चुनाव करना, आप अपने अनुसार एक ऐसे प्रोडक्ट केटेगरी को सेलेक्ट कर सकते है जिसे आप अच्छी प्रकार से प्रमोट करके अधिक आर्डर ला सकते हैं.

सही प्रोडक्ट केटेगरी का चुनाव करने के लिए आपको अच्छी प्रकार से मार्केट रिसर्च करना होगा और देखना होगा कि किस प्रोडक्ट को लोग ज्यादा खरीद रहे हैं, जिस प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में अधिक है आदि. आप अच्छी तरह मार्केट रिसर्च करने के बाद ही प्रोडक्ट केटेगरी का चुनाव करें.

ड्रॉपशिपिंग में आप किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, किचन का सामान, फैशन व सुन्दरता के प्रोडक्ट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, हेल्थ प्रोडक्ट, फर्नीचर, किताबें, स्पोर्ट्स प्रोडक्ट आदि.

ड्रॉपशिपिंग बिज़नस के लिए प्रोडक्ट केटेगरी का चुनाव करने के लिए आपको कीवर्ड रिसर्च करनी होगी. आप फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल या पेड कीवर्ड रिसर्च टूल के द्वारा प्रोडक्ट केटेगरी के लिए रिसर्च कर सकते हैं. आप Google Trends की मदद से फ्री में ट्रेंडिंग प्रोडक्ट को खोज सकते हैं.

#2. Competitive रिसर्च करें

किसी भी बिज़नस में हमें अपने Competitor के बारे में पता होना आवश्यक है. ड्रॉपशिपिंग बिज़नस में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको भी अपने Competitor पर नजर रखनी होगी, और देखना होगा कि वे किस प्रकार की मार्केटिंग रणनीति का उपयोग करके प्रोडक्ट प्रमोट कर रहे हैं.

इसके लिए आपको deep में जकार competitive research करना होगा और आपके जितने भी Competitor हैं उनको Analysis करना होगा.

अपने Competitor को खोजने के लिए आप गूगल में अपनी प्रोडक्ट केटेगरी को सर्च कर सकते हैं, और फिर जितने भी ऑनलाइन स्टोर टॉप में आपको दिखेंगें उसको analyze कर सकते हैं. इसके अलावा आप Ads Spy Tool के द्वारा अपने उन Competitor का पता लगा सकते हैं जो पेड विज्ञापनों के द्वारा प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर रहे हैं.

#3. अच्छा सप्लायर खोजें

ड्रॉपशिपिंग बिज़नस में एक अच्छा सप्लायर खोजना बहुत महत्वपूर्ण है, आपको ऐसा सप्लायर खोजना चाहिए जिसके प्रोडक्ट अच्छी गुणवता वाले हों और वह समय पर प्रोडक्ट को कस्टमर तक डिलीवर कर सकता है.

अगर आपके सप्लायर के प्रोडक्ट अच्छे नहीं होंगें तो आपको कस्टमर की बहुत सारी कंप्लेंट आयेंगीं, और अधिक मात्रा में कंप्लेंट आने पर आपको मैनेज करना थोडा मुश्किल हो जायेगा. आप India Mart या Oberlo Platform से ड्रॉपशिपिंग बिज़नस के लिए सप्लायर खोज सकते हैं.

#4. अपना ऑनलाइन स्टोर बनायें

अब आपने प्रोडक्ट केटेगरी का भी चुनाव कर लिया है और एक अच्छा सप्लायर भी खोज लिया है, इसके बाद आपको अपना एक ऑनलाइन स्टोर बनाना पड़ेगा जिसमे कि आप सप्लायर के प्रोडक्ट को लिस्ट कर पायेंगें.

ड्रॉपशिपिंग का बिज़नस आप Amazon, Ebay जैसे मार्केटप्लेस के साथ भी कर सकते हैं इससे आपको एक अलग वेबसाइट नहीं बनानी पड़ेगी. या फिर आप चाहें तो Shopify या WordPress पर अपना ऑनलाइन स्टोर बनाकर प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं.

अगर आप Shopify पर खुद का ऑनलाइन बनाना चाहते हैं तो आपको एक यूनिक और Top Level डोमेन नाम चुनना होगा, यह डोमेन नाम आपके ऑनलाइन स्टोर का नाम होता है जिससे इन्टरनेट पर लोग आपके ऑनलाइन स्टोर की पहचानते हैं.

इसके बाद आप Shopify में Sign Up करके अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं, और सप्लायर के प्रोडक्ट की लिस्टिंग कर सकते हैं.

#5. प्रोडक्ट की मार्केटिंग करें

जब आप ऑनलाइन स्टोर बनाकर प्रोडक्ट की लिस्टिंग कर देते हैं तो उसके बाद आपको अपने स्टोर और लिस्ट प्रोडक्ट की मार्केटिंग ऑनलाइन करनी है जिससे कि आपको आर्डर मिलेंगें. मार्केटिंग के लिए आपको एक सही रणनीति बनानी होगी तभी आप प्रोडक्ट को ऐसे लोगों तक पहुंचा पायेंगें जिनको आपके प्रोडक्ट में रूचि है.

आप ऑर्गनिक और पेड दोनों तरीके से प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं, मार्केटिंग करने के कुछ तरीके निम्नलिखित हैं –

  • आप Facebook Ads के द्वारा फेसबुक और इन्स्टाग्राम पर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको फेसबुक एड्स की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए.
  • Google Ads के द्वारा गूगल पर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.
  • ऑर्गनिक तरीके में आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपने स्टोर के नाम से पेज बना सकते हैं और उसमें नियमित रूप से कंटेंट शेयर करके प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं.

इस प्रकार से आप Dropshipping Business को शुरू कर सकते हैं. यह ड्रॉपशिपिंग बिज़नस शुरू करने के लिए एक बेसिक रोडमैप है.

ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमायें?

ड्रॉपशिपिंग से पैसे कमाने के लिए आपको अपना ऑनलाइन स्टोर बनाना है, और उसमें सप्लायर के प्रोडक्ट को अपना मार्जिन जोड़कर लिस्ट करना है. ड्रॉपशिपिंग में आप खुद निर्णय ले सकते हैं कि आप कितना मार्जिन जोड़ना चाहते हैं.

जैसा कि मैंने आपको शुरुवात में T-shirt का उदाहरण देकर बताया है कि किस प्रकार से आप 200 रूपये की T-shirt में 100 रूपये अपना मार्जिन जोड़कर 300 रूपये में बेच सकते हैं.

जब भी कोई कस्टमर आपके ऑनलाइन स्टोर से प्रोडक्ट को आर्डर करता है तो उस आर्डर को आपका ऑनलाइन स्टोर automatic सप्लायर के पास भेज देता है. इसके बाद सप्लायर उस प्रोडक्ट कस्टमर को डिलीवर कर देता है और प्रोडक्ट की Actual प्राइस रखकर आपका मार्जिन आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है.

ड्रॉपशिपिंग बिज़नस में जितने अधिक आर्डर आपको मिलेंगें उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी. इस प्रकार से आप ड्रॉपशिपिंग बिज़नस से पैसे कमाते हैं.

ड्रॉपशिपिंग के फायदे (Advantage of Dropshipping)

ड्रॉपशिपिंग बिज़नस के अनेक सारे फायदे होते हैं जैसे कि –

  • ड्रॉपशिपिंग बिज़नस शुरू करने के लिए कोई बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं होती है, आप 4, 5 हजार रूपये के मामूली निवेश से ड्रॉपशिपिंग बिज़नस शुरू कर सकते है.
  • प्रोडक्ट को स्टोर करने के लिए इन्वेंटरी की आवश्यकता नहीं है.
  • प्रोडक्ट की पैकेजिंग और डिलीवरी के बारे में चिंता करने की जरुरत नहीं होती है.
  • आप अपने अनुसार किसी भी केटेगरी के प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके प्रमोट कर सकते हैं.
  • आप खुद से decide कर सकते हैं कि किस प्रोडक्ट पर कितना मार्जिन जोड़ना है.
  • ड्रॉपशिपिंग बिज़नस के लिए किसी ऑफिस की आवश्यकता नहीं होती है, आप कहीं से भी अपने खाली समय में इस काम को कर सकते हैं.
  • आप अपने अन्य काम को करते हुए भी ड्रॉपशिपिंग बिज़नस को कर सकते हैं.
  • ड्रॉपशिपिंग बिज़नस में आप पूरी दुनिया में कहीं भी प्रोडक्ट को बेच सकते हैं.
  • ऑनलाइन पैसिव इनकम करने का एक अच्छा जरिया है.

ड्रॉपशिपिंग के नुकसान (Disadvantgae of Dropshipping)

ड्रॉपशिपिंग बिज़नस के फायदों के साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं. ड्रॉपशिपिंग के कुछ नुकसान निम्नलिखित हैं –

  • High Competition के कारण कई सारे ड्रॉपशिपर कम मार्जिन पर काम करते हैं.
  • अगर सप्लायर के प्रोडक्ट अच्छी गुणवत्ता वाले नहीं होते हैं तो बहुत सारी कस्टमर कंप्लेंट आती है, जिससे कि आपकी ब्रांड वैल्यू भी कम होगी.
  • सप्लायर बहुत सारे ड्रॉपशिपर के साथ काम करते हैं , इसलिए वह किसी एक ड्रॉपशिपर के प्रति बहुत अधिक जिम्मेदार नहीं होते हैं.
  • प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए ड्रॉपशिपर को डिजिटल मार्केटिंग तथा ऑनलाइन स्टोर को मैनेज करने के लिए वेब डिजाइनिंग जैसी स्किल आनी चाहिए.

यह लेख भी पढ़ें

निष्कर्ष,

इस आर्टिकल में हमने आपको Dropshipping Kya Hai, ड्रॉपशिपिंग कैसे शुरू करें और ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमायें की पूरी जानकारी दी है. अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक जेन्युइन तरीके की खोज कर रहे हैं तो ड्रॉपशिपिंग आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. आप भी इस लेख में बताये गए स्टेप को फॉलो करके ड्रॉपशिपिंग बिज़नस शुरू कर सकते हैं.

हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आप ड्रॉपशिपिंग के बारे में अच्छी तरह से समझ गए होंगें. अगर आपके मन मसे इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं. और अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी Dropshipping Business के बारे में बतायें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment