इस सोशल मीडिया के युग में हर कोई इंसान अपनी एक अलग पहचान बना सकता है, लोकप्रियता हासिल कर सकता है और घर बैठे ही पैसे कमा सकता है.

भारत में भी अनेक सारे लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके रातों - रात  फेमस हो जाते हैं और अपार लोकप्रियता के साथ बेहिसाब पैसे भी कमाते हैं.

अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे के साथ - साथ नाम कमाना चाहते हैं तो आपको Social Media Influencer बनना होगा

ऐसा व्यक्ति जो सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट या कंटेंट के द्वारा लोगों को प्रभावित करता है उसे Social Media Influencer कहते हैं.

Social Media Influencer कोई भी व्यक्ति बन सकता है, इसके लिए जरुरी नहीं कि आप शुरुवात से ही एक सेलेब्रिटी हों.

अगर आप भी सोशल मीडिया Influencer बनकर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आगे बताये गए कुछ स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.

Arrow
Arrow

सबसे पहले आपको एक Niche सेलेक्ट करनी है. Niche एक केटेगरी या विषय को कहा जाता है जिससे सम्बंधित Content आप सोशल मीडिया पर पब्लिश करेंगे.

Select a Niche

Niche सेलेक्ट कर लेने के बाद आप एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म को चुन लें जिसमें आप नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करेंगे.

Select Platform 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म को चुन लेने के बाद एक फ्रेश अकाउंट या पेज Create करें. और उस अकाउंट को Professional बनायें.

Create Fresh Account

अकाउंट सेटअप कर लेने के बाद आपको नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करना है. शुरुवात में आप हर दिन कम से कम दो कंटेंट जरुर पब्लिश करें.

Publish Content

शुरुवात में अपनी निच से Related लोगों को फॉलो करें और उनके पोस्ट पर लाइक, कमेंट करें. इससे सोशल मीडिया पर आपकी Reach बढती है.

Follow Other Profile

इस प्रोसेस को 5 – 6 महीने तक फॉलो करने के बाद आपके फॉलोवर बढेंगें, और आप Social Media Influencer बनकर पैसे कमा पायेंगे.

Earn Money 

Social Media Influencer से पैसे कमाने के कुछ तरीके - 

1. एफिलिएट मार्केटिंग 2. पेड प्रमोशन  3. कोलाब्रेशन 4 .खुद का प्रोडक्ट बेचकर 5 .सोशल मीडिया पेज को मोनेटाइज करके 

अगर आप Social Media Influencer बनने की प्रोसेस और उससे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से पढना चाहते हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल पढ़ सकते हैं.