Blogger me Pages Kaise Banaye – सभी पेज बनाये आसानी से

Blogger Series के आज के इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि Blogger me Pages Kaise Banaye. जब भी हम किसी वेबसाइट को देखते है तो उसमे कुछ पेज  बने होते हैं , जैसे About  Us, Privacy Policy, Contact Us , Terms and Condition आदि.

हमें भी अपने ब्लॉग को Professional बनाने और Google AdSense का अप्रूवल लेने के लिए कुछ Important पेज बनाने पड़ते है. इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको आसान शब्दों में बताऊंगा कि Blogger me Pages Kaise Banaye, लेख में बताये गए तरीकों के द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग के लिए सभी Page बना सकते हो.

YouTube Channel
Telegram Group

तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को –

पेज क्यों बनाते हैं?

Blogger me Pages Kaise Banaye के बारे में जानने से पहले यह जानना भी आवश्यक है कि आखिर पेज क्यों बनाये जाते हैं.  वैसे हमारे ब्लॉग में पेज को कोई पढ़ता नहीं है लेकिन ये पेज गूगल के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण हैं. हमारे Blog Pages में हमारे Blog के बारे में बहुत सारी Information रहती है.

Blog Page बनाने के प्रमुख कारण निम्न प्रकार से हैं –

  • Google AdSense Approval लेने के लिए पेज बनाने आवश्यक है.
  • ब्लॉग में Page बनाने से वेबसाइट Professional लगती है.
  • Blog Pages में हमारे ब्लॉग की Information रहती है कि हम अपने ब्लॉग में किस प्रकार की जानकारी शेयर करते हैं कैसे करते हैं, अपने ब्लॉग में क्या – क्या काम करते हैं आदि.
  • Blog पेज के द्वारा विजिटर का आपके ब्लॉग पर Trust बढ़ता है.

हम अपने ब्लॉग में पोस्ट लिखते हैं और पोस्ट हमें लगातार लिखने पड़ते हैं. लेकिन जो हम पेज बनाते है उसे बस एक ही बार बनाना पड़ता है. और उसमे बदलाव भी बहुत कम करने पड़ते हैं.

Blogger me Pages Kaise Banaye Step Wise

Blogger में Pages बनाने के लिए आप नीचे बताये गए Step को फॉलो करें –

  • पेज बनाने के लिए आपने Blogger Dashboard में Page वाले ऑप्शन पर जाना है.
  • इसके बाद ऊपर New Page पर क्लिक करना है.
Create Page For Blogger Website
  • जो Page आप अपने Blog के लिए बनाना चाहते हैं उसका Title Name Type कर दें.
  • अंत में ब्लॉग पेज बनाकर Comment Off कर दें और Page को Publish करें.
Publish Page in Blogger

इस प्रकार से आप अपने Blog के लिए Page बना सकते हैं.

Blog के लिए About Us पेज कैसे बनायें

About Us का पेज आपको खुद से बनाना है. इसमें आप अपने ब्लॉग के बारे में बता सकते हो कि हमारा ब्लॉग किस विषय पर लिखा गया है और यहाँ पर कौन – कौन सी जानकारी उपलब्ध है. आपकी मदद करने के लिए मैं आपको कुछ बातें बता देता हूँ जिसे आप अपने About Us पेज में लिख सकते हो.

  • अपना नाम 
  • ब्लॉग का विषय  
  • ब्लॉग में दी जाने वाली जानकारियां 
  • ब्लॉग बनाने का उद्देश्य
  • ब्लॉग का गोल
  • अपने बारे में संक्षिप्त रूप में ( जैसे आपकी शिक्षा , अपना इंट्रेस्ट , आपका अभी तक का करियर आदि )
  • अपनी Email ID

Blogger में Contact Us Page कैसे बनाये 

Contact Us पेज बनाने के लिए आप Google Form का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीचे एक Short विडियो क्लिप में मैंने आपको Contact Us का पेज बनाकर दिखाया है. Google Form में जो Response वाला Option है वहां से आप Entry Check कर सकते हो कि कितने लोगों ने Contact Us का Page Fill up किया.

Blogger में Privacy Policy, Terms & Condition और Disclaimer Page कैसे बनायें

Blogger में Privacy Policy, T & C और Disclaimer का पेज बनाना भी बहुत आसान है. नीचे मैंने आपको तीन वेबसाइट के लिंक दिए हैं जहाँ से आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग के लिए तीनों Page बना सकते हैं.

नीचे छोटी सी विडियो क्लिप में मैंने आपको Privacy Policy Page बनाकर दिखाया है आप इसी प्रकार से T & C और Disclaimer का पेज भी बना सकते हो.

यह लेख भी पढ़ें

हमने क्या सीखा: Blogger me Pages Kaise Banaye

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने सीखा कि हमारे ब्लॉग में पेज कितने महत्वपूर्ण होते हैं और हम अपने ब्लॉग के लिए पेज कैसे बना सकते हैं.

उम्मीद करता हूँ कि अब आप समझ गए होंगे कि Blogger me Pages Kaise Banaye और आप भी इस आर्टिकल के मदद से अपने ब्लॉग पेज बना सकते हो. लेकिन अभी भी आपका कोई प्रश्न है तो जरूर कमेंट बॉक्स में पूछियेगा और इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment