WordPress क्या है
WordPress एक Open Source CMS है, जिसकी मदद से आप एक आकर्षक ब्लॉग या किसी भी प्रकार की वेबसाइट बना सकते हैं.
WordPress को किस प्रोग्रामिंग भाषा में बनाया गया है?
WordPress को MySQL और PHP प्रोग्रामिंग भाषा की मदद से बनाया गया है.
WordPress को किसने बनाया?
WordPress को Matt Mullenweg और Mike Little ने 27 मई 2003 को लांच किया था.
WordPress कितने प्रकार के हैं?
WordPress दो प्रकार के होते हैं Wordpress.com और Wordpress.org. ये दोनों ही अलग - अलग हैं.
WordPress.com क्या है?
WordPress.com पर आप बिना डोमेन और होस्टिंग ख़रीदे फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं, लेकिन इसमें बहुत सारी Limitation होती हैं.
WordPress.org क्या है?
WordPress.org पर आपको एक Self hosted ब्लॉग बनाना पड़ता है. इसके लिए आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदनी होती है.
दोनों में से सही कौन है?
WordPress.org ब्लॉग बनाने के लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म है, जिसमें आपको किसी भी प्रकार की Limitation नहीं होती हैं.
क्या वर्डप्रेस का इस्तेमाल करना आसान है?
जी हाँ वर्डप्रेस का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, आप Drag and Drop के द्वारा वर्डप्रेस पर अपनी आकर्षक वेबसाइट बना सकते हैं.
क्या वर्डप्रेस फ्री है
जी हाँ वर्डप्रेस बिल्कुल फ्री है, आपको डोमेन और होस्टिंग के पैसे देने होते हैं न कि वर्डप्रेस इस्तेमाल करने के.
Learn More
अगर आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं और वर्डप्रेस के बारे में और Detail से पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Learn More के बटन पर क्लिक करें.