हेलो दोस्तों आज इस स्टोरी में हम आपको Domain Authority (DA) के बारे में जानकारी देंगे, साथ ही आपको बतायेंगे कि डोमेन अथॉरिटी को कैसे Increase करें.
Domain Authority एक ऐसी matrix होती है, जो यह बताती है कि किसी वेबसाइट की सर्च इंजन के नजरिये से क्या value है.
किसी भी वेबसाइट की गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन के नजरों में क्या Reputation है इसकी गणना डोमेन अथॉरिटी के द्वारा की जाती है.
डोमेन अथॉरिटी की माप Logarithmic Scale पर की जाती है. यह एक ऐसा Scale होता है जिसमे कम अंक लाने के लिए कम मेहनत, और अधिक अंक प्राप्त करने में अधिक मेहनत लगती है.
आपको बता दें कि डोमेन अथॉरिटी का गूगल से कोई लेना देना नहीं है, ना ही गूगल ने अपने 200+ Ranking Factor में डोमेन अथॉरिटी के बारे में बताया है.
डोमेन अथॉरिटी को इन्टरनेट में Search Engine Optimize की सबसे बड़ी वेबसाइट में से एक MOZ के द्वारा बनाया गया है,
हाल ही 2019 में MOZ ने Domain Authority का नया Update बनाया जिसे Domain Authority 2.0 का नाम दिया गया.
डोमेन अथॉरिटी के अलावा MOZ ने Page Authority और Spam Score नाम के Matrix को भी बनाया है.
MOZ के Algorithm में 40 Factor हैं जिसके आधार पर वह किसी भी वेबसाइट की Domain Authority की गणना करता है. ये सारे Factor Link Profile से Related हैं.
आप नीचे दिए गए Click Here के बटन पर क्लिक करके डोमेन अथॉरिटी को बढ़ाने के Powerful tips को पढ़ सकते हैं. हमने आर्टिकल के रूप में आपको विस्तार से समझाया है.