ब्लॉग्गिंग घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत ही फेमस जरिया है जिसके माध्यम से भारत में आज हजारों लोग ऑनलाइन इनकम कर रहे हैं. लेकिन जो ब्लॉग्गिंग की शुरुवात करना चाहते हैं उनके पास एक सही रोडमैप नहीं होता है, वे नहीं जानते हैं आखिर Blogging Kaise Kare, और ब्लॉग्गिंग से पैसे कमायें.
यह आर्टिकल हर उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते हैं और ब्लॉग्गिंग में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं. इस आर्टिकल में मैं आपको ब्लॉग्गिंग करने की पूरी जानकारी स्टेपवाइज देने वाला हूँ.
YouTube Channel |
Telegram Group |
इस आर्टिकल में आपको ब्लॉग बनाने से लेकर ब्लॉग से पैसे कमाने तक का पूरा रोडमैप मिलने वाला है. तो अगर आप भी ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक अवश्य पढ़ें. तो आइये शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
- ब्लॉग्गिंग कैसे करें (Blogging Kaise Kare in Hindi)
- #1. ब्लॉग के लिए निच चुनें
- #2. ब्लॉग बनाने के लिए प्लेटफ़ॉर्म चुनें
- #3. डोमेन और होस्टिंग खरीदें
- #4. वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए जरुरी प्लगइन इनस्टॉल करें
- #5. एक अच्छी थीम लगायें
- #6. ब्लॉग के लिए जरुरी पेज बनायें
- #7. ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल से जोड़ें
- #8. ब्लॉग को गूगल एनालिटिक्स से जोड़ें
- #9. कीवर्ड रिसर्च करें
- #10. SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखें
- #11. ब्लॉग को सोशल मीडिया में प्रमोट करें
- #12. ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनायें
- #13. ब्लॉग का टेक्निकल SEO सही रखें
- #14. ब्लॉग को मोनेटाइज करके पैसे कमायें
- निष्कर्ष: Blogging Kaise Kare हिंदी में
ब्लॉग्गिंग कैसे करें (Blogging Kaise Kare in Hindi)
शुरुवात से Blogging करने की पूरी प्रोसेस लेख में आगे स्टेपवाइज मैंने आपको बताई है. यह ब्लॉग्गिंग करने का एक पूरा रोडमैप है जिसे फॉलो करके आप ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हैं, और ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं.
#1. ब्लॉग के लिए निच चुनें
ब्लॉग्गिंग करने से लिए सबसे पहले आपको एक निच का चुनाव करना होता है. निच basically एक केटेगरी या टॉपिक होता है जिससे सम्बंधित आप अपने ब्लॉग में कंटेंट पब्लिश करते हैं.
उदाहरण के लिए कोई अपने ब्लॉग में टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल लिखता है तो उसके ब्लॉग की निच टेक है, इसी प्रकार से हेल्थ, फिटनेस, गेमिंग, फाइनेंस आदि दुनियाभर की निच हैं जिस पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं.
ब्लॉग के लिए निच का चुनाव करते समय आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ऐसी ही निच का चुनाव करें जिसमें आपको रूचि है और जिस निच से सम्बंधित आर्टिकल आप आसानी से लिख सकते हैं.
अगर आप दूसरों की निच को देखकर अपने ब्लॉग्गिंग निच को चुनते हैं तो आप ज्यादा लंबें समय तक ब्लॉग पर काम नहीं कर पायेंगें.
#2. ब्लॉग बनाने के लिए प्लेटफ़ॉर्म चुनें
ब्लॉग निच का चुनाव करने के बाद आपको एक उपयुक्त Blogging platform पर अपना ब्लॉग बनाना है. ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग करने के लिए ढेर सारे प्लेटफ़ॉर्म है लेकिन ब्लॉग्गिंग के लिए आमतौर पर Blogger और WordPress ये दोनों प्लेटफ़ॉर्म सबसे ज्यादा उपयोग किये जाते हैं.
Blogger गूगल का प्रोडक्ट है जिस पर आप बिल्कुल फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं, इसमें आपको फ्री में एक सबडोमेन और लाइफटाइम फ्री होस्टिंग मिल जाती है.
वहीँ दूसरी ओर WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक डोमेन नाम और होस्टिंग की जरुरत पड़ती है. जिसके लिए आपको थोडा बहुत इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ेगी.
यदि आपके पास बजट नहीं है या आप शुरुवात में ब्लॉग्गिंग में पैसे इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हैं तो आप Blogger पर फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं. और अगर आप इन्वेस्ट करने में सक्षम हैं तो आपको वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना चाहिए.
आज के टाइम में ब्लॉग्गिंग में बहुत अधिक Competition है, इसलिए हमारा सुझाव है कि आपको वर्डप्रेस पर ही अपना ब्लॉग बनाना चाहिए, क्योंकि Blogger की तुलना में वर्डप्रेस पर आपको ढेर सारे थीम, प्लगइन मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप कम समय में अपने ब्लॉग को ग्रो कर सकते हैं.
#3. डोमेन और होस्टिंग खरीदें
अगर आपने वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने का निर्णय ले लिया है तो फिर आपको एक अच्छी कंपनी से डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदने की जरुरत है.
मार्केट में अनेक सारी कंपनी है जहाँ से आप डोमेन नाम और होस्टिंग खरीद सकते हैं, लेकिन मैं एक शुरुवाती ब्लॉगर को Hostinger से होस्टिंग खरीदने का सुझाव देता हूँ.
Hostinger से एक साल के लिए होस्टिंग लेने पर आपको एक साल के लिए फ्री में एक डोमेन नाम भी मिल जाता है. Hostinger के होस्टिंग प्लान में वह सब सुविधाएं मौजूद हैं जिनकी जरुरत एक शुरुवाती ब्लॉगर को होती है. यहाँ से आप Hostinger का रिव्यु पढ़ सकते हैं – Hostinger Review in Hindi
अगर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Hostinger से होस्टिंग खरीदते हैं तो हमारे फ्री ब्लॉग सेटअप सर्विस का लाभ उठाना ना भूलें.
#4. वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए जरुरी प्लगइन इनस्टॉल करें
वर्डप्रेस की सबसे बड़ी खासियत इसके प्लगइन हैं. आप प्लगइन के द्वारा अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में कुछ भी फीचर को जोड़ सकते हैं. वर्डप्रेस की प्लगइन डायरेक्टरी में आपको ढेर सारे उपयोगी प्लगइन मिल जायेंगें.
हालाँकि वर्डप्रेस में आपको ढेर सारे प्लगइन मिल जाते हैं लेकिन आपको बहुत अधिक प्लगइन का उपयोग करने से बचना चाहिए. अधिक प्लगइन का उपयोग करने से वेबसाइट की स्पीड डाउन हो सकती है.
#5. एक अच्छी थीम लगायें
ब्लॉग को आकर्षक लुक देने के लिए Theme का इस्तेमाल किया जाता है. वर्डप्रेस में आपको ढेर सारे थीम मिल जाते हैं. आप अपने ब्लॉग के अनुसार सबसे उपयुक्त थीम को सेलेक्ट करके अपने ब्लॉग में इनस्टॉल कर सकते हैं.
मेरा सुझाव है कि आपको हमेशा लाइटवेट थीम का इस्तेमाल अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में करना चाहिए, इससे वेबसाइट की स्पीड अच्छी रहती है. आप GeneratePress थीम का इस्तेमाल अपने ब्लॉग में कर सकते है, यह एक लाइटवेट और मोबाइल फ्रेंडली थीम है.
#6. ब्लॉग के लिए जरुरी पेज बनायें
ब्लॉग में कुछ जरुरी पेज होते हैं जिनका ब्लॉग में होना आवश्यक है, जैसे About Us, Contact Us, Privacy policy, Terms & Condition, Disclaimer, Affiliate Disclosure आदि.
आप अपने ब्लॉग में इन सभी Pages को बना लीजिये. पेज बनाने के लिए आपको वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों में Page का ऑप्शन मिल जायेगा जहाँ से आप नया पेज क्रिएट कर सकते हैं.
