क्या आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाने के विषय में विचार कर रहे हैं या फिर आपके पास एक वर्डप्रेस ब्लॉग है जिसमें आपको थीम इनस्टॉल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तो आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं WordPress Theme Kya Hai और कैसे आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में थीम को इनस्टॉल कर सकते हैं.
इसके साथ ही हमने इस लेख में आपको यह भी बताया है कि वर्डप्रेस में किस प्रकार की थीम को सेलेक्ट करना चाहिए. अगर आप इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ते हैं आपको WordPress Theme के बारे में बहुत कुछ उपयोगी जानकारी मिलेगी. तो चलिए आपका अधिक समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को.
YouTube Channel |
Telegram Group |
WordPress Theme Kya Hai
WordPress Theme ब्लॉग के लिए एक Front – end डिजाईन या लेआउट होता है जिसके द्वारा आप यह तय कर सकते हैं कि एक यूजर को आपकी वेबसाइट किस प्रकार से दिखेगी. वर्डप्रेस थीम फाइलों (ग्राफिक्स, स्टाइल शीट और कोड) का एक समूह होता है, जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट के समग्र स्वरूप को निर्धारित करता है. थीम वेबसाइट को रंगरूप प्रदान करता है.
WordPress Directory में लगभग 9 हजार से भी अधिक फ्री और प्रीमियम थीम मौजूद हैं, जिन्हें आप अपनी वेबसाइट के कंटेंट के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं. थीम वर्डप्रेस ब्लॉग का एक अभिन्न हिस्सा है, आपको अपनी वेबसाइट को आकर्षक बनाने के लिए एक बेहतर थीम का चयन करना होता है.
WordPress Theme के प्रकार
WordPress Theme मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं. Free और Premium Theme.
1 – Free Theme (फ्री थीम)
Free Theme ऐसे थीम को कहते हैं जिन्हें आप बिल्कुल मुफ्त में अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते हैं. वर्डप्रेस डायरेक्टरी में आपको अनेक सारी थीम बिल्कुल फ्री में मिल जाती हैं.
2 – Premium Theme (पैसे वाली थीम)
Premium Theme ऐसे थीम को कहते हैं जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको खरीदना पड़ता है. हालाँकि आप अधिकांश प्रीमियम थीम का इस्तेमाल फ्री में भी कर सकते हैं, लेकिन फ्री वर्शन में आप इनके सभी Feature का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
WordPress Theme Install Kaise Kare
WordPress में थीम इनस्टॉल करना बहुत ही आसान प्रोसेस है. हम दो तरीकों के बारे में आपको बताएँगे जिनके द्वारा आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में एक शानदार थीम इंस्टाल कर सकते हैं.
- WordPress Theme Directory से थीम इनस्टॉल करें
- ZIP File Upload करके थीम इनस्टॉल करें
1 – WordPress Theme Directory से थीम इनस्टॉल कैसे करें
WordPress Theme Directory से थीम इनस्टॉल करने के लिए आप नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें.
#1 – सबसे पहले Appearance > Theme ऑप्शन पर क्लिक करें.
#2 – इसके बाद आपके सामने नीचे इमेज के अनुरूप पेज ओपन हो जाएगा आपको नयी थीम जोड़ने के लिए Add New पर क्लिक करना है.
#3 – Add New पर क्लिक करने के बाद आप नए पेज में पहुँच जाओगे यहाँ पर आपको अनेक सारी थीम दिखेंगी, और ऊपर कुछ विकल्प भी दिखाई देंगे. चलिए इन विकल्पों के बारे में भी जान लेते हैं.
- Popular – यहाँ पर आपको वर्डप्रेस की Popular Theme देखने को मिलेंगी.
- Latest – इस विकल्प में आपको Latest Theme देखने को मिलेंगी.
- Favorites – अगर आपने किसी थीम को Favorites Mark किया है तो आप उसे यहाँ से देख सकते हैं.
- Feature – इस विकल्प की मदद से आप अपने वेबसाइट की आवश्यकतानुसार थीम को Filter कर सकते हैं.
- Search Bar – आप किसी भी थीम को यहाँ से सर्च कर सकते हैं.
आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी से थीम सेलेक्ट कर लें.
#4 – थीम सेलेक्ट करने के बाद Theme के ऊपर कर्सर ले जाएँ, आपको नीचे इनस्टॉल का विकल्प मिल जाएगा. Install पर क्लिक करके आप थीम को इनस्टॉल कर लीजिये.
#5 – अंत में आपको Active वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और इस प्रकार आपकी पसंदीदा थीम आपके वेबसाइट में इनस्टॉल हो जायेगी.
2 – ZIP File अपलोड करके थीम को इनस्टॉल करें
अगर आपके पास किसी वर्डप्रेस थीम की Zip फाइल मौजूद है तो आप Zip फाइल को अपलोड करके भी वर्डप्रेस ब्लॉग में थीम इनस्टॉल कर सकते हैं. इसके लिए आप नीचे बताई गयी प्रोसेस फॉलो करें.
इस विधि के द्वारा आप Premium Theme भी वर्डप्रेस में इनस्टॉल कर सकते हैं. क्योंकि जब आप थीम को ऑफिसियल वेबसाइट से खरीदते हैं तो आपको थीम से वहां से डाउनलोड करना होता है जो कि Zip फाइल के रूप में डाउनलोड होती है.
#1 – सबसे पहले आपको Appearance > Theme > Add New वाले पेज पर आना है.
#2 – यहाँ पर आपको ऊपर Upload Theme का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
#3 – अब आपको Choose File वाले विकल्प पर क्लिक करना है. और अपने कंप्यूटर से Theme को अपलोड करके Install वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
#4 – अंत में Active पर क्लिक करके आप Zip File के द्वारा सफलतापूर्वक थीम को इनस्टॉल कर सकते हैं.
एक अच्छी थीम कैसे चुनें
एक अच्छी वर्डप्रेस थीम का चुनाव करने के लिए आप निम्नलिखित कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं.
- अपनी ब्लॉग की आवश्यकतानुसार Theme का चयन करें.
- Responsive Theme का चयन करें. मतलब एक ऐसी थीम जो सभी डिवाइस को Support करती है.
- Lightweight थीम का इस्तेमाल करें, जो आपके वेबसाइट की स्पीड को कम न करें.
- चमक – धमक के बजाय साफ़ – सुधरी थीम का इस्तेमाल करें.
- हो सके तो Premium Theme का इस्तेमाल करें.
Best WordPress Theme
आप निम्न कुछ थीम का इस्तेमाल अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में कर सकते हैं, ये सभी बहुत हल्की और फ़ास्ट लोड होने वाली थीम हैं.
- GeneratePress
- Affiliate Booster
- Astra
- News Paper
- Ocean WP
यह लेख भी पढ़ें –
- वर्डप्रेस में प्लगइन इनस्टॉल कैसे करें
- वर्डप्रेस वेबसाइट का बैकअप कैसे बनायें
- किसी भी ब्लॉग का थीम चेक कैसे करें
- ब्लॉग कैसे बनायें
- ब्लॉग कैसे लिखें
- ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें
- WordPress पर ब्लॉग बनायें या Blogger पर
- Blogger में फ्री ब्लॉग कैसे बनायें
- WordPress पर फ्री ब्लॉग कैसे बनायें
निष्कर्ष: WordPress Theme in Hindi
मुझे पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पूरा अंत तक पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि WordPress Theme Kya Hai और आप कैसे अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में थीम को इंस्टाल कर सकते हैं.
वैसे तो वर्डप्रेस में थीम इनस्टॉल करना बहुत आसान प्रोसेस है, जो कि मैंने इस लेख में आपको बता दी है. लेकिन यदि अभी भी आपके कोई प्रशन हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. और अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||