Blogger Post me Description Enable Kaise Kare – अगर आपका Blog Blogger पर है तो आपने एक बात Notice की होगी कि आपको ब्लॉग पोस्ट में Meta Description लिखने का ऑप्शन नहीं मिलता होगा.
गूगल में किसी भी पोस्ट को रैंक करवाने के लिए अनेक सारे SEO फैक्टर हैं. लेकिन उनमें से Description एक बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर हैं, क्योंकि ब्लॉग पोस्ट के मेटा डिस्क्रिप्शन के द्वारा सर्च इंजन को पोस्ट के बारे में एक संक्षिप्त जानकारी मिलती है और वह इस डिस्क्रिप्शन को यूजर को सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर दिखाते हैं.
YouTube Channel |
Telegram Group |
एक अच्छा SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए सर्च डिस्क्रिप्शन बहुत महत्वपूर्ण है. अगर आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉगर ब्लॉग में सभी पोस्ट में Description Enable हो तो आपको यह लेख पूरा अंत तक पढना होगा.
Blogger Post me Description Enable Kaise Kare
Blogger के सभी पोस्ट में सर्च डिस्क्रिप्शन Enable करने के लिए नीचे बताये गए Step को Follow करें –
Step 1 – सबसे पहले अपने Blogger डैशबोर्ड में Login कीजिए.
Step 2 – Setting वाले Option में क्लिक करें, और थोडा Scroll करने के बाद आपको Meta tags का Option दिखाई देगा. इसमें Search Description को Enable करें.
Step 3 – इसके बाद Search Description में अपने ब्लॉग के बारे में 150 शब्दों में लिखें. Search Description में आप अपने ब्लॉग के कुछ मुख्य कीवर्ड को लिख सकते हैं.
इतना करने के बाद आपके ब्लॉग के हर पोस्ट में सर्च डिस्क्रिप्शन Enable हो जाएगा.
सभी ब्लॉग पोस्ट में Search Description कैसे लिखें
Blogger में डिस्क्रिप्शन Enable कर लेने के बाद आपको सभी ब्लॉग पोस्ट में सर्च डिस्क्रिप्शन लिखना है. इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें –
Step 1 – सबसे पहले ब्लॉग पोस्ट को Editor Mode में Open कीजिये.
Step 2 – इसके बाद आपको Side में Search Description का option दिखाई देगा.
Step 3 – इसमें आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के बारे में 150 शब्दों में लिखना है.
Step 4 – सर्च डिस्क्रिप्शन लिखकर तथा पोस्ट को Complete करके पोस्ट को पब्लिश कर दें. तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने सभी ब्लॉग पोस्ट में सर्च डिस्क्रिप्शन को Enable करके Meta Description लिख सकते हैं.
Meta Description लिखने के Tips
ब्लॉग पोस्ट में मेटा डिस्क्रिप्शन लिखने के लिए आप निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखें.
- मेटा डिस्क्रिप्शन को अधिकतम 150 शब्दों के अन्दर ही लिखें.
- शुरुवात में ही Focus Keyword का इस्तेमाल करें.
- फोकस कीवर्ड के अलावा आप अन्य Secondary keyword का इस्तेमाल भी मेटा डिस्क्रिप्शन में कर सकते हैं.
- User Intent के अनुसार डिस्क्रिप्शन लिखें.
Meta Description क्यों जरुरी है
मेटा डिस्क्रिप्शन सभी ब्लॉग पोस्ट के लिए जरुरी होता है. क्योंकि जब भी यूजर सर्च इंजन में कुछ Query सर्च करता है तो Result Pages पर यूजर को ब्लॉग पोस्ट के टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन और URL Show होते हैं.
यूजर के सामने अनेक सारी वेबसाइट होती हैं, लेकिन यूजर उन्हीं वेबसाइट पर Visit करता है जिसके टाइटल और डिस्क्रिप्शन यूजर की Query के Related होते हैं.
अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में मेटा डिस्क्रिप्शन Enable नहीं करते हैं तो गूगल आपके आर्टिकल में से randomly कुछ भी आपके डिस्क्रिप्शन में Show कर देगा जिससे कि मेटा डिस्क्रिप्शन यूजर फ्रेंडली नहीं होगा, और इस बात की अधिक संभावना होगी कि यूजर आपके वेबसाइट तक नहीं आएगा. इसलिए अपने ब्लॉग का CTR बढाने के लिए सभी ब्लॉग पोस्ट में मेटा डिस्क्रिप्शन लिखना जरुरी है.
“गूगल सर्च इंजन अभी के समय में बहुत Advance हो गया है, गूगल यूजर की Query के अनुसार आपके ब्लॉग पोस्ट के Relevant पैराग्राफ को मेटा डिस्क्रिप्शन में Show करता है”.
यह लेख भी पढ़ें –
- Blogger में Custom URL कैसे बनायें
- Blogger में Domain Add कैसे करें
- ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड प्लेसमेंट कैसे करें
- ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखें
- Blogger की SEO Setting कैसे करें
- Blogger में Meta Tag कैसे Add करें
- Blogger में Sitemap कैसे बनायें
आपने क्या सीखा
इस लेख में मैंने आपको Blogger Post me Description Enable Kaise Kare की पूरी जानकारी हिंदी भाषा के आसान शब्दों में बताई है, साथ में ही आपको इस बात की भी जानकारी लेख में दी है कि सर्च डिस्क्रिप्शन क्यों महत्वपूर्ण होता है.
Search Description SEO के नजरिये से बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर है, इसलिए आपको अपने ब्लॉग के सभी पोस्ट में सर्च डिस्क्रिप्शन को Enable करना चाहिए.
उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख समझ में आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें, और अगर अभी भी आपके कोई प्रशन हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||
Post bahut achchcha laga