आज इस स्टोरी में हम आपको SEM या सर्च इंजन मार्केटिंग के बारे में जानकारी देंगें तथा SEM करने की कुछ बेस्ट Strategy भी बतायेंगें.

Arrow

SEM डिजिटल मार्केटिंग की एक ऐसी प्रोसेस है जिसमें कोई व्यक्ति या कंपनी अपने वेबसाइट को सर्च इंजन के पहले पेज पर रैंक करवाने के लिए Paid Advertisement चलाते हैं.

SEM के द्वारा आप बहुत कम समय में अपने Targeted ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं और अपने मार्केटिंग उद्देश्यों को जल्दी पूरा कर सकते हैं.

सर्च इंजन मार्केटिंग से अच्छे रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपके पास एक सही Strategy होनी चाहिए नहीं तो आपके पैसे बरबाद भी हो सकते हैं.

आप आगे बतायी गयी कुछ बेसिक प्रोसेस को फॉलो करके SEM कर सकते हैं और अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. 

SEM करने से पहले आपको स्पष्ट रूप से पता होना चाहिए कि आपका SEM करने का उद्देश्य क्या है तभी आप अपने Campaign की Success को निर्धारित कर पायेंगे.

Set Your Goal 

आपको अपनी ऑडियंस बनानी होती है, यानि आपको यह तय कर लेना है कि आपको विज्ञापन किन लोगों को दिखाना है.

Select Audience 

जिस प्लेटफ़ॉर्म पर आपकी ऑडियंस मौजूद है उस प्लेटफ़ॉर्म पर ही ad चलायें. वैसे देखा जाय तो सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल है.

Select Platform 

आपको अपनी Ad को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना है जिससे कि आपकी Ad आपके Competitor की Ad से ऊपर दिखे.

Optimize Ad 

कीवर्ड SEM के सबसे महत्वपूर्ण भाग होते हैं. सही ऑडियंस तक पहुँचने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट से Relevant कीवर्ड का इस्तेमाल करना है.

Target Right Keyword 

SEM के लिए सही रणनीति बनाने तथा उसे Implement करने के बाद आप अपने मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा करके प्रॉफिट कमा सकते हैं.

Earn Profit 

अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग को अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे Click Here के बटन पर क्लिक करके आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.