CAPTCHA Code Kya Hai और कैप्चा कोड का इस्तेमाल क्यों किया जाता है

CAPTCHA Code Kya Hai – इन्टरनेट में किसी वेबसाइट को एक्सेस करते समय आपका पाला कभी ना कभी CAPTCHA Code से जरुर पड़ा होगा, जिसमें कुछ नंबर और लैटर लिखे होते हैं जिनको आपको दिए गए बॉक्स में सही सही लिखना होता है. कैप्चा कोड को हल करने के बाद ही आप वेबसाइट में आगे की प्रोसेस कर पाते हैं.

कैप्चा कोड ह्यूमन और रोबोट के बीच अंतर पता करने के लिए एक प्रकार का टेस्ट होता है. ह्यूमन आसानी से कैप्चा कोड को हल कर सकते हैं लेकिन एक रोबोट या सॉफ्टवेयर कैप्चा कोड को हल नहीं कर पाता है. ह्यूमन कैप्चा कोड को हल करके वेबसाइट में अपना काम आगे बढ़ा सकते हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

आज के इस आर्टिकल में हम आपको CAPTCHA Code के बारे में कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि कैप्चा कोड क्या है? कैप्चा कोड काम कैसे करता है? कैप्चा कोड की शुरुवात कब हुई? कैप्चा कोड कितने प्रकार के होते हैं? तथा कैप्चा कोड के फायदे व नुकसान क्या हैं?

अगर आप भी CAPTCHA Code को अच्छे से समझना चाहते हैं तथा कैप्चा कोड की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

कैप्चा कोड क्या है (What is CAPTCHA Code)

CAPTCHA Code एक विशेष प्रकार का कोड होता है जिसका इस्तेमाल कई सारी वेबसाइटें करती है. कैप्चा कोड की मदद से यह पता लगाया जाता है कि वेबसाइट को एक्सेस करने वाला कोई ह्यूमन है या कोई रोबोट. कैप्चा कोड को केवल ह्यूमन ही Solve कर पाते हैं एक रोबोट कैप्चा कोड को हल नहीं कर सकता है.

यह कैप्चा कोड कई प्रकार का होता है कहीं टेक्स्ट के फॉर्म में होता है तो कहीं इमेज के फॉर्म में, तो कहीं कहीं गणित के सवाल भी कैप्चा कोड में होते हैं. आपको सही कैप्चा कोड की पहचान करके दिए गए बॉक्स में सबमिट करना होता है.

CAPTCHA Code का इस्तेमाल आमतौर पर वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने, कमेंट करने या वेबसाइट में कोई सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है. कैप्चा कोड वेबसाइट में बोट्स को रोकने के लिए तथा बोट्स के द्वारा की जाने स्पैमिंग या कोई संदिग्ध गतिविधि से वेबसाइट को बचाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.

कैप्चा कोड की परिभाषा (Definition of CAPTCHA Code)

कैप्चा कोड एक प्रकार का कोड होता है जिसका उपयोग इस बात की पुष्टि के लिए किया जाता है कि वेबसाइट को एक्सेस करने वाला यूजर कोई ह्यूमन है ना कि बोट्स.

कैप्चा कोड का फुल फॉर्म (CAPTCHA Code Full Form in Hindi)

CAPTCHA Code का फुल फॉर्म “Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart” होता है जिसे कि हिंदी में “कंप्यूटर और इंसान को अलग बताने के लिए पूरा ऑटोमेटेड पब्लिक ट्यूरिंग टेस्ट” कहते हैं.

इंटर कैप्चा कोड क्या है (Enter CAPTCHA Code Kya Hai)

अगर आपको किसी वेबसाइट पर Enter CAPTCHA Code लिखा मिले तो इसका मतलब होता है कैप्चा कोड को भरें. आप कैप्चा कोड को भरने के बाद ही वेबसाइट में अपना काम जारी रख सकते हैं.

कैप्चा कोड काम कैसे करता है (How Does CAPTCHA Code Work)

कैप्चा कोड को कुछ इस प्रकार से डिजाईन किया गया है कि एक मनुष्य आसानी से इसे हल कर सकता है लेकिन एक रोबोट या सॉफ्टवेयर कैप्चा कोड को हल नहीं कर पाता है.

जब भी आप किसी कैप्चा कोड इस्तेमाल करने वाली वेबसाइट में रजिस्टर करते हैं, कमेंट करते हैं या वेबसाइट की किसी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पहले कैप्चा कोड को हल करना होता है उसके बाद ही आप वेबसाइट में अपने काम को आगे बढ़ा सकते हैं.

कैप्चा कोड हर बार अलग अलग कोड जनरेट करता है जिससे रोबोट कैप्चा कोड को हल करने में असमर्थ रहते हैं. रोबोट उस काम को तो आसानी से कर लेते हैं जिसे करने के लिए उन्हें प्रोग्राम किया गया होगा लेकिन वह किसी भी प्रकार के लॉजिकल काम को नहीं कर पाते हैं. इसलिए एक कैप्चा कोड को केवल इंसान ही हल कर पाता है.

कैप्चा कोड का इतिहास (History of CAPTCHA Code)

कैप्चा कोड का पेटेंट सबसे पहले 1997 में Eran Reshef, Gili Raanan और Eilon Solan ने करवाया, ये तीनों Sanctum on Application Security Firewall में काम करते थे. कैप्चा कोड का उपयोग सबसे पहले साल 2000 में idrive.com वेबसाइट ने Sign Up की सिक्यूरिटी के लिए किया था. 2001 में, PayPal ने धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए कैप्चा कोड का इस्तेमाल किया.

साल 2009 में गूगल ने reCAPTCHA को अधिग्रित कर लिया जिसका उपयोग गूगल अपने उपयोगकर्ताओं को बोट धोखाधड़ी को रोकने के लिए करता है.

कैप्चा कोड के प्रकार (Types of CAPTCHA Code)

इन्टरनेट एक्सेस करते समय हमारा सामना हर दिन कई अलग अलग प्रकार के CAPTCHA Code से होता है, जिनमें से कुछ मुख्य प्रकार के कैप्चा कोड निम्नलिखित हैं.

#1. Text CAPTCHA Code (टेक्स्ट कैप्चा कोड)

यह इन्टरनेट में इस्तेमाल किया जाने वाला एक सामान्य प्रकार का कैप्चा कोड होता है जो अल्फाबेट और नंबर की सीरीज के रूप में होता है. यह टेक्स्ट आड़े तिरछे लिखे होते हैं, जिससे कोई रोबोट्स इन टेक्स्ट को आसानी से नहीं पहचान सकते हैं.

आपको दिए गए नंबर और अल्फाबेट की पहचान करके उसे बॉक्स में लिखना होता है. अगर आप सही – सही कैप्चा कोड को लिखते हैं तो यह Solve हो जाता है और फिर आप वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं.

#2. Image CAPTCHA Code (इमेज कैप्चा कोड)

यह भी इन्टरनेट पर इस्तेमाल होने वाला एक सामान्य प्रकार का कैप्चा कोड है. इस प्रकार के कैप्चा में आपको अलग अलग इमेज दिखाये जाते हैं जिनमें से आपको एक ही केटेगरी के कुछ इमेज की पहचान करनी होती है. जब आप सही इमेज को सेलेक्ट करते हैं तो यह कैप्चा कोड हल हो जाता है.

जैसे कि आपको एक ही स्क्रीन पर 9 अलग अलग इमेज दिखाई जायेंगें और उसमें आपको 3 Hill की सभी इमेज की पहचान करने के लिए कहा जायेगा. आपको इसमें Hill की 3 इमेज को सेलेक्ट करके कैप्चा कोड को हल करना होता है.

#3. Math Equation CAPTCHA Code (गणित समीकरण कैप्चा कोड)

इस प्रकार के कैप्चा कोड में आपको गणित के सवाल पूछे जाते हैं जिनका सही जवाब बॉक्स में लिखने पर यह कैप्चा Solve हो जाता है. जैसे कि 2 + 2 = ?.

#4. Voice CAPTCHA Code (आवाज कैप्चा कोड)

Voice कैप्चा कोड में आपको एक आवाज सुनाई जाती है जिसे आपको ध्यान से सुनना पड़ता है और आवाज में जो भी कोड आपने सुना उसे सही इंटर करके कैप्चा को हल करना होता है. Voice कैप्चा कोड में सामान्य रूप से नंबर और इंग्लिश के लैटर होते हैं.

#5. reCAPTCHA Code

reCAPTCHA गूगल के द्वारा बनाया गया एक कैप्चा कोड है जो हल करने में काफी आसान है. इस कैप्चा कोड में एक बॉक्स होता है जिसके सामने I am not a Robot लिखा होता है. आपको केवल इस बॉक्स को चेक करना होता है और फिर यह reCAPTCHA हल हो जाता है.

कैप्चा कोड इस्तेमाल करने के फायदे (Advantage of CAPTCHA Code)

यदि आप एक वेबसाइट ओनर हैं तो अपनी वेबसाइट में कैप्चा कोड का इस्तेमाल करना आपके लिए काफी फायदेमंद होता है. कैप्चा कोड के कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं –

  • वेबसाइट में आने वाले स्पैम कमेंट और मेल को कैप्चा कोड रोकता है.
  • वेबसाइट में फेक Sign Up प्रोसेस को रोकता है.
  • टूल वेबसाइट में कैप्चा कोड का इस्तेमाल करने से केवल ह्यूमन ही उन टूल को एक्सेस कर सकता है.
  • ऑनलाइन Poll करवाने वाली वेबसाइट कैप्चा कोड का इस्तेमाल करके बोट्स को पोल में भाग लेने से रोक सकते हैं.
  • कैप्चा कोड वेबसाइट को हैकर और वायरस से भी सुरक्षित रखता है.

कैप्चा कोड के नुकसान (Disadvantage of CAPTCHA Code)

वेबसाइट में कैप्चा कोड का इस्तेमाल करने से कई बार इसके नुकसान भी आपको झेलने पड़ते है. कैप्चा कोड के कुछ नुकसान निम्नलिखित हैं –

  • कई बार कैप्चा कोड को हल करना उपयोगकर्ता के लिए जटिल हो जाता है.
  • बहुत सारे यूजर कैप्चा कोड को नापसंद करते हैं, वे कैप्चा के कारण वेबसाइट में अपने काम को आगे नहीं बढ़ाते हैं जैसे Sign Up करना, कमेंट करना आदि.
  • अगर यूजर को कैप्चा कोड हल करने में कोई परेशानी आती है तो आपके वेबसाइट ट्रैफिक में कमी आयेगी.

वेबसाइट में कैप्चा कोड कैसे लगायें?

किसी भी वेबसाइट में कैप्चा कोड लगाना काफी आसान है. अगर आपको प्रोग्रामिंग की नॉलेज है तो आप आसानी से कैप्चा कोड डेवलप करने उसे अपनी वेबसाइट में लगा सकते हैं.

अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी है तो आप Advanced noCAPTCHA & invisible CAPTCHA (V2 & V3) प्लगइन के द्वारा आसानी से अपनी वेबसाइट में कहीं भी कैप्चा लगा सकते हैं. जैसे Sign Up फॉर्म में, कमेंट में.

FAQ: CAPTCHA Code Kya Hai

Q – कैप्चा कोड का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

कैप्चा कोड का इस्तेमाल मनुष्य और रोबोट के बीच अंतर करने के लिए किया जाता है. कैप्चा कोड टेस्ट को केवल मनुष्य ही हल कर सकता है, इसलिए इसका इस्तेमाल करने से कोई रोबोट वेबसाइट में कमेंट, रजिस्ट्रेशन या वेबसाइट की किसी सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

Q – कैप्चा कोड को हल कैसे करें?

कैप्चा कोड को हल करना काफी आसान है, जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया इन्टरनेट पर अलग अलग प्रकार के कैप्चा कोड होते हैं जिनको हल करने की प्रोसेस भी अलग अलग होती है. आपको कैप्चा कोड की सही पहचान करके उसे दिए गए बॉक्स में भरना होता है. और अगर आप सही कैप्चा कोड इंटर करते हैं तो यह हल हो जाता है.

Q – मैं अपनी वेबसाइट पर कैप्चा का उपयोग कैसे करूं?

अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर है तो आपको बहुत सारे प्लगइन मिल जायेंगें जिनका उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट में कैप्चा कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे कि reCaptcha, Advanced noCAPTCHA & invisible CAPTCHA (V2 & V3) आदि.

यह भी पढ़ें-

निष्कर्ष: CAPTCHA Code in Hindi

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने CAPTCHA Code Kya Hai, कैप्चा कोड के प्रकार तथा कैप्चा कोड से जुडी हर एक जानकारी आपके साथ शेयर की हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि इस ब्लॉग पोस्ट को पढने के बाद आप कैप्चा कोड को अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया और इसमें दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही तो इस जानकारी को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें. और इसी प्रकार के उपयोगी लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग Hindi Tech DR को विजिट करते रहें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment