YouTube SEO कैसे करें – YouTube विडियो को रैंक करने के 12 तरीके

दोस्तों अगर आप YouTube क्रिएटर बनाना चाहते हैं, या फिर YouTube पर विडियो अपलोड करते करते थक गए हैं पर आपकी वीडियोस में कोई व्यूज नहीं आ रहे हैं तो आप एकदम सही ब्लॉग पोस्ट पर आये हैं.

YouTube में अधिक व्यूज प्राप्त करने के लिए आपको YouTube SEO आना चाहिए. इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको YouTube SEO क्या है और YouTube SEO Kaise Kare के बारे में detail में जानकारी दूंगा.

YouTube Channel
Telegram Group

तो अगर आप अपने YouTube चैनल को बूस्ट देने के लिए तैयार हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ें और इसमें बताये गए सभी तरीकों को फॉलो करते हुए अपनी वीडियोस को ऑप्टिमाइज़ करें.

YouTube SEO क्या है

YouTube SEO यानी YouTube Search Engine Optimization एक ऐसी प्रोसेस है जिसमें हम अपनी विडियो को इस प्रकार से ऑप्टिमाइज़ करते हैं जिससे वह अन्य YouTube विडियो की तुलना में YouTube search engine में अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर सके.

जिस प्रकार से हम कोई वेबसाइट बनाते हैं और उसे गूगल सर्च इंजन में रैंक करने के उद्देश्य से प्रयास करते हैं, ठीक इसी प्रकार से YouTube विडियो को यूट्यूब सर्च इंजन में रैंक करवाने के लिए SEO effort करने पड़ते हैं.

अगर आप अच्छी तरह से SEO करके अपने वीडियोस को YouTube पर अपलोड करते हैं तो आपकी वीडियोस पर अच्छी संख्या में व्यूज आयेंगें और आपकी कमाई भी बढ़ेगी.

YouTube SEO कैसे करें?

वेबसाइट SEO के विपरीत YouTube SEO करना बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं है, आपको केवल कुछ छोटे छोटे पॉइंट को ध्यान में रखना होता है. यहाँ मैंने आपको YouTube SEO करने के 12 point को बताया है, जिन्हें फॉलो करके आप अपने हर एक YouTube विडियो को ऑप्टिमाइज़ करके रैंक करवा सकते हैं.

1. कीवर्ड रिसर्च करें

YouTube SEO की शुरुवात कीवर्ड रिसर्च से शुरू होती है. आप जिस भी टॉपिक पर YouTube में विडियो अपलोड करना चाहते हैं उसके related आपके पास कीवर्ड की एक लिस्ट तैयार होनी चाहिए. कीवर्ड ऐसे शब्द और वाक्यांश होते हैं जिन्हें लोग YouTube पर अपने मतलब की विडियो देखने के लिए सर्च करते हैं.

YouTube के लिए कीवर्ड रिसर्च करने का सबसे अच्छा तरीका है YouTube suggest feature का उपयोग करना है. आप अपने Niche से related एक या दो शब्द को YouTube में टाइप करें, फिर आपके सामने ढेर सारे कीवर्ड की लिस्ट आ जायेगी.

जैसे मैं Blogging और WordPress से सम्बंधित विडियो YouTube पर बनाता हूँ तो मैंने यहाँ पर सर्च बार में टाइप किया “WordPress me”, तो आप देख सकते हैं कि YouTube ने कितने पोपुलर कीवर्ड मुझे suggest कर दिए हैं.

YouTube keyword research

इसके अलावा आप ChatGPT या Google Gemini जैसे AI टूल की मदद से YouTube के लिए विडियो आईडिया find कर सकते हैं. आप निम्नलिखित Prompt देकर विडियो के लिए टॉपिक find कर सकते हैं.

Suppose you are YouTube keyword research expert, I am making videos on WordPress.

Give me 100 topic idea for video

2. High Quality विडियो बनायें

YouTube विडियो को रैंक करने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है. आपकी विडियो प्रोडक्शन की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, साथ ही जो इनफार्मेशन आप वीडियो में दे रहे हैं वह भी High Quality वाली होनी चाहिए. मतलब कि आपकी विडियो में यूजर को अपने सवाल का संतोषपूर्ण जवाब मिलना चाहिए.

आज के समय में YouTube में Competition बहुत अधिक है. आप अपने competitor की विडियो क्वालिटी देखें और फिर विचार करें कि आप कैसे उनसे बेहतर विडियो बना सकते हैं.

3. विडियो फाइल का नाम बदलें

आप जिस विडियो फाइल को अपलोड करने वाले हैं उसके फाइल नाम को change करके कीवर्ड को फाइल नाम में रखें. आप जिस विडियो को यूट्यूब पर अपलोड करते हैं उसका फाइल नाम बहुत ही irrelevant होता है, जिससे स्पष्ट रूप से समझ नहीं आता है कि यह विडियो किस बारे में है.

ऐसे में अगर आप फाइल नाम में कीवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो YouTube के अल्गोरिथम स्पष्ट रूप से समझते हैं कि आपकी विडियो किस टॉपिक पर है.

4. Catchy टाइटल बनायें

टाइटल के शुरुवात में आपको फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए. YouTube आपको 100 character में विडियो टाइटल बनाने की अनुमति देता है. विडियो का टाइटल व्यूअर को आपकी विडियो पर क्लिक करने के लिए प्रेरित करता है, साथ ही टाइटल YouTube के अल्गोरिथम को भी विडियो के बारे में समझने में मदद करता है, जिससे YouTube आपकी विडियो को रैंक करता है.

आप अपने विडियो टाइटल को इस प्रकार से बनायें जिससे व्यूअर के मन में आपकी विडियो देखने के लिए curiosity पैदा हो और व्यूअर को लगे कि आपकी विडियो देखकर उसे कुछ वैल्यू जरुर मिलेगी.

5. विडियो का डिस्क्रिप्शन लिखें

टाइटल के बाद डिस्क्रिप्शन आपकी वीडियो का context समझने में यूट्यूब अल्गोरिथम और व्यूअर की मदद करता है, इसलिए आपको डिस्क्रिप्शन को भी सही तरीके से ऑप्टिमाइज़ करना चाहिए.

डिस्क्रिप्शन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आप डिस्क्रिप्शन की शुरुवात में कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, और पूरे डिस्क्रिप्शन में बिना Keyword Stiffing किये 3 से 4 बार फोकस कीवर्ड को शामिल कर सकते हैं.

YouTube आपको 5000 character में विडियो डिस्क्रिप्शन लिखने की अनुमति देता है. आपको कम से कम 300 शब्दों में डिस्क्रिप्शन लिखने की कोशिस करनी चाहिए.

6. विडियो में टैग का इस्तेमाल करें

अपने विडियो में relevant टैग का इस्त्तेमाल करें. आप अपने फोकस कीवर्ड और विडियो से related 15 से 20 टैग का इस्तेमाल कर सकते हैं. YouTube विडियो के लिए टैग रिसर्च करने के लिए आप लैपटॉप में TubeBuddy जैसे क्रोम एक्सटेंसन या फिर मोबाइल में TagYou जैसे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आप अपने टॉपिक से सम्बंधित एक पोपुलर विडियो को खोजें और फिर TubeBuddy आपको उस विडियो में इस्तेमाल किये गए सभी टैग आपकी स्क्रीन पर दिखा देता है. और TagYou में आपको simply उस विडियो का लिंक कॉपी करके पेस्ट कर देना है फिर आपको उस विडियो में इस्तेमाल हुए सभी टैग मिल जायेंगें.

7. विडियो की लम्बाई पर विचार करें

जिस प्रकार से लंबे आर्टिकल सर्च इंजन में अच्छा परफॉर्म करते हैं ठीक इसी प्रकार से लंबी विडियो भी YouTube में अच्छा परफॉर्म करती है. हालाँकि आपको विडियो की लम्बाई बढाने के लिए वीडियोस में बिना मतलब की बातें नहीं बोलनी है, आप जिस टॉपिक पर विडियो बना रहे हैं उसे व्यूअर को अच्छे से समझाने की कोशिस करें.

YouTube Video कितने मिनट की होनी चाहिए इसके लिए आप YT Studio App की मदद ले सकते हैं और देख सकते हैं कि आपकी कौन सी विडियो अच्छा परफॉर्म कर रही है, फिर उसी के अनुसार अपने अगले वीडियोस के लिए strategy बना सकते हैं.

अगर आपकी विडियो थोड़ी लम्बी है और आप अपने व्यूअर को डायरेक्ट विडियो के Main point पर भेजना चाहते हैं तो आप विडियो में Timestamp का इस्तेमाल कर सकते हैं. Timestamp का इस्तेमाल करने से व्यूअर बिना अपना समय व्यर्थ किये डायरेक्ट उन पॉइंट पर जा सकते हैं जिसके बारे में वे जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं.

8. Engagement पर फोकस करें

यूट्यूब विडियो को रैंक करने के लिए Engagement एक बड़ा फैक्टर है. अगर व्यूअर आपकी विडियो पर कमेंट करते हैं विडियो को लाइक और शेयर करते हैं तो इससे YouTube को एक स्ट्रोंग सिग्नल जाता है कि व्यूअर आपकी विडियो को पसंद कर रहे हैं.

जिस विडियो में जितनी अधिक इंगेजमेंट होती है उसे YouTube नए लोगों के पास भी भेजता है, इसलिए आपको अपने व्यूअर को विडियो लाइक, शेयर और कमेंट करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.

9. आकर्षक थंबनेल बनायें

YouTube Video का CTR बढ़ाने के लिए attractive thumbnail का होना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि विडियो के थंबनेल और टाइटल को देखकर ही कोई भी व्यूअर आपकी विडियो पर क्लिक करता है. आपके विडियो के थंबनेल और टाइटल को देखकर स्पष्ट पता लगना चाहिए कि विडियो में क्या इनफार्मेशन है. अपने व्यूअर का भरोसा जीतने के लिए आपको clickbait टाइटल और थंबनेल से बचना चाहिए.

10. Playlist का उपयोग करें

Playlist विडियो में अधिक व्यूज बढाने में मदद करती है, क्योंकि प्लेलिस्ट में व्यूअर को same topic के related बहुत सारी विडियो मिलती है और वे उस चीज को आसानी से सीख सकते हैं.

जैसे आप WordPress से सम्बंधित विडियो YouTube पर अपलोड करते हैं तो आप “WordPress Tutorial for Beginner” इस प्रकार से एक प्लेलिस्ट बना सकते हैं और उस प्लेलिस्ट में स्टेपवाइज वर्डप्रेस सिखाने की विडियो को ऐड कर सकते हैं. अगर आपकी Playlist YouTube पर रैंक करती है तो उस प्लेलिस्ट में मौजूद सभी वीडियोस पर व्यूज बढेगा.

11. चैनल को ऑप्टिमाइज़ करें

अपने चैनल पेज को ऑप्टिमाइज़ करना YouTube SEO का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है. चैनल को अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज़ करने पर आपका चैनल पेज ही YouTube पर रैंक करता है. चैनल पेज को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आप निम्नलिखित बातों का ध्यान रख सकते हैं –

  • एक अच्छा चैनल नाम बनायें.
  • प्रोफाइल पिक्चर लगाएं.
  • कवर इमेज लगाएं.
  • चैनल के बारे में एक अच्छा About Us लिखें और उसमें अपने Main Keyword को शामिल करें.

12. विडियो को प्रमोट करें

YouTube Video पर अधिक व्यूज प्राप्त करने के लिए विडियो को विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा प्रमोट करना एक महत्वपूर्ण फैक्टर है.

विडियो को प्रमोट करने के लिए आप Quora जैसे फोरम वेबसाइट पर अपने चैनल के बारे में बता सकते हैं. अपने चैनल के नाम पर ब्लॉग बना सकते हैं और विडियो को ब्लॉग पोस्ट में embed कर सकते हैं. अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विडियो को प्रमोट कर सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

FAQ: YouTube SEO Kaise Kare

Q – यूट्यूब चैनल की रैंक कैसे बढ़ाएं?

YouTube Channel की रैंक बढ़ाने के लिए आपको अपने सभी वीडियोस का अच्छे से SEO करना होगा. इसमें कीवर्ड रिसर्च से लेकर वीडियो को ऑप्टिमाइज़ करना तथा विडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करना शामिल है.

Q – यूट्यूब SEO क्या है?

अपने विडियो को किसी specific query पर YouTube Search में रैंक करवाने के लिए हम जो भी effort करते हैं उसे YouTube SEO कहा जाता है.

Q – किसी यूट्यूब विडियो के टैग कैसे पता करें?

आप मोबाइल में Tag You App की मदद से आसानी से किसी भी YouTube विडियो के टैग को निकाल सकते हैं.

निष्कर्ष,

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने आपको YouTube SEO क्या है और YouTube SEO Kaise Kare की पूरी जानकारी दी है. आप भी इस आर्टिकल में बताये गए 12 आसान टिप्स को फॉलो करके बेहतर तरीके से अपने YouTube विडियो का SEO कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में YouTube SEO को लेकर कोई सवाल हैं तो मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, और अगर यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Categories SEO

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment