SEO क्या है
सर्च इंजन में वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए जो सारी तमाम प्रक्रियाएं करते हैं उसे SEO कहते हैं.
SEO कितने प्रकार का होता है?
SEO मुख्य रूप से तीन प्रकार का होता है - On Page, Off Page और Technical SEO.
On Page SEO क्या है?
On Page SEO ऐसी प्रोसेस होती है जिसमें वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए वेबसाइट के कंटेंट पर काम किया जाता है.
Technical SEO क्या है?
Technical SEO के द्वारा वेबसाइट में आने वाली हर एक टेक्निकल समस्याओं को दूर किया जाता है.
Off Page SEO क्या है?
Off Page SEO ऐसी प्रोसेस होती है जिसके द्वारा वेबसाइट को भिन्न - भिन्न वेबसाइट या प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रमोट किया जाता है.
SEO कैसे करें
SEO को करने की भी तीन विधियाँ हैं - White Hat, Black Hat और Gray Hat. चलिए इनके विषय में भी जान लेते हैं.
White Hat SEO
SEO करने की ऐसी विधि जिसमें सर्च इंजन की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए वेबसाइट को रैंक करवाया जाता है.
Black Hat SEO
SEO करने की ऐसी विधि जिसमें सर्च इंजन की गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया जाता है, हालांकि अब बहुत सारी Black Hat तकनीकि काम नहीं करती हैं.
Gray Hat SEO
SEO करने की ऐसी विधि जिसमें 98 प्रतिशत White Hat SEO और 2 प्रतिशत Black Hat का इस्तेमाल करके वेबसाइट को रैंक करवाया जाता है.
Click Here
SEO के बारे में पूरी जानकारी दे पाना इस स्टोरी में संभव नहीं है, इसलिए आप नीचे दिए गए Click Here के बटन पर क्लिक करके SEO के विषय में विस्तृत जानकारी पढ़ सकते हैं.