Privacy policy, Terms & Condition, Disclaimer पेज को बनाने के लिए आप ऑनलाइन टूल की मदद ले सकते हैं. ऑनलाइन बहुत सारे टूल उपलब्ध हैं जहाँ से आप इन सभी पेज को जनरेट कर सकते हैं.
जैसे कि आप Privacy policy के पेज को जनरेट करना चाहते हैं तो गूगल में Privacy Policy Generator लिखकर सर्च करें, फिर आपको बहुत सारे टूल मिल जायेंगें जिनके द्वारा आप Privacy policy के पेज को बना सकते हैं. इसी प्रकार से आप अन्य पेज को बना सकते हैं.
#7. ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल से जोड़ें
गूगल सर्च कंसोल गूगल का एक टूल है जिसे कि गूगल ने विशेष रूप से वेबमास्टर के लिए बनाया है.
आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में जरुर सबमिट करें, इससे गूगल को आपके ब्लॉग के बारे में पता चलेगा और आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल में इंडेक्स होंगें. जब पोस्ट गूगल में इंडेक्स होते हैं तभी वह सर्च रिजल्ट पेज पर दिखाई देते हैं.
इसके अलावा आपको ब्लॉग की काफी सारी चीजें गूगल सर्च कंसोल से पता चलती हैं, जैसे कि ऑर्गनिक ट्रैफिक, वेबसाइट में एरर, कौन से पेज इंडेक्स हुए और कौन से नहीं आदि.
गूगल सर्च कंसोल में आपको अपनी वेबसाइट का साईटमैप भी सबमिट करना होता है. इससे जो भी नए पोस्ट आप पब्लिश करेंगें गूगल के क्रॉलर साईटमैप के द्वारा उन नयी पोस्ट को खोज लेंगें.
#8. ब्लॉग को गूगल एनालिटिक्स से जोड़ें
Google Analytics भी गूगल के द्वारा बनाया गया एक टूल है जिससे आप अपने ब्लॉग का सारा ट्रैफिक ट्रैक कर सकते हैं.
गूगल एनालिटिक्स से आप अपने ब्लॉग के रियल टाइम ट्रैफिक, पिछले दिनों, महीनों या साल के ट्रैफिक आदि को ट्रैक कर सकते हैं तथा उनकी तुलना भी कर सकते हैं. यह सभी प्रकार के ट्रैफिक जैसे ऑर्गनिक, रेफरल, सोशल आदि को ट्रैक करता है.
इतने स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका ब्लॉग पूरी तरह से सेटअप हो चुका है.
#9. कीवर्ड रिसर्च करें
ब्लॉग्गिंग में सफल होने के लिए कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरुरी होती है. कीवर्ड ऐसे शब्दों या वाक्यों को कहा जाता है जिसे यूजर गूगल पर सर्च करते हैं. उदाहरण के लिए आपने गूगल पर सर्च किया “Blogging Kaise Kare” तो यह एक कीवर्ड है, और इसी कीवर्ड पर मैंने यह आर्टिकल लिखा है.
कीवर्ड रिसर्च के द्वारा आप अपने निच से सम्बंधित ऐसे कीवर्ड को खोज सकते हैं जिन्हें लोग बहुत अधिक गूगल पर सर्च करते हैं. अगर आप सही तरीके से कीवर्ड रिसर्च करके आर्टिकल लिखेंगें तभी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा.
आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे कीवर्ड रिसर्च टूल मिल जायेंगें जिनके द्वारा आप एक अच्छा कीवर्ड खोज सकते हैं. शुरुवात में अच्छे रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको हमेशा Low Competition Keyword पर आर्टिकल लिखना चाहिए.
#10. SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखें
गूगल पर अपने आर्टिकल को रैंक करने के लिए SEO Friendly आर्टिकल लिखना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक SEO फ्रेंडली आर्टिकल ही गूगल सर्च इंजन में रैंक करता है और ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर आता है.
SEO फ्रेंडली आर्टिकल ऐसे आर्टिकल को कहते हैं जो सर्च इंजन के अनुसार ऑप्टिमाइज़ होता है और सर्च इंजन इस आर्टिकल को अच्छे से समझ पाते हैं.
जब सर्च इंजन किसी आर्टिकल से अच्छे से समझ पायेंगें तभी उसे किसी क्वेरी पर सर्च रिजल्ट पेज में दिखा सकते हैं. इसलिए SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखना बहुत जरुरी भाग है ब्लॉग्गिंग का.
साथ ही आपको अपने ब्लॉग पर आर्टिकल नियमित रूप से लिखने होंगें, अगर आप एक आर्टिकल लिखकर बैठ जायेंगें और सोचेंगें कि यह आर्टिकल सर्च इंजन में रैंक करेगा तो ऐसा नहीं होने वाला है. ब्लॉग्गिंग में सफलता पाने के लिए आपके काम में निरंतरता होनी चाहिए.
#11. ब्लॉग को सोशल मीडिया में प्रमोट करें
जब आप ब्लॉग बना लेते हैं तो उसके बाद आपको सभी पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपने ब्लॉग के नाम से एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाना चाहिए और जो भी नयी ब्लॉग पोस्ट आप अपने ब्लॉग में पब्लिश करते हैं उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.
इससे आपके ब्लॉग पर इंस्टेंट ट्रैफिक आयेगा, और अगर आपकी कोई ब्लॉग पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है तो आपको बहुत अधिक मात्रा में ट्रैफिक मिलेगा.
#12. ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनायें
बैकलिंक ब्लॉग की रैंकिंग के लिए शुरुवात से ही एक महत्वपूर्ण फैक्टर रहे हैं. जब आप अपने ब्लॉग का लिंक किसी दुसरे ब्लॉग में ऐड करते हैं तो इसे बैकलिंक कहा जाता है.
अगर आपको हाई क्वालिटी वेबसाइट से बैकलिंक मिलते हैं तो आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बढती है तथा गूगल का आपके ब्लॉग पर ट्रस्ट बढ़ता है.
आप अपने निच से सम्बंधित हाई अथॉरिटी वेबसाइटों से अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनायें. बैकलिंक बनाते समय एक बात का ध्यान रखें “कभी भी Spammy वेबसाइट से बैकलिंक ना बनायें इससे गूगल आपके ब्लॉग को penalize भी कर सकता है”.
#13. ब्लॉग का टेक्निकल SEO सही रखें
आज के टाइम में ब्लॉग की रैंकिंग के लिए टेक्निकल SEO एक इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है, आप On Page और Off Page के साथ अपने ब्लॉग के टेक्निकल SEO पर भी ध्यान दें और जो भी टेक्निकल एरर आपके ब्लॉग में आ रहें हैं उनको फिक्स करें.
Technical SEO क्या है इस आर्टिकल को पढ़कर आप विस्तृत रूप में इसे समझ सकते हैं.
#14. ब्लॉग को मोनेटाइज करके पैसे कमायें
जब आप उपर बताये गए सभी पॉइंट को फॉलो करते हैं और कम से कम 3 महीने तक अपने ब्लॉग में निरंतरता के साथ काम करते हैं तो आपके ब्लॉग की अथॉरिटी भी बढ़ेगी और आपके ब्लॉग पर थोडा बहुत ट्रैफिक भी आने लगेगा फिर आप अपने ब्लॉग को विभिन्न प्रकार से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.
ब्लॉग को मोनेटाइज करने के अनेक विकल्प मौजूद हैं जैसे कि गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप, गेस्ट पोस्ट आदि.
निष्कर्ष: Blogging Kaise Kare हिंदी में
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि स्टेपवाइज Blogging Kaise Kare, तथा ब्लॉग्गिंग करने का पूरा रोडमैप भी हमने इस ब्लॉग पोस्ट में जाना. इस लेख में बताये गए स्टेप का पालन करके आप भी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हैं और ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं.
उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में ब्लॉग्गिंग करने से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और ब्लॉग्गिंग में किसी भी प्रकार की मदद के लिए हमें rawathelp24@gmail.com पर मेल भेज सकते हैं.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||