SEO फ्रेंडली URL बनाने के लिए इन 8 बातों का रखें ध्यान
फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल URL में करें. ध्यान दें कि URL के शुरुवात में ही फोकस कीवर्ड लिखें
Special Character जैसे कि @,#,$ etc. का इस्तेमाल URL में बिल्कुल न करें
URL में दो Word को Separate करने के लिए Dash (-) चिन्ह का इस्तेमाल करें
URL को छोटा रखने की कोशिस करें. अधिकतम 4 से 6 word का इस्तेमाल करें
URL को Lowercase (अंग्रेजी के small letter) में ही लिखें. ऐसे URL सर्च इंजन और यूजर फ्रेंडली होते हैं.
URL को English या Hinglish Word में ही लिखें. हिंदी के शब्दों में लिखा गया URL सर्च इंजन व यूजर फ्रेंडली नहीं होता है.
URL में अधिक फोल्डर का इस्तेमाल ना करें. मतलब कि केटेगरी, सब केटेगरी, टैग आदि को पोस्ट URL में ऐड न करें
Blog Post के टाइटल के अनुसार ही URL लिखें. जिससे यूजर को URL देखकर स्पष्ट समझ में आएगा कि पोस्ट किस विषय में है
कहने का मतलब है कि ब्लॉग पोस्ट का URL ऐसा होना चाहिए जो सर्च इंजन क्रॉलर और यूजर दोनों को समझ में आये. URL से स्पष्ट पता चलना चाहिए कि ब्लॉग किस बारे में लिखा गया है.
SEO के बारे में इसी प्रकार की उपयोगी जानकारी पढने के लिए नीचे Read More के बटन पर क्लिक करें