ब्लॉग के लिए लोगो कैसे बनाएं (7 फ्री लोगो मेकर वेबसाइट)

ब्लॉग के लिए लोगो कैसे बनाएं: किसी भी ब्लॉग या बिज़नस के लिए Logo बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इससे आपके ब्लॉग की पहचान होती है और आपके ब्लॉग की वैल्यू भी बढती है. एक अच्छा लोगो बनाना कोई आसान काम नहीं है इसलिए प्रोफेशनल लोगो डिज़ाइनर एक लोगो बनाने का अच्छा खासा चार्ज करते हैं.

लेकिन एक ब्लॉगर के लिए शुरुवात में लोगो बनाने के लिए पैसे देना संभव नहीं होता है, इसलिए वह गूगल पर सर्च करता है कि फ्री में लोगो कैसे बनाएं या ब्लॉग के लिए प्रोफेशनल लोगो कैसे बनाएं आदि. यदि आप भी फ्री में अपने ब्लॉग के लिए प्रोफेशनल लोगो बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.

YouTube Channel
Telegram Group

इस आर्टिकल में हम आपके साथ ब्लॉग के लिए लोगो बनाने के कुछ टिप्स शेयर करेंगें और साथ ही कुछ ऐसे ऑनलाइन टूल के बारे में भी आपको बताएंगें जहाँ से आप फ्री में अपने ब्लॉग के लिए एक प्रोफेशनल लोगो डिजाईन कर सकते हैं.

तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं ब्लॉग के लिए लोगो कैसे बनाएं विस्तार से.

लोगो क्या होता है?

Logo जिसका कि फुल फॉर्म Language Of Graphics Oriented होता है यह आपकी वेबसाइट या बिज़नस के लिए एक symbol या ग्राफ़िक मार्क होता है जिसकी सहायता से विजिटर आपकी वेबसाइट को पहचान सकते हैं. लोगो में आपके ब्लॉग के नाम के साथ कुछ अतिरिक्त डिजाईन या सिंबल भी हो सकता है. लोगो वेबसाइट और ब्लॉग का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग होता है.

ब्लॉग के लिए लोगो कैसे बनाएं

सबसे पहले हम आपके साथ ब्लॉग के लिए एक प्रोफेशनल और आकर्षक लोगो बनाने के कुछ टिप्स शेयर करेंगें, और इसके बाद कुछ ऐसे ऑनलाइन टूल के बारे में आपको बतायेंगें जहाँ से आप फ्री में लोगो बना सकते हैं. ब्लॉग के लिए प्रोफेशनल लोगो बनाने के लिए आप नीचे बताये गए कुछ टिप्स को फॉलो करें.

#1. सही Logo साइज़ का चुनाव करें

ब्लॉग के लिए लोगो बनाने के लिए एक परफेक्ट साइज़ का चुनाव करना बहुत आवश्यक होता है. लोगो आपके ब्लॉग हैडर के अनुसार ही होना चाहिए. अगर लोगो थोडा बड़ा या छोटे साइज़ का बन जाता है तो वह ब्लॉग पर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है.

कई सारे नए ब्लॉगर यह गलती करते हैं, वह Logo बनाने काफी मेहनत और समय लगाते हैं लेकिन जब लोगो को ब्लॉग में add करते हैं तो उन्हें पता चलता है कि लोगो का साइज़ ब्लॉग के अनुसार बहुत छोटा यहा बहुत बड़ा है.

इसलिए आप पहले ही अपने ब्लॉग के हैडर के अनुसार लोगो का साइज़ decide कर लीजिये फिर लोगो डिजाईन करना शुरू करें. वैसे एक वेबपेज के लिए 250PX * 150 PX एक आदर्श Logo Size है.

#2. Logo की Colour चुनें

Logo को आकर्षक बनाने के लिए कलर कॉम्बिनेशन बहुत महत्वपूर्ण है, इससे लोगो सुन्दर दिखता है और विजिटर को भी पसंद आता है. आप अपने ब्लॉग के हैडर में उपयोग होने वाले कलर के जैसे ही कलर में लोगो ना बनायें, इससे लोगो दिखाई ही नहीं देगा.

अगर आपके ब्लॉग का  हैडर डार्क कलर में है तो आप लाइट कलर में लोगो बनायें और अगर ब्लॉग के हैडर का कलर लाइट है तो डार्क कलर में लोगो बनायें. कहने का मतलब है कि Logo बनाने के लिए आपको Color Combinitaion के बारे में भी aware रहना चाहिए.

#3. सही Font का चुनाव करें

Logo को सुन्दर दिखाने के लिए टेक्स्ट फॉण्ट भी एक महत्वपूर्ण फैक्टर है क्योंकि लोगो में मुख्य विसुअल एलिमेंट Font होता है जिस पर विजिटर का ध्यान जाता है. इसलिए आपको ऐसा font चुनना चाहिए जो पढने में आसान हो.

इस बात को हमेशा याद रखें कि आपके ब्लॉग विजिटर एक नजर में Logo देखने से आपके ब्लॉग का नाम पढने में सक्षम हो सके. लोगो पर अधिक रचनात्मकता दिखाने के चक्कर में चमकीले, बड़े, फंकी डिस्प्ले फॉन्ट का इस्तेमाल ना करें.

#4. Simple डिजाईन रखें

लोगो बनाने का अगला और महत्वपूर्ण स्टेप है कि लोगो का डिजाईन हमेशा सिंपल रखें. लोगो को आकर्षक दिखाना अच्छी बात है, लेकिन आकर्षक दिखाने के चक्कर में आप लोगो को इतना फैंसी और स्टाइलिश ना बनाएं कि लोगो की पूरी डिजाईन ही ख़राब हो जाये. हमेशा एक सिंपल और आसानी से पढ़ने में आने वाला लोगो बनाएं.

आप अपनी Niche के जितने भी पोपुलर वेबसाइट या ब्लॉग हैं उनके लोगो को देखकर आईडिया ले सकते हैं कि उन्होंने किस प्रकार से अपने ब्लॉग लोगो का डिजाईन किया है.

#5. Logo के कुछ Version बनाएं

आप अपने ब्लॉग के लिए लोगो के कम से कम 5 वर्शन डिजाईन करें और फिर देखें कि कौन सा लोगो आपके ब्लॉग को अच्छे से परिभाषित कर रहा है और वेबसाइट पर कौन सा लोगो अच्छा दिख रहा है. लोगो को सभी कसोटी में परखने के बाद ब्लॉग के लिए एक बेस्ट Logo का चुनाव करें.

ब्लॉग लोगो बनाने के लिए टूल

ऑनलाइन आपको अनेक सारे ऐसे फ्री टूल या लोगो मेकर मिल जायेंगें जिनकी मदद से आप आसानी से अपने ब्लॉग के लिए एक प्रोफेशनल लोगो बना सकते हैं. नीचे हमने आपको कुछ बेस्ट फ्री लोगो मेकर के बारे में बताया है.

#1. Designevo.com

DesignEvo एक फ्री ऑनलाइन लोगो मेकर है जिसमें आपको 10,000+ टेम्पलेट्स मिल जाते हैं जिनका उपयोग करके आप एक आकर्षक लोगो बना सकते हैं. यदि आपको अलग अलग फॉर्मेट में अधिक लोगो चाहिए तो आप इसका पेड प्लान भी खरीद सकते हैं.

#2. Freelogodesign.org

Free logo design भी एक फ्री लोगो मेकर है जहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए कुछ ही मिनटों में एक आकर्षक लोगो डिजाईन कर सकते हैं. आपकी इस वेबसाइट में बस अपने ब्लॉग का नाम इंटर करना है और ब्लॉग की केटेगरी सेलेक्ट करनी है फिर यह टूल आपको ढेर सारे लोगो तैयार करके दे देता है. आप इन्हें अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं.

#3. Onlinelogomaker.com

Online Logo Maker के द्वारा आप फ्री और प्रीमियम दोनों प्रकार से लोगो बना सकते हैं. इसके फ्री वर्शन में आप 300 पिक्सल में अपना लोगो डाउनलोड कर सकते हैं और प्रीमियम प्लान में 2000 पिक्सल में अपना लोगो डाउनलोड कर सकते हैं. इस टूल में आप फ्री में अपना अकाउंट बनाकर लोगो डिजाईन कर सकते हैं.

#4. Textgiraffe.com

Textgiraffe एक टेक्स्ट आधारित लोगो मेकर है. इस टूल के पास बड़ी मात्रा में Predesigned टेम्पलेट हैं. इसमें आपको केवल अपना ब्लॉग का नाम इंटर करना है और फिर यह आपको ढेर सारे टेम्पलेट प्रदान करता है, आप अपने अनुसार किसी भी टेम्पलेट को कस्टमाइज करके एक प्रोफेशनल लोगो डिजाईन कर सकते हैं.

#5. Freelogoservices.com

जैसा कि नाम से स्पष्ट है free logo services एक फ्री लोगो मेकर है जो आपकी बिल्कुल फ्री में अनलिमिटेड लोगो बनाने की अनुमति देता है. इस टूल से लोगो बनाना काफी आसान है, आपको बस अपने ब्लॉग का नाम इंटर करना है, इतना करते ही आपके सामने ढेर सारे डिजाईन आ जायेंगें. आप अपने अनुसार किसी एक डिजाईन को सेलेक्ट करके कस्टमाइज कर सकते हैं और फिर उसे Save कर सकते हैं.

#6. The Hoth Logo Maker

Hoth एक पोपुलर SEO टूल है जो अनेक प्रकार की सर्विस प्रदान करता है. Hoth के पास एक फ्री लोगो मेकर भी है जिसकी मदद से ब्लॉगर एक प्रोफेशनल लोगो बना सकते हैं. Hoth उपयोगकर्ताओं को एक यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस देता है जो इस्तेमाल करने में काफी आसान है.

#7. Looka.com

Looka एक और फ्री और लोगो मेकर है. इस टूल के द्वारा भी आप काफी आसानी से अपने ब्लॉग के लिए एक प्रोफेशनल लोगो डिजाईन कर सकते हैं वह भी कुछ मिनटों में ही. आप ब्लॉग लोगो बनाने के लिए इस टूल को भी अजमा सकते हैं.

ब्लॉग में लोगो कैसे लगाएं

Logo को आमतौर पर ब्लॉग के हैडर सेक्शन में लगाया जाता है. चाहे आपका ब्लॉग Blogger पर है या WordPress पर आप आसानी से अपने ब्लॉग में Logo लगा सकते हैं. नीचे हमने आपको Blogger और WordPress दोनों में लोगो लगाने की प्रोसेस बताई है.

Blogger.com में लोगो कैसे लगाएं

यदि आपका ब्लॉग गूगल के प्रोडक्ट Blogger.com पर बना है तो निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने ब्लॉग के हेड सेक्शन में लोगो लगा सकते हैं.

  • सबसे पहले Blogger में Login करें और उस ब्लॉग को सेलेक्ट करें जिसमें आप लोगो लगाना चाहते हैं.
  • Layout पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर आपको Header का ऑप्शन मिलेगा इस पर बने पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें. (अलग – अलग थीम में यह ऑप्शन अलग स्थान पर हो सकता है).
  • इसके बाद अपने कंप्यूटर गैलरी से Save Logo को इमेज सेक्शन में add कर लीजिये और फिर Save पर क्लिक करें.
Blogger me Logo Kaise Lagaye

इतना करते ही आपके Blogger ब्लॉग पर लोगो add हो जायेगा.

WordPress में लोगो कैसे लगाएं

यदि आपका ब्लॉग WordPress पर बना है तो निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में लोगो लगायें.

  • सबसे पहले अपने WordPress डैशबोर्ड में Login कर लीजिये.
  • Appearance में Customize वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर आपको Site Identity का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • Select Logo पर क्लिक करें.
  • अपने कंप्यूटर से लोगो अपलोड करके Publish पर क्लिक करें.
WordPress me Logo Kaise Lagaye

इस प्रकार से आप WordPress ब्लॉग में भी आसानी से लोगो लगा सकते हैं.

सामान्य प्रश्न

Q – क्या मुझे ब्लॉग के लिए लोगो चाहिए?

जी हाँ प्रत्येक ब्लॉग, वेबसाइट, छोटे या बड़े बिज़नस सभी के लिए Logo बनाना अनिवार्य है. लोगो आपके ब्लॉग की विजुअल पहचान होती है.

Q – मैं अपने ब्लॉग के लिए फ्री लोगो कैसे बनाऊं?

ऑनलाइन कई सारे ऐसे टूल हैं जिनके द्वारा आप फ्री में अपने ब्लॉग के लिए लोगो बना सकते हैं. कुछ बेस्ट टूल के बारे में हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है जैसे Free logo design, Online Logo Maker इत्यादि.

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल ब्लॉग के लिए लोगो कैसे बनाएं पसंद आया होगा. आप इस लेख में बताये गए किसी भी एक टूल का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग के लिए बिल्कुल फ्री में प्रोफेशनल लोगो बना सकते हैं.

यदि अभी भी आपको अपने ब्लॉग के लिए लोगो डिजाईन करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो हमें निसंकोच कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें. अगर यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

1 thought on “ब्लॉग के लिए लोगो कैसे बनाएं (7 फ्री लोगो मेकर वेबसाइट)”

Leave a Comment