ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे फेमस तरीकों में से एक Freelancing है जिसकी मदद से आप अपना एक Successful ऑनलाइन बिज़नस शुरू कर सकते हैं.
Freelancing एक ऐसा ऑनलाइन काम होता है जिसमें कोई व्यक्ति अपनी स्किल को बेचकर पैसे कमाता है.
फ्रीलांसर किसी कंपनी लिए काम नहीं करते हैं वे खुद के लिए ऐसे क्लाइंट Find करते हैं जिन्हें उनकी स्किल की आवश्यकता है और फिर उन्हें अपनी सर्विस देकर पैसे कमाते हैं.
फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको इन चीजों की आवश्यकता होती है.
एक स्मार्टफोन या लैपटॉपइन्टरनेट कनेक्शनकोई स्किल फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म में अकाउंट बैंक खाता
आप भी फ्रीलांसर बनकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, फ्रीलांसर बनने के लिए आपको सही प्रोसेस का पता होना चाहिए जो कि आगे बताई गयी है.
फ्रीलांसर बनने के लिए सबसे पहले आपको एक स्किल में expert बनना होगा. आप ऑनलाइन YouTube, ब्लॉग आदि से कोई स्किल सीख सकते हैं.
Learn a Skill
स्किल सीख लेने के बाद आप किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट (जैसे Upwork, Fiverr) पर अपना अकाउंट बना लीजिये.
Create Account
फ्रीलांसिंग वेबसाइट से क्लाइंट प्राप्त करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल को बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ करना होता है.
Optimize Profile
शुरुवात में काम प्राप्त करने के लिए आपको धैर्य रखना पडेगा और freelancing वेबसाइट में एक्टिव रहना पड़ेगा.
Be Active
जब आपको काम मिलने लगता है तो आप समय पर अपना काम पूरा करके डिलीवर करें, तभी आपको Loyal Client मिलेंगे जो आगे भी आपको काम देते रहेंगे.
Deliver on Time
काम ख़तम हो जाने के बाद क्लाइंट को रेटिंग देने के लिए कहें क्योंकि अच्छे रेटिंग प्राप्त फ्रीलांसर को अधिक काम मिलता है.
Get Good Rating
इन कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप फ्रीलांसिंग करियर शुरू कर सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. फ्रीलांसिंग के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.