Blogging से पैसे कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्टेप होता है Niche Selection. एक सही निच सेलेक्ट किये बिना आप ब्लॉगिंग से ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं.

एक सही Niche ही आपको blogging में सफलता दिलवा सकता है और आप लंबें समय तक ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं.

अधिकांश नए ब्लॉगर को Niche सेलेक्ट करने में सबसे अधिक problem होती है, इसलिए हमने यहाँ आपको Blogging Niche सेलेक्ट करने की कुछ बेस्ट टिप्स बताई है.

Arrow

आपको हमेशा ऐसे niche पर ब्लॉग बनाना चाहिए जिसमें आपका interest हो, क्योंकि तभी आप उस Niche के around क्वालिटी कंटेंट लिख पायेंगें.

Your Interest

जिस Niche को आपने सेलेक्ट किया है उससे सम्बंधित जानकारी को कितने लोन इन्टरनेट पर सर्च करते हैं.

Monthly Search 

आपको यह भी Check करना चाहिए कि Niche पर Competition कितना है, मतलब कि औसतन कितने ब्लॉगर Same Niche पर कंटेंट पब्लिश करते हैं.  

Competition

आपको Check करना है कि वह Niche वर्तमान समय में कितना ट्रेंड कर रहा है और भविष्य में क्या लोग उसके बारे में सर्च करेंगें.

Niche Trend & Future

जो Niche आपने सेलेक्ट की है उसमें Monetization के मार्केट में कितने ऑप्शन मौजूद हैं. जैसे Affiliate प्रोग्राम, sponsorship आदि.

Monetization

अगर आपका Earning का मुख्य सोर्स Google AdSense है तो आपको यह भी चेक कर लेना है कि उस Niche पर AdSense आपको लगभग कितनी CPC देता है.

CPC

आप इन सभी बातों को ध्यान में रखकर एक बेस्ट Niche Select करके ब्लॉग बना सकते हैं और Blogging से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

अगर आप Blogging Niche सिलेक्शन के बारे में Detail इनफार्मेशन चाहते हैं तो नीचे दिए गए Read More के बटन पर क्लिक करके आर्टिकल पढ़ सकते हैं.