दोस्तों अगर आप Blogging करते हैं या फिर आपकी कोई वेबसाइट हैं तो आपने Backlink का नाम तो जरुर सुना होगा, पर क्या आप जानते हैं बैकलिंक क्या हैं (What is Backlink in Hindi)? बैकलिंक कैसे बनाते हैं? और सर्च इंजन रिजल्ट पेज (SERP) में अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने के लिए बैकलिंक कितने महत्वपूर्ण हैं?
यदि नहीं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें, क्योंकि इस लेख में हम बैकलिंक के बारे में बात करने वाले हैं और बैकलिंक से जुड़े सभी टॉपिक पर आपको सटीक जानकारी देंगे. जब भी हम Off Page SEO के बारे में बात करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले Backlink का ही ख्याल आता है, यह काफी हद तक भी सही है क्योकि गूगल के 200 + रैंकिंग फैक्टर में Backlink भी एक महत्वपूर्ण रैंकिंग सिग्नल है.
YouTube Channel |
Telegram Group |
हालाँकि OFF Page SEO सिर्फ बैकलिंक तक सीमित नहीं होता है यह इससे कही अधिक है जिसे मैंने पिछले एक आर्टिकल में बताया है. पर इस आर्टिकल में हम पूरी तरह से बैकलिंक के विषय में और Search Engine Optimization में इसकी Important को जानेंगे.
तो चलिए दोस्तों बिना समय गंवायें शुरू करते हैं आज का यह लेख और जानते हैं बैकलिंक क्या हैं विस्तार से.
बैकलिंक क्या होते हैं (What is Backlink in Hindi)
बैकलिंक किसी भी दो वेबसाइट को जोड़ने का काम करती है. दुसरे शब्दों में कहें तो एक वेबसाइट से दुसरे वेबसाइट तक पहुँचने के रास्ते बैकलिंक कहलाते हैं. माना कोई एक वेबसाइट A है और उस वेबसाइट का लिंक किसी अन्य वेबसाइट B पर है तो इसका मतलब होगा कि वेबसाइट A को वेबसाइट B से बैकलिंक मिला है.
चलिए मैं आपको बैकलिंक को एक वास्तविक जीवन उदाहरण द्वारा इसे समझाता हूँ ताकि आपको बैकलिंक को समझने में आपको आसानी हो –
जब भी आप किसी प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू के लिए जाते हैं अधिकतर किसी ऐसे दोस्त या रिश्तेदार के Reference से जाते हैं, जिसकी उस कंपनी में पहले से ही जान पहचान हो. जिसकी मदद से आपको वह जॉब जल्दी मिल जाती है. क्योंकि कंपनी के HR आपके दोस्त के Reference के कारण आपको अन्य Candidate से पहले प्राथमिकता देते हैं.
जिस प्रकार आपके दोस्त यहाँ पर Reference का काम कर रहे हैं इसी प्रकार वेबसाइट के लिए बैकलिंक भी काम करती है. इस उदाहरण को बैकलिंक से जोड़कर देखें तो –
- आप वेबसाइट हैं.
- दोस्त या रिश्तेदार आपके लिए बैकलिंक हैं.
- और कंपनी सर्च इंजन (Google, Yahoo, Bing etc.) हैं.
इस उदाहरण से आप आसानी से समझ गए होंगे कि Backlink क्या हैं और गूगल रैंकिंग में बैकलिंक की क्या importance है. आइये अब जानते हैं बैकलिंक कितने प्रकार के होते हैं.
बैकलिंक के प्रकार (Types of Backlink in Hindi)
वैसे पहले केवल दो प्रकार के Backlink को ही लोग अधिक प्राथमिकता देते थे, Do Follow और No Follow. लेकिन 2021 में आई गूगल की नयी Link Spam Update के कारण अन्य प्रकार के Backlink भी अब महत्वपूर्ण हैं, जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए.
Backlink मुख्य रूप से 4 प्रकार के होते हैं –
- DO-Follow-Backlink
- No-Follow-Backlink
- Sponsored Backlink
- UGC Backlink
1 – DO-Follow-Backlink
जब किसी वेबसाइट का लिंक किसी दूसरी वेबसाइट पर होता है, और उस वेबसाइट का ओनर सर्च इंजन को संकेत देता है कि इस वेबसाइट को फॉलो करो यह एक भरोसेमंद वेबसाइट है तो उसे DO-Follow-Backlink कहते हैं.
DO-Follow-Backlink में No follow या Sponsor का कोई भी टैग नहीं होता है. सर्च इंजन Do Follow लिंक को अधिक Importance देते हैं इसलिए इस प्रकार के बैकलिंक बनाने से वेबसाइट की रैंकिंग में सुधार आता है.
DO-Follow attribute
<a href= "https://example.com">Anchor text</a>
2 – No-Follow-Backlink
जब किसी वेबसाइट का लिंक किसी दूसरी वेबसाइट पर होता है, और उस वेबसाइट का ओनर सर्च इंजन को संकेत देता है कि इस वेबसाइट को फॉलो नहीं करें, बस किसी कारणवश इस वेबसाइट का लिंक मेरे वेबसाइट पर है तो इसे No-Follow Backlink कहते हैं.
No-Follow-Backlink में No follow का टैग होता है. सर्च इंजन में रैंकिंग के लिए यह ज्यादा फायदेमंद नहीं होते हैं पर एक वेबसाइट या ब्लॉग की Link Profile को मजबूत बनाने के लिए No-follow Backlink भी Important होते हैं. इसलिए आपको Do follow के साथ – साथ No follow बैकलिंक भी बनाने चाहिए.
No Follow attribute
<a href="http://www.example.com/" rel="nofollow">Anchor text</a>
3 – Sponsored Backlink
जिस भी Backlink में Sponsored का टैग होता है उसे Sponsored Backlink कहते हैं. लिंक पर Sponsored attribute का इस्तेमाल वेबसाइट पर सभी Paid Link जैसे गेस्ट पोस्ट, एफिलिएट लिंक या स्पोंसर लिंक आदि के लिए किया जाता है.
Sponsored attribute
<a href="http://www.example.com/" rel="sponsored">Anchor Text</a>
4 – UGC Backlink
UGC का पूरा नाम User Generated Content है, इस attribute का इस्तेमाल यूजर के द्वारा Generate किये गए लिंक (यूजर के द्वारा कमेंट में दिए गए बैकलिंक) के लिए किया जाता है. वैसे जब भी कोई यूजर कमेंट करता है तो By Default उसमें UGC attribute लग जाता है.
UGC attribute
<a href="http://www.example.com/" rel="ugc">Anchor Text</a>
बैकलिंक कैसे बनायें (How to Create Backlink in Hindi)
वैसे बैकलिंक बनाने के बहुत सारे अलग – अलग Method हैं, लेकिन मैंने आगे उन तरीकों के बारे में आपको बताया है जिसके द्वारा एक नया ब्लॉगर भी बैकलिंक बना सकता है.
High Quality बैकलिंक बनाने के 15 से अधिक तरीकों के बारे में जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं – High Quality बैकलिंक कैसे बनायें.
1 – गेस्ट पोस्ट के द्वारा
गेस्ट पोस्ट बैकलिंक बनाने का एक सबसे बढ़िया और कारगर तरीका है. गेस्ट पोस्ट के द्वारा आप एक High Quality का Do Follow Backlink बना सकते हैं. गेस्ट पोस्ट के द्वारा एक नए ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आता है.
गेस्ट पोस्ट करने के लिए आपको अपने Niche से सम्बंधित High Authority ब्लॉग के Owner से Contact करना होगा और गेस्ट पोस्ट के लिए Request करनी होगी. अगर वे गेस्ट पोस्ट Request को Accept करते हैं तो आप उस Blog में गेस्ट पोस्ट करके एक High Quality Backlink बना सकते हैं.
