आज हम आपको 7 ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनके द्वारा आप अपने ब्लॉग पर ऑर्गनिक ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं.
अगर आप अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तथा अपने ब्लॉग को एक ब्रांड बनाना चाहते हैं तो आपको ब्लॉग पर ऑर्गनिक ट्रैफिक लेकर आना होता है .
लेकिन अनेक सारे ब्लॉगर सही जानकारी ना होने के कारण अपने ब्लॉग पर ऑर्गनिक ट्रैफिक लाने में असमर्थ रहते हैं.
यदि आप इस स्टोरी में बताये गए तरीकों को फॉलो करते हैं तो आपके ब्लॉग पर भी जरुर ऑर्गनिक ट्रैफिक आएगा.
अगर आपके ब्लॉग का कंटेंट, SEO, Backlink सब High Quality के हैं तो आपका ब्लॉग जरुर गूगल के पहले पेज पर रैंक करेगा जिससे आपको ऑर्गनिक ट्रैफिक मिलेगा.
Google Ranking
अगर आप अपने ब्लॉग में FAQ Schema का इस्तेमाल करते हैं तो आपका ब्लॉग People Also Ask सेक्शन में रैंक करेगा और आपको ऑर्गनिक ट्रैफिक मिलेगा.
People Also Ask
अभी के समय में गूगल खुद वेब स्टोरीज को प्रमोट कर रहा है. इसलिए आप ऑर्गनिक ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए गूगल वेब स्टोरीज का इस्तेमाल जरुर करें .
Google Web Stories
अगर आप Google Question Hub में सुझाये गए टॉपिक पर आर्टिकल लिखते हैं तो आप बहुत कम समय में ऑर्गनिक ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं.
Google Questing Hub
यह गूगल की एक फीड है जिसे यूजर मोबाइल पर देख सकते हैं. अगर आपका एक ही आर्टिकल गूगल डिसकवर में आ जाता है तो आपके ब्लॉग में ढेर सारा ऑर्गनिक ट्रैफिक मिलेगा.
Google Discover Feed
अगर आप अपने ब्लॉग का Image SEO अच्छे प्रकार से करेंगे तो आपके इमेज गूगल के इमेज वाले सेक्शन में रैंक करेंगे, जिससे यूजर इमेज पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट को विजिट कर सकता है.
Google Image
अपने ब्लॉग को गूगल न्यूज़ में लाने के लिए आपको पहले Google News का Approval लेना पड़ता है, अगर आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल न्यूज़ में दिखने लगता है तो आपको यहाँ से भी ऑर्गनिक ट्रैफिक मिलेगा.
Google News
इन तरीकों के द्वारा आप अपने ब्लॉग में ऑर्गनिक ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं. इस लेख को विस्तार से पढने के लिए नीचे Click Here के बटन पर क्लिक करें.