अगर आप एक ब्लॉगर है और आपको Google AdSense का Approval नहीं मिल रहा है तो आज आपको जानने को मिलने वाला है AdSense Approval के कुछ बेहतरीन टिप्स
ब्लॉग में एक कस्टम Top level डोमेन नाम जरुर add करें. क्योंकि अधिकतर Case में देखा गया है कि Top Level Domain में जल्दी अप्रूवल मिलता है.
अपने ब्लॉग पर About Us, Contact Us और Privacy Policy के पेज जरुर बनायें. ये सभी पेज गूगल एडसेंस का Approval लेने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
ब्लॉग का डिजाईन सरल रखें, और AdSense फ्रेंडली थीम इनस्टॉल करके ब्लॉग पर Proper Navigation बनायें, जिससे UX बेहतर होगा.
ब्लॉग बनाने के कम से कम एक महीने बाद ही AdSense के लिए Apply करें, क्योंकि ब्लॉग जितना पुराना होता है Approval मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है.
आपका कंटेंट यूनिक और High Quality वाला होना चाहिए, और साथ ही आपका कंटेंट गूगल की गाइडलाइन के अनुसार होना चाहिए.
यूनिक आर्टिकल के साथ कॉपीराइट फ्री इमेज का इस्तेमाल करें. इन्टरनेट पर अनेक सारी ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जहाँ से आप कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं.
Google AdSense सभी Language के ब्लॉग में Approval नहीं देता है, इसलिए एडसेंस सपोर्ट पेज से Check करें कि जिस लैंग्वेज में आप ब्लॉग लिख रहे हैं उसमें अप्रूवल मिलेगा कि नहीं.
AdSense Approval के लिए Request भेजने से पहले कम से कम 15 - 20 पोस्ट जरुर लिख लें. AdSense के लिए apply करने में जल्दबाजी ना करें.
अगर आपने अन्य Ad Network के विज्ञापन अपने ब्लॉग में लगाए हैं तो उन सभी को Remove कर दीजिये. क्योंकि गूगल सभी Ad नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है.
अगर आपने अन्य Ad Network के विज्ञापन अपने ब्लॉग में लगाए हैं तो उन सभी को Remove कर दीजिये. क्योंकि गूगल सभी Ad नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है.
अगर आप Google AdSense Approval के इन सभी टिप्स के बारे में विस्तार से पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Click Here के बटन पर क्लिक करके आर्टिकल पढ़ सकते हैं.