यदि आपका फेसबुक पेज है  जिस पर आप लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो इन टिप्स को करें फॉलो

Arrow

नियमित रूप से फेसबुक पेज में कंटेंट शेयर करें इससे फेसबुक पेज धीरे – धीरे Grow होने लगता है और लाइक भी बढ़ने लगते हैं.

इमेज और विडियो कंटेंट पब्लिश करें क्योंकि फेसबुक में लोग इसी प्रकार के कंटेंट को देखना पसंद करते हैं,

फेसबुक पर कुछ भी शेयर करने से पहले अच्छे से रिसर्च कर लें, हमेशा सही इनफार्मेशन को ही शेयर करें. 

कुछ पोस्ट पब्लिश करने के बाद अपनी ऑडियंस को समझें कि वे किस प्रकार के कंटेंट पर अधिक लाइक, कमेंट, शेयर करते हैं, फिर उसी प्रकार के कंटेंट पोस्ट करें.

फेसबुक पेज में Invite Friend का इनबिल्ट ऑप्शन होता है जिसके द्वारा आप अपने फेसबुक फ्रेंड्स को पेज लाइक और फॉलो करने के लिए invite कर सकते हैं.

फेसबुक पेज के ज्यादा engaging पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी शेयर करें जिससे आपको वहाँ से भी लाइक मिलने के chance रहते हैं.

अगर आप फेसबुक पेज में जल्दी लाइक और फॉलोवर बढ़ाना चाहते हैं तो Paid फेसबुक एड् चला सकते हैं और कम समय में लाइक बढ़ा सकते हैं.

आप अपने फेसबुक पेज के Niche से Related दुसरे फेसबुक पेज के पोस्ट पर अपनी पेज ID से कमेंट करके भी लाइक बढ़ा सकते हैं.

तो यह थे फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ाने के कुछ Powerful तरीके, आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इन सभी को विस्तार से पढ़ सकते हैं.