एक नए ब्लॉग को गूगल में रैंक करवाने के लिए 10 Best Tips हिंदी में
Arrow
Buy Top Level Domain
हमेशा एक Top Level Doman (.com, .net, .org) खरीदें. और डोमेन में अपने Niche से Related कीवर्ड का इस्तेमाल करें.
Work on Low Competition Keyword
शुरुवात में हमेशा Low Competition कीवर्ड पर काम करें, क्योंकि ऐसे कीवर्ड जल्दी रैंक करते हैं.
Write High Quality Content
ऐसा आर्टिकल लिखे जो यूजर की Query का संतोषपूर्ण जवाब दे सकें. और साथ में आपका आर्टिकल यूनिक होना चाहिए.
On Page SEO
आर्टिकल का On Page SEO करें, क्योंकि एक SEO फ्रेंडली आर्टिकल ही गूगल में रैंक करता है.
Write Supporting Article
अपने ब्लॉग पोस्ट से सम्बंधित Supporting आर्टिकल भी लिखें, यह ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक करवाने का Secrete तरीका है.
Increase Website Speed
वेबसाइट की स्पीड को फ़ास्ट करें, क्योंकि एक खराब लोडिंग वाली वेबसाइट को सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर अच्छी रैंकिंग नहीं मिलती है.
Use Schema Data
ब्लॉग पोस्ट में Schema Data का इस्तेमाल करें, इससे ब्लॉग के रैंक करने के High Chance होते हैं.
Create High Quality Backlink
High Quality वेबसाइट से ब्लॉग पोस्ट के लिए बैकलिंक बनाएं. Backlink भी एक Important रैंकिंग फैक्टर हैं.
Work Consistently
नियमित रूप से एक Schedule में ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करें, इससे आपके ब्लॉग पोस्ट जल्दी Index होंगे, और रैंक भी जल्दी करेंगे.
Update Old Post
केवल नए पोस्ट डालने पर ध्यान ना दें, समय - समय पर पुराने ब्लॉग पोस्ट को भी अपडेट करते रहें.
Click Here
अगर आप इन सब पॉइंट को फॉलो करते हैं तो आपका ब्लॉग भी जरुर गूगल में रैंक करेगा. इस पोस्ट को विस्तारपूर्वक पढने के लिए नीचे Click Here के बटन पर क्लिक करें.