मेरी वेबसाइट का ट्रैफिक कम क्यों हो रहा है? Website Traffic डाउन होने के 11 Reason

मेरी वेबसाइट का ट्रैफिक कम क्यों हो रहा है – दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हैं या फिर आपकी कोई वेबसाइट है जिस पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है, लेकिन एकाएक वेबसाइट का ट्रैफिक डाउन हो जाता है तो इससे हम सभी वेबमास्टर चिंतित हो जाते हैं, क्योंकि वेबसाइट का ट्रैफिक डाउन होने के कारण हमारी कमाई भी डाउन हो जाती है.

वेबसाइट ट्रैफिक डाउन होने की समस्या का सामना कभी ना कभी लगभग हर एक वेबमास्टर को करना पड़ता है, वेबसाइट ट्रैफिक में अचानक से आई इस कमी की वजह से हम अपनी वेबसाइट में तरह तरह के बदलाव करते हैं लेकिन हमें फिर भी कोई ठोस समाधान नहीं मिल पाता है, जिससे कि हम ट्रैफिक को recover कर सकें.

YouTube Channel
Telegram Group

अगर आप एक ब्लॉगर, SEO Person या वेबसाइट ओनर हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए फाफी फायदेमंद होने वाला है. इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको कुछ ऐसे संभावित तरीके बताऊंगा जो वेबसाइट के ट्रैफिक को डाउन कर सकते हैं. इस ब्लॉग पोस्ट को पढने तथा इसमें बताई गयी बातों को फॉलो करने के बाद आप अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक को काफी हद तक Recover कर सकते हैं.

अगर आप नए ब्लॉगर हैं या आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक निरंतर ऊपर की ओर ही जा रहा है तब भी आपको यह आर्टिकल पढना चाहिए, ताकि भविष्य में आप अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक डाउन होने की समस्या से बच सको.

तो आइये बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

मेरी वेबसाइट का ट्रैफिक कम क्यों हो रहा है?

वेबसाइट ट्रैफिक कम होने के कई कारण हो सकते हैं, इसलिए हमें वेबसाइट ट्रैफिक डाउन हो जाने पर कई सारी चीजों को चेक करना पड़ता है.

अगर आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक भी 30%, 50% या 90% डाउन हो चुका है तो नीचे जितने भी पॉइंट मैंने आपको बताये हैं उन सभी ध्यानपूर्वक पढ़ें और चेक करें कि आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक किस वजह से डाउन हो रहा है और फिर उसका समाधान करें.

#1. Google Algorithm Update (गूगल एल्गोरिदम अपडेट)

गूगल अपने सर्च इंजन को बेहतर बनाने के लिए समय समय पर अपने एल्गोरिदम को अपडेट करते रहता है, इस नए  Algorithm अपडेट के कारण कई सारी वेबसाइटों का ट्रैफिक कम हो जाता है तो कुछ वेबसाइटों का ट्रैफिक बढ़ जाता है.

आमतौर पर वेबसाइट ट्रैफिक डाउन होने की सबसे मुख्य वजह गूगल एल्गोरिदम अपडेट ही होता है. अगर आपकी वेबसाइट गूगल के नए एल्गोरिदम अपडेट में फिट नहीं बैठती है तो गूगल आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को डाउन कर देता है.

गूगल के एल्गोरिदम परिवर्तनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Mozcast, SEMrush Sensor जैसे टूल का उपयोग कर सकते हैं. फ्री में Algoroo भी गूगल एल्गोरिदम ट्रैकिंग करने के लिए एक अच्छा टूल है.

आपकी वेबसाइट की रैंकिंग गूगल एल्गोरिदम अपडेट से प्रभावित हुई है या नहीं इसका पता लगाने के लिए आपको गूगल के जो नए अपडेट हैं उन पर कड़ी नजर बनाई रखनी होगी.

अगर आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक गूगल एल्गोरिदम अपडेट के कारण डाउन हुआ है तो आपको एल्गोरिदम में जो भी परिवर्तन हुए हैं उसके अनुसार अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करना होगा.

#2. वेबसाइट रैंकिंग का डाउन होना

वेबसाइट की रैंकिंग वेबसाइट ट्रैफिक के लिए बहुत अधिक जिम्मेदार होती है. जितनी ऊपर की पोजीशन में आपकी वेबसाइट रैंक करती है उतना ही अधिक आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है.

यदि आपकी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो जाती है यानि कि आपके कीवर्ड जो पहले टॉप पोजीशन में रैंक कर रहे थे वह अब डाउन हो चुके हैं तो आप वेबसाइट के ट्रैफिक में गिरावट देख सकते हैं.

वेबसाइट की रैंकिंग डाउन होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि गूगल एल्गोरिदम अपडेट या हो सकता है आपके competitors अपनी वेबसाइट पर आपसे बेहतर काम कर रहे हैं.

ऑनलाइन आपको बहुत सारे रैंक ट्रैकर टूल मिल जायेंगें जिनका उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट के परफॉरमेंस को ट्रैक कर सकते हैं, जैसे AccuRanke या आप गूगल सर्च कंसोल के डेटा का उपयोग भी कर सकते है.

अपनी वेबसाइट की रैंक को ट्रैक करने के बाद आप उन competitors को एनालाइज करें जो आपसे ऊपर रैंक हो रहे हैं. देखें कि वे ऐसा क्या कर रहे हैं जो आप नहीं कर रहे हैं, जैसे बैकलिंक, कीवर्ड ऑप्टिमाइजेशन आदि.

अपने competitors को एनालाइज करने के बाद आप अपनी वेबसाइट में उनसे बेहतर काम करें, ताकि आप अपने competitors को फिर से हरा सके.

#3. वेबसाइट की स्पीड

वर्तमान समय में इन्टरनेट में किसी भी वेबसाइट को सफल बनाने के लिए उसकी लोडिंग स्पीड बहुत महत्वपूर्ण है, जो वेबसाइट लोड होने में अधिक समय लेती है वह सर्च रिजल्ट पेज में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाती हैं. तथा विजिटर भी किसी ऐसी वेबसाइट पर जाना पसंद नहीं करते हैं जो लोड होने में बहुत अधिक समय लेती है.

अगर आपने अपनी वेबसाइट में कोई नए एलिमेंट जोड़े हैं, जैसे बड़ी साइज़ वाली फोटो, विडियो या कोई फाइल, तो इससे वेबसाइट की स्पीड डाउन हो सकती है. इसलिए जब भी आप अपनी वेबसाइट में कोई नया एलिमेंट जोड़ते हैं तो उसे ऑप्टिमाइज़ करके भी add करें.

आप Google PageSpeed Insight टूल के द्वारा अपनी वेबसाइट की स्पीड को चेक करें, यह टूल आपको उन कारणों के बारे में बताता है जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड स्लो हुई है, तथा आपको सुझाव देगा कि आप अपनी साइट स्पीड को कैसे बेहतर बना सकते हैं.

अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी होगी तो आपके वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक भी होगा.

#4. बैकलिंक का खोना

आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक कम होने का एक और कारण यह भी हो सकता है कि आपके बहुत सारे बैकलिंक लॉस्ट हो गए हैं.

वेबसाइट की रैंकिंग में बैकलिंक एक बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर होते हैं इसलिए हम बहुत सारी हाई अथॉरिटी वाली वेबसाइट से बैकलिंक बनाते हैं. लेकिन कई बार जो बैकलिंक हम बनाते हैं वह आगे चलकर lost हो जाती है.

इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे कि जिस वेबसाइट पर हमारी बैकलिंक बनी है उस वेबसाइट ओनर ने जानबूझकर हमारी लिंक को हटा दिया या जिस वेबपेज पर हमारे वेबसाइट कि बैकलिंक बनी थी उस वेबपेज का अब मौजूद ना होगा.

आप Ahrefs Webmaster Tool में अपनी वेबसाइट को सबमिट करके अपने पिछले 90 दिनों में खोये हुए लिंक की पूरी लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दूँ आप फ्री में Ahrefs वेबमास्टर टूल का उपयोग कर सकते हैं. अगर आपने बहुत अधिक लिंक खो दिए हैं तो आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक इस वजह से भी डाउन हो जाता है.

यदि आपके बैकलिंक अब टूट गए हैं तो आपको यह निर्धारित करने की आवश्यकता होगी कि वे लिंक कहाँ से आ रहे हैं और वे क्यों टूटे हुए हैं. इसके बाद आप पुनः उन वेबसाइटों से लिंक बनाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं या दूसरी अच्छी अथॉरिटी वाली वेबसाइटों से बैकलिंक बना सकते हैं.

#5. Redirection में गलतियाँ

    Redirection का उपयोग सर्च इंजन को पुराने पेज से नए पेज पर भेजने के लिए किया जाता है. Redirection सर्च इंजन को बताता है कि एक पेज, कई पेज या पूरी वेबसाइट को नए एड्रेस पर ट्रान्सफर कर दिया गया है.

    यदि आप अपने वेबसाइट को नए सर्वर में माइग्रेट कर रहे हैं, या अपने किसी वेबपेज का URL change कर रहे हैं तो इसके लिए आपको 301 Redirection करना बहुत जरुरी है. 301 Redirection का मतलब होता है परमानेंट पुराने वेबपेज के एड्रेस (URL) को नए URL में परिवर्तित कर दिया गया है.

    301 रीडायरेक्ट का उपयोग करते समय, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि XML साइटमैप, कैननिकल टैग और लिंक भी अपडेट हैं.

    301 Redirection में वेबपेज की पूरी वैल्यू भी नए एड्रेस में ट्रान्सफर हो जाती है. अगर आप सही तरीके से 301 Redirection करते हैं तो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग और ट्रैफिक में कोई गिरावट नहीं आएगी.

    #6. Crawling में समस्यायें

    जब भी आप अपनी वेबसाइट में कोई नया वेबपेज पब्लिश करते हैं तो सर्च इंजन के क्रॉलर सबसे पहले आपके वेबपेज को क्रॉल करते हैं और फिर उसे इंडेक्स करके सम्बंधित कीवर्ड पर रैंक करते हैं.

    लेकिन अगर सर्च इंजन क्रॉलर को आपकी वेबसाइट को क्रॉल करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आपके वेबपेज इंडेक्स नहीं होंगें और इस वजह से आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक डाउन हो जायेगा.

    आप गूगल सर्च कंसोल का इस्तेमाल करके URL inspection के द्वारा चेक कर सकते हैं आपके वेबपेज में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है. साथ ही आप Coverage Report को ओपन करके एरर वाले URL की जांच करें. Crawling में होने वाली कुछ समस्याएं निम्नलिखित हो सकती हैं –

    • सर्वर में कोई त्रुटी का होना
    • Robots.txt फाइल के द्वारा URL का ब्लॉक होना
    • Redirection में गलतियों का होना
    • Noindex रोबोट टैग का URL में होना
    • 404 त्रुटी आदि.

    आप सर्च कंसोल से वेबसाइट में आने वाली Crawling समस्याओं का पता करें और फिर उन्हें फिक्स करें, इससे आपकी वेबसाइट का जो ट्रैफिक डाउन हुआ होगा वह recover हो जायेगा.

    #7. सर्वर समस्यायें

    वेबसाइट ट्रैफिक का डाउन होने का एक और सामान्य कारण सर्वर में आने वाली सम्स्याएँ हैं. यदि आपका सर्वर ट्रैफिक में होने वाली अचानक बढ़ोतरी के लिए तैयार नहीं है तो आपका सर्वर ओवरलोड होने के कारण क्रेश हो जायेगा और आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक डाउन हो जायेगा.

    अगर आप शेयर्ड होस्टिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपके साथ वेबसाइट ट्रैफिक बढ़ने पर सर्वर क्रेश होने की संभावना अधिक होती है.

    यदि आप अपनी बैंडविड्थ लिमिट को exceed कर जाते हैं तो कई सारी होस्टिंग कंपनियां आपकी वेबसाइट को बंद करती है, और वेबसाइट में अधिक डाउनटाइम होने से सर्च इंजन रैंकिंग में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

    इस समस्या के समाधान के लिए आप हमेशा अच्छी होस्टिंग में निवेश करें. यदि आप अपनी वेबसाइट बनाने की शुरुवात कर रहे हैं तो Bluehost कंपनी से होस्टिंग खरीद सकते हैं. वर्डप्रेस भी अधिकारिक रूप से Bluehost से होस्टिंग लेने का सुझाव देता है.

    आप यहाँ से Bluehost होस्टिंग का Review पढ़ सकते हैं – Bluehost Hosting Review in Hindi.

    #8. ख़राब क्वालिटी बैकलिंक

    यदि आप वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने के लिए spammy, risky या पुरानी लिंक बिल्डिंग तकनीक का इस्तेमाल करके बैकलिंक बनाते हैं तो गूगल आपकी वेबसाइट penalize करेगा और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो जायेगी.

    कई बार आप खुद अपनी वेबसाइट के लिए Low Quality बैकलिंक बना लेते हैं तो कई बार आपके Competitor जानबूझकर आपकी वेबसाइट के ख़राब लिंक बना देते हैं जिससे वेबसाइट का ट्रैफिक डाउन हो जाता है.

     अगर आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक Low Quality बैकलिंक बनाने से डाउन हुआ है तो आप Backlink Checker Tool के द्वारा अपनी वेबसाइट के बैकलिंक को एनालाइज करें और फिर जो ख़राब बैकलिंक हैं उसे Google Disavow Tool के द्वारा Remove कीजिए.

    #9. कॉपी कंटेंट

    गूगल कॉपी कंटेंट को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है. गूगल के पास पर्याप्त AI हैं जिनके द्वारा वह किसी भी वेबसाइट में कॉपी कंटेंट को आसानी से पकड़ सकता है.

    गूगल अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अपने सर्च इंजन में कई सारे अपडेट करते रहता है. गूगल चाहता है कि यूजर को गूगल पर हमेशा सटीक जानकारी मिले तथा सर्च रिजल्ट पेज पर दिखने वाली सभी वेबसाइट के इनफार्मेशन में विविधता हो.

    अगर आप दूसरी वेबसाइटों से कॉपी करके कंटेंट लिखते हैं तो फिर गूगल आपकी वेबसाइट को रैंक क्यों करवायेगा, क्योंकि आप जो कंटेंट पब्लिश कर रहे हैं वह already गूगल पर मौजूद है.

    अगर किसी पॉइंट पर कॉपी कंटेंट पब्लिश करने से आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक कर जाती है तो जब आपकी वेबसाइट गूगल की पकड़ में आएगी तो गूगल आपकी वेबसाइट को penalize कर देगा और आपका ट्रैफिक डाउन हो जायेगा.

    अगर आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक कॉपी कंटेंट लिखने की वजह से डाउन हुआ है तो आपने जो कॉपी कंटेंट लिखें हैं उन सभी को अपनी वेबसाइट से हटा दें, तथा नए और यूनिक कंटेंट अपनी वेबसाइट में पोस्ट करें.

    #10. वेबसाइट डिजाइनिंग में परिवर्तन करने से

    अगर आपने हाल में ही अपनी वेबसाइट के डिजाईन या संरचना में कोई Changes किये हैं तो इससे भी आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक डाउन हो सकता है.

    हालाँकि इसका मतलब यह नहीं है कि आपने जो परिवर्तन अपनी वेबसाइट में किये हैं वह ख़राब हैं, लेकिन हो सकता है आप अपनी वेबसाइट में कुछ चीजों को integrate करना भूल गए हैं, जैसे कि वेबसाइट का SEO करना.

    आपकी वेबसाइट का नया डिजाईन आपके विजिटर पर प्रभाव डालने के लिए बेहतर हो सकता है लेकिन आपके साथ में वेबसाइट के SEO पर भी ध्यान देना होगा. इसलिए जब भी आप अपनी वेबसाइट के डिजाईन को बदलते हैं तो आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपका नया डिजाईन SEO के लिए ऑप्टिमाइज़ है.

    #11. मैन्युअल एक्शन

    अगर आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक उपरोक्त बताये गए Issue में से किसी के भी कारण कम नहीं हुआ है तो हो सकता है गूगल ने आपकी वेबसाइट पर कुछ मैन्युअल पेनल्टी लगा दी हो.

    जब भी आप अपनी वेबसाइट में गूगल वेबमास्टर गाइडलाइन के विपरीत कंटेंट पब्लिश करते हैं या वेबसाइट में कुछ गलत तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल आपकी वेबसाइट पर Manual Action लेता है और आपकी वेबसाइट की रैंक को डाउन कर देता है.

    आप गूगल सर्च कंसोल में Manual Action वाले सेक्शन में जाकर चेक कर सकते हैं कि आपकी वेबसाइट में कोई मैन्युअल पेनल्टी तो नहीं लगी है.

    अगर आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक मैन्युअल एक्शन के चलते डाउन हुआ है तो आप सर्च कंसोल में बताये गए एरर को ठीक करें और गूगल वेबमास्टर गाइडलाइन का पालन करते हुए ही कंटेंट पब्लिश करें.

    यह लेख भी पढ़ें

    निष्कर्ष,

    दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको वेबसाइट ट्रैफिक डाउन जाने के कुछ प्रमुख Reason के बारे में बताया है. अगर आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक भी डाउन जा रहा है तो इस लेख में बताये गए सभी पॉइंट के अनुसार अपनी वेबसाइट ट्रैफिक डाउन जाने की वजह को ढूंढें और फिर उसका समाधान करें. ऐसा करने से कुछ टाइम बाद आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक पुनः recover हो जायेगा.

    इस लेख में इतना ही, उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल मेरी वेबसाइट का ट्रैफिक कम क्यों हो रहा है पसंद आया होगा. इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक recover करने में सक्षम हो पायेंगें.

    और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़े कुछ सवाल हैं तो आप बेझिझक कमेंट बॉक्स में लिखकर अपनी समस्या के बारे में मुझे बता सकते हैं.

    लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

    Categories SEO

    Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

    1 thought on “मेरी वेबसाइट का ट्रैफिक कम क्यों हो रहा है? Website Traffic डाउन होने के 11 Reason”

    Leave a Comment