WordPress Se Paise Kaise Kamaye: – अगर आपको WordPress पर वेबसाइट डिजाईन और डेवलपमेंट करना आता है तो आप WordPress का उपयोग करके पैसे भी कमा सकते हैं. अभी के टाइम में वर्डप्रेस एक high demanding स्किल है, हर एक जगह वर्डप्रेस डेवलपर की मांग है.
वर्डप्रेस सीखकर आप घर बैठे 40 से 50 हजार या इससे भी अधिक की कमाई आसानी से कर सकते हैं. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको वर्डप्रेस से पैसे कमाने के बारे में बताने वाले हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बतायेंगें जिनका उपयोग करके आप 100% वर्डप्रेस से कमाई कर सकते हैं.
YouTube Channel |
Telegram Group |
तो आइये बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज के इस आर्टिकल को.
WordPress क्या है
WordPress एक Open Source कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जिसका उपयोग करके आप केवल 10 मिनटों में अपनी आकर्षक वेबसाइट बना सकते हैं. ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस सबसे फेमस प्लेटफ़ॉर्म है.
कोई भी यूजर बिल्कुल फ्री में वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बना सकता है. वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदना पड़ता है और फिर आप अपने होस्टिंग के cpanel में वर्डप्रेस को इनस्टॉल करके वेबसाइट बना सकते हैं.
WordPress से पैसे कैसे कमायें
WordPress से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख तरीकों के बारे में हमने इस लेख में बताया है. यहाँ बताये गए तरीकों का उपयोग करके आप वर्डप्रेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं. तो यह रहे वर्डप्रेस से पैसे कमाने के सभी तरीके.
#1. WordPress पर ब्लॉग बनाकर पैसे कमायें
WordPress से पैसे कमाने का सबसे फेमस तरीका है खुद का ब्लॉग बनाकर. ब्लॉग्गिंग के लिए आज की तारीख में वर्डप्रेस सबसे लोकप्रिय CMS है जिस पर अधिकतर ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमा रहे हैं. अगर आपको वर्डप्रेस पर काम करना आता है तो आप किसी अच्छी कंपनी से डोमेन और होस्टिंग खरीदकर वर्डप्रेस पर ब्लॉग बना सकते हैं.
ब्लॉग बनाकर जब आप कम से कम 6 महीने तक नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर काम करेंगें तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा फिर आप कई तरीकों के द्वारा अपने वर्डप्रेस ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं. जैसे कि गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप, गेस्ट पोस्ट आदि.
#2. फ्रीलांसिंग करके
यदि आप एक वर्डप्रेस डेवलपर हैं तो फ्रीलांसिंग करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप फ्रीलांसिंग में वर्डप्रेस वेबसाइट डेवलपमेंट की सर्विस दे सकते हैं. WordPress में आप अनेक प्रकार की वेबसाइट डिजाईन कर सकते हैं जैसे कि ब्लॉग, बिज़नस वेबसाइट, सिंगल पेज वेबसाइट, ecommerce store आदि.
आज के टाइम पर हर कोई बिज़नस या इंडिविजुअल अपनी ऑनलाइन पहचान बनाना चाहता है जिसके लिए उन्हें वेबसाइट की जरुरत होती है. आप ऐसे जरूरतमंद बिज़नस और इंडिविजुअल को find करके WordPress पर उनकी वेबसाइट डिजाईन कर सकते हैं.
वर्डप्रेस वेबसाइट डेवलपमेंट के लिए आपको अलग अलग प्लेटफ़ॉर्म पर ढेर सारे क्लाइंट मिल जायेंगें. आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट, फेसबुक ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप आदि प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से अपनी वर्डप्रेस सर्विस के लिए क्लाइंट ढूंड सकते हैं.
शुरुवात में आप कम चार्ज पर वर्डप्रेस वेबसाइट डिजाईन कर सकते हैं जिससे कि आपको अधिक क्लाइंट मिलेंगें. और जैसे जैसे आपका अनुभव बढेगा आप अपने charges को बढ़ा सकते हैं.
#3. एफिलिएट मार्केटिंग करके
जब आप वर्डप्रेस वेबसाइट डेवलपमेंट की सर्विस देते हैं तो यहीं पर आपके पास एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का मौक़ा भी होता है.
जैसा कि आप जानते होंगें WordPress में वेबसाइट बनाने के लिए आपको डोमेन, वेब होस्टिंग की जरूरत होती है. आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी होस्टिंग के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं, और अपने क्लाइंट को अपनी एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं.
जब क्लाइंट आपकी एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके डोमेन और होस्टिंग खरीदता है तो आपको होस्टिंग कंपनी की तरफ से कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा, जो कि आपकी एक्स्ट्रा कमाई होगी.
होस्टिंग के अलावा आप WordPress Theme और Plugin के भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं और जिस क्लाइंट को प्रीमियम Theme / Plugin की आवश्यकता होगी उसे अपनी एफिलिएट लिंक से दिला सकते हैं. इस प्रकार से आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी वर्डप्रेस से कमाई कर सकते हैं.
#4. Ecommerce Store बनाकर
यदि आपके पास बेचने के लिए कुछ प्रोडक्ट है तो आप WordPress पर अपना Ecommerce Store बना सकते हैं, और इस स्टोर में आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं. वर्डप्रेस में WooCommerce प्लगइन के द्वारा ऑनलाइन स्टोर बनाना काफी आसान है.
आप किसी भी डिजिटल या फिजिकल प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट करके बेच सकते हैं. प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके के लिए आप Paid Ads या Organic Method का इस्तेमाल कर सकते हैं.
#5. WordPress Theme और Plugin Development करके
WordPress पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए Theme और Plugin की जरुरत पड़ती है. आप बिना थीम और प्लगइन के वर्डप्रेस पर वेबसाइट नहीं बना सकते हैं.
Theme का इस्तेमाल वर्डप्रेस वेबसाइट को आकर्षक लुक देने के लिए किया जाता है, और Plugin की मदद से आप बिना कोडिंग के वर्डप्रेस वेबसाइट में किसी भी feature को जोड़ सकते हैं.
अगर आपको कोडिंग आती है और आप WordPress के लिए थीम और प्लगइन बनाना जानते हैं तो इसके द्वारा भी आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप अपने अनुसार कोई भी आकर्षक थीम या वर्डप्रेस में किसी feature के लिए उपयोगी प्लगइन डेवलप कर सकते हैं, और उसका कुछ भाग फ्री और कुछ पेड रख सकते हैं.
इससे जितने अधिक लोग आपके द्वारा डेवलप किये गए Theme / Plugin का इस्तेमाल करेंगें और उसे purchase करेंगें उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई भी होगी. अगर आपको कोडिंग नहीं आती है तो आप किसी डेवलपर से भी थीम और प्लगइन बना सकते हैं. आज कई सारे डेवलपर वर्डप्रेस Theme और Plugin को बनाकर बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं.
#6. WordPress का ऑनलाइन कोर्स बेचकर
यदि आपको WordPress अच्छे से आता है और आप इसे आसानी से दुसरे लोगों को सिखा सकते हैं तो आप वर्डप्रेस का ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेच सकते हैं और इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.
आज के समय पर WordPress एक High Demanding स्किल है इसलिए आज हर दूसरा व्यक्ति जो ऑनलाइन अपनी पहचान बनाना चाहता है वह WordPress भी सीखना चाहता है. आप वर्डप्रेस पर एक बेसिक से लेकर एडवांस तक कम्पलीट कोर्स बना सकते हैं और ऑनलाइन मार्केटिंग के द्वारा कोर्स को बेचकर अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं.
कोर्स की मार्केटिंग के लिए आप फेसबुक एड्स, इन्स्टाग्राम एड्स, YouTube एड्स आदि प्लेटफ़ॉर्म की मदद ले सकते हैं. या फिर आप ऑर्गनिक तरीके से सोशल मीडिया, ब्लॉग, YouTube चैनल आदि प्लेटफ़ॉर्म पर कोर्स का प्रमोशन कर सकते हैं.
#7. खुद की एजेंसी खोलकर
अगर आपकी मार्केटिंग स्किल अच्छी है और आप वर्डप्रेस वेबसाइट डिजाईन सर्विस के लिए अधिक High Paying क्लाइंट find कर सकते हैं तो आप अपनी खुद की एजेंसी खोल सकते हैं. अगर आप एजेंसी खोलकर वर्डप्रेस वेबसाइट डिजाईन की सर्विस देते हैं तो आपके पास फ्रीलांसिंग की तुलना में अधिक क्लाइंट आयेंगें, और आप ज्यादा कमाई कर सकते हैं.
आप एजेंसी के काम के अनुसार कुछ वर्डप्रेस डेवलपर को Hire कर सकते हैं जिससे कम समय में अधिक काम हो जायेगा. WordPress से पैसे कमाने के लिए यह भी एक अच्छा ऑप्शन है.
#8. WordPress की जॉब करके
अगर आपको WordPress से पैसे कमाने के लिए ऊपर बताये गए तरीकों में से कोई भी तरीका पसंद नहीं आया तो आप किसी कंपनी में WordPress Developer की जॉब करके पैसे कमा सकते हैं.
आपको Indeed, LinkedIn, naukari.com आदि प्लेटफ़ॉर्म पर अपने एरिया में वर्डप्रेस डेवलपर की बहुत सारी नौकरियां मिल जायेंगीं. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
FAQ: WordPress Se Paise Kaise Kamaye
Q – क्या मैं WordPress से पैसे कमा सकता हूँ?
जी हाँ आप इस लेख में बताये गए तरीकों का उपयोग करके WordPress से पैसे कमा सकते हैं.
Q – क्या WordPress से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग बनाना जरुरी है?
जी नहीं आप बिना ब्लॉग बनाये भी वर्डप्रेस से पैसे कमा सकते हैं. जैसे कि फ्रीलांसिंग करके, वर्डप्रेस थीम और प्लगइन डेवलप करके, वर्डप्रेस के कोर्स बेचकर आदि.
यह भी पढ़ें
- सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमायें
- डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें
- ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें
- गूगल से पैसे कैसे कमायें
- YouTube से पैसे कैसे कमायें
निष्कर्ष
तो यह थे वे सभी तरीके जिनके द्वारा आप WordPress से पैसे कमा सकते हैं. हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढने के बाद आप समझ गए होंगें कि WordPress से पैसे कैसे कमायें (WordPress Se Paise Kaise Kamaye).
अगर आपके मन में इस लेख से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम आपके सभी सवालों का जवाब देंगें. और अगर इस ब्लॉग पोस्ट में दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||