वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमायें – वेबसाइट बनाकर 50 हजार रूपये महीना कमायें

Website Banakar Paise Kaise Kamaye: आज के इस डिजिटल युग में खुद की Online Presence होना बहुत महत्वपूर्ण है, और Online Presence बनाने का पहला कदम शुरू होता है खुद की वेबसाइट बनाकर. यदि आप एक पेशेवर वेब डिज़ाइनर हैं या फिर आपको वेबसाइट बनाने का थोडा बहुत नॉलेज है तो आप आज के टाइम में आप वेबसाइट बनाकर अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं.

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे जबरदस्त तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप वेबसाइट बनाकर महीने के 30 हजार से लेकर 1 लाख रूपये या इससे भी अधिक आसानी से कमा सकते हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

तो आइये बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह ब्लॉग पोस्ट और जानते हैं वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमायें.

वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमायें

वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके मौजूद हैं, इस लेख में हमने आपको 7 बेस्ट तरीकों के बारे में बताया है जिनकी मदद से एक वेब डिज़ाइनर अच्छी खासी इनकम करता है. तो यह रहे वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने के सभी 7 तरीके.

1. Blogging करके पैसे कमायें

यदि आपको वेबसाइट बनानी आती है तो Blogging पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका है. आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और फिर ब्लॉग में नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं. जब आपके ब्लॉग पर अच्छा ख़ासा ट्रैफिक आने लगेगा तो आप अपने ब्लॉग से अनेक तरीकों से कमाई कर सकते हैं. ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के कुछ बहुत ही पोपुलर तरीके निम्नलिखित हैं –

गूगल एडसेंस – गूगल एडसेंस, गूगल कंपनी का एक एड् नेटवर्क है जो कि ब्लॉगर के बीच एक बहुत ही पोपुलर एड् नेटवर्क है. आप अपने ब्लॉग को एडसेंस से approve करवा सकते हैं और फिर एडसेंस के विज्ञापन अपने ब्लॉग में लगाकर पैसे कमा सकते हैं. भारत के अधिकांश ब्लॉगर गूगल एडसेंस से लाखों रूपये की कमाई करते हैं.

एफिलिएट मार्केटिंग – आप अपने Blogging Niche से related एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग लिखते हैं उससे related एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें और फिर उस प्रोग्राम में लिस्ट अपने मतलब के प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक को लेकर अपने ब्लॉग पर प्रमोट कीजिये.

जब भी कोई यूजर आपकी एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा. एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये आप अपने ब्लॉग पर कम ट्रैफिक के बावजूद भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.

स्पॉन्सरशिप – जब आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक होगा तो कई सारी कंपनियां आपके ब्लॉग पर अपने प्रोडक्ट / सर्विस के प्रमोशन के लिए संपर्क करेंगीं. जिसमें आपको उनके प्रोडक्ट के बारे में आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना होगा या फिर अपने ब्लॉग के किसी पोस्ट में उनके प्रोडक्ट के बारे में बताना होगा.

अगर आपके ब्लॉग पर 50 हजार से लेकर 1 लाख प्रतिमाह का ट्रैफिक है तो आप एक स्पॉन्सरशिप का 10 हजार से लेकर 20 हजार रूपये तक आसानी से चार्ज कर सकते हैं. 

कोर्स बेचकर – आप अपने निच से related एक ऑनलाइन कोर्स बना सकते हैं और उसे अपने ब्लॉग के द्वारा प्रमोट कर सकते हैं. जितने अधिक आपके कोर्स बिकेंगें उतनी ही ज्यादा आप कमाई कर सकते हैं.

ये ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के कुछ सबसे पोपुलर तरीके हैं लेकिन इनके अलावा भी ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके मौजूद हैं. ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के 10 से अधिक तरीकों के बारे में जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं – ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमायें.

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर अच्छा ख़ासा ट्रैफिक का होना जरुरी है. आप हमारे ब्लॉग के Blogging वाले केटेगरी के लेखों को पढ़कर ब्लॉग्गिंग को A 2 Z बहुत ही अच्छे तरीके से सीख सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

2. Freelancing शुरू करके पैसे कमायें

Freelancing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें आप अपनी स्किल को As a Service बेचकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आपको वेबसाइट डिजाईन करना आता है तो फ्रीलांसिंग करना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है.

वेबसाइट डिजाईन आज के टाइम में एक High Demanding Skill है. हर कोई जो ऑनलाइन अपनी पहचान बनाना चाहता है उसे वेबसाइट की जरुरत पड़ती है. इसलिए आपको वेबसाइट डिजाईन सर्विस के इए क्लाइंट ढूंढने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

आप Fiverr, Upwork जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइटों पर As a Freelancer अपना अकाउंट बना सकते हैं, और वेबसाइट डिजाईन की स्किल अपने प्रोफाइल में मेंशन कर सकते हैं.

जब आपको कोई आर्डर मिलेगा तो आप तय समय पर आर्डर कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हैं. फ्रीलांसिंग वेबसाइटों में आपना पहला आर्डर प्राप्त करने के लिए आपको यहाँ पर रेगुलर एक्टिव रहना पड़ेगा.

3. Website Design Agency शुरू करके पैसे कमायें

आप खुद की वेबसाइट डिजाईन एजेंसी शुरू करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. जैसा कि हमने उपर आपको बताया आज के समय में हर एक बिज़नस को ऑनलाइन अपनी पहचान बनाने के लिए वेबसाइट की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में एजेंसी बनाकर क्लाइंट ढूंढने में आपको बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

आप Clod Outreach, कंटेंट क्रिएशन, पेड एड्स आदि तरीकों के द्वारा अपनी वेबसाइट डिजाईन एजेंसी के लिए क्लाइंट ढूंड सकते हैं. वेबसाइट डिजाईन एजेंसी से आप हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं.

4. वेबसाइट बनायें बेचें और पैसे कमायें

अगर आप वेबसाइट बनाने में माहिर हैं तो वेबसाइट बनाकर बेच सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं. आजकल अधिकतर लोग बिल्कुल नयी वेबसाइट पर काम करने के बजाय पुरानी वेबसाइटों को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि उन वेबसाइटों में कम प्रयासों से अच्छी इनकम जनरेट होने लगती है.

आप नयी वेबसाइट बनाकर 3 से 4 महीने उस वेबसाइट पर अच्छे से काम करके उसे Grow कर सकते हैं और फिर Flippa जैसी वेबसाइट पर या फेसबुक ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप या LinkedIn पर वेबसाइट को बेच सकते हैं. इन प्लेटफ़ॉर्म पर आपको आसनी से वेबसाइट के लिए buyer मिल जायेंगें.

आपकी वेबसाइट का प्राइस कितना है यह जानने के लिए आप Flippa के Free Website Valuation Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं.

5. वेबसाइट डिजाईन का कोर्स बेचकर

यदि आपको WordPress जैसे पोपुलर प्लेटफ़ॉर्म पर वेबसाइट डिजाईन करना आता है तो आप WordPress का एक ऑनलाइन कोर्स बना सकते हैं और कोर्स को ऑनलाइन प्रमोट करके बेच सकते हैं. चूँकि वेबसाइट डिजाईन आज के समय में एक उच्च मांग वाली स्किल है इसलिए अगर आप सही तरीके से मार्केटिंग करते हैं तो अधिक स्टूडेंट की कोर्स में enrollment करने की संभावना बढ़ जाती है.

लेकिन इस बात का ध्यान रखें आपके कोर्स में कुछ Value जरुर होनी चाहिए, आप केवल पैसे कमाने के उद्द्देश्य से कोर्स ना बनायें इससे आपकी Online Reputation को नुकसान पहुँच सकता है.

6. E-commerce Business शुरू करके पैसे कमायें

जैसा कि आप जानते ही हैं आज के समय में अधिकांश लोग online shopping करते हैं, इसी के चलते E-commerce Business हमेशा प्रॉफिट में रहते हैं.

यदि आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप WordPress पर Woocommerce के माध्यम से आसानी से अपना ऑनलाइन स्टोर बनाकर E-commerce Business शुरू कर सकते हैं. अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने पर आपकी बिक्री में इजाफा होगा, और आपकी कमाई भी बढ़ेगी.

7. Dropshipping Business शुरू करके पैसे कमायें

यदि आपके पास खुद के प्रोडक्ट नहीं है तो आप Dropshipping Business को स्टार्ट कर सकते हैं, इसमें आपको अन्य कंपनी या सप्लायर के प्रोडक्ट को मार्जिन जोड़कर अपने ऑनलाइन स्टोर में लिस्ट करना होता है, इसमें आपके द्वारा जोड़ा गया मार्जिन आपकी कमाई होती है.

उदाहरण के लिए माना आप किसी सप्लायर के शर्ट अपने ऑनलाइन स्टोर से बेचना चाहते हैं और उस शर्ट की एक्चुअल कीमत 400 रूपये है, तो आप उस शर्ट पर 100 रूपये अपना मार्जिन जोड़कर 500 रूपये में उस शर्ट को बेच सकते हैं. इसमें 100 रूपये आपकी कमाई है. जितनी अधिक बिक्री आप करेंगें उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई भी होगी.

FAQ: Website Banakar Paise Kaise Kamaye

Q – एक वेबसाइट कितना पैसा कमा सकती है?

इस सवाल का कोई सटीक जवाब नहीं है, सामान्यतः एक वेबसाइट अपने मासिक ट्रैफिक के हिसाब से Revenue जनरेट करती है. जिस वेबसाइट में जितना अधिक ट्रैफिक होगा उसकी कमाई भी ज्यादा होगी. हिंदी भाषा में बनी वेबसाइट सामान्यतः प्रतिदिन 1000 पेज व्यू पर 4 से 5 डॉलर की कमाई करती है.

Q – क्या वेबसाइट बनाने से पैसे मिलते हैं?

जी हाँ, यदि आपके पास वेबसाइट डिजाईन की स्किल है तो आप अपनी इस स्किल से पैसे कमा सकते हैं. आप खुद के लिए वेबसाइट बना सकते हैं और फिर उससे एडसेंस , एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं या वेबसाइट डिजाईन की सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं. अपनी वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपके वेबसाइट पर अच्छा ख़ासा ट्रैफिक होना चाहिए.

Q – क्या फ्री वेबसाइट पैसे कमा सकती है?

जी हाँ आप बिल्कुल फ्री में Blogger.com पर अपनी वेबसाइट शुरू कर सकते हैं और नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करके वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं. जब आपकी वेबसाइट पर थोडा बहुत ट्रैफिक भी आने लगेगा तो आप अपनी फ्री वेबसाइट से भी पैसे कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

तो दोस्तों यह थे कुछ तरीके जिनकी मदद से आप एक वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं. उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमायें (Website Banakar Paise Kaise Kamaye) पसंद आया होगा. अगर यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment