अगर आप इन्स्टाग्राम पर अपने फॉलोवर बढाकर लोकप्रियता  हासिल करना चाहते हैं तो आप इन 9 तरीकों से अपने फॉलोवर बढ़ा सकते हैं

Arrow

सबसे पहले आप अपने Normal Instagram अकाउंट को एक प्रोफेशनल अकाउंट में switch कर लीजिये.

आप अपने प्रोफाइल को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ कर लीजिये, क्योंकि कोई भी यूजर आपकी प्रोफाइल देखकर ही आपको फॉलो करता है.

नियमित रूप से पोस्ट करें, Regular पोस्ट करने से ही आपके प्रोफाइल की reach बढती है. शुरुवात में आप रोजाना कम से कम 2 पोस्ट जरुर पब्लिश करें.

सभी पोस्ट में पोस्ट से relevant #tag का इस्तेमाल करें. इससे आपकी पोस्ट उन लोगों तक भी पहुंचेगी जिन्हें आपके कंटेंट में interest होगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक पर Instagram Reel बनायें. Instagram Reel बहुत वायरल होती है जिससे आपके कम समय में अच्छे फॉलोवर बन जायेंगें.

इन्स्टाग्राम पर जो क्रिएटर आपके टॉपिक से Related कंटेंट शेयर करते हैं उनके पोस्ट पर लाइक और कमेंट करें, इससे आपकी Activeness बढती है.

आप उन लोगों को फॉलो कर सकते हैं जिन्हें आपके टॉपिक में Interest है, एक Beginner के लिए फॉलोवर बढ़ाने का यह सबसे आसान तरीका है.

आप किसी Popular क्रिएटर जिसके बड़ी संख्या में फॉलोवर हैं उसके साथ Collaboration Video यानि सहयोग में विडियो बना सकते हैं,

अगर आप Instant इन्स्टाग्राम फॉलोवर बढ़ाना चाहते हैं तो इन्स्टाग्राम पर paid ads चलाकर बहुत कम समय में फॉलोवर बढ़ा सकते हैं.

तो यह थे Instagram पर फॉलोवर बढ़ाने के कुछ Popular तरीके. आप नीचे दिए गए लिंक से इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं.