Instagram पर अपने मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा करने के लिए इस प्रकार से करें मार्केटिंग
Arrow
सबसे पहले अपने बिज़नस के मार्केटिंग उद्देश्यों को निर्धारित करें. जैसे कि Lead Generation, Brand Aareness आदि.
इन्स्टाग्राम पर प्रोफेशनल बिज़नस अकाउंट बनायें , बिज़नस अकाउंट में आपको अधिक सुविधा मिलती है.
अपने बिज़नस अकाउंट को ऑप्टिमाइज़ करें, जैसे यूजरनाम, नाम, बुसिनेस केटेगरी, बायो, प्रोफाइल पिक्चर आदि.
कंटेंट की प्लानिंग करें कि आप कब और किस प्रकार के कंटेंट इन्स्टाग्राम पर शेयर करेंगें
रेगुलर रूप से कंटेंट शेयर करें, तभी आप अपने टार्गेटेड ऑडियंस तक पहुँच पायेंगें.
कम समय में अधिक पहुँच प्राप्त करने के लिए आप इन्स्टाग्राम पर पेड विज्ञापन चला सकते हैं.
अपनी ऑडियंस से जुड़ें रहें, उनके सवालों के जावाब दें, उनकी डिमांड पर पोस्ट बनायें, कमेंट पर प्रतिक्रिया.
Instagram Marketing को डिटेल में सीखें