8 प्रकार के ब्लॉग जो इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा बनाये जाते हैं.
पर्सनल ब्लॉग
इस प्रकार के ब्लॉग व्यक्तिगत ब्लॉग होते हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना नहीं होता है.
ग्रुप ब्लॉग
जिस ब्लॉग को दो या दो से अधिक लोगों के समूह के द्वारा मैनेज किया जाता है उसे ग्रुप ब्लॉग कहते हैं.
निच ब्लॉग
जिस ब्लॉग में किसी एक ही विषय के बारे में जानकारी होती है उसे निच ब्लॉग कहा जाता है.
मल्टी निच ब्लॉग
जिस ब्लॉग में अनेक विषयों के बारे में जानकारी होती है उसे मल्टी निच ब्लॉग कहते हैं
माइक्रो निच ब्लॉग
जिस ब्लॉग में किसी एक विषय के सबसे छोटे भाग के बारे में इनफार्मेशन होती है उसे माइक्रो निच ब्लॉग कहा जाता है.
कॉर्पोरेट ब्लॉग
ऐसा ब्लॉग जो किसी कंपनी या संस्था का होता है उसे कॉर्पोरेट ब्लॉग कहते हैं.
ऐसे ब्लॉग में कंपनी की सर्विस, प्रोडक्ट आदि के बारे में इनफार्मेशन होती है
एफिलिएट ब्लॉग
जिस ब्लॉग में किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट किया जाता है, उसे एफिलिएट ब्लॉग कहते हैं. एफिलिएट ब्लॉग से प्रोडक्ट बेचने पर ब्लॉगर कमीशन प्राप्त करते हैं
मीडिया ब्लॉग
जिस ब्लॉग में केवल मीडिया फाइल, जैसे कि इमेज, विडियो शेयर की जाती है उसे मीडिया ब्लॉग कहते हैं. उदाहरण - Vlog