ब्लॉग पोस्ट का टाइटल यूजर को सर्च इंजन रिजल्ट पेज में दिखाई देता है, इसलिए ऐसा टाइटल लिखना चाहिए जो Catchy हो. इससे CTR Increase होता है.

अगर आप भी Catchy ब्लॉग पोस्ट टाइटल लिखकर अपने ब्लॉग के CTR को Increase करना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रख सकते हैं.

Catchy टाइटल कैसे लिखें

Arrow

अगर आप टाइटल में नंबर का इस्तेमाल करते हैं तो यूजर टाइटल पढ़कर स्पष्ट समझ जाता है कि उसे पोस्ट में क्या जानने को मिलने वाला है.

नंबर का इस्तेमाल करें

अधिकतर मामलों में, जिन ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल होता है, वह सर्च इंजन में अच्छा Perform करते हैं.

कीवर्ड को टाइटल में लिखें

लंबा टाइटल लिखने से टाइटल SERP में पूरा नहीं दिखाई देगा जिससे कि यूजर के क्लिक करने की संभावना कम हो जाती है

टाइटल को छोटा रखें

अधिकतर लोग गूगल में प्रश्न के रूप में ही Query करते हैं, इसलिए ऐसे टाइटल रैंकिंग और CTR दोनों को Boost करते हैं.

प्रश्नवाचक वाक्यों को लिखें

अधिकतर लोग Latest इनफार्मेशन को पढना पसंद करते हैं, इसलिए आप टाइटल में महीने या साल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

महीने या साल को लिख सकते हैं

टाइटल में Power Word का इस्तेमाल करने से यूजर के मन में ब्लॉग पोस्ट पढने की उत्सुकता पैदा होती है.

Power Word का इस्तेमाल करें

अगर आप नए ब्लॉगर है तो Title Generator टूल का इस्तेमाल करके टाइटल बना सकते हैं.

Tool का इस्तेमाल  कर सकते हैं

इन सब बातों को फॉलो करते हुए आप आकर्षक टाइटल लिख सकते हैं.

आप नीचे दिए गए Click Here के बटन पर क्लिक करके इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं.