Schema Markup

वेबपेज की इनफार्मेशन एक ऐसे Language में जिसे सर्च इंजन क्रॉलर बेहतर तरीके से समझते हैं, उसे Schema Markup कहते हैं.

Schema Markup Type 

Schema Markup अनेक प्रकार के होते हैं, जिन्हें आप अपने वेबपेज में जोड़ सकते हैं. 10 प्रमुख प्रकार के Schema के बारे में जानने के लिए आगे बढ़ें

Arrow

Review Schema 

Review Schema का इस्तेमाल करने से प्रोडक्ट की कुछ इनफार्मेशन यूजर SERP पर ही देख सकता है.

Article Schema 

यह सबसे सामान्य प्रकार का स्कीमा है, आर्टिकल स्कीमा के द्वारा सर्च इंजन को वेबपेज की हैडलाइन, पब्लिश करने का समय, इमेज आदि को समझना आसान होता है.

Recipe Schema 

जो ब्लॉगर विभिन्न व्यंजनों की रेसिपी पर ब्लॉग लिखते हैं उन्हें Recipe Schema का इस्तेमाल करना चाहिए.

FAQ Schema 

FAQ Schema का इस्तेमाल करने से ब्लॉग पोस्ट के कुछ FAQ सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर दिखाई देते हैं.

How to Schema 

How to स्कीमा का इस्तेमाल करके वेबपेज में बताई गयी एक Quick Guide यूजर को SERP पर देखने को मिल जाती है.

Rating Schema 

Rating स्कीमा का इस्तेमाल करके आप विजिटर को अपना ब्लॉग पोस्ट रेट करने के लिए कह सकते हैं. यह रेअतिंग SERP में दिखाई देती है.

Organization Schema 

अपनी कंपनी के बारे में स्पष्ट रूप से सर्च इंजन को बताने के लिए Organization Schema का इस्तेमाल किया जाता है.

Person Schema 

वेबपेज में Person Schema का इस्तेमाल करके सर्च इंजन किसी व्यक्ति के बारे में जरुरी जानकारी अलग से रिजल्ट पेज में दिखाता है.

Local Business Schema 

इस स्कीमा का इस्तेमाल करके सर्च इंजन यूजर को कंपनी का नाम, पता, खुलने का समय, संपर्क आदि जानकारी को रिजल्ट पेज में दिखा देते हैं.

Event Schema 

Event स्कीमा किसी schedule किये गए Event के बारे में अतिरिक्त जानकारी प्रदान करवाते हैं, जैसे Event की दिनांक, समय, स्थान आदि.

Schema Markup का इस्तेमाल करके आप अपने वेबपेज को अच्छी Position में रैंक करवा सकते हैं. Schema Markup के बारे में अधिक पढने के लिए नीचे Click Here के बटन पर क्लिक करें.