2 – सोशल बुकमार्किंग के द्वारा
सोशल बुकमार्किंग वेब आधारित सर्विस होती हैं, ये वेबसाइट यूजर के लिए कंटेंट खोजने, प्रबंधित करने, व्यवस्थित करने, स्टोर करने और शेयर करने की सुविधा देती है. सोशल बुकमार्किंग वेबसाइटों की DA, PA बहुत अधिक होती है. आप इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और साथ में वेबसाइट की लिंक भी Add कर सकते हैं.
अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे Social Bookmarking Website List तो आपको अनेक सारी वेबसाइट मिल जायेंगीं जिन पर आप बैकलिंक बना सकते हैं. और अच्छा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं.
3 – कमेन्ट के द्वारा
आप अपनी Niche से सम्बंधित ब्लॉग High Authority वाले ब्लॉग पर कमेंट करके भी बैकलिंक बना सकते हैं. लेकिन कमेंट के द्वारा अधिकतर No follow backlink मिलता है पर यह वेबसाइट की लिंक प्रोफाइल मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण होता है. No Follow Backlink में कोई Link Juice पास नहीं होता है.
कमेन्ट के द्वारा Backlink बनाने के लिए उन ब्लॉग पोस्ट पर कमेन्ट करना है जो आपकी Niche से सम्बंधित है और कमेंट में अपनी वेबसाइट का लिंक add करना है. कमेंट बैकलिंक बनाते समय आपको यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि आपको Spamming नहीं करनी चाहिए.
4 – Question Answer वेबसाइट से
फोरम वेबसाइट ऐसी वेबसाइट होती हैं जहाँ पर लोग सवाल – जवाब करते हैं. Forum वेबसाइट से भी No follow बैकलिंक मिलता है.
आप अपने ब्लॉग से सम्बंधित Forum, Quora या Google Question Hub जैसे Forum वेबसाइट पर लोगों के प्रश्नों का जवाब दें और अपनी जवाब में अपनी वेबसाइट का लिंक add करना ना भूलें. Forum वेबसाइट से ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आता है और साथ में बैकलिंक भी मिल जाता है.
अगर आपका ब्लॉग अभी नया है तो आप शुरुवात में इन चार तरीकों के द्वारा बैकलिंक बना सकते हैं.
किसी वेबसाइट के बैकलिंक कैसे Check करें?
किसी भी वेबसाइट के बैकलिंक Check करने के लिए आप Google पर Backlink Checker लिखकर सर्च कर सकते हैं. यहाँ आपको बहुत सारे Tool मिल जायेंगे जिसके माध्यम से आप किसी भी वेबसाइट के Backlink check कर सकते हो.
कुछ backlink checker tool निम्नलिखित हैं.
- ahref backlink checker
- Neil Patel Backlink Checker
- SEMrush Backlink Checker आदि.
FAQ: What is Backlink in Hindi
Q – Anchor Text क्या होता है?
Anchor Text वह text होता है, जिसके साथ hyperlink जुड़ा होता है. जैसे हम अपने आर्टिकल में किसी Text पर Link दे देते हैं तो वही Anchor Text कहलाता है.
Q – Link Juice क्या होता है ?
जब किसी भी वेबसाइट से आपको DO-Follow-Backlink मिलता है तो उस वेबसाइट से कुछ Value आपके वेबसाइट को मिलती है, SEO की भाषा में इस Value को ही Link Juice कहते हैं.
Q – Low Quality बैकलिंक क्या होता है ?
अगर आपकी वेबसाइट का लिंक किसी ऐसी वेबसाइट पर बना है जिसका Spam Score अधिक है , या कोई Spamy वेबसाइट पर आपकी वेबसाईट का लिंक बना है तो इस प्रकार के बैकलिंक को Low Quality Backlink कहते हैं. Low Quality बैकलिंक बनाने से वेबसाइट की रैंकिंग गिरती है इसलिए कभी भी इस प्रकार के बैकलिंक नहीं बनाने चाहिए.
Q – High Quality बैकलिंक क्या होता है?
जब आपकी वेबसाइट का लिंक ऐसी वेबसाइट पर बना होता है जिसकी Authority अधिक है, जो विश्वशनीय वेबसाइट है या फिर आपके Niche से सम्बंधित वेबसाइट है तो ऐसे लिंक को High Quality बैकलिंक कहते हैं. High Quality बैकलिंक बनाने के बहुत फायदे होते हैं. इससे रैंकिंग सुधरती है और वेबसाइट की value और authority भी बढती है.
Q – इंटरनल लिंकिंग क्या होती है ?
जब आप अपने किसी एक वेबपेज में अपने ही किसी अन्य वेबपेज का लिंक देते हैं तो इसे Internal Linking कहते हैं.
Q – External Link क्या होता है ?
जब आप अपने वेबपेज में किसी दूसरी वेबसाइट को या उसके वेबपेज को लिंक करते हैं तो इसे External Link कहते हैं.
Q – बैकलिंक को सर्च इंजन में इंडेक्स होने में कितना समय लगता है?
इसका कोई सटीक जवाब नहीं हैं पर अक्सर अधिकतर एक हफ्ते में बैकलिंक को Search Engine Index कर लेते हैं.
यह लेख भी पढ़ें –
- High Quality Backlink कैसे बनायें
- डोमेन अथॉरिटी क्या है
- पेज अथॉरिटी क्या है
- Google EAT क्या है
- सर्च इंटेंट क्या होता है
- ब्लॉग को प्रमोट कैसे करें
- बाउंस रेट क्या होता है
- एग्जिट रेट क्या होता है
- Pogo Sticking क्या है
अंतिम शब्द : Backlink क्या है हिंदी में
जैसे कि हमने आज के इस लेख के माध्यम से आपको बताया कि बैकलिंक क्या हैं (What is Backlink in Hindi) और यह कितने प्रकार के होते हैं. इसके अलावा बैकलिंक से जुडी कुछ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में भी हमने इस लेख में आपको बताया.
सर्च इंजन रैंकिंग में Backlink एक Important Factor होते हैं, इसलिए आप कभी भी केवल अधिक Backlink बनाने पर ध्यान न दें हमेशा Quality Backlink बनाने पर ध्यान दें.
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको Backlink से जुडी बहुत सारी चीजों के बारे में जानने को मिला होगा. अगर आपके मन में अभी भी बैकलिंक से जुड़े कोई भी प्रशन हैं तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं. अंत में आपसे निवेदन करेंगे कि इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर भी जरुर करें.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||
bhai bhut blogging ki site dekhi but …apne jankari acchi post kr rakhi hai….
har jagha ek new content ki backlinks de rakhi hai..
i’m very satisfied
thank you dost
or aage badho..
thanxx for your valuable comment
pls make con blog canonical tag
भाई Sponsored Backlink से हमे रँकिंग मे हेल्प मिलती है, क्या इस tag से link जुस पास होता है?
प्लीज बताए???
जी नहीं Sponsored टैग में लिंक जूस पास नहीं होता है और ना ही इससे रैंकिंग में फायदा मिलता है. Sponsored का मतलब होता है कि आपने लिंक खरीदी है या लिंक से आपको पैसों का फायदा हो रहा है.
BHUT HI ACCHA POST HAI DEAR KEEP IT UP
धन्यवाद
NICE INFORMATION
Nice information excelent work good helpful content
Thanks and Keep visiting
nice article
bhai bhot fayda hua apki blog post padhkar
आभार आपका
bhai aap tbale of content ke liye conse plugin ka istmal krte hai
Spectra, ye addon plugin h gutenburg ka
Sir app ka blog post pad kr bahot kuch sikhne ko mila kamal ka explation dete hai
आभार आपका
BHAI APKI WEBSITE BLOGGER.COM PR HAI??????
नहीं WordPress पर