WordPress Plugin Kya Hai : – अगर आप एक Blogger है या फिर एक वेब डिज़ाइनर हैं तो WordPress का नाम आपने सुना ही होगा. WordPress एक ओपन सोर्स CMS है जिस पर आप एक आकर्षक वेबसाइट कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं.
वर्डप्रेस में किसी भी वेबसाइट को आकर्षक लुक देने में सबसे महत्वपूर्ण रोल होता है प्लगइन का. WordPress के ये प्लगइन आपकी काफी सारी समस्याओं को सुलझा देते हैं. वर्डप्रेस की लोकप्रियता में Plugin का बहुत महत्वपूर्ण रोल है. इसलिए मैंने सोचा क्यों ना आज आपको WordPress Plugin के बारे में जानकारी प्रदान कराई जाए.
YouTube Channel |
Telegram Group |
आज के इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि WordPress Plugin Kya Hai, प्लगइन का क्या काम होता है और प्लगइन को वर्डप्रेस में इनस्टॉल कैसे किया जाता है. तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं आज का यह लेख.
वर्डप्रेस प्लगइन क्या है (What is WordPress Plugin in Hindi)
WordPress Plugin किसी वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट में नए Feature को बिना किसी कोडिंग के जोड़ने के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर होते हैं. इन सॉफ्टवेयर को PHP Language में लिखा जाता है. इन प्लगइन में अलग – अलग फंक्शन होते हैं जो वेबसाइट को आकर्षक लुक प्रदान करते हैं. एक वर्डप्रेस वेबसाइट में आपको हर प्रकार की समस्या के समाधान के लिए अलग – अलग प्लगइन मिल जाते हैं.
जैसे अगर आप वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करवाना चाहते हैं तो इसके लिए SEO Plugin आपको मिल जायेंगे. इसी प्रकार से Security, Backup, वेबसाइट की स्पीड बढ़ाना, इमेज साइज़ को कम करना सभी कार्यों के लिए अलग – अलग Plugin वर्डप्रेस में मौजूद हैं.
वर्डप्रेस प्लगइन डायरेक्टरी में 54000 से भी अधिक प्लगइन मौजूद हैं. जिनका इस्तेमाल आप अपनी वेबसाइट की आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं. कुछ प्लगइन फ्री होते हैं तो कुछ के लिए आपको पैसे देने होते हैं. पर एक Blogger के लिए अधिकांश प्लगइन फ्री में ही मिल जाते हैं.
कुल मिलाकर कहें तो वर्डप्रेस वेबसाइट को आवश्यकतानुसार डिजाईन करने के लिए जिन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है उन्हें Plugin कहते हैं.
वर्डप्रेस प्लगइन के कार्य (Uses of WordPress Plugin in Hindi)
जैसा कि मैंने आपको बताया वर्डप्रेस में 54 हजार से भी अधिक प्लगइन मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल अलग – अलग टास्क के लिए किया जाता है. आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में कुछ भी नयी चीज जोड़नी है तो उसके लिए आपको अलग – अलग प्लगइन मिल जाते हैं.
- SEO प्लगइन के द्वारा आप अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन फ्रेंडली बना सकते हैं.
- Security Plugin के द्वारा आप अपनी वेबसाइट को सिक्योर बना सकते हैं.
- वेबसाइट का बैकअप बनाने के लिए आप Backup Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- वेबसाइट की स्पीड बढाने के लिए Cache Plugin वर्डप्रेस प्लगइन डायरेक्टरी में मौजूद हैं.
- अपने कंटेंट को सोशल मीडिया में शेयर करने के लिए आप Social Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसी प्रकार वर्डप्रेस वेबसाइट में सभी प्रकार के प्लगइन मौजूद होते हैं, आप अपनी जरुरत के हिसाब से प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
लेख को यहाँ तक पढने के बाद समझ गए होंगे कि WordPress Plugin Kya Hai. अब जानते हैं कि वर्डप्रेस में प्लगइन को इनस्टॉल कैसे किया जाता है.
वर्डप्रेस में प्लगइन इंस्टाल कैसे करें
वर्डप्रेस में आप तीन प्रकार से प्लगइन को इनस्टॉल कर सकते हैं –
- वर्डप्रेस डैशबोर्ड से प्लगइन इंस्टाल करें
- प्लगइन को डाउनलोड करके वर्डप्रेस में अपलोड करें
- प्लगइन को c-panel से इंस्टाल करें.
1 – वर्डप्रेस डैशबोर्ड से प्लगइन को इनस्टॉल करें
- वर्डप्रेस डैशबोर्ड से प्लगइन को इनस्टॉल करने के लिए आपको बाएं तरफ Plugin वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद Add New पर क्लिक करें.
- अब जिस प्लगइन को आप इनस्टॉल करना चाहते हैं उसे सर्च करके इनस्टॉल कर लें.
- अंत में Active Plugin वाले बटन पर क्लिक करके उस प्लगइन को अपने वेबसाइट में एक्टिव करें.
2 – प्लगइन को डाउनलोड करके इनस्टॉल करें
जो Paid Plugin होते हैं वह वर्डप्रेस में आपको नहीं मिलेंगे. इसलिए आपको Paid Plugin को buy करके डाउनलोड करना होता है उसके बाद उसे वर्डप्रेस वेबसाइट में Add करना होता है.
- सबसे पहले प्लगइन को डाउनलोड कर लीजिये.
- इसके बाद आपको Add Plugin पर क्लिक करना है.
- अब ऊपर की तरफ Upload Plugin वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपने जो प्लगइन .zip फॉर्मेट में डाउनलोड किया है उसे यहाँ से अपलोड कर लेना है.
- प्लगइन को अपलोड करके आपको एक्टिव कर लें.
3 – c-panel से प्लगइन इनस्टॉल करें
अगर आपकी c-panel होस्टिंग है तो आप c-panel से भी वर्डप्रेस में प्लगइन इंस्टाल कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको c-panel ओपन करना होगा.
- File & Folder वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब public_html वाले सेक्शन में Wp-content में जाइए और वहां पर wp-plugin वाले फोल्डर में जाइये.
- अब आप Plugin के zip फाइल को अपलोड कीजिये और उसे extract कर लीजिये.
- इस प्रकार आपका प्लगइन इंस्टाल हो जाएगा.
अगर आपको वर्डप्रेस का अधिक टेक्निकल नॉलेज नहीं है तो आप इस Method का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें प्लगइन को इनस्टॉल करने के लिए.
वर्डप्रेस प्लगइन के फायदे
- वर्डप्रेस प्लगइन वेबसाइट ओनर का कामों को आसान बनाते हैं.
- प्लगइन के द्वारा आप कुछ ही मिनटों में अपनी बड़ी से बड़ी समस्या को सुलझा सकते हैं.
- प्लगइन आपके समय की बचत करते हैं.
- हर प्रकार के विशेष कार्यों के लिए आप भिन्न – भिन्न प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह लेख भी पढ़ें –
- Blogger पर वेबसाइट बनायें या WordPress पर
- ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं.
- ब्लॉग कैसे बनायें
- ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें
- WordPress ब्लॉग कैसे बनायें
- WordPress में Theme इनस्टॉल कैसे करें
- वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए 17 जरुरी प्लगइन
आपने क्या सीखा: WordPress Plugin Kya Hai
इस लेख में मैंने आपको WordPress Plugin Kya Hai, वर्डप्रेस में प्लगइन के काम, फायदे तथा वर्डप्रेस प्लगइन को इनस्टॉल करने के बारे में पूरी जानकारी दी है. और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पढने के बाद आप वर्डप्रेस प्लगइन के बारे में समझ गए होंगे.
अगर आप इस लेख में कोई सुझाव देना चाहते हैं या आपके कोई प्रशन हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं, और अंत में आपसे निवेदन करना चाहूँगा कि इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||